खनिज कितने प्रकार के होते हैं? प्रत्येक का सोदाहरण परिचय दीजिए।
खनिज कितने प्रकार के होते हैं? प्रत्येक का सोदाहरण परिचय दीजिए।
उत्तर ⇒ सामान्यतः खनिजों को दो वर्गों में बाँटा जाता है-
(i) धात्विक खनिज- ऐसे खनिजों में धातु मौजूद रहते हैं। ये धातु किसी-न-किसी धातु के साथ मिले होते हैं। जैसे लौह अयस्क, ताँबा, निकेल आदि। नह धातु की उपस्थिति के आधार पर धात्विक खनिज को भी दो उप-भाग में बाँटा जाता है।
(क) लौह युक्त धातु (ख) अलौह युक्त धातु
- लौह युक्त धातु में लोहा के अंश अधिक होते हैं, जैसे-लौह अयस्क, मैंगनीज, निकेल, टंगस्टन आदि।
- अलौह धातु में लोहा के अंश बहुत कम होते हैं, जैसे—सोना, चाँदी, बॉक्साइट, टिन, ताँबा आदि।
(ii) अधात्विक खनिज-ऐसे खनिजों में धातु नहीं होते हैं, जैसे चूना पत्थर, डोलोमाइट, अभ्रक, जिप्सम आदि। जीवाश्म की उपस्थिति के आधार पर अधात्विक खनिज को भी दो भागों में बाँटा जाता है ।
- (क) कार्बनिक खनिज—ऐसे खनिज का निर्माण भू-गर्भ में प्राणी एवं पेड़-पौधों के दबने से होता है। जैसे—कोयला, पेट्रोलियम, चूना पत्थर आदि।
- (ख) अकार्बनिक खनिज—ऐसे खनिजों में जीवाश्म की मात्रा नहीं होते हैं, जैसे—अभ्रक, ग्रेफाइट आदि।