Bihar Board Class 9Th Hindi chapter 10 निबंध Solutions | Bseb class 9Th Chapter 10 निबंध Notes
Bihar Board Class 9Th Hindi chapter 10 निबंध Solutions | Bseb class 9Th Chapter 10 निबंध Notes
प्रश्न- निबंध लेखन का क्या उद्देश्य है ?
उत्तर— निबंध लेखन का मुख्य उद्देश्य छात्रों की रचनात्मक प्रतिभा को विकसित करना है। यदि छात्रों में निबंध लेखन का सही ज्ञान हो तो उन्हें संभावित प्रश्नों के उत्तर के लिए शिक्षक की तलाश में ज्यादा भटकना नही पड़ेगा, वे स्वयं ही उत्तर लिखने में सक्षम होंगे ।
प्रश्न- निबंध-लेखन के समय किस बात का ध्यान रखना जरूरी होता है ?
उत्तर— निबंध लेखन के समय उसे पढ़नेवाले और जाँच करने वाले को ध्यान में रखना जरूरी होता है। साथ ही साथ लेखन को अत्यंत सुगम व साफ-साफ लिखना चाहिए ताकि शिक्षक उन्हें अच्छी तरह से पूरा पढ़ पाये और छात्र को ज्यादा अंक दे।
प्रश्न- लेखक ने निबंध की क्या परिभाषा दी है ?
उत्तर— लेखक के अनुसार- ‘निबंध विचारों, कल्पनाओं एवं कथाओं का संगम रूप है । ‘
प्रश्न- निबंध लेखन में कल्पना का क्या महत्व है ?
उत्तर— किसी भी चीज को सुंदर और सुरुचिपूर्ण बनाने के लिए. कल्पना का बहुत महत्व होता है। कल्पना के द्वारा किसी विषय के विभिन्न पक्षों को जानकर उसे अपने रूप से प्रदर्शित की जा सकती जिसे हर कोई चाव से पढ़ सकता है। इसीलिए निबंध लेखन में कल्पना का बड़ा महत्व है।
प्रश्न- निबंध-लेखन के अभ्यास से छात्र किन समस्यों से निजात पा सकते हैं ?
उत्तर— निबंध लेखन के अभ्यास से छात्र अपने कल्पनाओं को एक उचित रूप देना सीख सकते हैं। निबंध लेखन के अभ्यास से अच्छे अंक की प्राप्ति होती है और साथ ही परीक्षा के समय संभावित प्रश्नों के उत्तर के लिए बच्चे शिक्षक के पास भटकने से निजात पा सकते हैं।
प्रश्न- ललित निबंध की क्या विशेषता होती है ?
उत्तर— वैयक्तिक निबंध को ही आज ललित निबंध कहा जाता है। जिस तरह शास्त्रीय संगीत के गाढ़ेपन को घोलकर सुगम संगीत बना दिया गया है उसी प्रकार निबंध को भी लोकप्रिय बनाने के लिए प्राचीन शास्त्रीय निबंध को ढीला करके ललित निबंध का रूप प्रदान किया गया है।
प्रश्न- निबंध को सुरुचिपूर्ण बनाने की दिशा में भाषा के महत्व पर प्रकाश डाले।
उत्तर— निबंध को सुरुचिपूर्ण बनाने के लिए भाषा का उचित ज्ञान होना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि भाषा पर अधिकार होने के बाद हम जैसा चाहे वैसा लिख सकते है। और जब भाषा की गति को संभालने और नियंत्रण करने के गुण आ जाए तो हम बड़े-बड़े वाक्य भी आसानी से लिख सकते हैं। “
प्रश्न- निबंध के कितने प्रकार होते है? भेदो के साथ उनकी परिभाषा भी दे।
उत्तर— निबंध मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं।
(i) भावात्मक (ii) विचारात्मक (iii) वर्णात्मक निबंध।
(i) भावात्मक निबंध— जिस निबंध में किसी भाव की प्रधानता हो, भावात्मक निबंध कहलाती है।
(ii) विचारात्मक निबंध— इस प्रकार के निबंध में विचार की प्रधानता होती है। इसमें भाव पक्ष भी होते है परन्तु विचार-पक्ष मुख्य होता है।
(iii) वर्णातक निबंध— इस प्रकार के निबंध में विषय वस्तु के विश्लेषण पर विशेष ध्यान दिया जाता है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here