Bihar Board Class 9Th Hindi chapter 7 बिहार का सिनेमा संसार Solutions | Bseb class 9Th Chapter 7 बिहार का सिनेमा संसार Notes
Bihar Board Class 9Th Hindi chapter 7 बिहार का सिनेमा संसार Solutions | Bseb class 9Th Chapter 7 बिहार का सिनेमा संसार Notes
प्रश्न- बिहार में सबसे पहली फिल्म किसने बनाई थी और उस फिल्म का नाम क्या था ?
उत्तर— महाराजा जगन्नाथ प्रसाद सिंह किंकर ने बिहार में पहली फिल्म बनाई। उसका नाम था ‘पुनर्जन्म’ ।
प्रश्न- बिहार की सबसे पहली डाक्यूमेंट्री फिल्म कौन थी ?
उत्तर— बिहार की पहली डाक्यूमेंट्री फिल्म का नाम है ‘छठ मेला’।
प्रश्न- फिल्म निर्देशक प्रकाश झा का संक्षिप्त परिचय दीजिए।
उत्तर— फिल्म निर्देशक प्रकाश झा ने फिल्मों को अनेक ऊँचाइयाँ दी हैं। प्रकाश झा हिन्दी फिल्म जगत के दो-चार वैसे निर्देशकों में हैं जो हिन्दी फ़िल्म को अन्तर्राष्ट्रीय सोद्देश्यता से जोड़ा। प्रकाश झा के निर्देशन का प्रारम्भ ‘हिप हिप हुर्रे’ से हुआ। इसके बाद उन्होंने ‘दामुल’, ‘मृत्युदण्ड’, ‘परिणति’, ‘बंदिश’, ‘राहुल’, ‘गंगा जल’, ‘अपहरण’ का सफल निर्देशन किया है।
प्रश्न- सिनेमा जगत में भोजपुरी फिल्मों के योगदान का संक्षिप्त परिचय दीजिए।
उत्तर— फिल्म जगत में भोजपुरी फिल्म का महत्त्व दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। भोजपुरी फिल्म के प्रथम दौर में गंगा मइया तोहे पियरी चढ़इबो’, ‘लागे नहीं छुटे राम, हमार संसार’ तथा ‘विदेसिया’ की काफी महत्ता रही। भोजपुरी फिल्म के दूसरे दौर में अशोक चन्द्र जैन और मुक्ति नारायण पाठक ने अनेक फिल्में दीं। इस दौर की फिल्म है— गंगा किनारे मोरा गाँव, दूल्हा गंगा पार के दंगल व सुहाग बिंदिया, गंगा आबाद रखिहऽ सजनवा के अभिनेता कुणाल भोजपुरी फिल्म के सुपर स्टार बने मनोज तिवारी, रवि शंकर में अभूतपूर्व अभिनय क्षमता है। अभी तक भोजपुरी फिल्मों की संख्या 200 तक पहुँच चुकी है। इसकी लोकप्रियता देखते हुए यह कहा जा सकता है कि अभी और ऊँचाई पर पहुँचेगी ।
प्रश्न- अभिनय के क्षेत्र में सिनेमा को बिहार का योगदान पर एक संक्षिप्त टिप्पणी दें।
उत्तर— बिहार के प्रथम अभिनेता जगन्नाथ प्रसाद सिंह किंकर थे। उनकी फिल्म, पुनर्जन्म, छठ मेला में अवध बिहारी प्रसाद, आरती देवी स्वयं महाराजा तथा उनके पुत्र इन्द्रजीत सिंह ने अभिनय किया । कुणाल अपने जमाना के सुपर स्टार थे । वर्तमान समय में मनोज तिवारी और रवि किशन महान अभिनेता माने जाते हैं। इन सबों के अलावा रामायण तिवारी, शत्रुघ्न सिन्हा, शेखर सुमन, मनोज वाजपेयी, प्यारे मोहन सहाय, विनीत सिन्हा आदि ने भी अभिनय के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण योगदान किया है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here