साख के कौन-कौन से पक्ष होते हैं ? समझावें।
उत्तर :- साख के दो पक्ष होते हैं ऋणी तथा ऋण देने वाला।
ऋणी वह है जो अपनी साख के आधार पर अथवा किसी वस्तु को गिरवा रख कर ऋण प्राप्त करता है।
ऋण दाता वह है जो कुछ वस्तएँ या धन उधार देता है, जिसका तत्कालीन भुगतान उसे प्राप्त नहीं होता है।