नाटक शिक्षण के उद्देश्यों का वर्णन कीजिए ।
नाटक शिक्षण के उद्देश्यों का वर्णन कीजिए ।
उत्तर— नाटक शिक्षण के उद्देश्य–नाटक शिक्षण के मुख्य उद्देश्य निम्न हैं—
(1) मानव स्वभाव का अध्ययन—मानव-प्रकृति को समझना बहुत कठिन है। मनुष्य का स्वभाव कभी-कभी तो सरल रूप में दिखाई पड़ता है, लेकिन कभी-कभी वह इतना विचित्र, इतना जटिल और इतना टेढ़ा हो जाता है कि उसका समझना सरल कार्य नहीं। नाटक-शिक्षण द्वारा मानव का अध्ययन सरल हो जाता है।
(2) विभिन्न जीवन दर्शनों का ज्ञान—नाटक में अनेक प्रकार के पात्र होते हैं तथा इन पात्रों का जीवन-दर्शन भिन्न होता है। अनेक प्रकार के जीवन दर्शन का प्रतिनिधित्व करने वाले पात्रों को देखकर बालक जीवन-दर्शन का ज्ञान प्राप्त कर सकता है।
(3) अनुकरण के अवसर—अनुकरण मानव-मन की सहज इच्छा है तथा इसकी तृप्ति नाटक द्वारा कुछ सीमा तक हो जाती है। छात्रों के समक्ष अनुकरण के लिए उपयुक्त अवसर प्रदान करना नाटक का एक महत्त्वपूर्ण उद्देश्य है।
(4) हितकर उपदेश—नाटक का एक प्रयोजन हितकर उपदेश देना भी है। अतः नाटक-शिक्षण का एक उद्देश्य यह भी है कि छात्रों को ऐसा उपदेश प्रदान किया जाए जो उनके लिए हितकर हो।
(5) भावाभिव्यक्ति—भाषा सीखने में भावाभिव्यक्ति का विशेष महत्त्व है। नाटक द्वारा छात्र यह सीख जाता है कि उसे किस विधि से, कैसे शब्दों में, किस शैली में एवं किस लहजे से अपने भावों को व्यक्त करना चाहिए जिससे कि उसकी बात प्रभावशाली हो सके। आत्मप्रदर्शन की भावना मानव-मन की मूलभूत भावना है तथा नाटक में इस भावना के प्रकाशन का अवसर मिलता है।
(6) विभिन्न परिस्थितियों का ज्ञान—नाटक में विभिन्न परिस्थितियों का वर्णन रहता है। जिन-जिन परिस्थितियों से होकर मनुष्य को अपने जीवन में गुजरना पड़ता है, उन परिस्थितियों की जानकारी उसे नाटक द्वारा प्राप्त हो जाती है और इस प्रकार बालक अपने भावी जीवन में देशकाल के अनुसार समायोजन करने में सहायता प्राप्त कर सकता है।,
(7) संवाद – शिक्षा—नाटक में विभिन्न पात्र अवसर के अनुकूल भाषा का प्रयोग करते हैं। कुछ की भाषा में ओज रहता है तो कुछ की भाषा में प्रसाद गुण । अवसरानुकूल भाषा का प्रयोग करने की शिक्षा में छात्र को नाटक से सहायता प्राप्त होती है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here