किशोरों की कुछ सांवेगिक समस्याओं का वर्णन कीजिए ।
किशोरों की कुछ सांवेगिक समस्याओं का वर्णन कीजिए ।
उत्तर— किशोरावस्था की समस्यायें (Problems of Adolescence)– किशोरों के मन में काम- प्रवृत्ति के प्रति जिज्ञासा की भावना होती है। जब उनकी इस कौतूहल की भावना को घर में शान्त नहीं किया जाता तो परिणाम यह निकलता है कि काम-सम्बन्धी बातों की जानकारी अन्य साधनों द्वारा प्राप्त करते हैं। ये साधन निम्नलिखित है—
(i) मित्रों तथा साथियों से इस सम्बन्ध में पूछना।
(ii) कामुकतापूर्ण साहित्य का अध्ययन |
(iii) चलचित्रों तथा बाजारों में बिकने वाले नग्न चित्रों को देखना ।
(iv) पशुओं की मैथुनिक प्रक्रिया को देखना ।
किशोरों को इस प्रकार से जो भी ज्ञान प्राप्त होता है, वह अधूरा होता है, इसलिए उनका काम-सम्बन्धी विकास उचित दिशा में नहीं होता। पाठशालाओं में जो काम-सम्बन्धी समस्याएँ पाई जाती हैं, उनका स्वरूप इस प्रकार हैं—
(i) काम (सेक्स) सम्बन्धी वार्तालाप ।
(ii) कामुकतापूर्ण बातें ।
(iii) शौचालय की दीवारों पर गन्दी बातें लिखना।
(iv) गन्दे चित्र बनाना ।
(v) भिन्न-लिंगीय व्यक्ति से बातचीत करने की समस्या ।
(vi) प्रेम, रोमांस की समस्या ।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here