Bihar Board Class 9Th Hindi chapter 6 आ रही रवि की सवारी Solutions | Bseb class 9Th Chapter 6 आ रही रवि की सवारी Notes
Bihar Board Class 9Th Hindi chapter 6 आ रही रवि की सवारी Solutions | Bseb class 9Th Chapter 6 आ रही रवि की सवारी Notes
प्रश्न- ‘आ रही रवि की सवारी कविता का केन्द्रीय भाव क्या है ?
उत्तर— इस कविता का केन्द्रीय भाव घोर निराशा से उबरकर नये जीवन की शुरूआत से है। जैसे सूर्य अँधेरा छाटते हुए नया जीवन देता है। वैसे ही कवि के जीवन में भी नया आशा का संचार होता है।
प्रश्न- आ रही रवि की सवारी’ कविता में चित्रित सबारी का वर्णन करे।
उत्तर— नयी किरणों से सूर्य का रथ सजा है, फूलों और कलियों की तरह नयी किरणें सूर्य के रास्ते में सजी है। बादल स्वर्ण पोशाक धारण किये हुए है और सूर्य की सवारी आने पर रात का राजा चंद्रमा भिखारी हो गया।
प्रश्न- भाव स्पष्ट करें— चाहता उछलूँ विजय कह पर ठिठकता देखकर यह रात का राजा खड़ा है राह मे बनकर भिखारी।
उत्तर— प्रस्तुत पंक्तियाँ हरिवंश राय बच्चन जी की कविता ‘आरही रवि की सवारी से ली गई है। कवि कहते हैं कि जब उछलते-कूदते विजयपूर्वक रवि की सवारी आगे बढ़ती है तो वे ठिठक से जाते हैं क्योंकि तेज प्रकाश के कारण रात का राजा चंद्रमा कहीं छिप जाता है और राह का बेबस भिखारी लगता है।
प्रश्न- रवि की सवारी निकलने के पश्चात प्रकृति उसका स्वागत कैसे करती है ?
उत्तर— रवि की सवारी निकलने पर प्रकृति उसका स्वागत एक राजा के रूप में करती है। राजा के रथ जैसे ही रवि का रथ भी फूल और ‘कलियों की तरह नये किरणों से सजी होती है। चिड़ियाँ उनके आने के खुशी में स्वागत गीत भी गाती है।
प्रश्न- राह में खड़ा भिखाड़ी किसे कहा गया है ?
उत्तर— चंद्रमा को !
प्रश्न- रात का राजा भिखारी कैसे बन गया ?
उत्तर— सूर्य के उगने पर उसके प्रकाश से रात का राजा चंद्रमा कहीं छिप जाता है। चंद्रमा के पास अपना स्वयं का प्रकाश नहीं होता है अतः सूर्य के तेज प्रकाश के सामने वह टिक नहीं पाता है और राह में बेबस भिखारी बन खड़ा रहता है।
प्रश्न- कवि क्या देखकर ठिठक जाता है और क्यों ?
उत्तर— कंवि रात का राजा चंद्रमा को राह का भिखारी बना देख ठिठक जाता है। क्योंकि सूर्य की तेज किरणों के कारण रात का राजा चाँद कहीं छिप जाता है।
प्रश्न- सूर्योदय के समय आकाश का रंग कैसा होता है? पाठ के आधर पर बताए।
उत्तर— सूर्योदय के समय आकाश का रंग सोने के रंग के समान (स्वर्णवर्णी) होता है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here