जीवन की भौतिक गुणवत्ता के प्रमुख सूचक कौन-से हैं ? समझायें।
जीवन की भौतिक गुणवत्ता के प्रमुख सूचक कौन-से हैं ? समझायें।
उत्तर :- जीवन की भौतिक गुणवत्ता के प्रमुख सूचक हैं
(i) प्रत्याशित औसत आयु- भारत में औसत प्रत्याशित आयु आज भी विकसित देशों की तुलना में कम है। महिलाओं की औसत आयु 66.9 वर्ष है जबकि पुरुषों की औसत आयु 63.9 है। जबकि विश्व के विकसित देशों में यह 70 वर्ष से अधिक है।
(ii) शिशु मृत्यु दर—एक वर्ष की आयु से पहले मृत्यु शिशु मृत्यु कहलाती है। शिशु मृत्यु दर प्रति हजार जीवित जन्मे शिशुओं की मृत्यु की संख्या है।
(iii) मौलिक साक्षरता दर-किसी समाज में 15 वर्ष की कुल जनसंख्या, 15 वर्ष से ऊपर की साक्षर लोगों की संख्या के प्रतिशत को मौलिक साक्षरता दर के रूप में जाना जाता है।