झारखण्ड की प्रशासनिक संरचना प्रश्नोत्तरी | Jharkhand GK in Hindi | झारखंड सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

झारखण्ड की प्रशासनिक संरचना प्रश्नोत्तरी | Jharkhand GK in Hindi | झारखंड सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

झारखण्ड की प्रशासनिक संरचना

स्व – मूल्यांकन
1. झारखण्ड राज्य का गठन कौन-से क्रम में हुआ है ?
(a) 28वें क्रम
(b) 29वें क्रम
(c) 27वें क्रम
(d) 26वें क्रम
2. झारखण्ड राज्य का विधानमण्डल है 
(a) एक सदनीय 
(b) द्विसदनीय
(c) त्रि-सदनीय
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
3. झारखण्ड के कुल 82 विधानसभा सीटों में कितनी सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं?
(a) 30
(b) 28
(c) 16
(d) 32
4. झारखण्ड में कौन-से दो ऐसे जिले हैं जहाँ के सभी विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित हैं ? 
(a) गुमला व लोहरदगा 
(b) दुमका व खूँटी
(c) राजमहल व लोहरदगा
(d) सिंहभूम व खूँटी
5. झारखण्ड के प्रथम विधानसभा अध्यक्ष होने का गौरव किसे प्राप्त है ?
(a) वागुन सम्बराई
(b) शंशक शेखर शोक्ता
(c) सी. पी. सिंह
(d) इन्दर सिंह नामधारी
6. वर्तमान में कुल झारखण्ड लोकसभा सीटों में कितनी सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं ?
(a) 05
(b) 03
(c) 11
(d) 01
7. झारखण्ड का सबसे बड़ा लोकसभा क्षेत्र है
(a) चतरा
(b) पूर्वी सिंहभूम
(c) पश्चिमी सिंहभूम 
(d) रांची
8. झारखण्ड का सबसे छोटा लोकसभा क्षेत्र है
(a) गढ़वा
(b) खूँटी
(c) गुमला
(d) चतरा
9. झारखण्ड में राज्यसभा की कुल कितनी सीटें हैं?
(a) 06 
(b) 15
(c) 12
(d) 03
10. किसी राज्य का संवैधानिक प्रधान कौन होता है ?
(a) मुख्यमन्त्री
(b) राज्यपाल
(c) मन्त्रिपरिषद
(d) मुख्य सचिव
11. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्यपाल के कार्य व अधिकार शक्ति की चर्चा की गई है ? 
(a) अनुच्छेद 153-172 तक
(b) अनुच्छेद 153-162 तक 
(c) अनुच्छेद 153-158 तक
(d) अनुच्छेद 153-160 तक
12. झारखण्ड में प्रथम राज्यपाल किसे नियुक्त किया गया था ? 
(a) डॉ. सैयद अहमद
(b) प्रभात कुमार
(c) के. शंकर नारायण
(d) वेद प्रकाश मारवाह
13. देश की पहली आदिवासी महिला राज्यपाल कौन हैं? 
(a) मृदुला सिन्हा
(b) दौपद्री मुर्मू 
(c) आन्दीबेन पटेल
(d) नजमा हेपतुल्ला
14. झारखण्ड के पहले राज्यपाल कौन थे, जिन्हें अतिरिक्त प्रभार दिया गया ? 
(a) विनोदचन्द्र पाण्डेय 
(b) एस. ओ. हसन फारूक
(c) डॉ. सैयद अहमद
(d) के शंकरनारायण
15. वेद प्रकाश मारवाह ने राज्य में किस एक पद को सुशोभित किया था ?
(a) राज्यपाल 
(b) मुख्य न्यायधीश
(c) मुख्यमन्त्री
(d) विधानसभा अध्यक्ष
16. किस अनुच्छेद के अनुसार, राज्यपाल मुख्यमन्त्री की नियुक्ति करता है ? 
(a) अनुच्छेद 157
(b) अनुच्छेद 162
(c) अनुच्छेद 164
(d) अनुच्छेद 160
17. झारखण्ड के गठन के बाद अभी तक कुल कितने व्यक्ति मुख्यमन्त्री बन चुके हैं ? 
(a) 8
(b) 10
(c) 9
(d) 6
18. झारखण्ड का पहला मुख्यमन्त्री कौन था ? 
(a) अर्जुन मुण्डा
(b) शिबु सोरेन
(C) बाबूलाल मराण्डी 
(d) मधु कोड़ा
19. झारखण्ड में राष्ट्रपति शासन कितनी बार लगे हैं?
(a) तीन 
(b) दो
(c) एक
(d) पाँच
20. झारखण्ड में किस संविधान संशोधन के अनुसार, मुख्यमन्त्री एवं मन्त्रिपरिषद सहित 12 सदस्यों की संख्या निर्धारित की गई है ? 
(a) 91वें संविधान संशोधन 
(b) 93वें संविधान संशोधन
(c) 97वें संविधान संशोधन
(d) 101वें संविधान संशोधन
21. सचिवालय के प्रत्येक विभाग का प्रधान कौन होता है ? 
(a) सचिव 
(b) अध्यक्ष
(c) उप-सचिव
(d) मन्त्री
22. भारत के 21वें उच्च न्यायालय के रूप में झारखण्ड का गठन कब हुआ ? 
(a) 02 दिसम्बर, 2001
(b) 15 नवम्बर, 2000
(c) 25 अगस्त, 2004
(d) 15 फरवरी, 2002
23. वर्तमान में झारखण्ड में मुख्य न्यायाधीश सहित न्यायाधीशों की संख्या कितनी है?
(a) 25
(b) 17
(c) 20
(d) 13
24. झारखण्ड के प्रथम महाधिवक्ता का क्या नाम है?
(a) अजीत कुमार
(b) भगवती प्रसाद
(c) मंगलमय बनर्जी 
(d) प्रकाश तांतिया
25. झारखण्ड उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश थे
(a) पी.के. आई. बाला
(b) विनोद कुमार गुप्ता 
(c) अल्तमस कबीर
(d) एन दिनकर
26. निम्नलिखित में से कौन-से मुख्य न्यायाधीश राज्य के कार्यवाहक पद पर कार्यरत् थे ? 
(a) अल्तमश कबीर
(b) भगवती प्रसाद
(c) एस. जे. मुखोपाध्याय 
(d) विनोद कुमार गुप्ता
27. न्यायमूर्ति लक्ष्मण उराँव झारखण्ड में किस पद के लिए नियुक्त किए गए थे ? 
(a) लोकायुक्त 
(b) महाधिवक्ता
(c) मुख्य न्यायाधीश
(d) इनमें से कोई नहीं
28. झारखण्ड में गठन के समय प्रमण्डलों की संख्या चार थी। पाँचवें प्रमण्डल के रूप में किसका सृजन किया गया है ? 
(a) उत्तरी छोटानागपुर
(b) कोल्हान 
(c) संथाल परगना
(d) पलामू
29. जिले के प्रमुख को क्या कहा जाता है?
(a) उपायुक्त
(b) कलेक्टर
(c) जिला दण्डाधिकारी
(d) उपरोक्त सभी
30. झारखण्ड राज्य के गठन के समय जिलों की संख्या कितनी थी ?
(a) 16
(b) 18
(c) 20
(d) 22
31. झारखण्ड लोक सेवा आयोग का गठन  किस वर्ष किया गया था ?
(a) मई 2004
(b) जनवरी 2002
(c) जुलाई 2001
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
32. झारखण्ड लोकसेवा आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ? 
(a) प्रभात कुमार
(b) उपेन्द्र दत्त शुक्ल
(C) फटिक चन्द्र हेम्ब्रम
 (d) आर. के. सिन्हा
33. वर्ष 2011 में झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग का गठन किया गया था, इसके प्रथम अध्यक्ष कौन थे? 
(a) सी. आर. सहाय 
(b) अमर कुमार बाउरी
(c) सरय राय
(d) रामचन्द्र चन्द्रवंशी
34. झारखण्ड में अधिसूचित प्रखण्डों की संख्या है
(a) 245
(b) 136
(c) 263 
(d) 329
35. झारखण्ड में पंचायत समिति के पदेन सचिव को क्या कहा जाता है ? 
(a) उच्च खण्ड अधिकारी
(b) प्रखण्ड विकास पदाधिकारी 
(c) प्रखण्ड क्षेत्रीय अधिकारा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
36. किस वर्ष झारखण्ड पंचायती राज अधिनियम 2001 के आधार पर प्रथम बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराए गए ? 
(a) 2012 में
(b) 2008 में
(c) 2003 में
(d) 2010 में 
37. झारखण्ड में किस प्रकार की पंचायती राज-व्यवस्था को अपनाया गया है?
(a) एक स्तरीय
(b) द्वि-स्तरीय
(c) त्रिस्तरीय
(d) चतुर्थ-स्तरीय
38. निम्नलिखित में से कौन-सी सभा पंचायत से सम्बन्धित है ?  
(a) नगर सभा
(b) जिला सभा
(c) ग्राम सभा
(d) गृह सभा
39. रांची नगर निगम की स्थापना कब हुई थी?
(a) 15 सितम्बर, 1979 
(b) 15 सितम्बर, 1978
(c) 15 सितम्बर, 1977
(d) 15 सितम्बर, 1976
40. झारखण्ड में छावनी बोर्ड सीधे तौर पर भारत सरकार के किस मन्त्रालय के अधीन कार्य करती है?
(a) विदेश
(b) मानव संसाधन
(c) रक्षा
(d) कृषि
41. झारखण्ड में कितने जिले हैं? JPSC 2010
(a) 18
(b) 20
(c) 22
(d) 24
42. झारखण्ड में गाँवों की कुल कितनी संख्या है ? 
(a) 23,620
(b) 32,620
(c) 22,620
(d) 43,262
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *