मॉडल सॉल्व्ड पेपर-2
मॉडल सॉल्व्ड पेपर-2
1. उत्खनीज प्रमाणों के अनुसार पशुपालन का प्रारम्भ हुआ था
(a) निचले पूर्व पाषाण काल में
(b) मध्य पूर्व पाषाण काल में
(c) ऊपरी पूर्व पाषाण काल में
(d) मध्य पाषाण काल में
2. गैरिक मृद्भाण्ड पात्र ( ओ.सी.पी.) का नामकरण हुआ था
(a) हस्तिनापुर में
(b) अहिच्छत्र में
(c) नोह में
(d) लाल किला में
3. हड़प्पा का उत्खनन करने वाला प्रथम पुरातत्वविद् जो इसके महत्व को नहीं समझ पाया था
(a) ए. कर्निघम
(b) सर जॉन मार्शल
(c) मार्टिमर व्हीलर
(d) जॉर्ज एफ डेल्स
4. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
(a) हड़प्पा- दयाराम साहनी
(b) लोथल – एस. आर. राव
(c) सुरकोटड़ा- जे. पी. जोशी
(d) धोलावीरा – बी. के. थापड़
5. ‘नचिकेता’ आख्यान का उल्लेख मिलता है –
(a) अथर्ववेद में
(b) शतपथ ब्राह्मण में
(c) कठोपनिषद् में
(d) बृहदारण्यक उपनिषद् में
6. महाभारत के अनुसार उत्तरी पांचाल की राजधानी स्थित थी
(a) हस्तिनापुर में
(b) इन्द्रप्रस्थ में
(c) अहिच्छत्र में
(d) मथुरा में
7. प्रारंभिक जैन साहित्य निम्नलिखित में से किस भाषा में लिखा गया था ?
(a) अर्ध-मागधी
(b) पालि
(c) प्राकृत
(d) संस्कृत
8. जनवरी 2008 में विक्रम सम्वत् का निम्नलिखित में कौन सा वर्ष है ?
(a) 1929
(b) 1959
(c) 2064
(d) 2084
9. निम्नलिखित में से कौन रुहेला सरदार अहमदशाह अब्दाली का विश्वासपात्र था ?
(a) गुलाम कादिर रुहेला
(b) नजीब खान
(c) अली मुहम्मद खाँ
(d) हफीज रहमत खाँ
10. निम्नलिखित में से किस पर ब्रिटिश संसद में महाभियोग का मुकदमा चलाया गया था ?
(a) सर जॉन शोर
(b) लॉर्ड क्लाइव
(c) वारेन हेस्टिंग्ज
(d) जनरल डायर
11. निम्नलिखित में से किसने एशियाटिक सोसायटी ऑफ बंगाल की स्थापना की थी ?
(a) जे.ए. हिक्की
(b) मैक्स मूलर
(c) विलकिन्स
(d) विलियम जोन्स
12. सूची I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
सूची-I – सूची-II
(घटनाएँ) – (तिथियाँ)
A. बैरकपुर विद्रोह 1. जुलाई, 1806
B. बहरामपुर विद्रोह 2. नवम्बर, 1824
C. संथाल विद्रोह 3. 1855-56
D. वेलोर विद्रोह 4. फरवरी, 1857
कूट :
A B C D
(a) 2 4 3 1
(b) 2 1 4 3
(c) 3 4 2 1
(d) 1 2 3 4
13. भारतीयों द्वारा अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित प्रथम समाचार पत्र था
(a) हिन्दु पेट्रिऑट
(b) दि हिन्दू
(c) यंग इण्डिया
(d) नेटिव ओपिनियन
14. ‘मदर इण्डिया’ पुस्तक लिखी गई थी:
(a) कैथरीन मेयो द्वारा
(b) लाला लाजपत राय द्वारा
(c) बाल गंगाधर तिलक द्वारा
(d) बिपिन चन्द्र पाल द्वारा
15. सूची I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
सूची-I
A. बारदोली सत्याग्रह
B. भारतीय किसान विद्यालय
C. बंगाल प्रजा पार्टी
D. बकाशत संघर्ष
सूची-II
1. स्वामी श्रद्धानन्द सरस्वती
2. सरदार बल्लभभाई पटेल
3. फजलुल हक
4. एन. जी. रंगा
कूट :
A B C D
(a) 2 3 4 1
(b) 2 4 3 1
(c) 1 4 2 3
(d) 4 1 3 2
16. निम्नलिखित में से कौन महात्मा गांधी के चम्पारण सत्याग्रह से संबंध है ?
(a) बल्लभभाई पटेल
(b) मदन मोहन मालवीय
(c) शौकत अली
(d) राजकुमार शुक्ल
17. निम्नलिखित में से कौन ‘देशबन्धु’ के नाम से प्रसिद्ध है ?
(a) चन्द्रशेखर
(b) चितरंजन दास
(c) ए.ओ. ह्यूम
(d) एनी बेसेण्ट
18. चौरीचौरा की घटना घटित हुई थी –
(a) 1 फरवरी, 1922 को
(b) 2 फरवरी, 1922 को
(c) 4 फरवरी, 1922 को
(d) 5 फरवरी, 1922 को
19. भारतीय स्वाधीनता संघर्ष से संबंधित निम्नलिखित घटनाओं को नीचे दिए गए कूट से उनके सही कालानुक्रम में चयन कीजिए:
1. द्वितीय गोल मेज सम्मेलन
2. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का करांची अधिवेशन
3. भगत सिंह की फाँसी
4. गांधी-इरविन समझौता
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 3 1 4
(c) 4 3 2 1
(d) 3 4 2 1
20. नर्मदा प्रवाहित होती है
(a) सतपुड़ा श्रेणी और विन्य श्रेणी के मध्य
(b) सतपुड़ा श्रेणी और अजेन्ता श्रेणी के मध्य से
(c) कैमूर पहाड़ियों और विन्ध्य श्रेणी के A बीच सें
(d) महादेव पहाड़ियों और मैकाल श्रेणी के बीच से
21. निम्नलिखितमें से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
राज्य – मुख्य भाषा
(a) गोवा – कोंकणी
(b) मेघालय – खासी
(c) नगालैण्ड – अंगामी
(d) सिक्किम – तिब्बती
22. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए:
सूची I – सूची II
(पर्वतीय दर्रा) – (राज्य)
A. बुम ला – 1. अरुणाचल प्रदेश
B. जेलेप ला – 2. हिमाचल प्रदेश
C. मुलिंग ला – 3. सिक्किम
D. शिपकी ला – 4. उत्तराखंड
कूट :
A B C D
(a) 3 4 2 1
(b) 1 2 3 4
(c) 4 2 1 3
(d) 1 4 2 3
23. निम्नलिखित कथनों में से कौन से भारत के बारे में सही हैं? सही उत्तर के चयन हेतु अधोलिखित कूट का उपयोग कीजिए :
1. भारत विश्व का पाँचवा बड़ा देश है।
2. यह स्थलमण्डल के कुल क्षेत्रफल का लगभग 2.4 प्रतिशत भाग अधिकृत किए हुए है।
3. समूचा भारत उष्ण कटिबंध में स्थित है।
4. 82° 30′ पूर्वी देशान्तर का उपयोग भारतीय मानक समय को निर्धारित करने के लिए किया जाता है।
कूट : फोटो
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) 2 और 4
24. सन् 2006 में नाथुला जिन देशों के बीच सीमा पार व्यापार के लिए पुनः गया वे हैं भारत और
(a) बांग्लादेश
(b) चीन
(c) भूटान
(d) नेपाल
25. पुनर्भरण योग्य भौम जल संस्थान में सबसे • सम्पन्न राज्य है
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) पश्चिमी बंगाल
26. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिएः
सूची I – सूची II
(जलाशय) – (राज्य)
A. भद्रा 1. कर्नाटक
B. भवानी नगर 2. मध्य प्रदेश
C. गाँधी सागर 3. राजस्थान
D. राणा प्रताप सागर 4. तमिलनाडु
कूट :
A B C D
(a) 3 4 2 1
(b) 1 2 3 4
(c) 4 2 1 3
(d) 1 4 2 3
27. भारत में तिलहन का सबसे बड़ा उत्पादक है
(a) गुजरात
(b) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) उत्तर प्रदेश
28. भारत में तम्बाकू का एक-तिहाई से अधिक क्षेत्र और उत्पादन प्राप्त होता है
(a) आन्ध्र प्रदेश से
(b) गुजरात से
(c) कर्नाटक से
(d) उत्तर प्रदेश से
29. शक्तिमान – I और शक्तिमान-II आनुवंशिक परिवर्तित फसलें हैं
(a) कपास की
(b) चावल की
(c) मक्का की
(d) गेहूँ की
30. भारत में नारियल उत्पादन का सबसे बड़ा राज्य है
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) तमिलनाडु
31. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) बदरपुर – दिल्ली
(b) हरदुआगंज – उत्तर प्रदेश
(c) उतारन – गुजरात
(d) पारस – आन्ध्र प्रदेश
32. भारत का तीन-चौथाई से अधिक कच्चा रेशम प्राप्त होता है
(a) आन्ध्र प्रदेश एवं कर्नाटक से
(b) आन्ध्र प्रदेश एवं पश्चिम बंगाल से
(c) कर्नाटक एवं असम से
(d) पश्चिम बंगाल एवं मणिपुर से
33. निम्नलिखित में से किस भारत के राज्य का बिजली की प्रतिष्ठापित क्षमता और उत्पादन में प्रथम स्थान है?
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र
(d) तमिलनाडु
34. संसार का सर्वाधिक सूखा ग्रस्त देश है
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) मिस्र
(c) इराक
(d) मैक्सिको
35. निम्नलिखित में से कौन सा कथन अटाकामा के बारे में सही नहीं है ?
(a) वह दक्षिण अमेरिका में एक मरुस्थल है
(b) वह संसार का सबसे शुष्क मरुस्थल है
(c) वह दक्षिणी चिली में अवस्थित है
(d) उसमें नाइट्रेट के प्रचुर भण्डार हैं
36. संसार का सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी
(a) कोटोपैक्सी
(b) फ्यूजीयामा
(c) किलायू
(d) विसुवियस
37. निम्नलिखित देशों में से किसे ‘यूरेनियम सिटी’ स्थापित करने का श्रेय दिया जाता है ?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) कनाडा
(c) रूस
(d) सं राज्य अमेरिका
38. पाक जलसंधि समुद्री सीमा बनाती है भारत और
(a) बांग्लादेश के बीच
(b) मालदीव के बीच
(c) पाकिस्तान के बीच
(d) श्रीलंका के बीच
39. न्यूनतम लवणता पाई जाती है’
(a) कैस्पियन सागर में
(b) मृतक सागर में
(c) भूमध्य सागर में
(d) लाल सागर में
40. नरगिस नाम दिया गया है
(a) आमेजन बेसिन की विध्वंसक बाढ़ को
(b) मेक्सिको खाड़ी में विध्वंसक हरीकेन को
(c) जापान सागर में विध्वंसक सुनामी को
(d) इरावदी डेल्टा क्षेत्र में विध्वंसक चक्रवात को
41. संसार में गेहूँ तथा चावल दोनों का अग्रगण्य उत्पादक देश है
(a) चीन
(b) भारत
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) फ्रांस
42. पेट्रोलियम का सबसे बड़ा भण्डार पाया जाता है
(a) इराक में
(b) ईरान में
(c) सऊदी अरब में
(d) सं.रा. अमेरिका में
43. विश्व के कोयले का आधे से अधिक उत्पादन प्राप्त होता है
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका एवं रूस से
(b) चीन एवं संयुक्त राज्य अमेरिका से
(c) चीन एवं भारत से
(d) दक्षिण अफ्रीका एवं ऑस्ट्रेलिया से
44. विश्व में प्राकृतिक रबड़ के दो बड़े उत्पादक हैं
(a) ब्राजील एवं मलेरिया
(b) वियतनाम एवं भारत
(c) भारत एवं फिलीपीन्स
(d) थाईलैण्ड एवं इण्डोनेशिया
45. अनुसूचित जातियों की जनसंख्या का प्रतिशत भाग सर्वाधिक है
(a) उत्तर प्रदेश में
(b) पंजाब में
(c) महाराष्ट्र
(d) आन्ध्र प्रदेश में
46. निम्नलिखित भारतीय राज्यों के निर्माण का कौन सा सही कालानुक्रम है? सही उत्तर के चयन हेतु नीचे दिए गए कूट का उपयोग कीजिए :
(A) छत्तीसगढ़
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) झारखण्ड
(D) सिक्किम
कूट :
A B C D
(a) 4 1 3 2
(b) 4 2 1 3
(c) 3 2 1 4
(d) 1 4 2 3
47. भारत में प्रच्छन्न बेरोजगारी पाई जाती है
(a) कृषि क्षेत्र में
(b) औद्योगिक क्षेत्र में
(c) सेवा क्षेत्र में
(d) व्यापार क्षेत्र में
48. पूसा सुगंधा-5 एक सुगन्धित किस्म है
(a) मक्का की
(b) अरहर की
(c) धान की
(d) गन्ना की
49. आयात और निर्यात पर लगाए जाने वाले कर को जाना जाता है
(a) आय कर
(b) व्यापार कर
(c) सीमाकर (शुल्क)
(d) एक्साइज ड्यूटी
50. मूल्य वर्द्धित टैक्स (वैट) लगाया जाता है
(a) प्रत्यक्ष रूप से उपभोक्ता पर
(b) उत्पादन के अन्तिम स्तर पर
(c) उत्पादन के प्रथम स्तर पर
(d) उत्पादन के अन्तिम बिक्री तक प्रत्येक स्तर पर
51. निम्नलिखित में से कौन एक चलवासी कृषि का प्रकार नहीं है?
(a) झूमिंग
(b) र्फंग
(c) मिल्पा
(d) फैजेण्डा
52. एक पारिस्थितिक तंत्र में निम्नलिखित में से कौन प्राथमिक उपभोक्ता है? नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
(1) चींटी
(2) हिरण
(3) लोमड़ी
(4) बाघ
कूट :
(a) 1 एवं 2
(b) 1, 2 एवं 3
(c) 23 एवं 4
(d) उपर्युक्त सभी
53. राजीव गाँधी पर्यावरण पुरस्कार दिया जाता है श्रेष्ठतर योगदान के लिए –
(a) वनरोपण एवं परती भूमि के संरक्षण
(b) स्वच्छ प्रौद्योगिक एवं विकास
(c) वन्यजीव संरक्षण
(d) पर्यावरण पर हिन्दी पुस्तकें
54. निम्नलिखित दशाओं में से कौन वैश्विक ताप वृद्धि (ग्लोबल वार्मिंग) को इंगित करती हैं? नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –
(a) हिमानियों का पिघलाव
(b) सागर तल में उत्थान
(c) मौसमी दशाओं में परिवर्तन
(d) वैश्विक तापमान में वृद्धि
55. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए : कथन (A) एक बायोम एक पारिस्थितिक तंत्र होता है।
कारण (R) यदि एक प्रदेश के जैव एवं अजैव दोनों तत्व सम्मिलित किए जाते हैं ।
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
(c) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है
56. पारिस्थितिक तंत्र की संकल्पना का श्रेय दिया जाता है –
(a) ए. एच. स्ट्रैहलर को
(b) ए. जी. टांस्ले को
(c) सी.सी. पार्क को
(d) एफ. आर फोसबर्ग को
57. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: कथन (A) : प्राकृतिक वनस्पति जलवायु का सही सूचकांक है।
कारण (R) : जल-प्रिय पौधें आर्द्र जलवायु में पाए जाते हैं।
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
(c) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है
58. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का पहला अधिवेशन निम्नलिखित स्थान पर हुआ –
(a) बम्बई में
(b) मद्रास में
(c) कलकत्ता में
(d) लखनऊ में
59. भारत में निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य चावल सबसे बड़ा उत्पादक है ?
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) पश्चिम बंगाल
(d) पंजाब
60. जया, पह्या एवं कृष्णा निम्नलिखित में से किस धान्य ( सीरियल) की उन्नत किस्में हैं?
(a) धान
(b) गेंहूँ
(c) जौ
(d) मक्का
61. भारत में ऊर्जा उत्पादन में सर्वाधिक अंश निम्नलिखित का है
(a) अणु ऊर्जा
(b) जल ऊर्जा
(c) ऊष्मीय (थर्मल) ऊर्जा
(d) उपर्युक्त तीनों के बराबर अंश हैं
62. भिलाई स्टील प्लान्ट भारत सरकार तथा निम्नलिखित में से किस एक का संयुक्त उपक्रम है?
(a) रूस
(b) ब्रिटेन
(c) जर्मनी
(d) पोलैण्ड
63. भारत का सबसे बड़ा पेट्रो रसायन कारखाना किस राज्य में स्थित है ?
(a) गुजरात में
(b) पश्चिम बंगाल में
(c) असम में
(d) तमिलनाडु में
64. स्टील ॲथोरिटी ऑफ इन्डिया की स्थापना का वर्ष है
(a) 1965
(b) 1971
(c) 1974
(d) 1756
65. मंगल एवं बृहस्पति की कक्षाओं के मध्य सूर्य के चतुर्दिक चक्कर लगाने वाले चट्टानों के छोटे टुकड़ों के समूह को कहते हैं?
(a) उल्कायें
(b) पुच्छल तारे
(c) उल्का पिण्ड
(d) क्षुद्र ग्रह
66. 2011 के अन्दर जनगणना अवधि में भारत के किस राज्य में जनसंख्या वृद्धि की दर न्यूनतम रही ?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) उड़ीसा
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) नागालैण्ड
67. एच. डी. आई. की गणना में, जन्म के समय जीवन प्रत्याशा के लिए अधिकतम मान तथा न्यूनतम मान (वर्षों में ) लिये जाते
(a) 100 तथा 25
(b) 90 तथा 30
(c) 85 तथा 25
(d) 80 तथा 20
68. भारत की संघात्मक व्यवस्था निम्नलिखित में से किस देश के संविधान से प्रभावित है ?
(a) कनाडा
(b) यूनाइटेड किंगडम
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) आयरलैण्ड
69. निम्नांकित में से कौन एक अध्यक्षात्मक शासन प्रणाली का आधारभूत तत्व है ?
(a) संविधान की कठोरता
(b) एकल कार्यपालिका
(c) व्यवस्थापिका की सर्वोच्चता
(d) अवशिष्ट अधिकार राज्यों के पास होना
70. भारत का संविधान पूर्ण रूप से तैयार हुआ था
(a) जनवरी 26, 1950 को
(b) नवम्बर 26, 1949 को
(c) फरवरी 11, 1948 को
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं है
71. पं. जवाहर लाल नेहरू के नेतृत्व में अन्तरिम सरकार का गठन कब हुआ था?
(a) जुलाई, 1946 में
(b) अगस्त, 1946 में
(c) सितम्बर, 1946 में
(d) अक्टूबर, 1946 में
72. संविधान की प्रारूप समिति में सम्मिलितं सदस्यों की संख्या थी
(a) सात
(b) नौ
(c) ग्यारह
(d) तेरह
73. भारत के संविधान के किस भाग में ‘मौलिक कर्त्तव्य’ उल्लिखित हैं?
(a) भाग III
(b) भाग IV
(c ) भाग IV A
(d) भाग VI
74. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) कानून के समक्ष समानता : नागरिकों और अनागरिकों दोनों को प्राप्त
(b) राज्य के नाम का परिवर्तन : राज्य विधान सभा की शक्ति
(c) : नए राज्य का निर्माण संसद की शक्ति
(d) सरकारी नौकरी में अवसर की समानता : केवल भारतीय नागरिकों को प्राप्त
75. निम्नलिखित में से कौन भारत की लोक-सभा और राज्य सभा की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करता है?
(a) भारत का राष्ट्रपति
(b) भारत का उपराष्ट्रपति
(c) लोक-सभा अध्यक्ष
(d) प्रधानमंत्री
76. निम्नांकित में से किस प्रकार के प्राधिकार भारत के राष्ट्रपति को प्राप्त हैं ?
1. वास्तविक और लोकप्रिय
2. औपचारिक (टिट्यूलर) और विधिक
3. राजनीतिक और नाममात्र
4. संवैधानिक और नाममात्र
नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर चुनिए :
(a) 1 और 3
(b) 2 और 3
(c) 1 और 4
(d) 2 और 4
77. यह निश्चय करने का अधिकार कि कौन-सी जाति अनुसूचित मानी जायेगी निम्नलिखित को प्राप्त है :
(a) अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग
(b) प्रधानमंत्री
(c) राज्य का राज्यपाल
(d) राष्ट्रपति
78. निम्नलिखित में से किस एक प्रधानमंत्री ने अपने कार्यकाल में संसद का सामना नहीं किया?
(a) चन्द्रशेखर
(b) वी.पी. सिंह
(c) चौधरी चरण सिंह
(d) अटल बिहारी वाजपेयी
79. राष्ट्रपति पद की रिक्तता को निम्नलिखित अवधि में भरा जाना आवश्यक होता है
(a) 90 दिन के अन्दर
(b) 6 माह के अन्दर
(c) एक वर्ष के अन्दर
(d) संसद द्वारा निर्धारित समय के अन्दर
80. निम्नलिखित में से किस राज्य से राज्य-सभा के लिए सबसे कम सदस्य निर्वाचित किए जाते हैं ?
(a) झारखण्ड
(b) छत्तीसगढ़
(c) जम्मू-कश्मीर
(d) हिमाचल प्रदेश
81. लोकसभा में किसी विधेयक पर आम बहस निम्नलिखित में से किस स्तर पर होती है ?
(a) विधेयक की प्रस्तुति के समय
(b) द्वितीय वाचन में
(c) प्रतिवेदन स्तर में
(d) तृतीय वाचन में
82. निम्नांकित में से कौन एक लोक-सभा और राज्य सभा की गणपूर्ति करता है ?
(a) कुल सदस्य संख्या का 1 / 10
(b) कुल सदस्य संख्या का 1 / 8
(c) कुल सदस्य संख्या का 1/6
(d) कुल सदस्य संख्या का 1/5
83. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?
(a) धन विधेयक राज्य सभा में प्रस्तुत होता
(b) धन विधेयक लोकसभा में प्रस्तुत होता है
(c) यह संसद के किसी भी सदन में प्रस्तुत किया जा सकता है
(d) यह लोक-सभा में प्रस्तुत नहीं किया जा सकता
84. निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द सन् 1975 में भारतीय संविधान की प्रस्तावना में सम्मिलित नहीं है ?
(a) बन्धुत्व
(b) संप्रभु
(c) समानता
(d) अखण्डता
85. किस संविधान संशोधन ने ‘शिक्षा का अधिकार’ प्रदान करने वाला एक नया अनुच्छेद 21A संविधान में जोड़ा है ?
(a) 86वां संशोधन
(b) 87वां संशोधन
(c) 88वां संशोधन
(d) 89वां संशोधन
86. संविधान के 73वें संशोधन द्वारा पंचायतों को निर्दिष्ट किए जाने वाले कार्य निम्नलिखित में वर्णित हैं
(a) 11वीं सूची में
(b) 10वीं सूची में
(c) 13वीं सूची में
(d) 12वीं सूची
87. निम्नलिखित के द्वारा सिक्किम एक नया राज्य बना :
(a) संविधान के 30वें संशोधन द्वारा
(b) संविधान के 34वें संशोधन द्वारा
(c) संविधान के 35वें संशोधन द्वारा
(d) संविधान के 36वें संशोधन द्वारा
88. ‘मिड-डे-मिल’ योजना निम्नांकित वर्ष में प्रारंभ हुई थी
(a) 1995 में
(b) 1996 में
(c) 1997 में
(d) 1998 में
89. राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (NRHM) को प्रारंभ करने का वर्ष था –
(a) 2003
(b) 2004
(c) 2005
(d) 2006
90. निम्नांकित में ध्वनि का वेग अधिकतम होता है
(a) निर्वात (वैक्युम में)
(b) द्रव में
(c) वायु में
(d) धातु में
91. लेड पेन्सिल में होता है
(a) सीसा
(b) सीसे का ऑक्साइड
(c) ग्रेफाइड
(d) सीसे का सल्फाइड
92. 22 कैरट सोने की शुद्धता है
(a) 100%
(b) ~99%
(c) ~ 92%
(d) ~ 75%
93. जब पानी में साधारण नमक मिलाया जाता है तो पानी के क्वथनांक बिन्दु और हिमांक बिंदु –
(a) बढ़ जाएंगे
(b) घट जाएंगे
(c) क्रमश: घटेंगे और बढ़ेंगे
(d). क्रमश: बढ़ेंगे और घटेंगे
94. शहतूत का फल है
(a) सोरोसिस
(b) साइकोनस
(c) समारा
(d) नट
95. निम्नलिखित में से किस विटामिन में कोबाल्ट होता है ?
(a) विटामिन A में,
(b) विटामिन B¹ में
(c) विटामिन B⁶ में
(d) विटामिन B¹² में
96. किस देश के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा कृत्रिम रक्त बनाया है, जो प्लास्टिक रक्त की किस्म है जिसे किसी मरीज को उसके रुघिर ग्रुप (किस्म) का विचार किए बिना दिया जा सकता है ?
(a) यू.एस.ए.
(b) ब्रिटेन
(c) चीन
(d) नार्वे
97. प्रोटीन निम्न में से किस अम्ल से एकत्रित होती है?
(a) आयोडीन अम्ल
(b) फार्मिक अम्ल
(c) अमीनो अम्ल
(d) नाइट्स अम्ल
98. छोटा नागपुर के प्रथम क्रांतिकारी निम्न में से कौन थे जिन्हें पकड़ने के लिए अंग्रेज सरकार को 1000 रुपये ईनाम की घोषणा करनी पड़ी?
(a) बुद्ध भगत
(b) बिरसा मुंडा
(c) तिलका मांझी
(d) पांडेय गणपत राय
99. निम्नलिखित में से किस जनजाति का अस्तित्व केवल झारखण्ड में है ?
(a) खड़िया
(b) हो
(c) मुण्डा
(d) बिरजिया
100. स्तम्भ – I और स्तम्भ – II को मिलाते हुए नीचे के कूटों से अपने उत्तर का चयन करें
स्तम्भ-I – स्तम्भ-II
(स्टेडियम) – (अवस्थिति)
(नाम) – (जिले का नाम)
(A) कीनन 1. राँची
(B) डिगवाडीह 2. बोकारो
(C) जयपाल सिंह 3. धनबाद
(D) कुमारमंगलमb4. पूर्वी सिंहभूम (जमदेशपुर)
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 4 3 1 2
(c) 4 3 2 1
(d) 2 3 4 1
व्याख्या सहित उत्तर
1. (d) प्रान्त पुरातात्विक साक्ष्यों के अनुसार पंशुपालन का प्रारम्भ मध्य पाषाण काल में हुआ था। नवपाषाण काल में अग्नि की खोज की गई तथा मानव ने मांस को पकाकर खाना प्रारम्भ किया | मध्य पाषाण काल की शुरुआत लगभग 10 हजार से 8 हजार ई.पू. में हुई। इस काल में पशुपालन को पर्याप्त – महत्त्व दिया जाने लगा था। गुजरात प्रांत से इस काल की कुछ मानव अस्थियाँ प्राप्त हुई हैं। मध्य पाषाण काल में लोगों की आजीविका का मुख्य साधन आखेट ही था।
2. (a) गैरिक मृद्भाण्ड पात्र (ओ.सी.पी.) का नामकरण हस्तिनापुर और अतरंजीखेड़ा में हुआ था। हस्तिनापुर और अतरंजीखेड़ा के प्रथम गैरिक मृद्भाण्ड संस्कृति स्तर से प्राप्त गेरुए रंग के मृद्भाण्ड को गैरिक मृद्भाण्ड (ओ.सी.पी.) कहा गया। सबसे बड़ी ताम्रनिधियों का सम्बन्ध गैरिक मृद्भाण्ड (ओ.सी.पी.) से लगाया जाता है। यह एक लाल अनुलेपित भाण्ड है जो अक्सर काले रंग से रंगा रहता है और मुख्यतः कलश के शक्लों में होता है। हरियाणा और राजस्थान की सीमा पर अवस्थित जोधपुरा में गैरिक मृद्भाण्ड का सबसे मोटा जमाव (1.1 मी.) देखा गया।
3. (a) हड़प्पा सभ्यता के सम्बन्ध में प्रारम्भिक जानकारी 1826 में चार्ल्स मैसन ने दी थी, जब उन्होंने हड़प्पा के टीले का उल्लेख किया था। भारत में | पुरातत्व के जनक माने जाने वाले जनरल ए. कनिंघम ने 1853 ई. तथा 1873 ई. में दो बार हड़प्पा का सर्वेक्षण कराया। सर मार्शल के पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के महानिदेशकत्व काल में रायबहादुर दयाराम साहनी ने 1921 में हड़प्पा का अन्वेषण किया।
4. (d) धौलावीरा स्थल गुजरात प्रान्त में अवस्थित है। यहाँ के टीलों की खोज डा. जे. पी. जोशी ने सर्वप्रथम की थी, जो भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अधिकारी थे, जबकि इसके उत्खनन का कार्य विस्तृत तौर पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के ही एक अन्य अधिकारी डा. आर. एल. बिष्ट के मार्गदर्शन में 1990-91 में किया गया था। यहाँ से सुरक्षा गृह का प्रमाण प्राप्त हुआ है।
5. (c) ‘नचिकेता’ आख्यान का उल्लेख ‘कठोपनिषद’ में मिलता है। इस उपनिषद् में आत्मा को पुरुष कहा गया है।
6. (c) ‘नचिकेता’ आख्यान का उल्लेख ‘कठोपनिषद’ में मिलता है। इस उपनिषद् में आत्मा को पुरुष कहा गया है।
7. (c) छठी सदी ई. पू. में पांचाल षोडश महाजनपदों में एक प्रसिद्ध महाजनपद था। यह दो भागों में विभक्त था – (1) उत्तरी पांचाल, जिसकी राजधानी ‘अहिच्छत्र’ थी, (2) दक्षिण पांचाल जिसकी राजधानी ‘काम्पिल्य’ थी। प्रारम्भ में यहाँ राजतंत्र था, किन्तु बाद में गणतंत्र की स्थापना की गई।
8. (c) विक्रम सम्वत् का प्रारम्भ 57 ई.पू. में हुआ था, अतः जनवरी, 2008 में विक्रम संवत् 2064 का वर्ष है। (2008+57=2064–65)
9. (b) अहमद शाह अब्दाली ने पानीपत के तृतीय युद्ध (1761 ई.) में मराठा सेना को बुरी तरह पराजित किया था। मराठा सेना का नेतृत्व सदाशिव राव भाऊ के हाथों में था। अहमद शाह अब्दाली का विश्वासपात्र नजीब खाँ था । गुलाम कादिर नजीब खाँ का वंशज था।
10. (c) 1773 के रेग्युलेटिंग एक्ट द्वारा बंगाल के गवर्नर वारेन हेस्टिंग्ज को बंगाल का गवर्नर जनरल बनाया गया। अपने कार्यकाल के बाद वारेन हेस्टिंग्ज पर ब्रिटिश संसद में महाभियोग का मुकदमा चलाया गया था।
11. (d) ‘एशियाटिक सोसाइटी ऑफ बंगाल’ की स्थापना सर विलियम जोन्स ने 1.784 में की थी । इस संस्था के माध्यम से भारत की प्राचीन संस्कृति, सभ्यता तथा साहित्य को उजागर करने में काफी सहायता मिली।
12. (a)
13. (a) भारतीयों द्वारा अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित प्रथम समाचार पत्र ‘ हिन्दू पैट्रियट’ था। 1853 में इस पत्र का प्रकाशन कलकत्ता से गिरीश चन्द्र घोष द्वारा प्रारम्भ किया गया। बाद में हरिश्चन्द्र मुखर्जी ने भी इसका सम्पादन किया। ‘यंग इण्डिया’ का सम्पादन महात्मा गाँधी व इन्दुलाल याज्ञनिक ने किया था। ‘नेटिव ओपनियन’ का संपादन वी. एन. मांडलिक ने किया था।
14. (a) ‘मदर इंडिया’ पुस्तक कैथरीन मेयो ने लिखी है। लाला लाजपत राय ने ‘अनहैप्पी इंडिया’, ‘स्वतंत्रता के लिए भारत की इच्छा’ तथा ‘युवा भारत का आह्वान’ नामक कृतियाँ लिखी। ‘मेरे जीवन और समय की यादें (दो खण्डों में) विपिन चंद्र पाल की प्रसिद्ध कृति है।
15. (a)
16. (d) जनवरी, 1915 में महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से भारत आये। मई, 1915 ई. में उन्होंने अपने रचनात्मक कार्यों के लिए अहमदाबाद में साबरमती आश्रम की स्थापना की। इस समय उत्तरी बिहार के एक जनपद चम्पारन में ‘तिन कठिया’ पद्धात प्रचलित थी जिसके तहत चम्पारन के किसान अपनी जमीन के 3/20 भाग में नील की खेती करने के लिए बाध्य थे। यह नील उन्हें निलहे गोरों की नील की कोठियों के लिए देना पड़ता था। गाँधी जी को अंग्रेजों के इस अत्याचार की जानकारी चम्पारन के ही एक किसान राजकुमार शुक्ल से हुई। चम्पारन से ही गाँधी जी ने सत्याग्रह आंदोलन प्रारम्भ किया।
17. (b) चितरंजन दास महान ‘राष्ट्रवादी और प्रसिद्ध विधिशास्त्री थे। ये ‘देश बन्धु’ के नाम से प्रसिद्ध थे। इन्होंने 1908 में अलीपुर षड्यंत्र काण्ड में अरविन्द घोष के बचाव के लिए अदालत में ‘वकालत’ की थी तथा ढाका षड्यंत्र काण्ड में भी ये प्रतिवादी पक्ष के वकील रहे। 1921 ई. में इन्हें अहमदाबाद में कांग्रेस के अधिवेशन में अध्यक्ष चुना गया। ये स्वराज पार्टी के संस्थापक थे। इन्होंने 1923 में लाहौर में तथा 1924 में अहमदाबाद में अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस की अध्यक्षता की थीं।
नोट: सी. एफ. एण्डूज को ‘दीन बन्धु’ के नाम से जाना जाता था।
18. (d) चौरीचौरा की घटना 5 फरवरी, 1922 को घटित हुई थी। चौरा उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में स्थित एक छोटा सा कस्बा था। यहाँ असहयोग आंदोलन के दौरान पुलिस ने राजनीतिक जुलूस पर गोलीबारी की, जिसके फलस्वरूप उग्र भीड़ ने पुलिस पर हमला करके 22 पुलिस जनों की हत्या कर दी। इस घटना से महात्मा गाँधी को यह विश्वास हो गया कि देश अभी व्यापक सविनय अवज्ञा के लिए तैयार नहीं हैं। कांग्रेस की कार्य समिति पर उनका प्रभाव था अतः 12 फरवरी, 1922 की बारदोली में हुई कांग्रेस की बैठक में आंदोलन को स्थगित करने का निर्णय लिया। ब्रिटिश सरकार ने यह अनुभव करते हुए कि आंदोलन को अचानक स्थगित कर दिए जाने के कारण गाँधी जी की स्थिति कमजोर पड़ गई है, तो मार्च 1922 में गाँधी जी को गिरफ्तार कर लिया और 6 वर्ष के कारावास की सजा दी गई।
19. (c) गाँधी-इरविन समझौता- सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान साइमन कमीशन की रिपोर्ट प्रकाशित हो चुकी थी और उसकी सिफारिशों पर विचार करते हुए नवम्बर, 1930 में लन्दन प्रथम गोलमेज सम्मेलन बुलाया गया। कांग्रेस ने इस सम्मेलन का बहिष्कार किया फलतः यह सम्मेलन निष्फल हो रहा। तेज बहादुर सप्रू, एम. आर. जयकर आदि नेताओं की मध्यस्थता से गांधी-इरविन समझौता हुआ, यह समझौता 5 मार्च, 1931 को सम्पन्न हुआ। भगतसिंह की फांसी-लाहौर षड्यंत्र काण्ड में भगतसिंह, सुखदेव तथा राजगुरु को 23 मार्च, 1931 को फांसी दे दी गई।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का करांची अधिवेशन-26 मार्च से 29 मार्च, 1931 तक करांची में हुए : कांग्रेस के अधिवेशन में गांधी-इरविन समझौते की सम्पुष्टि की गई तथा इसी अधिवेशन में कांग्रेस ने दूसरे गोलमेज सम्मेलन में गांधी जी को कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करने के लिए भी प्राधिकृत किया।
द्वितीय गोलमेज सम्मेलन-गोलमेज सम्मेलन का दूसरा सत्र 7 सितंबर, 1931 को प्रारम्भ हुआ, जिसमें महात्मा गांधी कांग्रेस के एकमात्र प्रतिनिधि के रूप में सम्मिलित हुए थे।
20. (a) नर्मदा नदी सतपुड़ा श्रेणी और विन्ध्य श्रेणी के मध्य से प्रवाहित होती है। नर्मदा विन्ध्यांचल पर्वत श्रेणी के अमरकण्टक नामक स्थान से निकलती है। यह अमरकण्टक पठार (1057 मी.) के पश्चिम भाग से निकलकर उत्तर में स्थित विन्ध्य श्रेणी एवं दक्षिण में स्थित सतपुड़ा श्रेणी के मध्य स्थित एक भ्रंश घाटी से होकर बहती है। यह एक ज्वारनदमुख द्वारा अरब सागर में गिरती है। इसकी लम्बाई 1312 किमी है तथा अपवाह क्षेत्र 98.795 वर्ग किमी है, जिसका 87% मध्य प्रदेश में 11.5% गुजरात था 1.5% महाराष्ट्र पड़ता है।
21.(d)
22.(b)
23. (d) भारत विश्व का सातवाँ बड़ा देश है। क्षेत्रफल की दृष्टि से 7 सबसे बड़े देश क्रमशः रूस, कनाडा, चीन, संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्राजील, आस्ट्रेलिया एवं भारत हैं। भारत का भौगोलिक क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग किमी. है, जो विश्व के कुल क्षेत्रफल का 2.43% है। भारत शीतोष्ण कटिबन्ध में स्थित है, न कि उष्ण कटिबंध में। 82°30′ पूर्वी देशान्तर का उपयोग भारतीय मानक समय को निर्धारित करने के लिए किया जाता है।
24. (b) 6 जुलाई, 2006 को नाथुला दर्रा भारत और चीन के बीच सीमा पार व्यापार के लिए पुनः खोला गया है। नाथूला दर्रा सिक्किम में स्थित है। 1962 के भारत-चीन युद्ध के बाद इस मार्ग को बंद कर दिया गया था तथा 44 वर्ष के बाद इसे 2006 में पुनः खोला गया है। दोनों देशों के बीच हुई सहमति के तहत प्रतिवर्ष 1 जून से 30 सितम्बर के दौरान इस मार्ग को व्यापार हेतु खोला जाता है। फिलहाल यह व्यवस्था पाँच वर्ष के लिए की गयी।
25. (d)
26. (d)
27. (c) भारत में तिलहन उत्पादन की दृष्टि से तीन सबसे बड़े राज्य हैं, क्रमशः राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात। गुजरात मूँगफली और कपास का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है। सोयाबीन एवं दालों के उत्पादन में मध्य प्रदेश अग्रणी राज्य है, जबकि खाद्यान्न उत्पादन एवं गेहूँ उत्पादन की दृष्टि से उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है।
28. (a) भारत में तम्बाकू का एक तिहाई से अधिक क्षेत्र और उत्पादन आन्ध्र प्रदेश से प्राप्त होता है। इसके बाद उत्पादन की दृष्टि से द्वितीय स्थान पर उत्तर प्रदेश एवं तृतीय स्थान पर गुजरात आते हैं।
29. (c) गंगा सफेद 2, गंगा 3, गंगाहिमालयन – 123 हाई स्टार्च, रणजीत, दक्कन, बी एल-42 मक्का की संकर प्रजातियाँ हैं। जवाहर किसान, विक्रम, सोना, विजया, प्रोटीना, अम्बर, श्वेता तरुण नवीन, विक्रम मक्का की संकुल प्रजातियाँ हैं।
शक्तिमान-1 और शक्तिमान 2, नामक प्रजातियाँ मक्का की आनुवंशिक परिवर्तित फसलें हैं। ये प्रजातियाँ शिशु आहार, मुर्गियों के चारे और सुअरों ‘के भोजन के लिए उपयुक्त हैं।
30. (c) भारत में नारियल उत्पादन की दृष्टि से प्रथम स्थान केरल राज्य का है। भारत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा नारियल उत्पादक देश है। भारत काजू का सबसे बड़ा उत्पादक देश है।
31. (d) बदरपुर दिल्ली में अवस्थित है, हरदुआगंज, उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के निकट अवस्थित है, यहाँ 50-50 मेगावाट क्षमता की दो विद्युत यूनिटें (ताप विद्युत गृह) स्थापित की गई है। उतारन गुजरात अवस्थित है जबकि पारस आन्ध्र प्रदेश में अवस्थित नहीं है।
32. (a) भारत कच्चे रेशम का चीन के बाद विश्व दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश है। भारत रेशम की सभी पाँच ज्ञात वाणिज्यिक किस्मों (मलबरी, ट्रापिकल टसर, ओक टसर, इरी और मूँगा) का उत्पादन करने वाला एकमात्र देश है।
विश्व के कुल रेशम उत्पादन का लगभग 18% रेशम भारत में उत्पन्न होता है। भारत मुख्यतः 5 राज्यों कर्नाटक, ( 51.7%), आन्ध्र प्रदेश (26.4% ), प. बंगाल ( 6.8% ), तमिलनाडु ( 4.5% ) तथा जम्मू-कश्मीर में अधिकांश रेशम का उत्पादन होता है। देश के कुल रेशम उत्पादन का आधे से कुछ अधिक भाग अकेले कर्नाटक में ही उत्पादित किया जाता है।
33. (c) महाराष्ट्र राज्य बिजली की प्रतिष्ठापित क्षमता और उत्पादन में प्रथम स्थान है।
34. (a) ऑस्ट्रेलिया संसार का सर्वाधिक सूखाग्रस्त देश है इसे ‘प्यासी भूमि का देश’ कहते हैं, क्योंकि इसके बहुत बड़े भाग में बहुत कम वर्षा होती है।
35. (c) अटाकामा मरुस्थल दक्षिण अमेरिकी देश चिली के उत्तरी भाग में अवस्थित है। यह संसार का सबसे शुष्क मरुस्थल है तथा उसमें नाइट्रेटइ के प्रचुर भण्डार हैं।
36. (c) क़िलायू ज्वालामुखी विश्व का सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी है। सक्रिय ज्वालामुखी से लावा, गैस तथा विखण्डित पदार्थ सदैव निकला करते हैं। जापान का फ्यूजीयामा एवं इटली का विसुवियस सुषुप्त ज्वालामुखी है।
37. (b) ‘यूरेनियम सिटी’ कनाडा में अथावास्का झील के तट पर अवस्थित है। कनाडा यूरेनियम का सबसे बड़ा उत और निर्यात देश है।
38. (d) पाक जलसंधि भारत और श्रीलंका के बीच समुद्री सीमा बनाती है। मन्नार की खाड़ी और क जलडमरुमध्य भारत को श्रीलंका से अलग करते हैं। भारत के सीमावर्ती देशों में उत्तर पश्चिम में पाकिस्तान और अफगानिस्तान है। उत्तर में चीन, नेपाल और भूटान हैं। पूर्व में म्यांमार और पश्चिम बंगाल के पूर्व में बांग्लादेश है।
39. (a) न्यूनतम लवणता कैस्पियन सागर में पाई जाती है। कैस्पियन सागर के उत्तरी भाग में लवणता 14% पायी जाती है, क्योंकि वोल्गा, यूराल आदि नदियों द्वारा स्वच्छ जल की आपूर्ति होती रहती है। दक्षिणी भाग में कराबुगाल की खाड़ी में लवणता 17% पाई जाती है। लाल सागर में लवणता 36% से 41% तक पाई जाती है। सर्वाधिक लवणता टर्की की वान झील में ( 330%) पाई जाती है। संयुक्त राज्य अमेरिकी की ग्रेट साल्ट लेक में 220% तथा जार्डन के मृतसागर में लवणता 238% पाई जाती है।
40. (d) ‘नरगिस’ नाम इरावदी डेल्टा क्षेत्र (म्यांमार) में विध्वंसक चक्रवात को दिया गया है। म्यांमार के दक्षिण पश्चिम में 3 और 4 मई, 2008 को आए भीषण चक्रवात तूफान ‘नरगिस’ से एक लाख से अधिक लोग मारे गए और लाखों लोग बेघर हो गए। बंगाल की खाड़ी में 27 अप्रैल, 2008 को शुरू हुए इस उष्ण कटिबंधीय चक्रवाती तूफान की गति 190 किमी प्रति घंटा थी । म्यांमार की पूर्वी राजधानी इरावदी के डेल्टा क्षेत्र से 3 मई, 2008 को टकराने के साथ ही ‘नरगिस’ ने इरावदी नदी के डेल्टा में बसे गाँवों पर सबसे अधिक कहर बरपाया। डेल्टा के मध्य में स्थित ‘बोगाले’ क़स्बा सर्वाधिक प्रभावित हुआ।
41. (a) चीन विश्व में क्षेत्रफल की दृष्टि से तीसरा और जनसंख्या की दृष्टि से पहला राज्य है। चीन विश्व का सबसे बड़ा गेहूँ ( 17% ) तथा चावल (36%) उत्पादक देश है। मक्का उत्पादन की दृष्टि से चीन का स्थान द्वितीय है, जबकि तम्बाकू उत्पादन की दृष्टि से चीन का स्थान विश्व में प्रथम है। चीन विश्व में सूती वस्त्रों व रेशमी वस्त्रों के उत्पादन भी प्रथम स्थान रखता है। में
42. (c) कच्चे तेल के संचित भण्डार की दृष्टि से शीर्ष 6 देशों का अवरोही क्रम हैं- 1. सऊदी अरब, 2. ईरान, 3. इराक, 4. कुवैत 5. संयुक्त अरब अमीरात, 6. वेनेजुएला ।
43. (b) विश्व में कोयले के प्रथम तीन सबसे बड़े उत्पादक देश है, क्रमश: चीन, संयुक्त राज्य अमेरिका एवं भारत । विश्व के कोयले का आधे से अधिक उत्पादक चीन एवं संयुक्त राज्य अमेरिका से प्राप्त होता है। कोयला उत्पादन की दृष्टि से शीर्ष 5 देश हैं
मिलियन टन में
देश – 20011
1. चीन – 3520
2. अमेरिका – 992.8
3. भारत – 588.5
4. ऑस्ट्रेलिया – 415.5
5. रूस विश्व – 333.5
44. (d) प्राकृतिक रबड़ विषुवत रेखीय जलवायु में उत्पन्न होती है। थाइलैण्ड, इंडोनेशिया व मलेशिया इसके प्रमुख उत्पादकों में से हैं, जबकि कृत्रिम रबर के प्रमुख उत्पादक देश यू.एस.ए. तथा जर्मनी हैं।
45. (b)
46. (b) छत्तीसगढ़ राज्य का गठन 1 नवम्बर, 2000 को किया गया, अरुणाचल प्रदेश को 55वें संविधान संशोधन अधिनियम 1986 द्वारा राज्य का दर्जा प्रदान किया गया। झारखण्ड राज्य का निर्माण बिहार राज्य को विभाजित करके 15 नवम्बर, 2000 को किया गया तथा सिक्किम को 36वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1975 द्वारा राज्य का दर्जा प्रदान किया गया। अतः इनके निर्माण का सही क्रम है – सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखण्ड ।
47. (a) भारत में प्रच्छन्न या छिपी बेरोजगारी (Disguised Unemployment ) कृषि क्षेत्र में पाई जाती है। इसके तहत श्रमिक बाहर से तो काम पर लगे हुए प्रतीत होते हैं, किन्तु वास्तव में उन श्रमिकों की उस कार्य में आवश्यकता नहीं होती। अर्थात् यदि उन श्रमिकों को उस कार्य से निकाल दिया जाय तो कुल उत्पादन पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता। इन श्रमिकों की सीमान्त उत्पादकता शून्य अथवा नगण्य होती है। कृषि क्षेत्र में प्रच्छन्न या अदृश्य बेरोजगारी की प्रधानता है।
48. (c) पूसा सुगंधा-5 धान की एक सुगंधित किस्म है।
49. (c) आयात और निर्यात पर लगाये जाने वाले कर को सीमा शुल्क के नाम से जाना जाता है । यह अप्रत्यक्ष या परोक्ष कर के अंतर्गत आता है।
50. (d)
51. (d) ‘फैजेण्डा’ चलवासी/स्थानान्तरित/ झूम कृषि का प्रकार नहीं है। जबकि शेष तीनों झूमिंग, फैंग तथा मिल्पा चलवासी कृषि के प्रकार हैं। चलवासी कृषि का प्रकार ‘मिल्पा’, ‘यूकाटन’, ‘ग्वाटे’ एवं ‘फैंग’ भूमध्यरेखीय अफ्रीकी देशों में तथा झूमिंग कृषि उत्तरी पूर्वी भारत में प्रचलित है।
‘फैजेण्डा’ ब्राजील में कहवा के बड़े-बड़े बागानों को कहा जाता है। ब्राजील को ‘विश्व का कहवा पात्र’ कहा जाता है। यह विश्व में कहवा का सबसे बड़ा उत्पादक और निर्यातक देश है।
52. (a) ‘शाकभक्षी प्राणी’ प्राथमिक उपभोक्ता हैं, क्योंकि वे उत्पादकों (पौधों) के सहारे जीते हैं। जंगल में ऐसे प्राणी होते हैं-कीड़े-मकोड़े, जल थलचारी, सरीसृप, पक्षी और स्तनपायी । अतः चींटी और हिरण प्राथमिक उपभोक्ता हैं जबकि बाघ और लोमड़ी द्वितीयक उपभोक्ता हैं, क्योंकि ये शाक भक्षियों को खाकर जीवित रहते हैं।
53. (b) राजीव गाँधी पर्यावरण पुरस्कार स्वच्छ प्रौद्योगिकी एवं विकास में योगदान के लिए दिया जाता है।
54. (d) ग्लोबल वार्मिंग से तात्पर्य वैश्विक औसत तापमान में हुई वृद्धि से है। इसका मुख्य कारण | पर्यावरण प्रदूषण के लिए उत्तरदायी ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन है। इस तापमान में वृद्धि का जलवायु के साथ-साथ जीवधारियों के ऊपर खराब प्रभाव पड़ता है। ग्लोबल वार्मिंग के कारण पिछले तीन दशकों में विश्व के औसत तापमान में 1 से 1.5 डिग्री सेन्टीग्रेड की वृद्धि का अनुमान लगाया गया है। तापमान में वृद्धि से हिमनद पिघल रहे हैं और समुद्र के जलस्तर में वृद्धि हो रही है जिसके परिणामस्वरूप तटवर्ती बस्तियों के साथ-साथ कई द्वीप समूहों के अस्तित्व पर संकट गहरा रहा है। मौसमी दशाओं में परिवर्तन भी ग्लोबल वार्मिंग का एक दुष्परिणाम है।
55. (a) बायोम स्थलीय पारिस्थितिक तंत्र का ही एक प्रमुख भाग है। इसके अन्तर्गत वनस्पति एवं जीवों के समसत क्रियाशील समूह शामिल किए जाते हैं। किसी प्रदेश विशेष की जलवायु, मिट्टी आदि कारकों से सामंजस्य स्थापित कर जो जटिल जैव समुदाय विकसित होता है, वही बायोम कहलाता है। अतः कथन (A) और कारण (R) दोनों सत्य हैं तथा कारण (R) कथन (A) की सही व्याख्या है।
56. (b) पारिस्थितिक तंत्र का तात्पर्य उस अधिवासीय वातावरण से है, जहाँ पर जैविक घटक और अजैविक घटक सतत् अंतराकर्षित होते हैं। इस अंतराकर्षण का मूल कारण है- जैविक समुदाय के बीच खाद्य ऊर्जा का प्रवाह । पारिस्थितिक तंत्र की अवधारणा गत्यात्मक है, न कि स्थैतिक। यह एक खुला तंत्र है जिसमें समय पारिस्थितिक व मानवीय हस्तक्षेप के कारण परिवर्तन आता रहता है। पारिस्थितिक तंत्र की संकल्पना का श्रेय ए. जी. टांस्ले को दिया जाता है।
57. (b)
58. (a)
59. (c)
60. (a) हरित क्रान्ति के दौरान भारत में धान की अनेक प्रजातियाँ विकसित की गई, जो इस प्रकार हैं- जया, विजया, रत्ना, पद्मा, हंसा, करुणा, कांची, कृष्णा, अन्नपूर्णा आदि । विश्व के धान की सर्वप्रथम विकसित बौनी किस्म IR-8 है। भारत में धान उत्पादन में पश्चिम बंगाल का प्रथम स्थान है।
61. (c) भारत में ऊर्जा उत्पादन में सर्वाधिक अंश उष्मीय या तापीय (थर्मल) ऊर्जा का है। इस संदर्भ में द्वितीय स्थान जल विद्युत का एवं तृतीय स्थान परमाणु ऊर्जा का है।
62. (a) द्वितीय पंचवर्षीय योजना में आधारभूत तथा भारी उद्योगों पर विशेष बल के साथ देश के तीव्र औद्योगीकरण को प्रमुख लक्ष्य माना गया। इस योजना में ही राउरकेला (उड़ीसा), भिलाई (छत्तीसगढ़) तथा दुर्गापुर (प. बंगाल) में इस्पात संयंत्रों की स्थापना क्रमश: जर्मनी, रूस तथा ब्रिटेन की सहायता से की गई।
63. (a) पेट्रो रसायन वे रसायन तथा यौगिक हैं, जो पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस, नेप्था, एल्कोहल तथा कैल्शियम कार्बाइड से तापीय तथा उत्प्रेरक भंजन, ऑक्सीकरण तथा हाइड्रोजनीकरण आदि द्वारा प्राप्त किए जाते हैं। इन रसायनों का प्रयोग सिन्थेटिक रेशों, प्लास्टिक, सिन्थेटिक रबड़, रंगने के पदार्थ, कीटनाशकों, औषधियों, फार्मास्यूटिकल्स तथा सिन्थेटिक डिटर्जेन्ट बनाने में किया जाता है। पेट्रो रसायन का प्रथम संयंत्र निजी क्षेत्र में यूनियन कार्बाइड इण्डिया लिमिटेड द्वारा ट्राम्बे में 1966 में स्थापित किया गया था। सार्वजनिक क्षेत्र का प्रथम कारखाना इण्डियन पेट्रोकेमिकल लिमिटेड बड़ोदरा (गुजरात) में 1969 में स्थापित किया गया। भारत का सबसे बड़ा पेट्रो रसायन कारखाना गुजरात राज्य में स्थित है।
64. (c) स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया (SAIL) की स्थापना 1974 इस्पात उद्योग के विकास की दृष्टि से की गई थी। यह भिलाई, दुर्गापुर, राउरकेला, बोकारो व बर्नपुर स्थित एकीकृत इस्पात संयंत्रों के प्रबन्ध के लिए उत्तरदायी है तथा साथ ही दुर्गापुर (पं. बंगाल) के एलॉय स्टील प्लांट व सलेम (तमिलनाडु) इस्पात कारखाने के प्रबन्ध के लिए भी उत्तरदायी है।
65. (d) मंगल एवं बृहस्पति की कक्षाओं के मध्य सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाने वाले चट्टानों के छोटे टुकड़ों के समूह को ‘क्षुद्र ग्रह’ ( Asteroids) कहा जाता है। क्षुद्र ग्रहों की संख्या कई हजार है और इनकी खोज लगातार जारी है। इटली के खगोलज्ञ पियाजी ने 1 जनवरी, 1801 को पहले व सबसे बड़े क्षुद्र ग्रह (अवतार ग्रह) ‘सिरस’ की खोज की थी। फ्लास, जूनो तथा विस्टा अन्य बड़े अवान्तर ग्रह हैं।
66. (d) जनगणना 2011 के अनुसार पिछले दशक (2001-2011) में देश की दशकीय वृद्धि दर 17.17% है। नवीन जनगणना के अनुसार पिछले दशक में सर्वाधिक दशकीय वृद्धि मेघालय में 27.9% तथा न्यूनतम नागालैंड में -0.6% रही।
67. (c) HDI (Human Development Index ) पाकिस्तानी अर्थशास्त्री स्व. महबूब-उलहक द्वारा विकसित सूचकांक है। प्रो. अमर्त्य सेन इसके विकास में उनके मुख्य सहायक थे। यह सूचकांक संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) द्वारा 1990 में पहली बार प्रयोग में लाया गया। इस सूचकांक में नप्रति व्यक्ति आय के साथ-साथ जीवन-प्रत्याशा, शिक्षा, साक्षरता, स्वास्थ्य सुविधा जैसे सामाजिक सूचक भी रखे गए हैं। HDI की गणना में, जन्म के समय जीवन प्रत्याशा के लिए अधिकतम मान वर्ष तथा न्यूनतम मान 25 वर्ष लिये जाते हैं।
68. (a) हमारे संविधान पर सबसे अधिक प्रभाव भारत शासन अधिनियम, 1935 का है । संविधान के आधे से अधिक उपबंध या तो 1935 के अधिनियम के समान हैं या उससे मिलते जुलते हैं। ब्रिटेन से हमारे संविधान ने संसदीय शासन पद्धति, मंत्रिमंडल प्रणाली, एकल नागरिकता, संसद की प्रक्रिया और विशेषाधिकार, परमाधिकार रिटें आदि उपबंध लिए हैं। अमेरिकी संविधान से न्यायिक पुनर्विलोकन, न्यायपालिका की स्वतंत्रता, मूल अधिकार, राष्ट्रपति व उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को हटाये जाने के उपबंध ग्रहण किए गए हैं। कनाडा का संविधान ऐसे परिसंघ का उदाहरण है जिसमें ग्रहण किए गए हैं। कनाडा का संविधान ऐसे परिसंघ का उदाहरण है जिसमें केन्द्र शक्तिशाली है। विधायन की अवशिष्ट शक्तियाँ केन्द्र में निहित हैं। राज्यपाल की नियुक्ति केन्द्र द्वारा की जाती है। हमारे संविधान में ये सब विशेषताएं कनाडा के संविधान से ली गई हैं। आयरलैण्ड के संविधान से नीति निदेशक तत्व तथा राष्ट्रपति की निर्वाचन पद्धति ली गई है।
69. (b) एकल कार्यपालिका अध्यक्षात्मक शासन प्रणाली का आधारभूत तत्व है। संयुक्त राज्य अमेरिका की शासन व्यवस्था अध्यक्षीय शासन प्रणाली का श्रेष्ठ उदाहरण है। हमारे संविधान में संसदीय शासन की व्यवस्था है, इस प्रणाली के अनुसार यद्यपि राष्ट्रपति निर्वाचित होता है और राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करता है किन्तु वह राष्ट्र पर शासन नहीं करता। वह राज्य का अधिपति होता है, जबकि प्रधानमंत्री सरकार का अध्यक्ष होता है।
70. (b) भारत का संविधान 26 नवम्बर, 1949 को पूर्ण रूप से तैयार हुआ था। इसी तिथि को यह घोषणा हुई कि संविधान पारित हो गया। नागरिकता, अंतःकालीन संसद, अस्थायी और संक्रमणकालीन उपबंध आदि कुछ उपबंध 26 नवम्बर, 1949 को प्रभावी हो गए। इसी तिथि का उद्देशिका में उस तिथि के रूप में उल्लेख किया गया है, जिस तिथि को भारत के लोगों ने इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित ओर आत्मार्पित किया। संविधान के शेष उपबंध 26 जनवरी, 1950 को प्रभावी हुए। इस तारीख को संविधान के प्रारम्भ की तारीख कहा गया है।
71. (c) 2 सितम्बर, 1946 को पंडित जवाहर लाल नेहरू की अध्यक्षता में अंतरिम सरकार का गठन किया गया। इसमें प्रारम्भ में मुस्लिम लीग शामिल नहीं थी, किन्तु बाद में 26 अक्टूबर, 1946 का मुस्लिम लीग के 5 सदस्यों को शामिल करते हुए अंतरिम सरकार का पुनर्गठन किया गया।
> अन्तरिम मंत्रिमण्डल
जवाहर लाल नेहरू – कार्यकारी परिषद के उपाध्यक्ष, विदेश मामले तथा राष्ट्रमण्डल
बल्लभ भाई पटेल – गृह, सूचना तथा प्रसारण
बलदेव सिंह – रक्षा
जॉन मथाई – उद्योग तथा आपूर्ति
सी. राजगोपालाचारी – शिक्षा
सी.एच. भाभा – कार्य, खान तथा बन्दरगाह
राजेन्द्र प्रसाद – खाद्य तथा कृषि
आसफ अली – रेलवे
जगजीवन राम – श्रम
लियाकत अली खाँ – वित्त
आई.आई. चुन्दरीगर – वाणिज्य
अब्दुल रब नश्तर – संचार
जोगेन्द्र नाथ मण्डल – विधि
गजनफर अली – स्वास्थ्य
72. (a) संविधान की प्रारूप समिति में 7 सदस्य थे
1. डॉ. भीमराव अम्बेडकर अध्यक्ष
2. एन. गोपाल स्वामी आयंगर
3. अल्लादि कृष्णास्वामी अय्यर
4. कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी
5. सैयद मोहम्मद सादुल्ला
6. एन. माधव राव ( इन्हें बी.एल. मिश्र के स्थान पर नियुक्त किया गया था, थोड़े दिनों तक समिति के सदस्य थे )
7. डी. पी. खेतान (1948 में इनकी मृत्यु के बाद टी.टी. कृष्णामचारी को सदस्य बनाया गया)
73. (c) मूल कर्तव्य (अनु. 51क) मूलत: अंगीकृत संविधान के भाग नहीं थे। इन्हें 42वें संविधान संशोधन द्वारा 1976 में सम्मिलित किया गया। इन्हें संविधान के भाग 4A में शामिल किया गया है। भाग 3 में मूल अधिकार, भाग 4 में नीति निदेशक तत्व तथा भाग 6 में राज्यों की कार्यपालिका, विधायिका व न्यायपालिका से सम्बद्ध प्रावधान है।
74. (b) संविधान में राज्य के नाम परिवर्तन के संदर्भ में यह प्रावधान किया गया है कि संसद, विधि द्वारा
क. किसी राज्य से उसका राज्य क्षेत्र अलग करके अथवा दो या अधिक राज्यों को या राज्यों के भागों को मिलाकर अथवा किसी राज्य क्षेत्र को किसी राज्य के भाग के साथ मिलाकर नए राज्य का निर्माण कर सकेगी।
ख. किसी राज्य का क्षेत्र बढ़ा सकेगी।
ग. किसी राज्य का क्षेत्र घटा सकेगी।
घ. किसी राज्य की सीमाओं में परिवर्तन कर सकेगी।
ङ किसी राज्य के नाम में परिवर्तन कर सकेगी।
75. (c) भारत की लोक सभा और राज्य सभा को संयुक्त बैठक की अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष करता है। संविधान के अनुच्छेद 108 में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक का प्रावधान है। कोई विधेयक तभी अधिनियम बनता है, जब वह दोनों सदनों द्वारा पारित कर दिया जाय। धन विधेयक इसका अपवाद है। यदि दोनों सदन दूसरे सदन द्वारा प्रस्तावित संशोधनों पर (जिस रूप में पुरःस्थापित किए गए हैं) असहमत हैं तो गतिरोध उत्पन्न हो जाता है। इस गतिरोध को दूर करने हेतु संसद की संयुक्त बैठक का प्रावधान किया गया है।
76. (d) भारत के संविधान में अनुच्छेद 52 में कहा गया है कि भारत में एक राष्ट्रपति होगा। भारत में राष्ट्रपति कार्यपालिका का अध्यक्ष भी है। वह पाँच वर्ष की नियत अवधि के लिए निर्वाचित होता है। उसे संसद महाभियोग की प्रक्रिया के अनुसार हटा सकती है। हमने संसदीय प्रणाली अपनाई है, इसलिए राष्ट्रपति सांविधानिक अध्यक्ष है। वास्तविक कार्यपालिका शक्ति मंत्रिमण्डल में निहित है। प्रधानमंत्री मंत्रिमण्डल का अध्यक्ष होने के नाते कार्यपालिका का वास्तविक अध्यक्ष है। राष्ट्रपति कार्यपालिका का औपचारिक अध्यक्ष है। वास्तविक शक्तियाँ प्रधानमंत्री में निहित हैं।
77. (d) हमारे संविधान के एक सम्पूर्ण भाग ( भाग 16) का विषय है- ‘कुछ वर्गों के सम्बन्ध में विशेष उपबंध’। इस भाग में 330 से 342 तक के अनुच्छेद हैं। राष्ट्रपति को अनुच्छेद 341 द्वारा यह शक्ति दी गई है कि वह किसी राज्य या संघ राज्य क्षेत्र के संदर्भ में यह घोषणा कर सकेगा कि कौन सी जातियों,मूलवंशों या जनजातियों को अथवा उनके भागों या को उस राज्य या संघ राज्य क्षेत्र के संबंध में जातियाँ समझा जायेगा। राज्य के बारे में घोषणा करने के पहले राष्ट्रपति सम्बन्धित राज्य के राज्यपाल से परामर्श करेगा।
78. (c) चौधरी चरण सिंह 28-7-1979 से 14-1-1980 तक प्रधानमंत्री रहे, किन्तु उन्होंने अपने कार्यकाल में संसद का सामना नहीं किया तथा लोकसभा में विश्वास मत प्राप्त करने से पहले ही त्यागपत्र दे दिया।
79. (b) अनुच्छेद 62 के अनुसार (1) राष्ट्रपति की पदावधि की समाप्ति से हुई रिक्ति को भरने के लिए निर्वाचन, पदावधि की समाप्ति से पहले ही पूर्ण कर लिया जायेगा। (2) राष्ट्रपति की मृत्यु, पदत्याग या पद । हटाए जाने या अन्य कारण से हुई उसके पद में रिक्ति को भरने के लिए निर्वाचन, रिक्ति होने की तारीख के पश्चात् यथाशीघ्र और प्रत्येक दशा में 6 माह बीतने से पहले किया जाएगा और रिक्ति को भरने के लिए निर्वाचित व्यक्ति, अनुच्छेद 56 के उपबन्धों के अधीन रहते हुए अपने पद ग्रहण की तारीख से पाँच वर्ष की पूरी अवधि तक पद धारण करने का हकदार होगा।
80. (d)
राज्य – राज्यसभा सीट
झारखण्ड -6
छत्तीसगढ़ -5
जम्मू-कश्मीर -4
हिमाचल प्रदेश -3
राज्य सभा के लिए सबसे अधिक 31 सदस्य उत्तर प्रदेश से निर्वाचित होते हैं।
81. (b) किसी भी विधेयक का सदन में तीन बार वाचन होता है प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय।
प्रथम वाचन प्रथम वाचन में विधेयक पेश करने वाला मंत्री विधेयक पेश करने के कारणों तथा विधेयक के उद्देश्य के सम्बन्ध में बताता है।
द्वितीय वाचन-इसमें विधेयक की बारीकी से विस्तृत जाँच की जाती है तथा विधेयक पर आम बहस होती है।
तृतीय वाचन- इसमें विधेयक के पक्ष/विपक्ष में मतदान होता है।
82. (a) लोकसभा और राज्यसभा के अधिवेशनों में गणपूर्ति के लिए कुल सदस्य संख्या के 1/10 सदस्यों का उपस्थित होना आवश्यक है। यदि गणपूर्ति नहीं है, तो अध्यक्ष का यह कर्त्तव्य है कि वह सदन को स्थगित कर दे या जब तक गणपूर्ति न हो तब तक अधिवेशन को निलम्बित कर दे।
83. (b) धन विधेयक के संदर्भ में प्रावधान | संविधान के अनुच्छेद 110 में दिए गए हैं। धन विधेयक केवल लोकसभा में ही पुरःस्थापित किया जा सकता है। अनुच्छेद 117 यह स्पष्ट रूप से कहता है कि धन विधेयक राज्य सभा में पुरःस्थापित नहीं किया जाएगा। धन विधेयक राष्ट्रपति की सिफारिश से ही पुरःस्थापित या प्रस्तावित किया जा सकता है। यदि यह प्रश्न उठता है कि कोई विधेयक धन विधेयक है . या नहीं तो इस पर लोकसभा अध्यक्ष का विनिश्चय अंतिम होगा।
84. (d) भारतीय संविधान की उद्देशिका का 1976 में संशोधन (42वां) किया गया। पहले पैरा में दो शब्द ‘समाजवादी’ और ‘पंथनिरपेक्ष’, अतःस्थापित किए गए तथ छठे पैरा में ‘और अखण्डता’ शब्द जोड़े गए। अतः 1975 में भारतीय संविधान की प्रस्तावना में ‘अखण्डता’ शब्द सम्मिलित नहीं था। सम्प्रभु, बन्धुत्व एवं समानता शब्द पहले से ही प्रस्तावना में सम्मिलित थे।
85. (a) 86वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2002 द्वारा अनुच्छेद 21A संविधान में जोड़ा गया, जो शिक्षा के अधिकार से सम्बन्धित है – ‘राज्य को 6 से 14 साल तक के सभी बच्चों को निःशुल्क तथा अनिवार्य शिक्षा उपलब्ध करानी होगी।’ यह अधिकार संबंधित राज्य द्वारा निर्धारित कानून के अंतर्गत होगा।
86. (a) 73वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1993 द्वारा पंचायतों को निर्दिष्ट किए जाने वाले उपबंध संविधान की ग्यारहवीं सूची, भाग 9 में अंत:स्थापित किए गए हैं।
87. (d) 36वां संविधान संशोधन अधिनियम, सिक्किम को भारतीय संघ का पूर्ण सदस्य 1975 बनाने और संविधान की प्रथम अनुसूची में शामिल करने और सिक्किम को राज्यसभा और लोकसभा में एक-एक स्थान देने के लिए पारित किया गया। 35वां संविधान संशोधन अधिनियम 1974- द्वारा सिक्किम को भारतीय संघ के सह- राज्य का दर्जा
दिया गया था।
88. (a) ‘मिड-डे-मील’ योजना 1995 में प्रारम्भ की गई थी। विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन का राष्ट्रीय कार्यक्रम लगभग 9.70 करोड़ ऐसे बच्चों को कवर करता है, जो 9.50 लाख सरकारी (स्थानीय निकायों सहित), सहायता प्राप्त विद्यालयों तथा शिक्षा गारन्टी योजना (EGS) एवं वैकल्पिक तथा नवीन शिक्षा स्कीमों (AIE) के तहत चलाए जा रहे केन्द्रों में शिक्षा के प्राथमिक स्तर पर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। इस कार्यक्रम का विस्तार 1 अक्टूबर, 2007 से शिक्षा के उच्च प्राथमिक स्तर के बच्चों (कक्षा VI से VIII तक) के लिए 3479 शैक्षिक रूप से पिछड़े ब्लाकों में किया गया था।
89. (c) देश में ग्रामीण जनसंख्या, विशेषकर महिलाओं व बच्चों के लिए प्रभावी स्वास्थ्य सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (NRHM) 12 अप्रैल, 2005 से प्रारम्भ किया गया।
90. (d) ध्वनि तरंगें अनुदैर्ध्य यांत्रिक तरंगें होती हैं, अत: इनके संचरण के लिए किसी-न-क़िसी माध्यम की आवश्यकता पड़ती है। निर्वात् में ध्वनि तरंगों का संचरण नहीं होता। ध्वनि की चाल उस माध्यम से निर्भर करती है, जिसमें से होकर ध्वनि तरंगें गुजरती हैं। भिन्न-भिन्न माध्यमों में ध्वनि की चाल भिन्न-भिन्न होती है। किसी माध्यम में ध्वनि की चाल मुख्यतः माध्यम की प्रत्यास्थता (Elasticity) तथा घनत्व पर निर्भर करती है। कोई माध्यम जितना अधिक प्रत्यास्थ होगा, उसमें ध्वनि की चाल उतनी ही अधिक होगी। इसके विपरीत अधिक घनत्व वाले माध्यमों में ध्वनि की चाल कम होती है। ठोस वस्तुएं द्रव तथा गैसों की अपेक्षा अधिक प्रत्यास्थ होती है, अतः ठोसों में ध्वनि की चाल सबसे अधिक होती है। ठोस के बाद ध्वनि की चाल द्रव्यों में अधिक होती है तथा सबसे कम गैसों में होती है। |
91. (c) ग्रेफाइट कायान्तरित शैलों में मिलने वाली कार्बनिक संरचना में प्राप्त होता है। इसे ‘कालाशीशा’ या ‘प्लम्बगो’ भी कहा जाता है। इसका उपयोग पेन्सिलों की लेड़ बनाने तथा परमाणु शक्ति के रिएक्टरों में मन्दक के रूप में किया जाता है। इसके प्रमुख उत्पादक राज्य झारखण्ड, उड़ीसा तथा आन्ध्र प्रदेश है।
92. (c)
93. (d) पानी में साधारण नमक मिलाये जाने की स्थिति में पानी के क्वथनांक बिन्दु और हिमांक बिन्दु क्रमश: बढ़ेंगे और घटेंगे।
94. (a) फल तीन प्रकार के होते हैं
1. संग्रथित फल (Composite Fruits) संग्रथित फल दो प्रकार के होते हैं
(i) साइकोनियम (Syconium) — उदाहरण- अंजीर, बरगद आदि ।
(ii) सिरोसिस (Sorosis) — उदाहरण- कटहल, अन्नानास, शहतूत आदि।
2. पुंज फल (Aggreate Fruits) — इन्हें समूह फल भी कहते हैं।
3. सरस फल (Succulent Fruits) — इन्हें एकल फल भी कहते हैं।
95. (d) कोबाल्ट विटामिन B, में होता है। विटामिन B12 (Cyanocobalamine—साइनोकोबालएमी न) न्यूक्लीक अम्लों ( DNA, RNA) के संश्लेषण तथा रुधिराणुओं के निर्माण में भाग लेने वाले एन्जाइमों का सह एन्जाइम होता है। यह वृद्धि के लिए आवश्यक होता है। रक्तक्षीणता के उपचार में इसके इंजेक्शन ‘लगते हैं। इसकी कमी से तंत्रिका तंत्र की कार्यिकी भी गड़बड़ा जाती है।
96. (b) ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने ऐसे कृत्रिम रक्त का निर्माण किया है। जो प्लास्टिक रक्त की किस्म है, जिसे किसी मरीज को उसके रुधिर ग्रुप का विचार किए बिना दिया जा सकता है।
97. (c) प्रोटीन एक जटिल कार्बनिक यौगिक हैं, जो बहुत से अमीनों अम्लों से मिलकर बने होते हैं। मानव शरीर का लगभग 15% भाग प्रोटीन से ही निर्मित होता है। प्रोटीन, ऊर्जा उत्पादन एवं शरीर की मरम्मत दोनों कार्यों के लिए उत्तरदायी होते हैं। दूध, अण्डा, दालें, पनीर, मांस तथा मछली इत्यादि प्रोटीन के मुख्य स्रोत हैं। मनुष्य के शरीर के लिए 20 प्रकार के प्रोटीन्स की आवश्यकता होती है, जिनमें से 10 का संश्लेषण उसका शरीर स्वयं करता है तथा शेष 10 भोजन के द्वारा प्राप्त होते हैं। भोजन में हम इन्हें अमीनो अम्लों के रूप में लेते हैं।
98. (a)
99. (c)
100. (b)
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here