आधुनिक झारखण्ड: अंग्रेजों का आगमन व जनजातीय विद्रोह प्रश्नोत्तरी | Jharkhand GK in Hindi | झारखंड सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

आधुनिक झारखण्ड: अंग्रेजों का आगमन व जनजातीय विद्रोह प्रश्नोत्तरी | Jharkhand GK in Hindi | झारखंड सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

आधुनिक झारखण्ड: अंग्रेजों का आगमन व जनजातीय विद्रोह

> स्व- मूल्यांकन
1. छोटानागपुर का क्षेत्र ब्रिटिश शासन के अन्तर्गत कब आया था ? 
(a) 1764 ई.
(b) 1765 ई.
(c) 1772 ई.
(d) 1773 ई.
2. फर्ग्युसन के नेतृत्व में सिंहभूम पर कब आक्रमण किया गया ?
(a) 1767 ई.
(b) 1760 ई.
(c) 1775 ई.
(d) 1780 ई.
3. अंग्रेजों द्वारा गोपाल राय को कब राजा घोषित किया गया ?
(a) 1765 ई.
(b) 1770 ई.
(c) 1771 ई.
(d) 1772 ई.
4. झारखण्ड का प्रथम विद्रोह कौन-सा था ?
(a) ढाल विद्रोह
(b) कोल विद्रोह
(C) चुआर विद्रोह
(d) पहाड़ियाँ विद्रोह
5. ‘अपना गाँव अपना राज, दूर भगाओ विदेशी राज’ का नारा किसने दिया था ? 
(a) मुकुन्द सिंह
(b) रघुनाथ महतो 
(c) विष्णु मानकी
(d) बुण्डू मुण्डा
6. झारखण्ड में चुआर विद्रोह का कारण था 
(a) बड़ाभूम का उत्तराधिकार
(b) पंचेत का उत्तराधिकार 
(c) मानभूम का उत्तराधिकार
(d) सिंहभूह का उत्तराधिकार
7. पहाड़िया विद्रोह में कहाँ की रानी ने सहयोग दिया? 
(a) रामगढ़ की रानी
(b) पंचमा की रानी
(c) रंका की रानी
(d) महेशपुर की रानी
8. जाबरा पहाड़िया कौन था ? 
(a) तिलका माँझी 
(b) सिद्धू
(c) कान्हू
(d) बिरसा मुण्डा
9. तिलका माँझी को कहाँ पर फाँसी दी गई थी ?
(a) दुमका में
(b) सुल्तानगंज में
(c) भागलपुर में 
(d) देवघर में
10. ब्रिटिश के विरुद्ध उराँव विद्रोह का नेतृत्व किसने किया ? 
(a) बुद्धो भगत 
(b) जतरा भगत
(c) कान्हू भगत
(d) रावल भगत
11. छोटानागपुर में विलकिंसन कानून कब लागू हुआ? 
(a) 1834 ई. 
(b) 1835 ई.
(c) 1836 ई.
(d) 1837 ई.
12. भूमिज विद्रोह कब हुआ?
(a) 1832-38 ई. में 
(b) 1843-44 ई. में
(c) 1853-54 ई. में
(d) 1863-64 ई. में
13.  भूमिज विद्रोह का नेतृत्व किसने किया ? 
(a) भोलानाथ सिंह
(b) रामनारायण सिंह
(c) गंगानारायण सिंह 
(d) सिन्दराय
14. सन्थाल विद्रोह कब हुआ ?
(a) 1850 ई. में
(b) 1855 ई. में 
(c) 1860 ई. में
(d) 1865 ई. में
15. सन्थाल विद्रोह के नेता कौन थे?
(a) सिद्धू-कान्हू  
(b) सिन्दराय
(c) विन्दराय
(d) मानिक
16. सन्थाल व्रिदोह का अन्य नाम क्या है ? 
(a) हूल
(b) हो
(c) चेर
(d) मुण्डा
17. सन्थाल परगना काश्तकारी कानून कब लागू हुआ? 
(a) 1856 ई.
(b) 1857 ई.
(c) 1858 ई.
(d) 1860 ई.
18. दामिन-ए-कोह की घोषणा कब हुई थी ?
(a) 1822 ई. में
(b) 1823 ई. में
(c) 1824 ई. में
(d) 1825 ई. में
19. खरवार आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया था ? 
(a) भागीरथ माँझी 
(b) गनपत राय
(c) बुद्धू वीर
(d) विश्वनाथ शाहदेव
20. खरवार आन्दोलन कब हुआ ?
(a) 1872 ई. में
(b) 1873 ई. में
(c) 1874 ई. में 
(d) 1875 ई. में
21. 1881 ई. में ‘दुविधा गोसाईं ‘ के नेतृत्व में खरवार आन्दोलन प्रारम्भ हुआ, जिसका कारण था 
(a) जमींदार का उत्पीड़न
(b) जनगणना के विरुद्ध 
(c) सैनिकों का दबाव
(d)  उपरोक्त में से कोई नहीं
22. सरदार आन्दोलन की अवधि थी 
(a) 1850-55 ई.
(b) 1855-60 ई.
(c) 1860-75 ई.
(d) 1858-95 ई.
23.  ताना भगत आन्दोलन की शुरुआत कब हुई थी ? 
(a) अप्रैल 1912
(b) अप्रैल 1913
(c) अप्रैल 1914 
(d) अप्रैल 1915
24. देवमनिया नामक महिला किस आन्दोलन से जुड़ी थी ?
(a) मुण्डा
(b) ताना भगत
(c) हो
(d) सन्थाल
25.  ताना भगत सर्वप्रथम राष्ट्रीय आन्दोलन से कब जुड़े ?
(a) सविनय अवज्ञा आन्दोलन से
(b) बंग विभाजन से
(c) भारत छोड़ो आन्दोलन से
(d) असहयोग आन्दोलन से
26.  बिरसा मुण्डा आन्दोलन का अन्य नाम क्या था ? 
(a) हूल आन्दोलन
(b) चेरो आन्दोलन
(c) उलगुलान आन्दोलन 
(d) हो आन्दोलन
27.  बिरसा मुण्डा के आन्दोलन का केन्द्र कहाँ था ?
(a) खूँटी में 
(b) पलामू में
(c) गुमला में
(d) रांची में
28.  निम्न में से किस आदिवासी नेता को ‘भगवान के अवतार’ के रूप में मान्यता मिली?
(a) बिरसा मुण्डा
(b) बुण्डू मुण्डा
(c) सिद्धू
(d) जतरा भगत
29.  बिरसा मुण्डा की मृत्यु कहाँ की जेल में हुई?
(a) हजारीबाग
(b) रांची
(c) पलामू
(d) गया
30. 1857 ई. की क्रान्ति में सम्पूर्ण सिंहभूम क्षेत्र में क्रान्तिकारियों के प्रमुख नेता कौन थे ? 
(a) राजा दुर्जन साल
(b) राजा अर्जुन सिंह
(c) ठाकुर विश्वनाथ शाही
(d) टिकैत उमराव सिंह
31.  पलामू में 1857 ई. के विदोह का नेतृत्व किसने किया?
(a) माधव सिंह
(b) सूबेदार नादिर अली खाँ
(c) नीलाम्बर-पीताम्बर
(d) सिन्दराय-विन्दराय
32.  निम्न कथनों पर विचार कीजिए 
1. कोरबा विद्रोह पलामू में 1881-82 ई. में हुआ था।
2. सूबेदार नादिर अली खाँ 1857 की क्रान्ति में तोप चालक थे।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं 
33.  निम्न कथनों पर विचार कीजिए
1. 1793 ई. का बुण्डू एवं राहे का मुण्डा विद्रोह मेजर फॉलर ने दबाया।
2. 1875 ई. में बिरसा ने स्वयं को ‘भगवान का दूत’ घोषित किया।
> उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/  हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *