बिहार डी.एल.एड. परीक्षा, 06.06.2023

बिहार डी.एल.एड. परीक्षा, 06.06.2023

General English

1. Fill up the blank with the correct option There is a bridge ……….. the river
(A) between
(B) over
(C) over
(D) across
2. Choose the correct Phrase from the given option and make a conditional sentence. “We get tired when we ………. get enough ” sleep.’
(A) don’t
(B) won’t
(C) haven’t
(D) hadn’t
3. Select the alternative which best express the meaning of the Idioms/Phrase.
In black and white
(A) in written form
(B) at night and day
(C) in pleasant mood
(D) in formal dress
4. Fill up the blank with the correct option. Nobody ……….. the fact.
(A) knows
(B) knowing
(C) known
(D) know
5. Which sentence has the correct punctuation mark?
(A) None of the Above
(B) He cried? Help! Help!
(C) He cried? ‘Help! Help!’
(D) He cried; Help! Help!
6. A sentence has been given in Active Voice. Out of the four alternative given below, select the one which best expresses the same sentence in Passive Voice.
Somebody has stolen his purse.
(A) His purse has been stolen.
(B) His purse is being stolen by somebody.
(C) His purse was stolen by somebody.
(D) His purse had been stolen by somebody.
7. Pickout the Non finite Verb/Verbs in the sentence given below.
The ability to laugh is peculiar to mankind.
(A) Mankind
(B) Peculiar
(C) Laugh
(D) Ability
8. Which of these is used between grammatically independent sentences?
(A) Comma
(B) Colon
(C) Hyphen
(D) Semicolon
9. Identify the tense used in the following sentence.
“When I reached the bookstore, all the copies had already been sold.”
(A) Past Indefinite Tense
(B) above
(C) Past Perfect Tense
(D) Present Perfect Tense
10. Select the most appropriate option to change the sentence from Direct Speech to Indirect Speech.
“Did you see that red car?” my brother asked.
My brother ……… whether I …….. that Red Car.
(A) asked him/have see
(B) asked her/has seen
(C) asked me/had seen
(D) asked them/had saw
11. Select the alternative which best express the meaning of the Idioms/Phrase.
In spite of
(A) All together
(B) Face of spite
(C) Even though
(D) All of a sudden
12. Select the most appropriate option change the sentence from Direct Speech Indirect Speech.
Varun said, “I will be joining you all at the airport”.
Varun said that…………. Joining…….. at the airport.
(A) they should be/us all
(B) he must be/them all
(C) I would be/you all
(D) he would be/us all
13. Fill up the blank with the correct option.
Every one…….. rewarded.
(A) were
(B) have
(C) have been
(D) was
14. Select the alternative which best express the meaning of the Idioms/Phrase.
At a stretch
(A) At one time without stopping
(B) Wide spread
(C) Standing till the end
(D) Pulling with full strength
15. Pickout the Non finite Verb/Verbs in the sentence given below.
Most boys like playing games.
(A) Games
(B). Most
(C) Boys
(D) Playing
16. Fill in the blank with suitable cohesive device.
Most animals sleep like people do; they lie down ……. birds and horses sleep while standing up?
(A) like wise
(B) for example
(C) however
(D) where
17. Fill in the blank with correct option.
Mother didn’t have time to go to the store; …….. there was no milk in the refrigerator.
(A) however
(B) consequently
(C) although
(D) nevertheless
18. Fill up the blank, with the correct option.
The students were playing…….. the garden.
(A) at
(B) under
(C) in
(D) round
19. Choose the correct Phrase from the given option and make a conditional sentence.
She ……… pleased if you came. 
(A) would be
(B) would had been
(C) would have been
(D) was
20. Complete the sentence using appropriate option. Which tense is used to express general truths and facts?
(A) Present Perfect Tense
(B) Past Perfect Tense
(C) Present Continuous Tense
(D) Present Indefinite Tense

गणित

21. अविरोधी समीकरण युग्म का …….. हल होता है ।
(A) इनमें कोई नहीं
(B) एक अनंत हल
(C) अनगिनत हल
(D) कोई हल नहीं
22. एक साइकिल को 500 रु. के तुरंत भुगतान तथा एक माह पश्चात् 610 रु. की क़िस्त पर बेचा जा रहा है। यदि 20% वार्षिक दर से ब्याज लिया जा रहा है तो साइकिल का नकद मूल्य ज्ञात करें ।
(A) 1122 रु.
(C) 1200 रु.
(B) 1100 रु.
(D) 1110 रु.
23. y-अक्ष पर एक ऐसा बिन्दु ज्ञात कीजिए जो बिन्दुओं A (6, 5) और B ( -4, 3) से समदूरस्थ है।
(A) (9,0)
(B) (0,9)
(C) (9,9)
(D) (0,0)
24. यदि बहुपद x2 + ax – b के शून्यक एक- दूसरे के व्युक्रम हों, तो b का मान होगा-
(A) a
(B) 1
(C) -1
(D) इनमें कोई नहीं
25. यदि बिन्दु (x, 2), (-3, -4), (7, -5) सरेखी हों, तो x का मान होगा-
(A) -60
(B) -63
(C) कोई नहीं
(D) -65
26. π किस प्रकार की संख्या है ?
(A) परिमेय
(B) समान
(C) अपरिमेय
(D) विषम
27. कोणों का कौन-सा समूह आरोही क्रम में है ?
(A) 30°, 20°, 40°
(B) 40°, 30°, 20°
(C) 20°, 30°, 40°
(D) 40°, 20°; 30°
28. दो सिलेंडरों की त्रिज्या 2:3 के अनुपात में हैं और उनकी ऊँचाई 5 : 3 के अनुपात में हैं । उनके आयतन का अनुपात है-
(A) 9:4
(B) 4:9
(C) 27:20
(D) 20:27
29. cos4 A – sin4 A किसके बराबर होगा ?
(A) 2cos2 A + 1
(B) 2sin2 A + 1
(C) 2sin2 A – 1
(D) 2cos2 A – 1
30. किन मानों के लिए समीकरण ax2 + bx + c = 0 द्विघात समीकरण होगा ?
(A) b के सभी मान
(B) a के सभी मान शून्य को छोड़कर
(C) a के सभी मान
(D) a, b, c के सभी मान
31. √3 tan10° + √3 tan 20° + tan10° tan 20° का मान क्या होगा ?
(A) 1
(B) 2
(C) -1
(D) 0
32. एक समचतुर्भुज का की लंबाई 10 सेमी. क्षेत्रफल जिसके विकर्णी और 8.2 सेमी. है, होगा –
(A) 820 सेमी. 2
(B) 41 सेमी. 2
(C) 82 सेमी. 2
(D) 410 सेमी. 2
33. मोहन एक घर 30000 रु. में खरीदा जिसका 25% वार्षिक दर से अवमूल्यन हो रहा है। 3 वर्ष बाद घर की कीमत क्या होगी ?
(A) 13656.25 रु.
(B) 13656 रु.
(C) 12656 रु.
(D) 12656.25.
34. तोरण खींचने के लिए वर्ग अंतरालों को कैसा होना चाहिए ?
(1) अपवर्जी या समावेशिक
(B) अपवर्जी
(C) समावेशिक
(D) इनमें से कोई नहीं
35. निम्नलिखित में कौन अभाज्य संख्या है ?
(A) 15
(B) 23
(C) 12
(D) 75
36. किसी आवृत्ति वितरण का माध्यक तथा बहुलक क्रमशः 26 तथा 29 है, तो माध्य है-
(A) 25.8
(B) 28.4
(C) 27.5
(D) 24.5
37. किसी त्रिभुज में कम-से-कम ………. न्यूनकोण होते हैं।
(A) तीन
(B) दो
(C) एक
(D) चार
38. किसी रैखिक समीकरण के हल (-2, 2), (0, 0) तथा (2, -2) हो तो रैखिक समीकरण का रूप होगा –
(A) Y=2X
(B) Y=X
(C) X=2Y
(D) Y=-X
39. वृत्त का क्षेत्रफल जो 14 सेमी भुजा वाले वर्ग में अंकित किया जा सकता है-
(A) 36π सेमी.2
(B) 25π सेमी.2
(C) 10.25π सेमी.2
(D) 49π सेमी.2
40. एक कमरा आकार में आयताकार है और इसकी एक सपाट छत है। यह 10 मीटर चौड़ा, 13 मीटर लंबा और 5 मीटर ऊँचा है । इसे अंदर और बाहर और फर्श पर पेंट किया जाना है लेकिन छत पर नहीं, तो पेंट किया जाने वाला कुल क्षेत्रफल है-
(A) 590 वर्ग मीटर
(B) 460 वर्ग मीटर
(C) 490 वर्ग मीटर
(D) 360 वर्ग मीटर
41. रैखिक समीकरण 2x – y = 4 का आलेख X- अक्ष के किस बिंदु पर प्रतिच्छेद करती है ?
(A) (0,-4)
(B) 0,4
(C) (2,0)
(D) (-2,0)
42. किसी वितरण का माध्यम तथा बहुलक क्रमशः 24 तथा 12 हैं, तो माध्यक = ?
(A) 4
(B) 18
(C) 20
(D) 25
43. बहुपद x2 – 5x + 4 में क्या जोड़ा जाय ताकि – परिणामी बहुपद का एक शून्यक 3 होगा ?
(A) 5
(B) 4
(C) 2
(D) 1
44. 0.12112111211112 ……… एक संख्या हैं, जो है- 
(A) अवास्तविक
(B) अपरिमेय
(C) इनमें कोई नहीं
(D) परिमेय
45. यदि sin α + sin β = 2 है, तो cos2α + cos2β का मान क्या होगा ?
(A) 3
(B) 0
(C) 1
(D) 2

विज्ञान

46. निम्नलिखित में से मिट्टी के कटाव का प्रमुख कारण कौन है ?
(A) वन
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) जल
(D) सोपानी कृषि
47. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) का मुख्यालय कहाँ स्थित हैं ? .
(A) न्यूयॉर्क
(B) जेनेवा
(C) नैरोबी (केन्या)
(D) इनमें से कोई नहीं
48. बाह्य विलयन ……… होने पर कोशिका का आयतन बढ़ जाता है । 
(A) आइसोटोनिक
(B) हाइपरटोनिक
(C) हाइपोटोनिक
(D) कोशिका द्रव्य से गाढ़ा
49. MTP का विस्तार क्या है ?
(A) मेडिसिनल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेन्सी
(B) मासिक टेस्ट ऑफ प्रेगनेन्सी
(C) मेडिकल टेस्ट ऑफ प्रेगनेन्सी
(D) मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेन्सी
50. ‘जड़त्व का SI मात्रक है-
(A) kg ms-1
(B) kg
(C) kgm
(D) kg ms-2
51. निम्नलिखित में से कौन गुणसूत्र में मौजूद है ?
(A) नाभिक
(B) गुणसूत्र बिंदु
(C) गॉल्जी बॉडी
(D) सेंट्रोसोम
52. निम्नांकित में कौन एक तत्व नहीं है ?
(A) मार्बल
(B) ब्रोमीन
(C) ऑक्सीजन
(D) जिंक
53. निम्नलिखित में से कान कवक के उदाहरण हैं ?
(A) यीस्ट
(B) टॉडस्टूल
(C) ये सभी
(D) पुकिनिया
54. मेंडेलीव की आवर्त सारणी में बाद में खोजे जाने वाले तत्वों के लिए अंतराल छोड़े गए थे । निम्नलिखित में से किस तत्व को बाद में आवर्त  सारणी में स्थान मिला ?
(A) जर्मेनियम
(B) ऑक्सीजन
(C) क्लोरीन
(D) सिलिकॉन
55. अम्ल क्षार के साथ प्रतिक्रिया कर क्या देता है
(A) ये सभी
(B) अम्ल
(C) लवण
(D) क्षार
56. बाल्मीकी नगर जीव अभयारण्य बिहार के किस जिला में स्थित है ?
(A) पश्चिमी चंपारण
(B) गया
(C) पटना
(D) पूर्वी चंपारण
57. इनमें से कौन धातु है ?
(A) Q
(B) Na
(C) S
(D) N
58. अगर किसी वस्तु का विस्थापन समये के वर्ग का समानुपाती है तो वस्तु गति कर रही है।
(A) बढ़ते त्वरण के साथ
(B) एकसमान वेग से
(C) एकसमान त्वरण से
(D) घटते त्वरण के साथ
59. बैटरी से प्राप्त विद्युत धारा किस प्रकार की होती ।
(A) तीनों में से कोई नहीं
(B) AC और DC
(C) DC
(D) AC
60. गाय की स्वदेशी / देशी नस्ल की विशेषता है-
(A) दीर्घ अवधि तक दूध देना
(B) अल्प अवधि तक दूध देना
(C) (A) व (B) दोनों
(D) बीमारियों के प्रति रोग प्रतिरोध क्षमता का होना
61. चार द्रव A, B, C तथा D का आपेक्षिक घनत्व क्रमशः 1.26, 1.0, 0.8 तथा 13.5 है। एक वस्तु को इन सभी द्रवों में बारी-बारी से डुबाया जाता है। इनमें से किस द्रव में उस वस्तु का ज्यादा से ज्यादा हिस्सा डूबा रहेगा ?
(A) C
(B) B
(C) D
(D) A
62. द्रव का गैस में बदलना कहलाता है-
(A) वाष्पीकरण
(B) ऊर्ध्वपातन
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) विसरण
63. एमनियोटा (एमनिया) समूह में शामिल हैं-
(A) पक्षी और स्तनधारी
(B) सरीसृप और पक्षी
(C) सरीसृप और स्तनधारी
(D) सरीसृप, पक्षी और स्तनधारी
64. ‘बिजलीघंटी’ विद्युत धारा के किस प्रभाव पर कार्य करती है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) चुम्बकीय प्रभाव
(C) रासायनिक प्रभाव
(D) ऊष्मीय प्रभाव
65. समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब सदा होता है-
(A) आभासी और लेटरली उल्टा
(B) आभासी और सीधा
(C) वास्तविक और सीधा
(D) वास्तविक

सामाजिक अध्ययन

66. ‘पोखरा’ नगर किस देश में स्थित है ?
(A) नेपाल
(B) श्रीलंका
(C) बंग्लादेश
(D) भूटान
67. किस वर्ष रूसी क्रांति ने आर्थिक लोकतंत्र की नींव को मजबूती प्रदान की ?
(A) 1917
(B) 1919
(C) 1921
(D) 1915
68. टेक्सोल का उपयोग होता है-
(A) टी. बी. में
(B) एड्स में
(C) मलेरिया में
(D) कैंसर में
69. गिलगिट गॉर्ज किस नदी पर स्थित है ? है ?
(A) सिंधु
(B) रावी
(C) झेलम
(D) चिनाव
70. अखिल भारतीय किसान सभा का गठन कब और कहाँ हुआ ?
(A) 1929, बिहार में
(B) 1936, लखनऊ में
(C) 1927, सोनपुर में
(D) 1928, लखनऊ में
71. लोकसभा में बहुमत दल का नेता कौन होता है?
(A) राष्ट्रपति
(B) लोकसभा अध्यक्ष
(C) प्रधानमंत्री
(D) उपराष्ट्रपति
72. निम्नलिखित में से कौन-सी फसल पेय फसल है ?
(A) कपास
(B) चाय
(C) गेहूँ
(D) बाजरा
73. नेपानगर किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) लोहा इस्पात
(B) चीनी उद्योग
(C) अखबारी कागज
(D) सीमेंट उद्योग
74. बिहार में अतिजल दोहन से किस तत्व का संकेन्द्रण बढ़ा है ?
(A) आर्सेनिक
(B) क्लोराइड
(C) निम्न में से कोई नहीं
(D) लौह
75. किस देश में ओलम्पिक खेल का विरोध नस्ल पर आधारित था ?
(A) फिलीपिंस
(B) मैक्सिको
(C) नीदरलैण्ड
(D) रूस
76. मीठे पानी का लगभग 70 प्रतिशत ……… ग्रीनलैंड और दुनिया के पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फ की चादरों और ग्लेशियरों के रूप में होता है ।
(A) अलास्का
(B) अंटार्कटिका
(C) साइबेरिया
(D) रूस
77. इनमें से कौन – सा वृक्ष पर्वतीय वन में पाया जाता है ?
(A) अर्जुन
(B) चेस्टनट
(C) चंदन
(D) शीशम
78. पटना का पुराना नाम क्या था ?
(A) अजीमाबाद
(B) कुसुमपुर
(C) पाटलिपुत्र
(D) उपर्युक्त तीनों
79. जनजातियों की सर्वाधिक आबादी कहाँ है ?
(A) अफ्रीका
(B) चीन
(C) भारत
(D) नेपाल
80. ……. में प्रकाशित बुंडलैंड कमीशन रिपोर्ट ने सतत् विकास के बारे में विचार साझा किए और इसे कैसे प्राप्त किया जा सकता है।
(A) 1992
(B) 1977
(C) 1997
(D) 1987
81. द्वितीय विश्वयुद्ध का अंत कब हुआ ?
(A) 1945
(B) 1941
(C) 1939
(D) 1938
82. यूरोपवासियों ने दिशा-सूचक यंत्र का ज्ञान किनसे सीखा ?
(A) चीन से
(B) रोम से
(C) अरबों से
(D) भारत से
83. चुनावी स्पर्द्धा से लाभ होता है-
(A) इनमें कोई नहीं
(B) अधिनायक बनने में
(C) तानाशाह बनने में
(D) जनमत निर्माण में
84. मानव अधिकारों को संयुक्त राष्ट्र के द्वारा मान्यता कब प्रदान की गई ?
(A) 10 दिसंबर, 1950 को
(B) 10 दिसंबर, 1952 को
(C) 10 दिसंबर, 1954 को
(D) 10 दिसंबर, 1948 को
85. अपने अस्तित्व के दौरान, 17 राष्ट्रों ने राष्ट्र संघ में सदस्यता वापस ले ली । निम्नलिखित में से कौन-सा राष्ट्र संघ से अलग नहीं हुआ ?
(A) होंडुरास
(B) भारत
(C) ब्राजील
(D) स्पेन

तार्किक एवं विश्लेषणात्मक क्षमता

86. अंग्रेजी वर्णमाला में अक्षर S तथा अक्षर G के मध्य में कौन-सा अक्षर होगा ?
(A) L
(B) M
(C) P
(D) N
87. दिये गये संख्या श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान पर कौन – सी संख्या आयेगी ?
512, 256, 128, 64, ?
(A) 34
(B) 32
(C) 28
(D) 30
88. कई दोस्तों ने पिकनिक पर जाने का फैसला किया और खाने की चीजों पर 96 रुपये खर्च करने की योजना बनाई । इनमें से चार नहीं आए, नतीजतन शेष लोगों को 4 रुपये अतिरिक्त का योगदान देना पड़ा । पिकनिक में शामिल होने वालों की संख्या थी-
(A) 12
(B) 24
(C) 8
(D) 16
89. दी गई संख्या श्रृंखला प्रश्नवाचक चिह्न (के स्थान पर कौन-सी संख्या आएगी ?
50, 55, 61, 68, ?
(A) 73
(B) 76
(C) 74
(D) 75
90. A, B, C, D, E तथा F छ: दोस्त एक-दूसरे के आमने-सामने एक घेरे में बैठे हैं। A, D और B के बीच तथा F, C और E के बीच में बैठा है । C, B के बायीं ओर से तीसरा है। A, B के ठीक दायें बैठा है। F और D के बीच कौन है ?
(A) B
(B) D
(C) E
(D) C
91. दिए गए प्रश्न में प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान पर सही विकल्प को चुनें ।
आँख : नृत्य : : कान :
(A) देखना
(B) गाना
(C) सुनना
(D) खेल
92. निम्नलिखित प्रश्न में दी गई श्रृंखला से लुप्त संख्या का चयन करें ।
49, 46, 43, 40, ?, 34
(A) 38
(B) 39
(C) 37
(D) 36
93. कौन शिक्षित पुरुष है, परन्तु नगर में रहने वाले नहीं हैं ?
(A) 9
(B) 5
(C) 4
(D) 11
94. पेड़ों की एक पंक्ति में एक पेड़ पंक्ति के दोनों छोर से पाँचवें स्थान पर है । पंक्ति में कितने पेड़ हैं ?
(A) 9
(B) 8
(C) 10
(D) 11
95. पैटर्न के लिए ध्यान से देखें, और फिर चुनें कि कौन-सी संख्या जोड़ी आगे आती है।
3  5  35  10  12  35  17 — —
(A) 35 19
(B) 22 35
(C) 19 24
(D) 19.35
सामान्य हिन्दी
96. कर्म के अनुसार क्रिया के कितने भेद हैं ?
(A) छ:
(B) तीन
(C) पाँच
(D) दो
97. ‘नाविक’ शब्द का संधि-विच्छेद है-
(A) न + अविक
(B) नावि + क
(C) नौं + इक
(D) ना + विक
98. ‘मैं लिख नहीं सकता’ वाक्य को भाववाच्य में बदलिए ।
(A) मुझे लिखना नहीं चाहिए था ।
(B) मुझसे लिखा नहीं गया ।
(C) मुझसे लिखा गया ।
(D) मुझसे लिखा नहीं जा सकता ।
99. ‘चार दिन की चाँदनी फिर अंधेरी रात’ लोकोक्ति का अर्थ है-
(A) कम पैसा होना
(B) थोड़े दिनों का सुख
(C) बहुत दिनों का सुख
(D) बहुत पैसा होना
100. रूपक अलंकार ढूँढ़ें-
(A) पहेली – सा जीवन है व्यस्त ।
(B) भानुबंस राकेस कलंकु ।
(C) जग जीवन में जो चिर महान ।
(D) इनमें से कोई नहीं ।
101. जिस समास का पहला पद संख्यावाचक होता वह कौन समास है ?
(A) द्वंद्व
(B) द्विगु
(C) तत्पुरुष
(D) कर्मधारय
102. निम्न में कौन – सा वाक्य शुद्ध है ?
(A) अभंग एक प्रकार का छंद है ।
(B) उन्होंने इस बात पर आपत्ति प्रकट की ।
(C) आजकल वहां काफी सरगर्मी दिखाई देती है ।
(D) सोहन मिठाई लेकर भागता हुआ घर आया ।
103. ऊ, ए, ऐ कौन-सा वर्ण है ?
(A) ह्रस्व और दीर्घ
(B) प्लूत
(C) दीर्घ
(D) ह्रस्व
104. मैं अंधा भी देख रहा हूँ, रोती हो तुम रोती हो ।
इस पंक्ति में कौन-सा अलंकार है ?
(A) विभावना
(B) यमक
(C) विरोधाभास
(D) रूपक
105. पद्मावती सब सखी बुलाई, मनु फुलवारी सबै चली आई। इस पंक्ति में कौन-सा अलंकार है ?
(A) रूपक
(B) श्लेष
(C) उत्प्रेक्षा
(D) विभावना
106. काव्य की आत्मा किसे माना गया है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) व्यंग्यार्थ
(C) लक्ष्यार्थ
(D) मुख्यार्थ
107. निम्नलिखित में से किस रस को ‘रसराज’ की संज्ञा दी गयी है ?
(A) रौद्र रस
(B) वीभत्य रस
(C) करुण रस
(D) श्रृंगार रस
108. शब्दों में विद्यमान अर्थ का ज्ञान कराने वाला बौद्धिक व्यापार कहलाता है-
(A) शब्द कोश
(B) शब्द शक्ति
(C) दोनों में से कोई नहीं
(D) दोनों
109. ‘प्रतिकूल’ में कौन-सा समास है ?
(A) द्वन्द्व
(B) कर्मधारय
(C) अव्ययीभाव
(D) द्विगु
110. इनमें से कौन-सा वाक्य अशुद्ध है ?
(A) आज उसके रहस्य का राज खुला ।
(B) धोबिन ने चादरें अच्छी धोई ।
(C) यह सुन्दरतम साड़ी है ।
(D) घातक विष, सुंदर शोभा, बुरी कुदृष्टि
111. उपमेय में उपमान के संशय को पैदा करने वाला अलंकार है-
(A) उपमा
(B) संदेह
(C) यमक
(D) श्लेष
112. ‘गाल बजाना’ मुहावरा का अर्थ क्या होगा ?
(A) चुप रहना
(B) बाजा बजाना
(C) डींग हाँकना
(D) चिंता करना
113. शुद्ध वाक्य बताएँ ।
(A) प्राण निकल गया ।
(B) मुझे घर जाना है ।
(C) लता मेरी लड़की है ।
(D) वह छत पर से गिर गया ।
114. इतनी लग्न से काम करने वाली मैं असफल नहीं हो सकती । रेखांकित शब्द कौन पदबंध है ?
(A) विशेषण पदबंध
(B) क्रिया पदबंध
(C) सर्वनाम पदबंध
(D) संज्ञा पदबंध
115. निम्नलिखित में से कौन काव्य का गुण नहीं है ?
(A) प्रसाद गुण
(B) छन्द
(C) ओज गुण
(D) माधुर्य गुण
116. ‘जी चुराना’ मुहावरे का अर्थ है-
(A) काम पूरा करना
(B) बहुत काम करना
(C) काम से भागना
(D) काम में मन लगाना
117. रूपक अलंकार है-
(A) तर्राने -तनुजा तट तमाल तरूवर बहु छाए ।
(B) मगन को देखि पट देत बार – बार है ।
(C) जरा से लाल केसर से कि जैसे घुल गई हो ।
(D) वन शारदी चंद्रिका चादर ओढें ।
118. सवैया के प्रत्येक चरण में कितने वर्ण होते हैं ?
(A) 24 से 28 वर्ण
(B) 22 से 26 वर्ण
(C) 30 से 32 वर्ण
(D) 28 से 30 वर्ण
119. जहाँ उपमेय में उपमान की संभावना की जाए, वहाँ ……… होता है ।
(A) उपमा
(B) उत्प्रेक्षा
(C) रूपक
(D) भ्रान्तिमान
120. मैत्री की राह बताने को,
सबको सुमार्ग पर लाने को,
दुर्योधन को समझाने को,
भीषण विध्वंस बचाने को,
भगवान् हस्तिनापुर आये,
पांडव का संदेशा लाये।
‘दो न्याय अगर तो आधा दो,
पर, इसमें भी यदि बाधा हो,
तो दे दो केवल पाँच ग्राम,
रक्खो अपनी धरती तमाम ।
हम वहीं खुशी से खायेंगे,
परिजन पर असि न उठायेंगे !
दुर्योधन वह भी दे ना सका,
आशीष समाज की ले न सका,
उलटे, हरि को बाँधने चला,
जो था असाध्य, साधने चला ।
जब नाश मनुज पर छाता है,
पहले विवेक मर जाता है।
कवि ने किस बात को असाध्य कहा है ?
(A) संधि का प्रस्ताव मानना
(B) पांडवों को जीतना
(C) युद्ध को टालना
(D) श्रीकृष्ण को बंदी बनाना

व्याख्या सहित उत्तर

1. (D) Between (दो व्यक्ति वस्तु के बीच ), Above (समय/स्थान से ज्यादा या ऊपर), Over (समय की समाप्ति यां ऊर्ध्वाधर रूप से किसी वस्तु का ऊपर होना)
Across (इस पार से उस पार चारों तरफ / से होकर) के भाव में प्रयोग किया जाता है । पुल (Bridge) नदी के एक सिरे से दूसरे सिरे तक जाता है। अतः इस अर्थ में रिक्त स्थान का सही उत्तर विकल्प (D) होगा ।
2. (A) दिए गए Conditional Sentence (शर्तदार वाक्य) का भाव है- ” हमलोग थक जाते हैं के जब पर्याप्त नींद नहीं लेते हैं ।” अतः यहाँ दोनों Clause Present Indefinite Tense में होगा, क्योंकि वाक्य Habitual truth को व्यक्त कर रहा है। सही उत्तर विकल्प (A) होगा ।
3. (A) दिए गए Idioms ‘In black & white’ का अर्थ लिखित / लिखित रूप में (in written form ) होता है। अतः सही उत्तर विकल्प (A) होगा ।
4. (A) दिए गए वाक्य का Subject, ‘Nobody’ singular है। हमलोग जानते हैं, कि Singular Subject के साथ Singular Verb का प्रयोग किया जाता है। अतः सही उत्तर विकल्प (A) होगा ।
5. (D) किसी भी वाक्य में वाक्य के भाव से संबंधित दो स्वतंत्र खण्डों को जोड़ने के लिए अर्द्ध-विराम (Semi-Colon) का प्रयोग किया जाता है तथा अचानक घटित घटनाओं या अपनी चाहत को व्यक्त करने के लिए वाक्य / उपवाक्य के साथ विस्मयादिबोधक चिह्न (Sign of Exclamation) का प्रयोग किया जाता है। अतः सही उत्तर विकल्प (D) होगा ।
6. (A) प्रश्न में दिए गए वाक्य Present Perfect Tense का है। इसका Passive ‘Object+ has/have+ been + V3 + by + agent के आधार पर बनाया जाता है। अतः सही उत्तर विकल्प (A) होगा ।
7. (C) वाक्य में निहित वैसा Verb जो वाक्य के Subject से प्रभावित नहीं होते Non-finite कहलाते हैं। यह तीन प्रकार का होता है | Infinitive, Gerund, Participle दिए गए प्रश्न में ‘to laugh ‘ Non- finite Verb है। अत: सही उत्तर विकल्प (C) होगा ।
8. (B) Grammatically (व्याकरणिक रूप से) दो स्वतंत्र उपवाक्यों को जोड़ने के लिए Colon (उपविराम, अपूर्णविराम ) का प्रयोग किया जाता है, जब दोनों उपवाक्य एकसमान भाव में प्रयुक्त होते हैं। अतः सही उत्तर विकल्प (B) होगा ।
9. (C) दिए गए वाक्य Conditional (शर्तदार) है जिसमें दो वाक्य पहला Sub + V2 + Obj (Past Indefinite) तथा दूसरा Sub + had + V3 + Obj.) other words (Past Perfect) से जुड़ा है। अतः हमलोग जानते हैं, कि Past Indefinite तथा Past Perfect के संयोग से बने वाक्य को Past Perfect के अन्तर्गत रखा जाता है। अतः सही उत्तर विकल्प (C) होगा ।
10. (C) दिए गए वाक्य My brother asked, “Did you see that red car ?” में Reporting Clause, ‘Past Tense में है तथा Reported Clause, Past Indefinite Integrrogative Sentence है । अतः Indirect Speech में बदलने के लिए Inverted Comma के जगह If/ whether का प्रयोग किया जाएगा । Past Indefinite Tense को Past Perfect Tense में बदला जाता है। ‘You’ (2nd person) को Reporting Clause & Object के अनुसार बदला जाता है। अतः सही उत्तर My brother asked me whether I had seen that red car होगा । अतः सही उत्तर विकल्प (C) होगा ।
11. (C) दिए गए Phrase ‘In spite of’ का अभिप्राय ‘के बावजूद’ (Even though) होता है। अत: सही उत्तर विकल्प (C) होगा ।
12. (D) दिए गए वाक्य में Reporting Clause (Varun said) Past Tense में है। अतः Reporting Clause का ‘will be’ बदलकर would be हो जाएगा | Reported Clause Assertive Sentence है, इसलिए Inverted comma के जगह that का प्रयोग होगा । I (first person) Reporting Clause Subject (Varun) अनुसार ‘H’ में बदल जाएगा अत: सही Indirect sentence, “Varun said that he would be joining up all at the airport” होगा | अतः सही उत्तर विकल्प (D) होगा ।
13. (D) दिए गए वाक्य Passive Voice का है। वाक्य में Subject every one (Singular. Pronoun) का प्रयोग किया गया है। इसके लिए Singular Verb (was) का प्रयोग सही होगा | अतः सही उत्तर विकल्प (D) होगा ।
14. (A) दिए गए Idiom ‘At a stretch’ का हिन्दी अर्थ लगातार, बिना रुके होता है। अतः सही उत्तर विकल्प (A) At one time without stopping (बिना रूके एक बार में) होगा ।
15. (D) दिए गए वाक्य में दो Verb like & playing शामिल है। Like Verb वाक्य में Subject के अनुसार बदल सकता है, परन्तु Playing पर Subject का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। अतः वैसे Verb जो Subject से प्रभावित नहीं होते हैं, Non-finite Verb कहलाते हैं। अतः सही उत्तर विकल्प (D) होगा ।
16. (C) दिए गए वाक्य जानवरों तथा पक्षियों के साथ-साथ मानवों के बीच समानता तथा असमानता को व्यक्त किया गया है। वाक्य में Contradiction (विरोधाभास ) का भाव है, जिसे व्यक्त करने के लिए Conjunction however (तथापि/हालांकि ) का प्रयोग होगा । अतः सही उत्तर विकल्प (C) होगा ।
17. (B) दिए गए वाक्य का भाव है- माँ के पास दुकान जाने का समय नहीं था, अतः परिणामतः:/ फलस्वरूप refrigerator (प्रशीतक) में दूध नहीं था / नहीं बचा था 1 2nd वाक्य प्रथम sentence के परिणाम को व्यक्त करता है। अतः सही उत्तर विकल्प (B) consequently (परिणामतः ) होगा ।
18. (C) At का प्रयोग घड़ी का समय, छोटे स्थान (जैसे- किसी खास जगह, गाँव, छोटे शहर के . नाम) के पहले किया जाता है। Under का प्रयोग किसी सीमा, स्थिति या क्षेत्र के नीचे के अभिप्राय में होता है। In का प्रयोग विस्तृत जगह, बंद क्षेत्र या बड़े स्थानों के नाम के लिए किया जाता है। अत: Round का प्रयोग ‘चारों ओर’ के अभिप्राय में क्षेत्र को व्यक्त करने के लिए किया जाता है। अतः सही उत्तर विकल्प (C) होगा ।
19. (A) दिए गए वाक्य Simple Conditional है, जिसके Condition में Past Indefinite Tense में है, अतः इसके Resultant clause में भी Future Indefinite will be I Past form ‘would be’ का प्रयोग किया जाएगा । अतः सही उत्तर विकल्प (A) होगा ।
20. (D) जैसा हमलोग जानते हैं कि Habitual truth, Universal truth, Scientific truth, Customs तथा Historical events को व्यक्त करने के लिए Present Indefinite Tense का प्रयोग किया जाता है। अतः सही उत्तर विकल्प ‘D’ होगा ।
21. (B)
22. (B)
23. (B)
24. (C)
25. (B)
26. (C)
27. (C)
28. (D)
29. (D)
30. (B)
31. (A)
32. (B)
33. (D)
34. (B)
35. (B)
36. (D)
37. (B)
38. (D)
39. (D)
40. (A)
41. (C)
42. (C)
43. (C)
44. (B)
45. (B)
46. (C) मृदा कटाव का प्रमुख कारण जल संबंधित है। मृदा का अपरदन मुख्य रूप से जल के तेज बहाव के कारण होता है। मृदा का यह अपरदन मुख्यतः वर्षा जल के बहाव या नदी जल के बहाव के कारण होता है।
47. (C) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम का मुख्यालय नैरोबी में है।
48. (C) बाह्य विलयन हाइपोटोनिक होने पर कोशिका आयतन बढ़ जाता है। हाइपोटोनिक घोल में विलेय की सांद्रता कोशिका के अंदर की तुलना में कम होती है।
49. (D) MTP = Medical Termination of Pregnancy.
50. (B) जड़त्व का S.I मात्रक ‘kg’ है।
51. (B) गुण – सूत्र में DNA, प्रोटीन तथा गुणसूत्र बिंदु मौजूद रहते हैं। यह जानवरों के अनुवांशिक गुणों का वाहक होता है ।
52. (A)
53. (C) विकल्प अनुसार यीस्ट, टॉडस्टूल तथा पुकिनियां सभी कवक हैं ।
54. (A) विकल्प अनुसार मेंडलीव आवर्तसारणी में जर्मेनियम का स्थान रिक्त था । जर्मेनियम को बाद में आवर्त सारणी में स्थान मिला ।
55. (C) अम्ल-क्षार के साथ अभिक्रिया कर लवण तथा जल का निर्माण करता है।
56. (A) वाल्मीकी नगर जीव अभयारण्य बिहार के पश्चिमी चंपारण जिला स्थित है।
57. (B)
58. (C)
59. (C) बैटरी से प्राप्त विद्युत धारा DC (Direct current) होती है तथा जेनरेटर से उत्पन्न विद्युत धारा AC (Alternating Current) होती है।
60. (C) देशी नस्ल की गाय में दीर्घ अवधि तक दूध देने वाली तथा अल्प अवधि तक दूध देनेवाली दोनों प्रकार की नस्लें मौजूद हैं।
61. (A) जिस द्रव का घनत्व कम रहता है, वस्तु उसमें ज्यादा डूब जाती है। अतः द्रव C ( घनत्व 0.8 ) में संपूर्ण वस्तु डूब जाएगी ।
62. (A) किसी द्रव के गैस में बदलने की प्रक्रिया को वाष्पीकरण कहते हैं।
63. (D) एमनियोटा समूह में सरीसृप, पक्षी एवं स्तनधारी तीनों वर्ग आते हैं, जो कि लिम्ब कशेरुकी धारक हैं।
64. (B) ‘बिजली घंटी’ विद्युत धारा के चुम्बकीय प्रभाव के सिद्धांत पर कार्य करती है।
65. (A) समतल दर्पण द्वारा प्रतिबिम्ब आभासी एवं लेटरली (laterally) उल्टा होता है।
66. (A) ‘पोखरा’ नगर नेपाल में स्थित है। यह काठमाण्डू के बाद दूसरा सबसे बड़ी आबादी वाला नगर है।
67. (A) 1917 में रूसी क्रांति ने आर्थिक लोकतंत्र की नींव को मजबूती प्रदान की । इस क्रांति के फलस्वरूप रूस जारशाही शासन व्यवस्था समाप्त हुई । रूस के शासक को जार कहा जाता था ।
68. (D) “टैक्सोल’ एक प्रकार की औषधि है, जिसका प्रयोग कैंसर के उपचार में किया जाता है। यह मुख्य रूप से स्तन कैंसर, डिम्बग्रंथि के कैंसर एवं फेफड़े के कैंसर में बहुत ही उपयोगी है।
69. (A) गिलगिट गॉर्ज सिंधु नदी पर स्थित है। गिलगित | सिंधु की सहायक नदी है। सिंधु नदी गिलगित के समीप एक दर्शनीय गार्ज का निर्माण करती है।
70. (B) अखिल भारतीय किसान सभा का गठन 1936 में लखनऊ में सहजानन्द सरस्वती के नेतृत्व में हुआ था तथा एन. जी. रंगा इसके सचिव थे।
71. (C) लोकसभा में बहुमत दल का नेता प्रधानमंत्री होता है। केन्द्र में बहुमत प्राप्त दल या गठबंधन ही सरकार बनाती हैं । प्रधानमंत्री ही सरकार का प्रमुख होता है।
72. (B) चाय की फसल पेय फसल है। गेहूँ और बाजरा (मोटा अनाज ) खाद्यान्न फसल है। कपास एक रेशेदार फसल है।
73. (C) मध्य प्रदेश का नेपानगर अखबारी कागज के लिए प्रसिद्ध है।
74. (A) बिहार में अतिजल दोहन से आर्सेनिक तत्व का संकेन्द्रण बढ़ा है। बिहार के 18 जिलों के भूजल में आर्सेनिक की मात्रा WHO द्वारा निर्धारित 0.01 मिलीग्राम ( 10 माइक्रोग्राम) प्रति लीटर से ज्यादा है। पानी में आर्सेनिक की मात्रा ज्यादा होने से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी होने का खतरा होता है।
75. (B) मैक्सिको में ओलम्पिक खेल का विरोध नस्ल पर आधारित था । 1968 में ओलम्पिक खेल का आयोजन मैक्सिको के मैक्सिको सिटी में आयोजित हुआ । मैक्सिको विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने ओलम्पिक खेल का विरोध किया था। 2 अक्टूबर, 1968 में मैक्सिको सिटी के ट्लाटेलोल्को में ओलम्पिक खेल के विरुद्ध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर शस्त्र बलों द्वारा गोली चलाने से बड़ी संख्या में लोग मारे गये । मैक्सिको सिटी में ओलम्पिक खेल 12-27 अक्टूबर, 1968 में ‘ आयोजित हुआ था ।
76. (B) मीठे जल का लगभग 70 प्रतिशत भाग अंटार्कटिका, ग्रीनलैंड और पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फ की चादरों और ग्लेशियरों के रूप में होता है। अपनी भौगोलिक स्थिति के कारण ये मनुष्य की पहुँच के बाहर है। केवल एक प्रतिशत अलवण या मीठा जल उपलब्ध है और वह मानव उपभोग के लिए उपयुक्त है। यह भूमिगत जल, नदियों और झीलों में तथा वायुमंडल में जलवाष्प के रूप में पाया जाता है।
77. (B) चेस्टनट वृक्ष पर्वतीय वन में पाया जाता है। अर्जुन, शीशम और चंदन उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वन (मानसूनी वन) में पाये जाते हैं ।
78. (D) पटना का पुराना नाम है- पाटलिपुत्र, कुसुमपुर, अजीमाबाद ।
79. (A) जनजातियों की सर्वाधिक आबादी अफ्रीका में है।
80. (D) 1987 में प्रकाशित बुंडलैंड कमीशन रिपोर्ट ने सतत् विकास के बारे में विचार साझा किए और इसे कैसे प्राप्त किया जा सकता है। यह रिपोर्ट बाद में ‘आवर कॉमन फ्यूचर’ शीर्षक से पुस्तक के रूप में प्रकाशित हुई ।
81. (A) द्वितीय विश्वयुद्ध का अंत 1945 में हुआ । 14 अगस्त, 1945 को जापान के आत्मसमर्पण के बाद द्वितीय विश्व युद्ध समाप्त हो गया । यह युद्ध 1939 में शुरू हुआ था ।
82. (C) यूरोपवासियों ने दिशा सूचक यंत्र ( कंपास ) का ज्ञान अरबों से सीखा । दिशा सूचक यंत्र का विकास चीन में हुआ था ।
83. (D) चुनावी स्पर्धा से लाभ होता है जनमत निर्माण में । चुनावी स्पर्धा में मतदाता के पास उम्मीदवार चुनने का विकल्प होता है। वे कई उम्मीदवारों में से सही उम्मीदवार को चुनते हैं जो उनकी समस्याओं को दूर कर सकता है। अगर चुनावी स्पर्धा नहीं रहे तो चुनाव बेमानी हो जाता है।
84. (D) 10 दिसंबर, 1948 को संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा मानव अधिकारों को मान्यता प्रदान की गई। 10 दिसंबर, 1948 को पेरिस में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा मानव अधिकारों की घोषणा (महासभा प्रस्ताव 217 A (III)) की गई थी ।
85. (B) 24 अक्टूबर, 1945 को संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) की स्थापना हुई । भारत 30 अक्टूबर, 1945 को संयुक्त राष्ट्रसंघ में शामिल हुआ । तभी से भारत संयुक्त राष्ट्र संघ का सदस्य बना हुआ है और कभी भी भारत UNO से अलग नहीं हुआ है।
86. (B)
87. (B)
88. (C)
89. (B)
90. (D)
91. (B)
92. (C)
93. (D)
94. (A)
95. (D)
96. (D) कर्म के अनुसार क्रिया के दो भेद (1) सकर्मक क्रिया (ii) अकर्मक क्रिया होते हैं । अतः सही उत्तर विकल्प (D) होगा ।
97. (C) शब्द ‘नाविक’ का सही संधि – विच्छेिद नौ + इक होगा । यह अयादि स्वर संधि का उदाहरण है । अतः सही उत्तर विकल्प (C) होगा ।
98. (D) भाववाच्य के अन्तर्गत ऐसे वाक्य आते हैं, जिसमें कर्त्ता या कर्म की प्रधानता नहीं होती है, इसमें भाव प्रधान होता है। अतः वाक्य “मैं नहीं लिख सकता” का सही भाववाच्य का उत्तर विकल्प (D) मुझसे नहीं लिखा जाता / जा सकता होगा।
99. (B) दिया गया लोकोक्ति “चार दिन की चाँदनी फिर अंधेरी रात” का अर्थ ‘थोड़े / अल्प दिनों का सुख’ होगा । अतः सही उत्तर विकल्प (B) होगा।
100. (B) वैसे अलंकार जिसमें उपमान (विशेषण) तथा उपमेय (विशेष्य) के बीच प्रत्यक्ष तुलना कर दी जाए, ऐसी समानता जहाँ दोनों के बीच अंतर न दिखाई पड़े रूपक अलंकार कहलाता है। सही उत्तर विकल्प (B) होगा । यहाँ भानुबंस राकेश के बीच उपमान तथा उपमेय का संबंध है।
101. (B)
102. (C)
103. (C) हिन्दी वर्णमाला में स्वर वर्णों की संख्या 11 होती है, जिसे मूलत: दो भागों (i) ह्स्व स्वर (4, अ, इ, उ, ऋ) तथा (ii) दीर्घ स्वर (7, आ, ई, ऊ, ए, ऐ, ओ, औ) आते हैं । अतः प्रश्नानुसार, सही उत्तर विकल्प (C) होगा ।
104. (C) दिए गए वाक्य “मैं अंधा भी देख रहा हूँ” में विरोधाभास प्रकट हो रहा है, क्योंकि जब व्यक्ति अंधा है तो फिर कैसे देख रहा है। अतः सही उत्तर विकल्प (C) होगा ।
105. (C) वह अलंकार जहाँ रूप, गुण आदि की समानता के कारण उपमेय (विशेष्य) में उपमान . (विशेषण) की संभावना स्वीकार की जाती है, उत्प्रेक्षा अलंकार कहलाता है। इस अलंकार के पहचान के लिए पंक्ति में मनों, मनु, मनहुं, ज्यों, जनु आदि शब्द का निहित होना माना जाता है। अतः सही उत्तर विकल्प (C) होगा ।
106. (B) मनोवेग से सुखद संचार अर्थात् रस काव्य की आत्मा है। इसके मूल में ध्वनि, गुणीभूत व्यंग्य और चित्र है। अतः ध्वनि का व्यंगार्थ भाव काव्य में रस का वृहद भाव प्रकट करता है, जिसे काव्य की आत्मा माना जाता है। अतः सही उत्तर विकल्प (B) होगा ।
107. (D) शृंगार रस जिनके दो पक्ष (संयोग एवं वियोग ) होते हैं । इसे रसों के राजा ( रसराज ) की संज्ञा दी जाती है। अतः सही उत्तर विकल्प (D) होगा ।
108. (B) शब्दों को अर्थों एवं भावों के आधार पर तीन वर्गों में विभाजित किया गया है, जिसे संयुक्त रूप से शब्द शक्ति कहते हैं। ये तीन अभिधा, लक्षणा एवं व्यंजना है। अतः शब्दों में निहित / विद्यमान अर्थ इसी के अनुरूप निश्चित होता है। अतः सही उत्तर विकल्प (B) होगा ।
109. (C) शब्द प्रतिकूल’ का प्रथम पद ‘प्रति’ (अव्यय) तथा उत्तर पद ‘कूल’ (संज्ञा ) है । अतः वैसा सामासिक शब्द जिसके पूर्व पद अव्यय होता है, अव्ययीभाव समास कहलाता है।
110. (D) विष घातक होता है, शोभा शब्द का अभिप्राय सुंदरता से है तथा कुदृष्टि का अभिप्राय बुरी दृष्टि होता है। अतः इनके साथ घातक, सुंदर तथा बुरी शब्द का प्रयोग निरर्थक है । अतः सही उत्तर विकल्प (D) होगा ।
111. (B) वह अलंकार जहाँ उपमेय में उपमान होने की संभावना / कल्पना की जाती है, उत्प्रेक्षा अलंकार कहलाता है। इसे ही संदेह के नाम से जाना जाता है । अत: सही उत्तर विकल्प (B) होगा ।
112. (C) मुहावरा ‘गाल बजाना’ का सही अर्थ ‘निरर्थक बोलना’ डिंग हाँकना होता है । अतः सही उत्तर विकल्प (C) होगा ।
113. (B) दिए गए वाक्य के शुद्ध रूप क्रमश: (A) प्राण निकल गये (B) मुझे घर जाना है। (C) लता मेरी बेटी है। (D) वह छत से गिर गया है। अतः शुद्ध वाक्य का उत्तर विकल्प (B) होगा ।
114. (C) वाक्य में जब दो या दो से अधिक पद मिलकर भाव प्रकट करते हैं, पदबंध कहलाते हैं। जब यह पदबंध सर्वनाम का काम करे तो सर्वनाम पदबंध कहलाता है। रेखांकित शब्द ‘काम करनेवाली मैं’ का प्रयोग किसी व्यक्ति के परिप्रेक्ष्य में सर्वनाम के रूप में किया गया है। अतः यह सर्वनाम पदबंध है। सही उत्तर विकल्प (C) होगा ।
115. (C) काव्य के दस गुण श्लेष, प्रसाद, समता, माधुर्य, सुकुमारता, अर्थव्यक्ति, उदारता, ओज, कान्ति, और समाधि है | अतः सही उत्तर विकल्प (B) होगा ।
116. (C) ‘जी चुराना’ मुहावरा का सही अर्थ है- ‘काम करने में मन न लगाना / कोई काम करने से कतराना’ अत: सही उत्तर विकल्प (C) होगा |
117. (D) जिस अलंकार में उपमान (विशेषण) तथा उपमेय (विशेष्य) के बीच कोई अंतर नहीं दिखाई पड़े रूपक अलंकार कहते हैं। रूपक अलंकार का विकल्प (D) है। यहाँ वन देवी शारदा को चाँदनी रूपी चादर को ओढ़े बताया गया है। यहाँ चाँदनी तथा चादर में समानता दिखाया गया है। अतः सही उत्तर विकल्प (D) होगा ।
118. (B) सवैया एक छन्द है । यह चारणों वाला समपाद वर्णछन्द हैं इसमें 22 से 26 वर्ण होते हैं। अतः सही उत्तर विकल्प (B) होगा ।
119. (B) वह अलंकार जहाँ उपमेय में उपमान होने की संभावना/कल्पना की जाती है, उत्प्रेक्षा अलंकार कहलाता है। इसे ही संदेह के नाम से जाना जाता है । अतः सही उत्तर विकल्प (B) होगा ।
120. (D) प्रस्तुत पंक्ति रामधारी सिंह दिनकर के द्वारा रचित कविता ‘कुरुक्षेत्र’ से लिया गया है। कविता के पंक्ति में भगवान श्री कृष्ण को बाँधना, बंदी बनाना असंभव (असाध्य ) बताया गया है। अतः सही उत्तर विकल्प (D) है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *