झारखण्ड के लोकगीत, लोकनृत्य एवं लोकनाट्य प्रश्नोत्तरी | Jharkhand GK in Hindi | झारखंड सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

झारखण्ड के लोकगीत, लोकनृत्य एवं लोकनाट्य प्रश्नोत्तरी | Jharkhand GK in Hindi | झारखंड सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

झारखण्ड के लोकगीत, लोकनृत्य एवं लोकनाट्य

स्वमूल्यांकन
1. निम्नलिखित में कौन-सा कुरमाली लोकगीत है? 
(a) टुसू 
(b) सोहराई
(c) सोहर
(d) कोहवर
2. निम्नलिखित में कौन-सा जनजातीय लोकगीत है?
(a) हो
(b) नागपुरी
(c) कुरमाली
(d) खोरा
3. मौसम आधारित गीत निम्नलिखित में से कौन-सा है ? 
(a) करमा
(b) जितिया
(c) सोहराई
(d) उदासी
4. निम्नलिखित में से कौन-सा संस्कार लोकगीत है?
(a) करमा
(b) खेलोनो
(c) तीज
(d) भदवाही
5. ‘झूमर’ निम्नलिखित में से कौन-सा लोकगीत है ?
(a) संस्कार लोकगीत
(b) मौसमी लोकगीत
(c) नृत्य लोकगीत 
(d) त्योहारी लोकगीत
6. निम्नलिखित में से कौन-सा संगीत फाल्गुन महीने में गाया जाता है ? 
(a) प्रातःकालीन
(b) अजरतिया
(c) झूमर
(d) फगुआ
7. निम्नलिखित में से कौन-सा सदानी लोक नृत्य है ?
(a) पइका 
(b) मुण्डारी
(c) हो
(d) सन्थाली
8. निम्नलिखित में से कौन-सा नृत्य मूलतः स्त्री – प्रधान है ?
(a) डोमकच
(b) पइका
(c) भादुरिया
(d) नटुवा
9. डोमकच क्या है ? 
(a) लोक नृत्य 
(b) त्योहार
(c) जनजाति समूह
(d) लोकगीत
10. झूमर, पइका, नटुआ तथा अग्नि सभी प्रकार हैं 
(a) गीतों के
(b) भाषाओं के
(c) नृत्यों के 
(d) लिपियों के
11. जतरा नृत्य को दूसरे किस नाम से जाना जाता  है ?
(a) हलका
(b) कुअढ़ींग
(c) खड़िया
(d) नटुआ
12. बीज बोने के उपरान्त कौन-से नृत्य का आयोजन होता है ?
(a) हेरो
(b) बा
(c) नटुआ
(d) पइका
13. कौन-सा लोकनृत्य झारखण्ड का नहीं है ?
(a) पइका
(b) झूमर
(c) नटुआ
(d) छऊ
14. झारखण्ड का सबसे लोकप्रिय लोक नृत्य कौन-सा है ?
(a) नटुआ नृत्य
(b) करमा नृत्य
(c) छऊ नृत्य
(d) जदुर नृत्य
15. झारखण्ड की किस नृत्य शैली को राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय प्रसिद्धि मिली है ?
(a) पइका
(b) जदुर
(c) जतरा
(d) छऊ
16. निम्नलिखित में कौन-सा नृत्य पुरुष प्रधान है ? 
(a) बाहा
(b) सकरात
(c) दोंगड़े
(d) जतरा
17. दोहा नृत्य किस अवसर पर आयोजित किया जाता है ?
(a) शिकार
(b) विवाह
(c) त्योहार
(d) पूजा
18. किस नृत्य में स्त्री-पुरुष दोनों नृत्य करते हैं?
(a) छऊ
(b) डोमकच
(c) बाहा
(d) डोंगड़े
19. तन्तु वाद्य यन्त्र इनमें से कौन-सा है ? 
(a) ढ़ोल
(b) नगाड़ा
(c) बुअंग 
(d) मुरली
20. बनम वाद्य यन्त्र किस जनजाति का है ? 
(a) सन्थाल 
(b) उराँव
(c) हो
(d) खड़िया
21. सन्थाल परगना क्षेत्र का पारम्परिक वाद्य – यन्त्र कौन-सा है ? 
(a) केंदरी
(b) धमसा
(c) बाँसुरी 
(d) सिंगा
22. भकुली – बंका लोकनाट्य किस पर आधारित है?
(a) नृत्य
(b) संगीत
(c) शिकार
(d) वैवाहिक जीवन
23. कीरतनिया लोकनाट्य का सम्बन्ध किस देवता से है ?
(a) राम
(b) कृष्ण
(c) गणेश
(d) शिव
24. जाट-जटिन लोकनाट्य किसके द्वारा प्रस्तुत किया जाता है ?
(a) पुरुष
(b) महिला
(c) कुँवारी कन्या
(d) ये सभी
25. ‘टेटस’ लोकनाट्य समूह कहाँ अवस्थित है?
(a) हजारीबाग
(b) गिरिडीह
(c) बोकारो
(d) रांची
26. ‘नाट्यांचल’ नामक संस्था कहाँ स्थित है ? 
(a) रांची
(b) जनबाद
(c) हजारीबाग 
(d) गिरिडीह
27. लोकनाट्य से सम्बद्ध संस्था ‘रंग दर्पण’ कहाँ अवस्थित है ?
(a) रांची
(b) जमशेदपुर
(C) बोकारो
(d) धनबाद
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *