शिक्षण व अधिगम में अन्तर कीजिए ।
शिक्षण व अधिगम में अन्तर कीजिए ।
उत्तर— शिक्षण एवं अधिगम में अन्तर निम्न है—
(i) तात्पर्य– ज्ञान व कौशल को प्रवाहित करने वाली प्रक्रिया व कला शिक्षण कहलाती है, जबकि आदतों, व्यवहार एवं ज्ञान को ग्रहण करना अधिगम है।
(ii) शिक्षण औपचारिक होता है जबकि अधिगम औपचारिक व अनौपचारिक दोनों ही प्रकार का होता है।
(iii) शिक्षण सामाजिक कार्य है,अधिगम व्यक्तिगत कार्य है ।
(iv) शिक्षण का क्षेत्र अधिक व्यापक नहीं है जबकि अधिगम का क्षेत्र व्यापक है।
(v) शिक्षण प्राणी के व्यक्तित्व के केवल एक अंश को प्रभावित करता है जबकि अधिगम सम्पूर्ण व्यक्तित्व पर प्रभाव डालता है।
(vi) शिक्षण कार्य पूरक प्रक्रिया है जबकि अधिगम निष्पत्ति परक प्रक्रिया है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here