इन्टरनेट की विशेषताओं को स्पष्ट कीजिए ।
इन्टरनेट की विशेषताओं को स्पष्ट कीजिए ।
उत्तर— इन्टरनेट की विशेषताएँ— इन्टरनेट की मुख्य विशेषताएँ निम्नलिखित हैं—
(1) इसमें एक से बहु (One to many) प्रसारण सम्प्रेषण की बजाय बिन्दु से बिन्दु (Point to Point) तक सम्प्रेषण होता है।
(2) अन्तर्जाल या इण्टरनेट में आँकड़ों की भारी संख्या को खोजने की पूरी-पूरी योग्यता होती है।
(3) प्रयोग करने वाला प्रत्यक्ष रूप से अन्य साधन स्रोत को चालू कर सकता है। ये साधन या स्रोत भूमण्डल (Globe) के दूसरी ओर हो सकते हैं। यह कार्य एक सर्वर से दूसरे सर्वर को जोड़कर किया जाता है। यहाँ प्रदर्शित शब्द को खट् या ध्वनित (Click) किया जाता है।
(4) अन्तर्जाल या इण्टरनेट भूमण्डलीय (Global) आधार पर अन्त:क्रियात्मक (Interactive) समुदाय का निर्माण करता
(5) शुरूं – शुरू में अन्तर्जाल या इण्टरनेट का प्रयोग
(i) तीव्र गति से सूचना का आदान-प्रदान ।
(ii) कम व्यय तथा
(iii) शोध के उद्देश्यों
के लिए किया जाता था। लेकिन वर्तमान समय में अनुसंधान कर्त्ता इसका प्रयोग समस्त विश्व में (i) मिलकर कार्य करने, (ii) विचारों तथा निष्कर्षों का आदान-प्रदान करने के लिए कर रहे हैं। इतना ही नहीं, वे दूर रहते हुए भी संयुक्त प्रयोग कर रहे हैं ।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here