व्यावसायिक बैंक कितने प्रकार की जमा राशि को स्वीकार करते हैं ? संक्षिप्त विवरण करें।
व्यावसायिक बैंक कितने प्रकार की जमा राशि को स्वीकार करते हैं ? संक्षिप्त विवरण करें।
उत्तर- व्यावसायिक बैंक प्रायः चार प्रकार की जमा राशि को स्वीकार करते हैं –
(i) स्थायी जमा- इसे सावधि जमा भी कहा जाता है। इसके अंतर्गत बैंक एक निश्चित अवधि के लिए राशि जमा कर लेता है और उसकी निकासी समय से पर्व नहीं होती।
(ii) चालू जमा- इसमें पैसे को जमा करने वाला इच्छानुसार रुपया जमा करता है और निकाल भी सकता है। इसे माँग जमा भी कहते हैं।
(iii) संचयी जमा- इसमें ग्राहकों को बैंक द्वारा निकासी के अधिकार को सीगित कर देता हैं। इसमें एक निश्चित रकम से अधिक निकासी नहीं हो सकती है।
(iv) आवर्ती जमा- इस प्रकार के खाते में ग्राहकों को प्रतिमाह एक निश्चित राशि जमा करनी होती है। यह एक निश्चित अवधि तक (60 माह या 72 माह) होती है।