झारखण्ड में वन एवं वन्यजीव अभयारण्य प्रश्नोत्तरी | Jharkhand GK in Hindi | झारखंड सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
झारखण्ड में वन एवं वन्यजीव अभयारण्य प्रश्नोत्तरी | Jharkhand GK in Hindi | झारखंड सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
झारखण्ड में वन एवं वन्यजीव अभयारण्य
स्व- मूल्यांकन
1. इण्डिया स्टेट ऑफ फॉरेस्ट रिपोर्ट, 2021 के अनुसार, झारखण्ड में कुल वनावरण तथा वृक्षावरण का क्षेत्रफल कितना है ?
(a) 79,716 वर्ग किमी
(b) 23, 721 वर्ग किमी
(c) 24,708 वर्ग किमी
(d) 18, 155 वर्ग किमी
2. इण्डिया स्टेट ऑफ फॉरेस्ट रिपोर्ट, 2021 के अनुसार, झारखण्ड की कुल भूमि के कितने प्रतिशत भाग पर वनों का विस्तार है ?
(a) 27.5%
(b) 29.76%
(c) 28.3%
(d) 50%
3. इण्डिया स्टेट ऑफ फॉरेस्ट रिपोर्ट, 2021 के अनुसार, राज्य में हरित वनावरण के बाहर खुले वन का क्षेत्रफल है
(a) 3,950 वर्ग किमी
(b) 11,431.18 वर्ग किमी
(c) 4,2505 वर्ग किमी
(d) 4,1503 वर्ग किमी
4. इण्डिया स्टेट ऑफ फॉरेस्ट रिपोर्ट, 2021 के अनुसार, झारखण्ड में सर्वाधिक वन किस जिले में है ?
(a) पश्चिमी सिंहभूम
(b) चतरा
(c) हजारीबाग
(d) रांची
5. झारखण्ड में जंगलों को आरक्षित वन के रूप में वर्गीकृत करने का उद्देश्य है
(a) बिना अनुमति सभी गतिविधियों पर प्रतिबन्ध
(b) सभी गतिविधियों की छूट
(c) पशुचारण रोकने के लिए
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
6. झारखण्ड राज्य में वर्ष 2019 की अपेक्षा वर्ष 2021 में वनावरण में कितनी वृद्धि (वर्ग किमी में) हुई है?
(a) 110
(b) 100
(c) 99.79
(d) 109.73
7. इण्डिया स्टेट ऑफ फॉरेस्ट रिपोर्ट, 2021 के अनुसार, झारखण्ड के रिकॉर्डेड वन क्षेत्र में कितना क्षेत्र संरक्षित वन का क्षेत्र है ?
(a) 17, 185 वर्ग किमी
(b) 18,925 वर्ग किमी
(c) 18,990 वर्ग किमी
(d) 19,185 वर्ग किमी
8. इण्डिया स्टेट ऑफ फॉरेस्ट रिपोर्ट, 2021 के अनुसार, झारखण्ड के किस जिले में वर्ष 2019 की अपेक्षा वर्ष 2021 में वनावरण में सर्वाधिक वृद्धि दर्ज की गई ?
(a) गढ़वा
(b) गिरिडीह
(c) पलामू
(d) दुमका
9. राज्य का सर्वाधिक वन क्षेत्र प्रतिशत वाला जिला कौन-सा है ?
(a) कोडरमा
(b) चतरा
(c) गढ़वा
(d) गिरिडीह
10. झारखण्ड में वन प्रदेश के किन क्षेत्रों में वर्षा मध्यम श्रेणी की होती है ?
(a) शुष्क पतझड़ वन
(b) आर्द्र पतझड़ वन
(c) शुष्क प्रायद्वीपीय वन
(d) उपरोक्त सभी
11. किस एक वृक्ष का नाम सखुआ भी है ?
(a) साल
(b) सागौन
(c) शीशम
(d) महुआ
12. ‘साल वन’ उत्पाद के सम्बन्धित कौन है ?
(a) सरई फूल
(b) कुजरी तेल
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
13. ‘कुजरी तेल’ किस वृक्ष का उत्पाद है ?
(a) सागौन
(b) महुआ
(c) शीशम
(d) साल
14. कौन-सा वृक्ष झारखण्ड राज्य के पठारी भागों के वनों में बहुतायत पाया जाता है ?
(a) शीशम
(b) सागौन
(c) महुआ
(d) साल
15. झारखण्ड में देश के कितने प्रतिशत लाह का उत्पादन होता है ?
(a) 42%
(b) 50%
(c) 48%
(d) 54%
16. राज्य में नेशनल पार्कों की संख्या कितनी है ?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
17. झारखण्ड में वन्य जीव अभयारण्यों की संख्या कितनी है ?
(a) 11
(b) 10
(c) 9
(d) 8
18. झारखण्ड के कुल भौगोलिक क्षेत्र के कितने प्रतिशत भू-भाग पर राष्ट्रीय पार्क एवं वन्यजीव अभयारण्य का विस्तार है ?
(a) 2.74%
(b) 3.20%
(c) 3.80%
(d) 4.24%
19. इनमें से कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान झारखण्ड में है?
(a) बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान
(b) बान्धवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
(c) बेतला राष्ट्रीय उद्यान
(d) भालूकपोंग राष्ट्रीय उद्यान
20. बेतला राष्ट्रीय उद्यान मुख्यतया स्थित है
(a) लातेहार जिले में
(b) धनबाद जिले में
(C) सिंहभूम जिले में
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
21. निम्नलिखित में से किस वर्ष में बेतला राष्ट्रीय उद्यान को राष्ट्रीय उद्यान के रूप में स्थापित किया गया?
(a) वर्ष 1991
(b) वर्ष 1983
(c) वर्ष 1986
(d) वर्ष 1985
22. बेतला राष्ट्रीय उद्यान ……….. के लिए आरक्षित है।
(a) शेर
(b) हिरन
(c) पक्षी एवं जलीय जन्तु
(d) हाथी
23. भारत सरकार द्वारा कहाँ वर्ष 1973 से बाघ परियोजना चलाई जा रही है ?
(a) पलामू अभयारण्य
(b) बेतला राष्ट्रीय उद्यान
(c) दलमा अभयारण्य
(d) तोपचाँची अभयारण्य
24. निम्न में से कौन-सा वन्यजीव अभयारण्य झारखण्ड में स्थित है ?
(a) हजारीबाग वन्यजीव अभयारण्य
(b) कोलेरू वन्यजीव अभयारण्य
(c) कमलांग वन्यजीव अभयारण्य
(d) सोनाई रूपाई वन्यजीव अभयारण्य
25. झारखण्ड के किस जिले में बाघों के लिए संरक्षित वन स्थित है?
(a) हजारीबाग
(b) पलामू
(c) रांची
(d) गुमला
26. झारखण्ड के किस वन्यजीव अभयारण्य में भेड़ियों की बहुलता पाई जाती है ?
(a) महुआडाण्ड अभयारण्य
(b) दलमा अभयारण्य
(c) हजारीबाग अभयारण्य
(d) लावालौंग अभयारण्य
27. भौगोलिक क्षेत्रफल की दृष्टि से, झारखण्ड का सबसे बड़ा वन्यजीव अभयारण्य निम्न में से कौन-सा है ?
(a) महुआडाण्ड वन्यजीव अभयारण्य
(b) दलमा वन्यजीव अभयारण्य
(c) लावालौंग वन्यजीव अभयारण्य
(d) हजारीबाग वन्यजीव अभयारण्य
28. तोपचाँची अभयारण्य की स्थापना कब की गई थी ?
(a) वर्ष 1976
(b) वर्ष 1978
(c) वर्ष 1980
(d) वर्ष 1982
29. तोपचांची वन्यजीव अभयारण्य कहाँ स्थित है ?
(a) धनबाद
(b) पलामू
(c) सिंहभूम
(d) रांची
30. किस अभयारण्य के मध्य में स्थित झील का नाम ‘हरी पहाड़ी’ है ?
(a) तोपचाँची अभयारण्य
(b) हजारीबाग अभयारण्य
(c) महुआडाण्ड अभयारण्य
(d) दलमा अभयारण्य
31. पारसनाथ अभयारण्य की स्थापना कब की गई ?
(a) वर्ष 1981
(b) वर्ष 1978
(c) वर्ष 1985
(d) वर्ष 1987
32. झारखण्ड का कौन-सा अभयारण्य चारों ओर से नदियों से घिरा हुआ है ?
(a) पालकोट अभयारण्य
(b) पलामू अभयारण्य
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
33. ‘किंगफिशर’ कहाँ पाए जाते हैं?
(a) पालकोट अभयारण्य
(b) राजमहल पक्षी विहार
(c) पारसनाथ अभयारण्य
(d) उधवा झील पक्षी विहार
34. निम्न में से कौन-सा अभयारण्य सबसे कम क्षेत्र में विस्तृत है ?
(a) उधवा पक्षी विहार
(b) कोडरमा अभयारण्य
(c) पालकोट अभयारण्य
(d) राजमहल पक्षी विहार
35. बिरसा भगवान जैविक उद्यान स्थित है।
(a) ओरमांझी (रांची)
(b) सिटीपार्क (बोकारो)
(c) रूक्का (रांची)
(d) कालामाटी (रांची)
36. ‘मगर प्रजनन केन्द्र’ रुक्का रांची में IUCN प्रोग्राम के तहत कब स्थापित किया गया ?
(a) वर्ष 1985
(b) वर्ष 1987
(c) वर्ष 1989
(d) वर्ष 1992
37. झारखण्ड के रांची में स्थित बिरसा मृग विहार किसके संरक्षण हेतु स्थापित किया गया था ?
(a) साम्भर
(b) चीतल
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here