बचत क्या है? इसके विभिन्न प्रकारों की चर्चा करें।

बचत क्या है? इसके विभिन्न प्रकारों की चर्चा करें।

उत्तर-आय तथा उपभोग का अंतर बचत कहलाता है। प्राप्त आय में से जितनी राशि खर्च करने के बाद शेष रहती है, बचत कहलाती है। अर्थात्

बचत = आमदनी (आय) – उपभोग (खर्च)

बचत दो प्रकार की होती हैं–

(i) नगद बचत तथा
(ii) वस्तु संचय।

कुल आय का कुछ अंश ऐसा भी होता है जो किसी प्रकार की वस्तु पर व्यय नहीं किया जाता है। इसे संचय गा नगद बचत कहते हैं।
जब बचत वस्तुओं के. संचय के रूप में हो तब उसे वस्तु संचय कहते हैं। जैसे भविष्य के लिए अनाज का संचय अथवा मकान बनाने में किया गया निवेश इत्यादि। क्राउथर के अनुसार “किसी व्यक्ति की बचत उसकी आय का वह भाग है जहाँ उपभोग की वस्तुओं पर व्यय नहीं किया जाता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *