बुद्धि-लब्धि से आप क्या समझते हैं? परिभाषित कीजिए ।
बुद्धि-लब्धि से आप क्या समझते हैं? परिभाषित कीजिए ।
प्रश्न 6. बुद्धि-लब्धि से आप क्या समझते हैं? परिभाषित कीजिए ।
उत्तर – बुद्धिलब्धि- व्यक्ति की आयु सामान्यतः दो प्रकार की होती है-
(1) शारीरिक आयु. (2) मानसिक आयु ।
शारीरिक आयु की गणना जन्म से मृत्यु पर्यन्त की अवस्था से की जाती है। व्यक्ति की इस आयु को मनोवैज्ञानिक वास्तविक आयु के नाम से पुकारते हैं। मानसिक आयु शारीरिक आयु से भिन्न होती है, इसे वास्तविक आयु में सम्मिलित नहीं किया जा सकता। सन् 1905 ई. में सबसे पहले बिने ( Binet) महोदय ने मानसिक आयु के बारे में विचार किया। मानसिक आयु को बुद्धि नहीं कहा जा सकता और न अकेले मानसिक आयु के आधार पर बुद्धिलब्धि को जाना जा सकता है। बालक के मानसिक स्तर को कैसे ज्ञात किया जाय? इसके लिए यही कहा जा सकता है कि बालक की बुद्धिलब्धि को जान कर हम बालक के मानसिक स्तर का पता लगा सकते हैं ।