बिहार डी.एल.एड. परीक्षा, 07.06.2023

बिहार डी.एल.एड. परीक्षा, 07.06.2023

General English

1. Choose the correct phrase from the given option and make a conditional sentence.
If I had seen Rama, I….. her.
(A) would have told
(B) had told
(C) have told
(D) will have told
2. Which of the following may be used at the end of a sentence?
(A) Exclamation mark
(B) Colon
(C) Comma
(D) Semicolon
3. Fill up the blank with correcrt option. . 
Alas (……) My beloved leader is no more.
(A) !
(B) ;
(C) ?
(D) :
4. Select the alternative which best express the meaning of the Idioms/Phrase.
Cope with
(A) To become angry with someone
(B) To handle something difficult
(C) To burn something
(D) To arrange something
5. Fill up the blank with the correct option.
Raman has no acquaintance ……….. Menka.
(A) in
(B) with
(C) to
(D) from
6. Select the alternative which best express the meaning of the Idioms/Phrase.
Build castles in the air
(A) Laying a plan
(B) Cursing and blaming others
(C) Day-dreams or creating unrealistic plans
(D) Planning wisely
7. Fill up the blank with the correct option.
All the furniture ……….. old.
(A) are looked
(B) look
(C) looks
(D) have looked
8. Fill up the blank with the correct option.
Neither you nor he ……… to blame.
(A) are
(B) were
(C) have
(D) is
9. Pickout the Non-finite Verb/Verbs in the sentence given below.
We must prevent their coming.
(A) prevent
(B) we
(C) coming
(D) their
10. Fill up the blank with the correct option.
She was sitting ……… Savitri and Sushma.
(A) among
(B) between
(C) at
(D) on
11. Select the most appropriate option to change the sentence from Direct Speech to Indirect Speech.
“I took Rahul to office with me”, he said. He said (that) he………….. Rahul to office ……..
(A) had took/with me
(B) had taken/with him
(C) Has to take/with me
(d) had to take/with him
12. Complete the sentence using appropriate option.
…….. you put the cheese on your crust, don’t forget to lather it with marinara sauce.
(A) Initially
(B) Next
(C) Before.
(D) Later
13. Complete the sentence using appropriate option.
They ………. into their cars and drove away.
(A) have got
(B) has got
(C) gets
(D) got
14. A sentence has been given in Active Voice. Out of the four alternative given below, select the one which best expresses the same sentence in Passive Voice.
We have bought a new car today.
(A) A new car has been being bought by us today.
(B) A new car was bought by us today.
(C) A new car had been being bought by us today.
(D) A new car has been bought by us today.
15. Complete the sentence using appropriate option.
I …….. working all afternoon and have just finished the assignment.
(A) shall be
(B) had been
(C) am
(D) have been
16. Pickout the Non-finite Verb/Verbs in the sentence given below.
Hearing the noise, he ran to the window.
(A) hearing
(B) window
(C) noise
(D) ran
17. Selct the alternative which best express the meaning of the Idioms/Phrase.
Bed of roses
(A) Sweet smell
(B) An easy victory
(C) A place or situation of comfort
(D) A comfortable bed
18. Combine the sentences with suitable options.
Many students complained that the test was difficult, many students managed to score full marks.
(A) so
(B) because
(C) yet
(D) but
19. Select the most appropriate option to change the sentence from Direct Speech to Indirect Speech.
“We are going for a holiday next week”, we declared. We said that …….. going for a holiday the ……
(A) you are/next week
(B) we are/previous week
(C) they are/next week
(D) we were/following week
20. Choose the corrct Phrase from the given option and make a conditional sentence.
You won’t be able to use grammar correctly unless you …….. it.
(A) have understand
(B) don’t understand
(C) understand
(D) do understand

गणित

21. एक घनाभ में समान फलकों के …….. जोड़े होते हैं।

(A) 4
(B) 5
(C) 2
(D) 3
22. ” से कम ” तोरण और ” से अधिक ” तोरण के कटान बिंदु का भुज क्या कहलाता है ?
(A) माध्यक
(B) माध्य
(C) विचलन
(D) बहुलक
23. यदि एक लम्ब वृत्तीय बेलन के आधार की त्रिज्या आधी कर दी जाए, तो ऊँचाई समान रखते हुए घटे हुए बेलन के आयतन का मूल बेलन के आयतन से अनुपात है-
(A) 3:4
(B) 1:4
(C) 2:3
(D) 4:1
4. दो समीकरण युग्म का आलेख प्रतिच्छेदी होंगे, यदि इस युग्म का हल-
(A) अनेक हल हो
(B) कोई हल न हो
(C) एक हल हो
(D) दो हल हो
25. बहुपद x2 + px + 12 का एक शून्य 3 हो तो p का मान होगा-
(A) 12
(B) -7
(C) 3
(D) 7
26. बिन्दु ( 4, – 5) का y-नियामक है-
(A) – 5
(B) 4
(C) 5
(D) -4
27. यदि एक जीवा AB वृत्त के केंद्र पर 60° का कोण अंतरित करती है, तो A और B पर स्पर्श रेखाओं के बीच का कोण भी है-
(A) 100°
(B) 80°
(C) 120°
(D) 60°
28. रैखिक समीकरण x – 4 = 0 को ग्राफ पेपर पर कैसे प्रदर्शित कर सकेंगे ?
(A) अनंत रेखाओं द्वारा
(B) सरल रेखा
(C) दो रेखा
(D) एक बिंदु
29. (sec A + tan A ) ( 1 – sin A ) = ………..
(A) cos A
(B) sin A
(C) cosec A
(D) sec A
30. आधुनिक गणितज्ञों के अनुसार अपरिभाषित पद है- 
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) बिन्दु
(C) रेखाएँ
(D) समतल
31. यदि A(−1, 0), B(5, −2) तथा C(8,2) हो, तो ΔABC के मध्य केन्द्रक का नियामक क्या होगा ?
(A) (0, 4)
(B) (0,6)
(C) कोई नहीं
(D) (4,0)
32. माध्य, माध्यक तथा बहुलक में कौन-सा संबंध सत्य है ?
(A) बहुलक = 3 माध्य – 3 माध्यक
(B) बहुलक = 3 माध्यक – 2 माध्य
(C) बहुलक = माध्य – माध्यक
(d) बहुलक = मध्य – माध्य
33. 1, 3, 4, 5, 7, 4 का माध्य x हो । आँकड़े 3, 2, 2, 4, 3, 3, p का माध्य x – 1 तथा माध्यिका q हो, तो p+ 9 = ?
(A) 7
(B) 4
(C) 5
(D) 6
34. एक बहुपद – x3 + 3x2 – 3x + 5 को जब -x2 + x – 1 से भाग दिया जाता है तो भागफल x – 2 प्राप्त होता है। इसका क्षेत्रफल होगा-
(A) 3
(B) -3
(C) 5
(D) 2
35. किसी त्रिभुज ABC में B एवं C पर बने बहिष्कोण क्रमश: 100° तथा 100° है, तो ∠BAC की, माप बताएँ ।
(A) 20°
(B) 40°
(C) 80°
(D) 50°
36. cos 0° + √2 sec 45° – √3 tan 30° का मान ज्ञात करें।
(A) 1
(B) 0
(C) – 1
(D) 2
37. किस चक्रवृद्धि ब्याज की दर से 4000रु. का चक्रवृद्धि ब्याज 2 वर्ष में 410 रु. होगा ?
(A) 5%
(B) 4%
(C) 6%
(D) 7%
38. sin2 A = 2sin A जब सत्य है, तो A = ……..
(A) 60°
(B) 45°
(C) 0°
(D) 30°
39. संख्याएँ 144 एवं 372 का म.स. होगा-
(A) 24
(B) 60
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) 12
40. एक घड़ी का निर्धारित मूल्य 720 रु. था । एक व्यक्ति ने दो क्रमिक बट्टा करवाकर वह घड़ी 550.80 रु. में खरीदी। यदि पहला बट्टा 10% था, तो दूसरे क्रमिक बट्टे का मान होगा-
(A) 15%
(B) 25%
(C) 20%
(D) 10%
41. यदि चार लगातार विषम संख्याओं का माध्य 6 है, तो सबसे बड़ी संख्या है-
(A) 5
(B) 21
(C) 15
(D) 9
42. यदि बहुपद x3 + x2 – 7x – 2 के दो शून्यक √7 व -√17 हो, तो तीसरा शून्यक होगा-
(A) -3
(B) 1
(C) -1
(D) 3
43. यदि a = bq + r में a = 30, b = 5 तो q = ?, r = ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) (6,0)
(C) (2, 3)
(D) (0,6)
44. यदि p तथा q दो अभाज्य संख्या है तो उसका म. स. है-
(A) 1
(B) 1 या 2
(C) 0
(D) 2
45. किनारे ‘a’ के घन का पृष्ठीय क्षेत्रफल है-
(A) 3a2
(B) 4a2
(C) a2
(D) 6a2

विज्ञान

46. क्रिप्टोगैम हैं-
(A) बिना बीज वाले पौधे
(B) अंडाशय वाले पौधे
(C) फल वाले पौधे
(D) बीज वाले पौधे
47. आनुवांशिकता के जनक कौन हैं ?
(A) चार्ल्स डॉर्विन
(B) रॉबर्ट हुक
(C) ग्रेगर जोहान मेंडल
(D) जेइस वाटसन
48. अष्टक का नियम किस तत्व तक लागू पाया गया ?
(A) कोबाल्ट
(B) पोटैशियम
(C) कैल्शियम
(D) ऑक्सीजन
49. ओजोन परत में छेद होने के कारण मानव शरीर का कौन-सा अंग सबसे ज्यादा प्रभावित होता है ?
(A) हृदय
(B) त्वचा
(C) दिमाग
(D) किडनी
50. अधिकांश कवकों की कोशिका भित्ति किसकी बनी होती है ?
(A) काइटिन
(B) सबरीन
(C) पेक्टिन
(D) लिग्निन
51. 2311X के परमाणु में न्यूट्रॉन की संख्या है-
(A) 34
(B) 24
(C) 11
(D) 12
52. पदार्थ का वर्गीकरण किस आधारों पर होता है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) भौतिक और जैविक गुणों पर
(C) रासायनिक गुणों पर
(D) भौतिक और रासायनिक गुणों पर
53. पायरूवेट विखण्डन के उपरान्त कार्बन डाइऑक्साइड जल तथा ऊर्जा देता है, यह क्रिया कहाँ सम्पन्न होती है?
(A) केन्द्रक
(B) माइटोकॉण्ड्रिया
(C) कोशिका द्रव्य
(D) हरित लवक
54. चन्द्रमा का द्रव्यमान पृथ्वी के द्रव्यमान का 0.012 गुना तथा व्यास पृथ्वी के व्यास का 0.25 गुना हो, तो ‘G’ का मान चन्द्रमा पर होगा-
(A) पृथ्वी पर इसके मान से ज्यादा
(B) पृथ्वी पर इसके मान का 1/6 भाग
(C) पृथ्वी पर इसके मान से कम
(D) पृथ्वी पर इसके मान के बराबर
55. विद्युत चुम्बकीय प्रेरण की खोज किसने की थी ?
(A) एम्पियर ने
(B) फैराडे ने
(C) फ्लेमिंग ने
(D) मैक्सवेल ने
56. निम्नलिखित में से कौन-सा जीवाश्म ऊर्जा है?
(A) कोयला
(B) सौर ऊर्जा
(C) थर्मल ऊर्जा
(D) बायो गैस
57. समुद्रतल की गहराई ज्ञात करने के लिए समुद्री जहाज में किस विशेष तकनीक का उपयोग किया जाता है ? –
(A) प्रतिध्वनि
(B) लेजर
(C) सोनार
(D) अनुरणन
58. निम्नलिखित में से किसे एक मृत यांत्रिक ऊतक माना जा सकता है ?
(A) एरेन्काइमा
(B) पैरेन्काइमा
(C) स्क्लेरेनकाइमा
(D) कोलेनकाइमा
59. एमीटर को विद्युत परिपथ में किस क्रम में जोड़ा जाता है ?
(A) समानान्तरक्रम में
(B) श्रेणीक्रम में
(C) दोनों में
(D) इनमें से कोई नहीं
60. एक बस की चाल 10 सेकण्ड में 36 किमी./घंटा से 72 किमी./घंटा हो जाती है, तो इसका त्वरण है-
(A) 5 मी./से.2
(B) 2 मी./से.2
(C) 3.6 मी./से.2
(D) 1 मी./से.2
61. रेटिना प्रकाश को परिवर्तित करता है-
(A) वास्तविक प्रतिबिम्ब में
(B) विद्युत सिग्नल में
(C) विद्युत ऊर्जा में
(D) इनमें से कोई नहीं
62. क्रैब्स चक्र का एक महत्त्वपूर्ण उत्पाद जो ATP संश्लेषण करता है-
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) पानी
(C) मिथेन
(D) NADH
63. अगर कोई ‘X’ ऑक्सीजन से क्रिया करके ‘X’ का ऑक्साइड बनाते जो लाल लिटमस पत्र को नीला कर देता है, तो तत्व ‘X’ है-
(A) अधातु
(B) धातु
(C) प्लास्टिक
(D) A या B
64. किसानों के द्वारा फसल चक्र का उपयोग किसकी वृद्धि हेतु किया जाता है ?
(A) मृदा उर्वरता
(B) मृदा में कार्बनिक तत्वों की वृद्धि
(C) नाइट्रोजनयुक्त तत्वों की मृदा में वृद्धि
(D) उपर्युक्त सभी
65. प्रकाश संश्लेषण में निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य है?
(A) यह ऊष्माशोषी अभिक्रिया है
(B) यह उष्माक्षेपी अभिक्रिया है
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

सामाजिक अध्ययन

66. विधान परिषद् की स्थापना को भारत के संविधान ………. के अनुच्छेद में परिभाषित किया गया है। 
(A) 175
(B) 170
(C) 169
(D) 172
67. प्राथमिक ऊर्जा का उदाहरण नहीं है-
(A) प्राकृतिक गैस
(B) विद्युत
(C) पेट्रोलियम
(D) कोयला
68. तेलगु स्वाभिमान का नारा किस राज्य में दिया गया ?
(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) तमिलनाडु
(C) पंजाब
(D) कर्नाटक
69. 2011 जनगणना के अनुसार भारत की कितनी प्रतिशत आबादी द्वितीयक कार्यों में लगी है ?
(A) 0.16
(B) 0.18
(C) 0.243
(D) 0.1
70. किस पत्तन का नया नाम जवाहर लाल नेहरू पत्तन रखा गया है ?
(A) मुंबई
(B) दिल्ली
(C) चेन्नई
(D) कोलकाता
71. सर्वप्रथम कॉमन सेंस की रचना किसने की थी ?
(A) जैफसेन
(B) थॉमस पाइन
(C) लफायते
(D) वाशिंगटन
72. भारत में निष्पक्ष निर्वाचन की प्रक्रिया के संचालन का दायित्व किसपर है ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) योजना आयोग
(C) निर्वाचन आयोग
(D) राष्ट्रपति
73. इनमें से भारत में सबसे बड़ी जनजाति कौन है ?
(A) संथाल
(B) मुंडा
(C) गोंड
(D) भील
74. जेम्सवाट ने किस यंत्र का आविष्कार किया ?
(A) फ्लाइंग शट्ल
(B) वाष्प इंजन
(C) सेफ्टी लैम्प
(D) पावरलूम
75. कावर झील बिहार के किस जिले में स्थित है ?
(A) पटना
(B) भोजपुर
(C) बेगूसराय
(D) छपरा
76. भारत के प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त कौन थे ?
(A) टी. एन. शेषन
(B) अशोक
(C) सुकुमार सेन
(D) सुनील अरोड़ा
77. द्वितीय विश्वयुद्ध में धुरी राष्ट्रों में कौन-सा देश शामिल नहीं था ?
(A) जर्मनी
(B) जापान
(C) इटली
(D) सोवियत संघ
78. बालाघाट खानों में निम्नलिखित में से किस खनिज का खनन किया जाता है ?
(A) कॉपर
(B) मैंगनीज
(C) चूना पत्थर
(D) एल्युमिनियम
79. निम्नलिखित में से कौन खरीफ फसलों का उदाहरण है ?
(A) चावल
(B) मटर
(C) चना
(D) गेहूँ
80. निम्नलिखित में से कौन एक डेयरी पशु नहीं है ?
(A) बकरी
(B) भैंस
(C) ऊँट
(D) गाय
81. पृथ्वी के अक्ष के सिरों को कहते हैं-
(A) आक्षांश
(B) ध्रुव
(C) विषुवत रेखा
(D) देशांतर
82. इनमें से किस देश को सामाजिक विभेद के कारण विखंडन का सामना करना पड़ा ?
(A) भारत
(B) श्रीलंका
(C) बेल्जियम
(D) युगोस्लाविया
83. रेशम मार्ग कहाँ से शुरू होता था ?
(A) चीन
(B) भारत
(C) रूस
(D) अमेरिका
84. एल निनो की उत्पत्ति किस देश के तट पर होती है ?
(A) इम्वेडोर
(B) चीली
(C) पेरु
(D) अर्जेंटीना
85. बोबोन राजवंश, जिसे फ्रांसीसी क्रांति के दौरान अपदस्थ कर दिया गया था, को …….. की संधि पर हस्ताक्षर करने के बाद सत्ता में बहाल किया गया था।
(A) मार्सिले
(B) प्रशिया
(C) वियना
(D) कुस्तुनतुनिया

तार्किक एवं विश्लेषणात्मक क्षमता

86. दिए गए उत्तरों में से लुप्त अक्षर को चुनिए ।
(A) H
(B) J
(C) E
(D) D
87. लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए ।
41, 40, 38, 35, 31, ?
(A) 26
(B) 24
(C) 28
(D) 30
88. तीन रंगीन बॉक्सों – लाल, हरे और नीले रंग में, 108 गेंदें रखी गई हैं। हरे और लाल बॉक्सों में संयुक्त रूप से नीले बॉक्स के दुगुना गेंद है और जितनी गेंदें नीले बॉक्स में हैं वह लाल बॉक्स की दोगुनी संख्या में हैं। डिब्बे में कितनी गेंदें हैं ?
(A) 45
(B) 36
(C) 54
(D) 18
89. A, B, C, D तथा E पाँच स्कूल हैं। A, E तथा B के बीच में है। E, D के दायीं ओर है। यदि – C और D दो छोरों पर हो, तो C के बायीं ओर कौन-सा स्कूल है ?
(A) E
(B) B
(C) D
(D) A
90. दिए गये प्रश्न में प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान पर सही विकल्प चुनें।
आम : फल :: प्याज : ?
(A) फल
(B) तना
(C) फूल
(D) जड़
91. यदि अतुल पाता है कि वह लड़कों की एक पंक्ति में दायें से बारहवें और बायें से चौथे स्थान पर है, तो पंक्ति में कितने लड़कों को जोड़ा जाना चाहिए ताकि पंक्ति में 28 लड़के हों।
(A) 14
(B) 12
(C) 20
(D) 13
92. चुनें कि कौन – सी संख्या जोड़ी आगे आती है ?
7, 17, 34, 20, 20, 31, 23, …..
(A) 23, 28
(B) 34, 20
(C) 26, 23
(D) 23, 33
93. ऐसे गायकों की संख्या कितनी है, जो कि न तो स्त्री है और न प्रबन्धक है ?
(A) 27
(B) 15
(C) 19
(D) 14
94. अंग्रेजी वर्णमाला के विपरीत क्रम में बायें से 10वें अक्षर के दायीं ओर 8वां अक्षर कौन-सा है ?
(A) H
(B) I
(C) Q
(D) P
95. दिए गए संख्या श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान पर कौन-सी संख्या आयेगी ?
6, 7, 15, 46, 185, ?
(A) 926
(B) 986
(C) 236
(D) 445

सामान्य हिन्दी

96. वर्णों की आवृत्ति को ……… कहते हैं।
(A) अन्त्यानुप्रास अलंकार
(B) लाटानुप्रास अलंकार
(C) छेकानुप्रास अलंकार
(D) अनुप्रास अलंकार
97. इनमें से कौन-सा वाक्य अशुद्ध है ?
(A) मुझे निबंध लिखना है।
(B) राम और राम का पुत्र बाजार गया ।
(C) ये फल अच्छे नहीं हैं।
(D) यह पुस्तक रोहन की है।
98. ‘एक राम घनश्याम हित’ चातक तुलसीदास में अलंकार खोजें।
(A) रूपक
(B) उपमा
(C) उत्प्रेक्षा
(D) अतिशयोक्ति
99. ‘विद्यालय’ का संधि-विच्छेद है-
(A) विद्य + लय
(B) विद्या + आलय
(C) विद्य + आलय
(D) विद्या + लय
100. निम्न में कौन-सा वाक्य शुद्ध है ?
(A) वह दंड पाने के योग्य है।
(B) भारत सरकार विद्वानों को पद्म भूषण की पदवी अर्पित कर रही है।
(C) वहाँ भरी-भरकम भीड़ जमा थी ।
(D) उनका बहुत भारी सम्मान हुआ ।
101. ‘पहाड़ टूट पड़ना’ मुहावरे का अर्थ क्या होगा ?
(A) पहाड़ का घूमना
(B) संकट टलना
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) भारी विपत्ति आना
102. ‘वह पैदल नहीं चल सकता’ । वाक्य में कौन- सा वाच्य है ?
(A) भाववाच्य
(B) कर्मवाच्य
(C) कर्तृवाच्य
(D) क्रियावाच्य
103. ‘आजकल पढ़े-लिखे युवक नौकरी के लिए खाक छानते फिरते हैं।’ इस वाक्य में ‘खाक छानना’ मुहावरे का अर्थ है-
(A) खाली बैठना
(B) तैयार हो जाना
(C) बहुत लज्जित होना
(D) दर-दर भटकना
104. ” काव्यशोभाय कर्त्तारो धर्माः गुणाः । ” किसका कथन है ?
(A) कुन्तक
(B) वामन
(C) मम्मट
(D) भरतमुनि
105. ‘घोड़े बेचकर सोना’ मुहावरे का अर्थ है-
(A) घोड़ा बेचकर सोना खरीदना
(B) चिंतित होना
(C) फिक्रमंद होना
(D) बेफिक्र होना
106. जब एक ही शब्द दो या दो से अधिक बार आए और उसका अर्थ हर बार भिन्न-भिन्न हो, कौन-सा अलंकार कहलाता है ?
(A) अतिश्योक्ति अलंकार
(B) रूपक अलंकार
(C) उपमा अलंकार
(D) यमक अलंकार
107. कर्मधारय समास का उदाहरण कौन है ?
(A) नव ग्रह
(B) नवयुवक
(C) नवरात्रि
(D) उपर्युक्त सभी
108. ‘नि’ उपसर्ग से बना शब्द है-
(A) निरपराध
(B) निवास
(C) निराकरण
(D) निर्भय
109. अद्भुत रस में कौन-सा स्थायी भाव है ?
(A) विस्मय
(B) शोक
(C) प्रेम
(D) अनुराग
110. अयोध्या के राजा दशरथ के चार पुत्र थे। इसमें कौन पदबंध है ?
(A) सर्वनाम पदबंध
(B) क्रिया पदबंध
(C) विशेषण पदबंध
(D) संज्ञा पदबंध
111. निम्न में से रूपक अलंकार छाँटिए ।
(A) जरा-से लाल केसर से कि जैसे धुल गई हो।
(B) नभ मंडल छाया मरुस्थल सा
(C) बढ़त – बढ़त संपत्ति-सलिलु मन – सरोज बढ़ जाइ|
(D) डाल-डाल अलि पिक के गायन का बँधा समाँ।
112. ‘लट-लटकनि मनुमत मधुपगन, मादक मधुहि पिए । ‘ इस पंक्ति में कौन-सा अलंकार है ?
(A) यमक
(B) रूपक
(C) विभावना
(D) उत्प्रेक्षा
113. चंचल शब्द में ‘चं’ वर्ण में कौन-सी मात्रा होगी ?
(A) प्लूत
(B) लघु और गुरु
(C) लघु
(D) गुरु
114. ‘दिन कटना’ मुहावरे का अर्थ है-
(A) रात बीतना
(B) समय बीतना
(C) शाम बीतना
(D) दिन बीतना
115. ‘सुधि आए सुधि जाए।’ इस पंक्ति में कौन-सा अलंकार है ?
(A) विरोधाभास
(B) रूपक
(C) यमक
(D) विभावना
116. मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है। उसका धर्म है कि वह स्वयं जिए और दूसरों को भी जीने दे । वह अपने सुख-दुख के साथ दूसरों के सुख-दुख की ओर भी ध्यान दे। अपने स्वार्थ को छोड़कर दूसरों के हित की भी सोंचे। अपना स्वार्थ सिद्ध करना मानवता नहीं है। ‘परहित’ ही सच्ची मानवता है। यही सच्चा धर्म है। मनुष्य अपनी क्षमता या सामर्थ्य के अनुसार परहित कर सकता है। वह मन से, धन से या तन से अथवा तीनों से दूसरों की भलाई कर सकता है। दूसरों के प्रति सच्ची सहानुभूति रखना भी परहित है। किसी को संकट से बचाना, किसी को कुमार्ग से हटाना, किसी दुखी और निराश व्यक्ति को सांत्वना देना भी परहित के ही अंतर्गत आता है। भगवान राम ने ऋषि-मुनियों की तपस्या में बाधा डालने वाले राक्षसों का संहार किया। ईसा मसीह ने लोगों का उत्थान किया, सम्राट् अशोक ने स्थान-स्थान पर कुएँ, तालाब आदि खुदवाकर जनता का उपकार किया। यही मानवता का प्रमुख धर्म है।
‘संहार’ का अर्थ है-
(A) संसार
(B) भलाई
(C) दया
(D) नाश
117. ‘ नगण्य’ शब्द में समास होगा-
(A) द्वन्द्व
(B) तत्पुरुष
(C) द्विगु
(d) बहुब्रीहि
118. शब्द की तीसरी शक्ति कौन-सी है ?
(A) लक्षणा
(B) व्यंजना
(C) दोनों
(D) दोनों में से कोई नहीं
119. शब्द शक्ति भेद के अन्तर्गत आता है-
(A) अभिधा
(B) छंद
(C) रस
(D) वर्ण
120. जिस वर्णिक छन्द के प्रत्येक चरण में 15 वर्ण होते हैं, उसे क्या कहते हैं ?
(A) मालिनी
(B) इन्द्रवज्रा
(C) मन्दाक्रान्ता
(D) सवैया

व्याख्या सहित उत्तर

1. (A) ‘If’ Clause Past Perfect में है। अत: Main Clause में would + have + V3 का प्रयोग होगा- ‘would have told’.
2. (A) वाक्य के अन्त में Exclamation mark का प्रयोग हो सकता है। जैसे- ‘What a terrible fire this is!’
3. (A)  वाक्य में ‘Alas’ से दुख का भाव व्यक्त होता है तथा इसके बाद Exclamation mark का प्रयोग होगा – ‘Alas! My beloved leader is no mare.’
4. (B) ‘Cope with ‘ – कठिन स्थिति से सफलतापूर्वक निपटना। विकल्प के अनुसार अर्थ है- ‘To handle something difficult. ‘
5. (B) ‘Acquaintance with somebody’ – परिचित व्यक्ति परंतु घनिष्ठ मित्र नहीं। अत: ‘with’ का प्रयोग होगा।
Raman has no acquaintance with Menka.
6. (C) ‘Build castles in the air’ – हवाई किला बनाना, दिवास्वप्न देखना या काल्पनिक योजना बनाना। विकल्प के अनुसार अर्थ है- ‘Day- dreams or creating unrealistic plans.’
7. (C) ‘Furniture’Uncountable Noun है। इसलिए ‘Looks’ का प्रयोग होगा।
8. (D) ‘Neither-nor’ में Verb ‘he’ के अनुसार ‘is’ होगा। ‘Neither you nor he is to blame.’
9. (C) वाक्य में ‘coming’ Non-finite Verb है।
10. (B) Between (A) and (B) – के बीच में।
अत: ‘between’ का प्रयोग होगा।
‘She was sitting between Savitri and Sushma.’
11. (B) Direct speechReporting Verb, Past Tense में है तथा कथन Simple Past का प्रयोग हुआ है| Indirect में Simple Past, Past Perfect में बदल जाता है। अत: Indirect speech में सही विकल्प है- ‘had taken / with him’.
12. (C) वाक्य के अर्थ के अनुसार ‘Before ‘ का प्रयोग होगा।
13. (D) वाक्य के दूसरे भाग में क्रिया Past form में है । इसलिए वाक्य के पहले भाग में ‘got’ (Get का past form) का प्रयोग होगा ।
14. (D) वाक्य Present Perfect में है। इसका Passive Verb form होगा – Has + been + V 3. वाक्य का सही Passive Voice है-
‘A new car has been bought by us today.’
15. (D) वाक्य से क्रिया ‘all afternoon’ जारी रहने का बोध होता है। इसलिए Present Perfect Continuous के रूप में ‘have been’ का प्रयोग होगा। आगे Present Perfect का प्रयोग हुआ है।
16. (A) वाक्य में ‘Hearing’ एक Non-finite Verb है।
17. (C) Bed of roses’ – आराम का स्थान या स्थिति। विकल्प के अनुसार अर्थ है-
A place or situation of comfort.
18. (C) वाक्य में ‘contrast’ का भाव है। इसलिए ‘Yet’ का प्रयोग होगा-
Many students complained that the test was difficult, yet many students managed to score full marks.
‘Yet’ का अर्थ है-के बावजूद, तथापि, फिर भी।
19. (D) Direct speech I Reporting Verb, Past Tense है तथा कथन में Future के अर्थ में Present Continuous Tense आया है। Indirect Present Continuous Past Continuous में तथा next week को the following week में बदल देंगे। अतः सही विकल्प है-
We were / (the) following week.
20. (C) वाक्य का पहला भाग Future Tense (won’t/ will not) में है। इसलिए ‘unless ‘ के बाद Present Tense के रूप में ‘understand’ का प्रयोग होगा।
Note— ‘Unless’ एक Negative word है। इसके बाद not नहीं आता है।
21. (D) एक घनाभ में समान फलकों के तीन जोड़े हैं। घनाभ में कुल छह आयताकार फलक होते हैं, जिसमें आमने-सामने के फलकों का क्षेत्रफल समान होता है।
22. (A) ‘से कम’ तोरण तथा ‘से अधिक’ तोरण के कटान बिन्दु का भुज माध्यक कहलाता है।
23. (B)
24. (C)
25. (B)
26. (A)
27. (C)
28. (B)
29. (A)
30. (A)
31. (D)
32. (B)
33. (A)
34. (A)
35. (A)
36. (D)
37. (A)
38. (C)
39. (D)
40. (A)
41. (D)
42. (C)
43. (B)
44. (A)
45. (D)
46. (A) क्रिप्टोगैम बिना बीज वाले पौधे हैं। इसमें जननांग अप्रत्यक्ष होते हैं, जिसके कारण यह बीजाणुओं के माध्यम से प्रजनन करते हैं।
47. (C) आनुवांशिकता के जनक ग्रेगर जोहान मेंडल हैं। उन्होंने अपने रिसर्च के लिए मटर के पौध का इस्तेमाल किया था।
48. (C) न्यूलैंड्स के अष्टक का नियम कैल्सियम तक के लिए ही लागू होता है, क्योंकि कैल्सियम के बाद प्रत्येक आठवें तत्त्व के गुण प्रथम तत्त्व के गुण से भिन्न होते हैं।
49. (B) ओजोन परत में छिद्र होने के कारण मानव शरीर का त्वचा सबसे ज्यादा प्रभावित होता है। ओजोन पर सूर्य के प्रकाश में पाया जाने वाला पराबैंगनी विकिरण को रोककर हमारी रक्षा करती है। ओजोन परत के क्षरण के लिए मुख्य रूप से क्लोरोफ्लोरोकार्बन (CFC) जिम्मेदार है।
50. (A)
51. (D)
52. (D) पदार्थ का वर्गीकरण भौतिक और रासायनिक गुणों के आधारों पर होता है।
53. (B) वायवीय श्वसन के दौरान पायरूवेट पूर्ण ऑक्सीकरण के लिए माइटोकॉण्ड्रिया में चला जाता है, जहाँ ऑक्सीजन की उपस्थिति में पायरूवेट का विखंडन होता है। तीन कार्बन वाले पायरूवेट अणु विखंडित होकर तीन कार्बन डाइऑक्साइड वे अणु बनाते हैं। इसके साथ-साथ जल तथा रासायनिक ऊर्जा भी मुक्त होती है जो ATP अणुओं में संचित हो जाती है। ATP के विखंडन से जो ऊर्जा मिलती है जिससे कोशिका के अंदर होने वाली विभिन्न जैव क्रियाएँ संचालित होती हैं।
54. (D)
55. (B)
56. (A) कोयला एक जीवाश्म ऊर्जा है। कोयला उच्च दाब और उच्च ताप पर पृथ्वी के भीतर लाखों वर्षों से दबे मृत पेड़-पौधे के अवशेषों से प्राप्त होते हैं। इसीलिए इसे जीवाश्म ईंधन भी कहते हैं। कोयला में मुख्य रूप से कार्बन होता है।
57. (C) समुद्रतल की गहराई ज्ञात करने के लिए समुद्री जहाज में सोनार नामक तकनीक का उपयोग किया जाता है।
58. (C) स्क्लेरेनकाइमा पादप का एक सरल स्थायी ऊतक है। इसे एक मृत यांत्रिक ऊतक माना जाता है, क्योंकि इसकी कोशिकाएँ मृत होती हैं। इसमें जीवद्रव्य नहीं होते हैं एवं इसकी भित्ति लिग्निन के जमाव के कारण मोटी होती है। यह ऊतक पौधे को यांत्रिक शक्ति प्रदान करता है एवं आंतरिक भागों की रक्षा करता है ।
59. (B) एमीटर को विद्युत परिपथ में श्रेणीक्रम में जोड़ा जाता है। इस यंत्र किसी विद्युत परिपथ की धारा मापी जाती है।
60. (D)
61. (B) आँख की रेटिना एक कोमल सूक्ष्म झिल्ली होती है जिसमें बृहत् संख्या में प्रकाश- – सुग्राही कोशिकाएँ होती हैं। प्रदीप्ति होने पर प्रकाश-सुग्राही कोशिकाएँ सक्रिय हो जाती हैं तथा विद्युत सिग्नल उत्पन्न करती है। ये सिग्नल दृक् तंत्रिकाओं द्वारा मस्तिष्क तक पहुँचा दिए जाते हैं, तब हमें किसी वस्तु को देखने का आभास होता है।
62. (D) NADH क्रेब्स चक्र का एक महत्त्वपूर्ण उत्पाद है, जो ATP का संश्लेषण करता है।
63. (B)
64. (A) किसानों के द्वारा फसल चक्रं का उपयोग मृदा उर्वरता की वृद्धि हेतु किया जाता है। मृदा उर्वरता बढ़ने से भूमि में कार्बन – नाइट्रोजन के अनुपात में वृद्धि होती है। फसल चक्र किसी निश्चित क्षेत्रफल पर निश्चित अवधि के लिए भूमि की उर्वरता को बनाये रखने के उद्देश्य से फसलों का अदल-बदल कर उगाने की प्रक्रिया है।
65. (A) प्रकाश संश्लेषण के दौरान ऊष्माशोषी अभिक्रिया होता है। अतः कथन ‘A’ सत्य है।
66. (C)
67. (B) विद्युत, प्राथमिक ऊर्जा का उदाहरण नहीं है, बल्कि यह द्वितीयक ऊर्जा का उदाहरण है, जो प्राथमिक ऊर्जा स्रोतों से उत्पादित होता है। प्राकृतिक गैस, पेट्रोलियम तथा कोयला प्राथमिक ऊर्जा का उदाहरण है।
68. (A) ‘तेलगु स्वाभिमान’ का नारा आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में 1983 में तेलुगु देशम पार्टी के नेता एन.टी. रामाराव ने दिये थे जिसके परिणामस्वरूप उन्हें विधानसभा चुनाव में जीत हासिल हुई और वे आंध्र प्रदेश के पहले गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्री बने थे ।
69. (C) 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की 0.243 प्रतिशत आबादी द्वितीयक कार्यों में लगी है।
70. (A) मुंबई पत्तन ( न्हावाशेवा बंदरगाह ) का नया नाम जवाहर लाल नेहरू पत्तन है। इसकी स्थापना 1988-89 में हुई थी। यह भारत का सबसे बड़ा कंटेनर बंदरगाह है, जो नवी मुंबई में स्थित है।
71. (B) सर्वप्रथम कॉमन सेंस की रचना थॉमस पाइन (थॉमस पेन) ने 1776 में की थी। उनकी इस लघु पत्रिका अमेरिका में स्वतंत्रता के लिए जागरूकता लाने में कामयाब हुई थी ।
72. (C) भारत में स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन की प्रक्रिया के संचालन का दायित्व निर्वाचन आयोग पर होता है।’ संविधान के अनुच्छेद-324 के अनुसार संसद, राज्य विधान मंडल, राष्ट्रपति व उप-राष्ट्रपति के पदों के निर्वाचन के लिए संचालन, निर्देशन एवं नियंत्रण की जिम्मेदारी चुनाव आयोग की है। अतः चुनाव आयोग एक अखिल भारतीय संस्था है, क्योंकि यह केंद्र व राज्य सरकारों दोनों के लिए समान है।
73. (D) भारत की सबसे बड़ी जनजाति भील है जो महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश तथा त्रिपुरा में पाई जाती हैं। भारत की दूसरी सबसे बड़ी जनजाति गोंड है।
74. (B)
75. (C) कावर झील बिहार के बेगूसराय जिले में स्थित है। इस झील को पक्षी विहार का दर्जा 1987 में बिहार सरकार ने दिया था। वर्ष 2020 में इसे रामसर स्थल में शामिल किया गया। राज्य में यह दर्जा प्राप्त करने वाली यह पहली आर्द्रभूमि है।
76. (C) भारत के प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त सुकुमार सेन (मार्च 1950 से दिसम्बर 1958 तक) थे। भारत के वर्तमान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ( मई 2022 से) हैं।
77. (D) 1939 में हुए द्वितीय विश्वयुद्ध में धुरी राष्ट्रों में जर्मनी, जापान तथा इटली शामिल थे न कि सोवियत संघ सोवियत संघ (रूस) ब्रिटेन तथा अमेरिका मित्र राष्ट्रों में शामिल थे।
78. (B) मध्य प्रदेश के बालाघाट खान से मैंगनीज नामक खनिज का खनन किया जाता है।
79. (A) चावल एक खरीफ की फसल है, जिसे उगाने के लिए उच्च तापमान ( 25° सेल्सियस से ऊपर), अधिक आर्द्रता तथा 100 सेमी. से अधिक वर्षा ‘की आवश्यककता होती है। इसे जून – जुलाई में बोकर सितम्बर-अक्टूबर तक काट ली जाती है। मटर, चना तथा गेहूँ रबी की फसल है, जिसे सामान्यतः अक्टूबर-नवम्बर में बोकर अप्रैल-मई तक काट ली जाती है।
80. (C) ऊँट एक डेयरी पशु नहीं है, जबकि बकरी, भैंस तथा गाय डेयरी पशु है। ये सभी दुधारू पशु बड़ी मात्रा में दूध का उत्पादन करती है, जिससे मक्खन, पनीर और अन्य डेयरी उत्पाद बनाए जाते हैं।
81. (B) पृथ्वी के अक्ष के दोनों सिरों को ध्रुव कहते हैं। इसके उत्तरी सिरे को उत्तरी ध्रुव और दक्षिणी सिरे को दक्षिणी ध्रुव कहा जाता है।
82. (D) युगोस्लाविया को सामाजिक विभेद के कारण 80 के दशक में विखंडन का सामना करना पड़ा था।
83. (A) प्राचीन काल में रेशम मार्ग चीन से शुरू होता था। इस मार्ग द्वारा रेशम चीन से सीधे रोमन साम्राज्य को अफगानिस्तान और ईरान से होते हुए भेजे जाते थे।
84. (C) एल निनो एक जटिल मौसम तंत्र है, जो हर पाँच या दस साल बाद प्रकट होता रहता है । पूर्वी प्रशांत महासागर में यह पेरू के तट के निकट उष्ण समुद्री धारा के रूप में उत्पन्न होती है।
85. (C) फ्रांस में नेपोलियन द्वारा बीबोन राजवंश को फ्रांसीसी क्रांति के दौरान अपदस्थ कर दिया था, जिसे 1815 में वियना की संधि पर हस्ताक्षर करने के बाद पुनः सत्ता में बहाल किया गया था।
86. (B)
87. (A)
88. (C)
89. (B)
90. (B)
91. (D)
92. (A)
93. (B)
94. (B)
95. (A)
96. (D) काव्य या रचना के पंक्तियों में जब एक समान वर्णों की आवृत्ति होती है, वह अनुप्रास अलंकार कहलाता है। अतः सही उत्तर विकल्प (D) होगा ।
97. (B) दिए गए वाक्य में ‘राम और राम का पुत्र बाजार गया’ अशुद्ध है। इसका शुद्ध वाक्य ‘राम और उसका पुत्र बाजार गया’ होगा । अत: सही उत्तर (B) होगा।
98. (A) प्रस्तुत पंक्ति में रूपक अलंकार है । यहाँ तुलसीदास जी घन अर्थात मेघ को घनश्याम (कृष्ण) के समान बताया जा रहा है। दोनों के बीच उपमान एवं उपमेय की समानता है, साथ ही तुलसीदास को ही चातक कहा गया है। अतः जब दो व्यक्ति वस्तु के बीच ऐसी प्रत्यक्ष तुलना की जाए जहाँ अंतर करना मुश्किल हो जाए, रूपक अलंकार कहलाता है। अतः सही उत्तर विकल्प (A) होगा।
99. (B) शब्द ‘विद्यालय’ का सही सन्धि-विच्छेद ‘विद्या + आलय = विद्यालय’ होगा। यह दीर्घ स्वर संधि (आ + आ = आ) का उदाहरण है। अतः सही उत्तर विकल्प (B) होगा ।
100. (A) दिए गए विकल्प के शुद्ध रूप हैं-
(B) भारत सरकार विद्वानों को पद्मभूषण सम्मान देती है।
(C) वहाँ बहुत भीड़ थी।
(D) उनका बहुत सम्मान हुआ।
अतः सही उत्तर विकल्प (A) है।
101. (D) ‘पहाड़ टूट पड़ना’ मुहावरा का सही अर्थ है- ‘संकट आना / भारी विपत्ति आना’। अतः सही उत्तर विकल्प (D) होगा ।
102. (C) दिए गए वाक्य की शुरुआत ‘वह’ (सर्वनाम) से हुआ है। अत: जब वाक्य की शुरुआत ‘कर्ता + कर्म + क्रिया से हो, तो उसे कर्तृवाच्य कहा जाता है। अतः सही उत्तर विकल्प (C) होगा ।
103. (D) वाक्य में प्रयुक्त ‘खाक छानना’ मुहावरा का अर्थ ‘मारा-मारा फिरना / दर-दर भटकना ‘ होता . है । अतः सही उत्तर विकल्प (D) होगा ।
104. (B) ” काव्यशोभाय कर्त्तारो धर्माः गुणाः “, ‘वामन’ जी का कथन है। उनके अनुसार काव्य में गुण को नित्य व अलंकार को अनित्य स्थान दिया गया है। उन्होंने कहा कि काव्य के शोभा कारक धर्म है, तो अलंकार उस शोभा का वर्धक है।
105. (D) ‘घोड़े बेचकर सोना’ मुहावरा का सही अर्थ ‘निश्चित होना / बेफिक्र होना’ होता है। अतः सही उत्तर विकल्प (D) होगा।
106. (D) काव्य या रचना की पंक्ति में जब एक ही शब्द दो या दो से अधिक बार आए और उसका अर्थ हरेक जगहों पर भिन्न हो तो यमक अलंकार कहा जाता है। अतः सही उत्तर विकल्प (D) होगा ।
107. (B) ‘नवग्रह तथा नवरात्रि’ द्विगु समास के उदाहरण हैं। चूँकि दोनों में पूर्व पद संख्यावाची तथा उत्तरपद प्रधान है। ‘नवयुवक अर्थात नया है जो युवक इस सामासिक शब्द के दोनों पदों के बीच उपमान व उपमेय की संकल्पना है। ऐसे सामासिक पद को कर्मधारय समास कहते हैं। अत: सही उत्तर विकल्प (B) होगा ।
108. (B)
109. (A) रसों की संख्या नौ है, इसलिए इसे नवरस भी कहा जाता है। रसों का आधार तत्त्व उसका स्थायी भाव होता है। सभी रसों के अपने स्थायी भाव होते हैं। जैसे- श्रृंगार का रति, करुण रस- शोक, हास्य रस- हास, वीर रस उत्साह, अद्भुत रस- आश्चर्य / विस्मय, शांत रस – निर्वेद इत्यादि। अतः सही उत्तर विकल्प (A) होगा।
110. (D) दिए गए वाक्य में अयोध्या के राजा दशरथ दो संज्ञा के बीच संबंध का भाव है, साथ ही पूरे वाक्य में राजा दशरथ (संज्ञा ) के बारे में चर्चा है। अतः यह संज्ञा पदबंध का उदाहरण है। अतः सही उत्तर विकल्प (D) होगा |
111. (C) जिस अलंकार में उपमेय और उपमान में कोई अन्तर न दिखाई दे, रूपक अलंकार कहलाता है। प्रस्तुत पंक्ति ” बढ़त – बढ़त संपत्ति-सलिलु, मन – सरोज बढ़ जाई । घटत-घटत फिरि न घटै, वम समूल कुम्हिलाई । ” बिहारी जी का दोहा है । यहाँ संपत्ति को सलिल (पानी) तथा मन को सरोज (कमल) के साथ साम्य बनाया गया है। अतः सही उत्तर उत्तर विकल्प (C) होगा ।
112. (D) प्रस्तुत पंक्ति में भगवान श्रीकृष्ण के मुख पर झुलती हुई लटों (प्रस्तुत) में मत मधुप (अप्रस्तुत ) की कल्पना की गई है। जिस काव्य में प्रस्तुत में अप्रस्तुत या उपमेय में उपमान की कल्पना की जाती है, उत्प्रेक्षा अलंकार कहलाता है। अतः सही उत्तर विकल्प (D) होगा।
113. (D) वर्णिक मात्रा / भार के दृष्टि से दो प्रकार के वर्ण होते हैं। लघु एवं गुरु । लघु वर्ण एक मात्रा के होते हैं परंतु गुरु वर्ण दो मात्रा के होते हैं। जिस व्यंजन वर्ण पर अनुस्वार लग जाए वह वर्ण गुरु वर्ण हो जाता है। जैसे-रंग शब्द में रं, अंक शब्द में अं तथा चंचल शब्द में चं। अतः सही उत्तर विकल्प (D) होगा।
114. (B) ‘दिन कटना’ मुहावरा का सही अर्थ ‘समय गुजरना / समय बीतना’ होता है। अतः सही उत्तर विकल्प (B) होगा ।
115. (A) प्रस्तुत पंक्ति में कभी सुधि (होश ) के आने कभी जाने की बात कही गई है, जिससे वावय में असमंजस की स्थिति है। ऐसे भाव को विरोधाभास अलंकार के अन्तर्गत रखा जाता है। अतः सही उत्तर विकल्प (A) होगा ।
116. (D) दिए गए गद्यांश में निहित वाक्य ‘भगवान राम ने ऋषि-मुनियों की तपस्या में बाधा डालने वाले राक्षसों का संहार ( खात्मा / नाश / समाप्ति) किया है।’ वाक्य में संहार का अर्थ ‘जान से मारना’ / नाश करना है। अत: सही उत्तर विकल्प (D) होगा ।
117. (B) अभाव या निषेध के अर्थ में शब्दों के पूर्व ‘अ/अन’ या न लगाने से जो समास बनता है, उसे नञ् समास कहते हैं। इसे नञ् तत्पुरुष समास भी कहा जाता है। अतः सही उत्तर विकल्प (B) होगा।
118. (B) किसी वाक्य के भाव को समझने के लिए प्रयुक्त अर्थ को शब्द शक्ति कहते हैं। यह तीन प्रकार का होता है- (1) अमिधा, (2) लक्षणा, (3) व्यंजना । अतः शब्द की तीसरी शक्ति व्यंजना को कहा जाता है। सही उत्तर विकल्प (B) होगा ।
119. (A) किसी वाक्य के भाव को समझने के लिए प्रयुक्त अर्थ को शब्द शक्ति कहते हैं। यह तीन प्रकार का होता है- (1) अमिधा, (2) लक्षणा, (3) व्यंजना । अतः सही उत्तर विकल्प (A) होगा ।
120. (A) वर्गों अथवा मात्रा की व्यवस्थित संख्या यति और वर्णों के क्रम के नियम से बँधे वाक्य रचना छंद कहलाता है। दिए गए विकल्प (A) मालिनी एक सम वर्ण वृत्त छन्द है, जिनके प्रत्येक चरण में 15 वर्ण होते हैं।
इन्द्रवज्रा सम वर्ण वृत्त है। इसके प्रत्येक चरण में 11 वर्ण होते हैं। सवैया चार चरणों वाला सम पद वर्ण छंद है। इसमें 26 से 26 वर्ण होते हैं। मन्द्राकान्ता छंद समवृत्त छंद है। इसमें 17 वर्ण होते हैं।
अतः सही उत्तर विकल्प (A) है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *