झारखण्ड की भाषा एवं साहित्य प्रश्नोत्तरी | Jharkhand GK in Hindi | झारखंड सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

झारखण्ड की भाषा एवं साहित्य प्रश्नोत्तरी | Jharkhand GK in Hindi | झारखंड सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

झारखण्ड की भाषा एवं साहित्य

स्व- मूल्यांकन
1. ‘होड़ रोड़’ किस भाषा को कहा जाता है ?
(a) हो
(b) सन्थाली
(c) मुण्डारी
(d) कुडुख
2. निम्नलिखित में से कौन-सी झारखण्ड में सर्वाधिक बोली जाने वाली जनजातीय भाषा है ?
(a) सन्थाली
(b) मुण्डारी
(c) हो
(d) खड़िया
3. सन्थाली भाषा के लिए ओलचिकी लिपि का आविष्कार कब किया गया था ?
(a) वर्ष 1941
(b) वर्ष 1942
(c) वर्ष 1943
(d) वर्ष 1944
4. झारखण्ड के किस जनजातीय समूह द्वारा लिखने के लिए ‘ओलचिकी’ लिपि का प्रयोग किया जाता है ? 
(a) सन्थाल 
(b) मुण्डा
(c) उराँव
(d) कुरमैल
5. 92वें संविधान संशोधन, 2003 के द्वारा संविधान की 8वीं अनुसूची में झारखण्ड की किस भाषा को स्थान प्राप्त हुआ ? 
(a) मुण्डारी
(b) सन्थाली 
(c) उराँव
(d) खड़िया
6. सन्थाली भाषा को संविधान अनुसूची में कब शामिल किया गया ? 
(a) वर्ष 1998
(b) वर्ष 2000
(c) वर्ष 2003
(d) वर्ष 2004
7. एन इंट्रोडक्शन टू द सन्थाल लैंग्वेज’ किसके द्वारा लिखित है ? 
(a) जे. फिलिप्स 
(b) ई. एल. पक्सुले
(c) डोमन साहू
(d) शारदा प्रसाद किस्कू
8. डोमन साहू समीर किस भाषा के रचनाकार है ? 
(a) मुण्डारी
(b) सन्थाली
(c) उरांव
(d) खड़िया
9. इनमें से कौन-सी भाषा झारखण्ड में नहीं बोली जाती है ? 
(a) हिन्दी
(b) सन्थाली
(c) मण्डारी
(d) तेलुगू
10. सन्थाली भाषा का पहला नाटक कौन-सा है ?
(a) विदु चान्दन 
(b) खेरवार बीर
(c) अरमान
(d) आले आतो
11.निम्न में से ‘मुण्डारी’ भाषा का रूप है
(a) हसद
(b) तमड़िया
(c) नगुरी
(d) ये सभी
12. ‘मुण्डारी प्राइमर’ नामक साहित्य किसने लिखा है? 
(a) जे. फिलिप्स
(b) ए. नोट्रोट
(c) जे. सी. ह्विटली 
(d) हॉफमैन
13. मुण्डारी भाषा की व्याकरण पर आधारित प्रथम पुस्तक कौन-सी थी ? जो 1882 में प्रकाशित हुई? 
(a) सिंगा बोंगा
(b) मुण्डारी ग्रामर 
(c) मुण्डारी प्राइमर
(d) ये सभी
14. ‘मुण्डारी लोक कथाएँ’ पुस्तक किसने लिखी है ? 
(a) भगवती प्रसाद सिन्हा
(b) नलिन वर्मा
(c) जगदीश त्रिगुणायत
(d) विनोद कुमार
15. किस भाषा का अधिक विकास नहीं हो पाया है?
(a) हो
(b) खड़िया
(c) माल्टो
(d) खोरठा
16. ‘हो’ भाषा का महाकाव्य कौन-सा है ?
(a) रूमुल
(b) दोव ओकेय
(C) हो ट्राइब ऑफ सिंहभूम
(d) हो दुरं
17. ‘इन्ट्रोडक्शन टू द खड़िया लैंग्वेज’ नामक पुस्तक के लेखक हैं
(a) डब्ल्यू. सी. आर्चर
(b) जी.सी. बनर्जी 
(c) कमल जोशी
(d) शंकर लाल
18. ‘खड़िया’ शब्दकोश की रचना किसने की?
(a) फ्लोर चेइसंस
(b) एस. सी. राय
(c) डुअर्ट
(d) डब्ल्यू. सी. आर्चर
19. उराँव (कुडुख), कोरमा तथा पहाड़ियाँ (माल्टो) है 
(a) मुण्डा भाषा परिवार के
(b) नागपुरी भाषा परिवार के
(c) द्रविड़ भाषा परिवार के 
(d) इण्डो-आर्य भाषा परिवार के
20. निम्न में से कौन-सी सदानी भाषा नहीं है ? 
(a) नागपुरी
(b) कुड़माली
(c) पंचपरगनिया
(d) कुडुख
21. झारखण्ड की पहली राजभाषा कौन-सी है ? 
(a) सन्थाली
(b) हिन्दी
(c) उड़िया
(d) बंगाली
22. कुड़माली भाषा का सूर जाता है ? किसे कहा
(a) बरजू राम
(b) सोबरन
(C) विनन्द सिंह गौराँगिया 
(d) दीना
23. राज्य की किस भाषा में क्षेत्र एवं परिवेश के प्रति सजगता तथा वैष्णव भक्ति का चित्रण मिलता है ?
(a) नागपुरी
(b) कुड़माली
(c) पंचपरगनिया
(d) खोरठा
24. ‘सोबरन’ कवि किस भाषा के रचनाकार है ? 
(a) नागपुरी
(b) खोरठा
(c) कुडुख
(d) पंचपरगनिया
25. खोरठा भाषा का विकास निम्नलिखित में से किससे हुआ ? 
(a) हिन्दी
(b) मागधी
(c) भोजपुरी
(d) संस्कृत
26. किस भाषा के साहित्य में राजा-रजवाड़ो की कथाओं का विवरण अधिक मिलता है?
(a) पंचपरगनिया
(b) कुड़माली
(c) खोरठा 
(d) नागपुरी
27. ‘गँवारी’ नाम से किस भाषा को जाना जाता है ? 
(a) पंचपरगनिया
(b) कुड़माली
(C) माल्टो
(d) नागपुरी
28. नागपुरी का प्रथम ज्ञात कवि किसे माना जाता है ?
(a) हनुमान सिंह
(b) रघुनाथ नृपति 
(C) जय गोविन्द
(d) घासी राम कंचन
29. राधाकृष्ण ने ‘सपने बिकाऊ हैं’ नामक उपन्यास कब लिखा ?
(a) वर्ष 1952
(b) वर्ष 1953
(c) वर्ष 1954
(d) वर्ष 1963
30. ‘रूपान्तर’ किसका उपन्यास है ?
(a) डॉ. द्वारिका प्रसाद
(b) अशोक प्रियदर्शी
(c) गोपाल दास मुंजाल
(d) राधाकृष्ण
31. ‘पुरखा लड़ाके किसका राज है’ किसकी प्रमुख रचना है ? 
(a) एलिस एक्का
(b) राधाकृष्ण
(c) अनुज लुगुन
(d) वन्दना टेटे 
32. अनुज लुगुन किस भाषा के साहित्यकार हैं ? 
(a) सन्थाली
(b) खोरठा
(c) मुण्डा 
(d) कुड़माली
33. ‘बाघ और सुगना मुण्डा की बेटी’ किसकी रचना है ?
(a) वन्दना टेटे
(b) राधाकृष्ण
(c) अनुज लुगुन
(d) एलिस एक्का
34. ‘घेरे के बाहर’ किसका चर्चित उपन्यास है ?
(a) डॉ. द्वारिका प्रसाद 
(b) राधाकृष्ण
(c) रामदीन पाण्डेय
(d) सत्यनारायण शर्मा
35. सर्द छाया मम्मी बिगड़ेगी के उपन्यासकार कौन थे ? 
(a) विनोद कुमार
(b) कमल चन्द्र
(c) द्वारिका प्रसाद
(d) राधाकृष्ण
36.  हिन्दी साहित्य का पहला आदिवासी साहित्यकार किसे माना जाता है ?
(a) एलिस एक्का
(b) वन्दना टेटे
(c) राधाकृष्ण
(d) श्री निवास पानुरी
37. ‘आदिवासी’ नामक साप्ताहिक पत्रिका का प्रकाशन किसने किया था?
(a) श्रीनिवास पानुरी
(b) वी.पी. केशरी
(c) जगदीश त्रिगुणायत
(d) राधाकृष्ण
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *