झारखण्ड में परिवहन एवं संचार प्रश्नोत्तरी | Jharkhand GK in Hindi | झारखंड सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

झारखण्ड में परिवहन एवं संचार प्रश्नोत्तरी | Jharkhand GK in Hindi | झारखंड सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

झारखण्ड में परिवहन एवं संचार

स्व- मूल्यांकन
1. झारखण्ड में राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल लम्बाई कितनी है ?
(a) 1,886
(b) 3,366
(c) 1,685
(d) 1,486
2. राष्ट्रीय NH 33 झारखण्ड के कितने जिलों से होकर गुजरता है ? 
(a) 5 जिले
(b) 6 जिले
(c) 7 जिले
(d) 9 जिले
3. कौन-से 2 राष्ट्रीय राजमार्ग केवल झारखण्ड में ही विस्तृत हैं ?
(a) 33 एवं 100 
(b) 23 एवं 31
(c) 75 एवं 75
(d) 78 एवं 80
4. कौन-सा राष्ट्रीय राजमार्ग हजारीबाग और बहरागोड़ा को जोड़ता है ? 
(a) NH-29
(b) NH-31
(c) NH-32
(d) NH-33
5. राष्ट्रीय राजमार्ग 133B झारखण्ड के किस जिले से होते हुए बिहार सीमा तक जाता है ? 
(a) साहेबगंज
(b) गुमला
(c) लोहरदगा
(d) दुमका
6. राष्ट्रीय NH-98 कहाँ-से-कहाँ तक जाता है ? 
(a) बिहार सीमा –राजहरा
(b) विण्डमगंज –रांची
(c) चास –तारगा
(d) बहरागोड़ा –बामदोल
7. कौन-सा राष्ट्रीय राजमार्ग पश्चिम बंगाल सीमा को जोड़ता है ?
(a) NH-75
(b) NH-78
(c) NH-80
(d) NH-31
8. राष्ट्रीय राजमार्ग- 99, जो हण्टरगंज को चन्दवा से जोड़ता है, की लम्बाई है 
(a) 95.30 किमी
(b) 106.5 किमी 
(c) 133.00 किमी
(d) 88.50 किमी
9. राष्ट्रीय राजमार्ग – 23 जोड़ता है 
(a) बरही-कोडरमा
(b) गोविन्दपुर-जमशेदपुर
(C) चास-तलचर 
(d) चतरा-बगोदरा
10. झारखण्ड में राजकीय राजमार्ग (राजकीय उच्च पथ) के निर्माण तथा देख-रेख किस विभाग द्वारा किया जाता है ?
(a) सड़क परिवहन विभाग
(b) लोक निर्माण विभाग
(c) श्रम मन्त्रालय विभाग
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
11. झारखण्ड का सबसे लम्बा राजकीय मार्ग संख्या कौन-सा है ? 
(a) राजकीय मार्ग संख्या – 9
(b) राजकीय मार्ग संख्या – 18 
(c) राजकीय मार्ग संख्या – 15
(d) राजकीय मार्ग संख्या – 13
12. झारखण्ड से होकर गुजरने वाला सबसे पहला रेलमार्ग कब बिछाया गया था ? 
(a) 1853 ई.
(b) 1854 ई.
(c) 1855 ई.
(d) 1856 ई.
13. झारखण्ड में निम्न में से कहाँ रेल सुविधा उपलब्ध नहीं है ? 
(a) हजारीबाग
(b) गुमला
(c) दुमका
(d) ये सभी
14. झारखण्ड का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन-सा है, जहाँ पर सर्वाधिक राजस्व की प्राप्ति होती है ? 
(a) रांची
(b) धनबाद 
(c) बोकारो
(d) जमशेदपुर
15. केन्द्रीय रेलवे विद्युतीकरण संगठन की शाखा राज्य में कहाँ स्थित है ? 
(a) धनबाद
(b) बोकारो
(c) रांची
(d) पलामू
16. किस स्थान पर अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने के लिए झारखण्ड सरकार और भारतीय विमान प्राधिकरण के मध्य समझौता हुआ है ?
(a) डाल्टनगंज
(b) नोवामुण्डी
(c) गिरिडीह
(d) देवघर
17. बिरसा मुण्डा हवाई अड्डा कहाँ स्थित है ?
(a) धनबाद
(b) बोकारो
(C) जमशेदपुर
(d) रांची
18. झारखण्ड में किस नदी को जल परिवहन के योग्य बनाने का प्रयास किया जा रहा है ? 
(a) दामोदर नदी
(b) स्वर्ण रेखा नदी 
(c) बोकारो नदी
(d) उत्तरी कोयल नदी
19. इलाहाबाद से हुगली जाने वाला राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या – 1 झारखण्ड के किस स्थान से होकर गुजरता है ? 
(a) साहेबगंज 
(b) सिमडेगा
(c) धनबाद
(d) गुमला
20. झारखण्ड में कहाँ निम्न शक्ति का दूरदर्शन ट्रांसमीटर लगाया गया है ? 
(a) हजारीबाग
(b) जमशेदपुर
(c) डाल्टनगंज 
(d) बोकारो
21. झारखण्ड में ‘घरबन्धु’ नामक पत्रिका के प्रकाशन से आधुनिक पत्रकारिता की शुरुआत हुई। इसका प्रकाशन किस वर्ष हुआ ?
(a) 1 दिसम्बर, 1872 
(b) 1 मई, 1870
(c) 12 नवम्बर, 1877
(d) 15 जून, 1869
22. झारखण्ड में राज्य सरकार द्वारा किस वर्ष झारनेट की शुरुआत की गई ? 
(a) वर्ष 2007-08
(b) वर्ष 2002-03
(c) वर्ष 2005-06 
(d) वर्ष 2009-10
23. झारखण्ड स्टेट डाटा सेण्टर त्रिस्तरीय संरचनात्मक तथा क्लाउड पर आधारित डाटा सेण्टर है, इसका संचालन किसके द्वारा किया जाता है ? 
(a) मेमर्स मूर्मू
(b) मेमर्स आर. के.
(C) मेमर्स ऑरेन्ज 
(d) मेमर्स विनायक
24. झारसेवा पोटर्ल के अन्तर्गत ई-डिस्ट्रिक्ट योजना में कितनी सेवाओं को शामिल किया गया है ? 
(a) 70 सेवाओं को
(b) 54 सेवाओं को
(c) 65 सेवाओं को
(d) 32 सेवाओं को
25. झारखण्ड में वर्तमान में कितने विभागों द्वारा ई-प्रोक्योरमेण्ट की व्यवस्था का संचालन किया जा रहा है?
(a) 40
(b) 39
(c) 72
(d) 24
26. झारखण्ड में किस प्रणाली के विकसित हो जाने से वीडियो क्रॉन्फ्रेन्सिग के माध्यम से सुनवाई की जा सकती है ? 
(a) ई-प्रोक्योरमेण्ट
(b) ई-मुलाकात
(c) भारत नेट
(d) ई-डिस्ट्रिक्ट
27.  झारखण्ड में सॉफ्टवेयर इण्डस्ट्री को सुदृढ़ करने के लिए किस पार्क की स्थापना की जा रही है ?
(a) सॉफ्टवेयर पार्क ऑफ सोलर इण्डिया
(b) सॉफ्टवेयर पार्क ऑफ टेक्नोलॉजी इण्डिया
(c) सॉफ्टवेयर अपडेटे पार्क ऑफ इण्डिया
(d) सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इण्डिया
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *