आयात तथा निर्यात में क्या अंतर है ?
उत्तर ⇒ जब कोई सामान दूसरे या बाहरी देशों से अपने देश में मँगाया जाता है, तब इसे आयात कहते हैं। जब कोई सामान अपने देश से दूसरे या बाहरी देशों को भेजा जाता है, तब इसे निर्यात कहते हैं। ये दोनों विदेश व्यापार की प्रक्रियाएँ हैं।