भूकंप क्या है ? इसके बचाव के किन्हीं दो उपायों का उल्लेख करें।
उत्तर– जब किसी बाहरी या आंतरिक कारणों से पृथ्वी के भूपटल में कंपन उत्पन्न होता है, तो उसे भूकंप कहते हैं। इसके बचाव के निम्न उपाय हैं –
(i) भूकंप रोधी मकानों का निर्माण करना।
(ii) इससे सुरक्षा के लिए लोगों को प्रशिक्षित करना।