गेने द्वारा किए गए अधिगम के विभिन्न प्रकार क्या है? नाम बताइए।
गेने द्वारा किए गए अधिगम के विभिन्न प्रकार क्या है? नाम बताइए।
अथवा
‘गेने’ के अनुसार अधिगम का अर्थ एवं प्रकारों को संक्षेप में स्पष्ट कीजिए ।
उत्तर— ‘गेने’ के अनुसार अधिगम का अर्थ–“अधिगम व्यक्ति के मस्तिष्क के भीतर घटित होने वाली एक प्रक्रिया है जिसकी तुलना हम पाचन अथवा श्वसन आदि जैविक क्रियाओं से कर सकते हैं । ” गेने की अधिगम की आठ दशायें (Gagne’s Eight Conditions of Learning)–गेने ने अधिगम को आठ वर्गों में विभक्त किया है जो कि अधिक्रमिक रूप से व्यवस्थित है, क्योंकि प्रत्येक वर्ग अपने पहले वर्ग से सम्बद्ध है। ये निम्न प्रकार हैं
गेने के आठ प्रकार के अधिगम—
प्रकार —
(1) सांकेतिक अधिगम
(2) प्रेरक अनुक्रिया अधिगम
(3) शृंखलीकरण
(4) मौखिक सहयोग
(5) बहुल भिन्नता
(6) अवधारणा अधिगम
(7) नियम अधिगम
(8) समस्या समाधान
संक्षिप्त विवरण—
(1) पावलोव की प्राचीन प्रतिक्रियात्मक स्थिति जिसमें सीखने वाला संकेत के प्रति विसरित उत्तरदायित्व लेना सीखता है ।
(2) थार्नडाइक का संबंधवाद । स्किनर का भिन्न सिद्धान्त। कभी-कभी यह उपकरणीय अनुक्रिया कहलाता है।
(3) दो या अधिक प्रेरक अनुक्रिया संबंधों को साथ-साथ जोड़ दिया जाता है ।
(4) शृंखलायें जो कि मौखिक या कथानात्मक है।
(5) अनुक्रिया को प्रेरणा हेतु पहचानना जो कि एक-दूसरे के समान है।
(6) प्रेरक वर्ग के प्रति सामान्य अनुक्रिया।
(7) दो या दो से अधिक अवधारणाओं की श्रृंखला जो कि नियम में प्रतिबम्बित होती है। जैसे यदि A तो B जहाँ A एवं B अवधारणाएँ हैं ।
(8) विचार शामिल होता है। उच्च स्तरीय नियम के अनुसार सिद्धान्त को एकत्रित किया जाता है।
प्रत्येक प्रकार का अधिगम जीव की एक भिन्न अवस्था के साथ प्रारम्भ होता है तथा प्रदर्शन की भिन्न क्षमता के साथ समाप्त होता है। गेने अधिगम की दशाओं का वर्णन करते हुए कहता है कि “दशा अथवा स्थिति का सबसे महत्त्वपूर्ण वर्ग जो कि अधिगम के एक स्वरूप को दूसरे से अलग करता है, वह है— अधिगम की प्रारम्भिक अवस्था अन्य शब्दों में, इसकी पूर्व अपेक्षाएँ।” सामान्यतया अधिगम का प्रकार 3 एवं 4 पूर्वापेक्षा के रूप में प्रकार 2 की अपेक्षा करते हैं, प्रकार 5, प्रकार 2, 3, 4 की अपेक्षा करता है, प्रकार 6 प्रकार 5 की अपेक्षा करता है, प्रकार 7 प्रकार 6 की अपेक्षा करता है, प्रकार 8 प्रकार 7 की अपेक्षा करता है। प्रकार 1 अपने आप में उचित रूप से महत्त्वपूर्ण है। लेकिन इसकी अन्य सात अधिगम प्रकारों द्वारा पूर्वापेक्षा के रूप में अपेक्षा नहीं की जाती है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here