झारखंड लोक सेवा आयोग (प्रा.) परीक्षा सामान्य अध्ययन (पेपर-II) सॉल्व्ड पेपर-2021

झारखंड लोक सेवा आयोग (प्रा.) परीक्षा सामान्य अध्ययन (पेपर-II) सॉल्व्ड पेपर-2021

1. निम्नलिखित में से कौन-सी विभूति 1913 ई. ‘छोटानागपुर उन्नति समाज के गठन में शामिल थी ?
(a) फादर कान्सटेंट लिविन्स
(b) थेबले उराँव
(c) जयपाल सिंह मुंडा
(d) कार्तिक उराँव
2. किस वर्ष ‘झारखंड क्षेत्र स्वशासी परिषद्’ ने शपथ ली ?
(a) 9 अगस्त, 1995
(b) 5 जनवरी, 1955
(c) 11 सितम्बर, 1987
(d) 31 दिसम्बर, 1991
3. किस दल ने 1952 के आमसभा चुनाव में नारा दिया था – ‘झारखंड अबुआ, डाकु दिकु सेनुआ (झारखंड हमारा है, दिकुओं को जाना पड़ेगा ) ? 
(a) जेएमएम
(b) आजसु
(c) जेसीसी (झारखंड को-ओर्डिनेशन कमेटी)
(d) झारखंड पार्टी
4. हो समुदाय में ‘वधू मूल्य’ को क्या कहा जाता है ?
(a) दाम
(b) दिरी
(c) बुरू
(d) गोनोम
5. झारखंड का कौन-सा त्योहार फूलों का त्योहार’ के रूप में जाना जाता है ?
(a) करमा
(b) सरहुल
(c) हेरो
(d) जोमनमा
6. ‘डोम्बारी बुरु’ किस आंदोलन से संबंधित है ? 
(a) हो विद्रोह
(b) संताल हूल
(c) बिरसा उलगुलान
(d) ताना भगत आंदोलन
7. ब्रिटिश काल में सिंहभूम के किसानों से कुसुम और असन आदि पेड़ों पर रेशम और लाख उगाहने के लिए एक विशेष कर लिया जाता था। इस कर का क्या नाम था ? 
(a) दलकट्टी
(b) जमाबंदी
(c) रसद
(d) चराई
8. सौरिया पहाड़िया ‘बेरू गोसाई’ की पूजा किस प्राकृतिक शक्ति के रूप में करते हैं ? 
(a) सूर्य
(b) ज़ल
(c) धरती
(d) वायु
9. मुंडाओं की पुरखा कहानियाँ एक मौखिक परम्परा का हिस्सा हैं । इस परम्परा को कहा जाता है ?
(a) नागवंशावली
(b) सहिया गीत
(c) सोसोबोंगा
(d) होर संवाद
10. निम्नलिखित में से कौन झारखंड की महिला का पारंपरिक आभूषण नहीं है ? 
(a) तरपत
(b) पईला
(c) तरका
(d) हंसली
11. करमा नृत्य के दो प्रकार कौन से हैं ? 
(a) घुड़ीया एवं पनारी
(b) मागे एवं जोरगो
(c) गोतियो एवं छऊ
(d) खेमटा एवं भिनुसारी
12. झारखंड के किस स्थान पर ‘रामरेखा धाम एक ऐसे स्थान के रूप में विख्यात है जहाँ प्रभु श्रीराम वनवास के दौरान दो बार आए थे ?
(a) संथाल परगना
(b) सिमडेगा
(c) साहिबगंज
(d) सरायकेला-खरसांवा
13. हो लोगों को ‘लरका कोल’ किसने कहा ?  
(a) एस. आर. टिकेल
(b) एम. जी. हैलेट
(c) एस. सी. रॉय
(d) ई. लिस्टर
14. ‘मटुरा कहानी’ जो मुंडा लोक कथाओं का . संग्रह है, के लेखक हैं
(a) डोमिनिक बारा
(b) भीखु टिर्की.
(c) मेनास आड़ेया
(d) रामदयाल मुण्डा
15. किस ईसाई पादरी को ‘रामकथा’ पर किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए जाना जाता है ?
(a) फादर जे. हॉफमैन
(b) फादर कामिल बुल्के
(c) फादर एफ. हॉन
(d) फादर कान्सटैंस लिविन्स
16. पुस्तक ‘डस्ट स्टॉर्म एंड हैंगिंग मिस्ट : ए स्टडी ऑफ बिरसा मुण्डा एंड हिस मूवमेंट. इन छोटानागपुर (1874-1901)’ के लेखक कौन हैं ? 
(a) के.एस. सिंह
(b) जे. सी. झा
(c) एस. सी. रॉय
(d) बी. वीरोत्तम
17. पुस्तक ‘इसु चरित चिंतामईन’ (ईसा मसीह की जीवनी) को 1963 ई. में नागपुरी में किसने लिखा ? 
(a) फादर जे. हॉफमैन
(b) मैथ्यु ऐरीयामिल, एस. जे.
(c) स्टेन पी. एस. जे.
(d) फादर पीटर शांति बवरंगी
18. 1910 ई. प्रकाशित संथाल परगना जिला गजेटियर के लेखक कौन हैं ? 
(a) पी. सी. राय चौधरी
(b) एल. एस. एस. ओ. मैली
(c) जे. रीड
(d) ई.ई. ईवांस प्रिचार्ड
19. कांके (Kanke) में बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में निम्न संकाय उपलब्ध है
( सही उत्तर को चिह्नित करें )
(a) कृषि और पशु चिकित्सा विज्ञान
(b) कृषि और वानिकी
(c) कृषि
(d) कृषि, पशु चिकित्सा और
20. सही उत्तर को चिह्नित करें: राँची में ‘नेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ फाउंड्री एंड फोर्ज टेक्नोलॉजी’ निम्न में से किसके सहयोग से स्थापित किया गया ?
(a) UNDP-UNESCO
(b) UNICEF
(c) UGC
(d) DST
21. सही उत्तर को चिन्हित करें : फूलो झानो मुर्मू मेडिकल कॉलेज संबंद्ध है
(a) राँची विश्वविद्यालय
(b) सिधो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय
(c) सिधो कान्हू विश्वविद्यालय
(d) नीलाम्बर पीताम्बर विश्वविद्यालय
22. झारखंड में आयोजित 34वें राष्ट्रीय खेल के संबंध में विचार करें
1. इसका आयोजन वर्ष 2011 में रांची में किया गया ।
2. इसका शुभंकर छउआ था जो एक शिशु हिरण था ।
3. झारखंड ने इस राष्ट्रीय खेल में 33 स्वर्ण अर्जित किए थे।
4. झारखंड ने पदक तालिका में पहला स्थान प्राप्त किया ।
इनमें सही हैं –
(a) केवल 2
(b) केवल 1
(c) 1, 2 और 3
(d) 1, 2, 3 और 4
23. मिलान करें – 
स्टेडियम                                                स्थान
A. कीनन स्टेडियम                                1. दुमका
B. मेकन स्टेडियम                                 2. गुमला
C. परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम.       3. राँची
D. इंडोर स्टेडियम                                 4. जमशेदपुर
सही कूट :
A  B  C  D
(a)      1  2  3  4
(b)      4  3  2  1
(c)      3  4  1  2
(d)      3  4  2  1
24. महेंद्र सिंह धोनी ने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच किस देश के खिलाफ खेला ?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) इंग्लैंड
(c) बांग्लादेश
(d) पाकिस्तान
25. सुमेलित करें – 
खिलाड़ी का नाम             संबंधित नाम
A. सिलवानुस डुंगडुंग     1. मुक्केबाज
B. शुभलक्ष्मी                  2. पर्वतारोहण
C. प्रेमलता अग्रवाल        3. क्रिकेट
D. अरुणा मिश्रा              4. हॉकी
सही कूट :
A  B  C  D
(a)      1  2  3  4
(b)      4  3  1  2
(c)      4  3  2  1
(d)      3  4  2  1
26. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कब हुआ था ?
(a) 2013
(b) 2014
(c) 2012
(d) 2010
27. छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम की कौन-सी धारा भूमि के उपयोग के संबंध में अधिभोगी रैयत के अधिकार के बारे में प्रावधान करती है ?
(a) धारा – 20
(b) धारा – 40
(c) धारा – 41
(d) धारा – 21
28. छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम के अन्तर्गत सर्वेक्षण करने और अधिकार अभिलेख तैयार करने का आदेश देने की ‘शक्ति किसमें है ?
(a) उपायुक्त
(b) राजस्व अधिकारी
(c) अंचल अधिकारी
(d) राज्य सरकार
29. कोरकर भूमि को जाना जाता है
(a) बाभला खानवत
(b) जलसासन
(c) अरियत
(d) यह सभी
30. निम्नलिखित में से कौन काश्तकारी के वर्ग में नहीं है ?
(a) भू-धारक
(b) रैयत
(c) मुंडारी – खूँट कटीदार
(d) भुइँहारी खुंट कटीदार
31. छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम अधिनियमित किया गया था
(a) 11 मार्च, 1908
(b) 11 नवंबर, 1908
(c) 11 अक्टूबर, 1908
(d) 11 दिसंबर, 1908
32. संथाल परगना काश्तकारी की कौन-सी धारा रैयत के अधिकारों के अंतरण का ” प्रावधान करती है ? 
(a) धारा – 21
(b) धारा – 14
(c ) धारा – 20
(d) धारा – 19
33. बंजर भूमि की बंदोबस्ती को निरस्त किया जा सकता है यदि उस पर खेती नहीं की जाती है – 
(a) 3 साल
(b) 7 साल
(c) 5 साल
(d) 9 साल
34. संथाल परगना काश्तकारी अधिनियम की कौन-सी धारा, रैयती भूमि के विनिमय बारे में प्रावधान करती है ?
(a) धारा -23
(b) धारा – 43
(c) धारा – 22
(d) धारा – 42
35. संथाल परगना काश्तकारी अधिनियम के ‘ अंतर्गत सभी आवेदन दिए जाएँगे-
(a) वादहेतु के उत्पन्न होने के 1 साल के भीतर
(b) वादहेतु के उत्पन्न होने के 3 साल के भीतर
(c) वादहेतु के उत्पन्न होने के 7 साल के भीतर
(d) वादहेतु के उत्पन्न होने के 5 साल के भीतर
36. संथाल परगना काश्तकारी अधिनियम के अंतर्गत पुनर्विलोकन का प्रावधान वर्णित किया गया
(a) धारा- 60
(b) धारा – 70
(c) धारा – 50
(d) धारा – 40
37. झारखंड उचित मुआवजा एवं पारदर्शी भू-अर्जन पुनर्स्थापन एवं पुनः बन्दोबस्ती, संशोधन अधिनियम, 2017 प्रभावी कब से माना जाएगा ?
(a) 1 जनवरी, 2017
(b) 1 जनवरी, 2014
(c) 11 जनवरी, 2017
(d) 11 जनवरी, 2014
38. झारखंड भाड़ा नियंत्रण अधिनियम, 2011 अंतर्गत सलामी शुल्क या इसी तरह की कोई अन्य राशि, भवन के किराए के अतिरिक्त नहीं होगी
(a) 1 महीने के किराए से
(b) 3 महीने के किराए से
(c) 7 महीने के किराए से
(d) 2 महीने के किराया से
39. जोजोहातु, जो पश्चिम सिंहभूम में स्थित है, ………… के लिए प्रसिद्ध है।
(a) क्रोमाइट
(b) कायनाइट
(c) ग्रेफाइट
(d) मेग्नेटाइट
40. झारखंड में यूरेनियम के भंडार मौजूद हैं – 
(a) जादूगोडा
(b) नरवापहाड़
(c) तुरामडीह
(d) यह सभी
41. मोतीझरा जलप्रताप……… नदी पर बना है । 
(a) गुमानी
(b) अजय
(c) बांसलाई
(d) स्वर्णरेखा
42. कनहर नदी, जो छत्तीसगढ़ के सरंगुना से शुरू होती है, झारखंड में ……… ब्लॉक, गढ़वा जिला से राज्य में प्रवेश करती है ? 
(a) भवनाथपुर
(b) मझियाँव
(c) ऊँटारी
(d) भंडरिया
43. पिपरवार, अशोक, सराधु एवं मगध कोयले की खदानें ऊपरी दामोदर घाटी के ……….. सामुदायिक विकास खंड में स्थित हैं। 
(a) सिमरिया
(b) केरेडारी
(c) बड़कागाँव
(d) टँडवा
44. नगड़ी गाँव स्वर्णरेखा एवं ……… नदियों के उत्पत्ति के लिए प्रसिद्ध है। 
(a) उत्तरी कोयल
(b) दक्षिणी कोयल
(c) चानन
(d) यह सभी
45. झारखंड में बहिर्जात या बाह्य स्थान संरक्षण उदाहरण है
(a) बेतला नेशनल पार्क
(b) बिरसा मुंडा जैव पार्क
(c) पलामु सैंक्चुरी
(d) पालकोट सैंक्चुरी
46. भारत राज्य वन रिपोर्ट 2019 के अनुसार  झारखंड में कुल वन आवरण क्षेत्र… है | 
(a) 29.62%
(b) 29.12%
(c) 29.02%
(d) 29.92%
47. 2019 के आँकड़ों के अनुसार झारखंड में प्रति व्यक्ति वन एवं वृक्ष है ।
(a) 0.08 हेक्टेयर
(b) 0.8 हेक्टेयर
(c) 0.48 हेक्टेयर
(d) 0.02 हेक्टेयर
48. झारखंड के किस सैंक्चुरी का क्षेत्रफल सर्वाधिक है ?
(a) डालमा सैंक्चुरी
(b) महुआडांर सैंक्चुरी
(c) पारसनाथ सैंक्चुरी
(d) पलामु सैंक्चुरी
49. झारखंड में औद्योगीकरण सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने कुल कितनी नीतियाँ बनाई हैं ?
(a) 15
(b) 16
(c) 17
(d) 18
50. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें
1. देश की कुल खनिज का 40 प्रतिशत झारखंड में पाया जाता है।
2. ईज ऑफ डुइंग बिजनेस के मामले में वर्तमान में झारखंड का देश में दूसरा रैंक है।
3. झारखंड की औद्योगिक नीति 2000 में बनाई गई थी ।
4. झारखंड की औद्योगिक पार्क नीति 2015 है।
उपर्युक्त कथनों में कौन सही नहीं है ?
(a) केवल 4
(b) 1 और 3
(c) 2 और 3
(d) 1, 2, 3 और 4
51. प्रत्यर्पण एवं पुनर्वास नीति के संबंध में विचार करें
1. इस नीति की घोषणा 2009 में हुई।
2. वामपंथी उग्रवादियों को प्रत्यर्पण हेतु प्रोत्साहित करना एवं उनके लिए वैकल्पिक रोजगार की व्यवस्था करना इसका मुख्य उद्देश्य है ।
3. वामपंथी उग्रवाद का तात्पर्य जिन्हें राज्य सरकार द्वारा भारतीय अपराध (संशोधन) अधिनियम, 1908 की धारा 6 के अंतर्गत अवैधानिक घोषित किया गया है ।
4. प्रत्यर्पण पूर्णरूपेण स्वैच्छिक है ।
उपर्युक्त में से कौन सही है ?
(a) केवल 4
(b) केवल 1
(c) 1.2 और 3
(d) 1, 2, 3 और 4
52. झारक्राफ्ट की स्थापना कब की गई है ? 
(a) 2005
(b) 2006
(c) 2007
(d) 2008
53. झारखंड निर्यात नीति, 2015 के संबंध में विचार करें
1. इसका उद्देश्य निर्यात प्रोत्साहन के लिए अवसंरचनात्मक सुविधा का विकास करना है।
2. वैश्विक बाजार में सस्ती एवं गुणवत्तापूर्ण वस्तु उपलब्ध कराना।
3. इस नीति की मदद से 2020 तक अखिल भारतीय निर्यात में झारखंड का योगदान 2 प्रतिशत तक पहुँचाना है।
4. निर्यात को बढ़ावा देने के लिए झारखंड निर्यात संवर्धन बोर्ड की स्थापना की गई।
(a) केवल 4
(b) केवल 3
(c) 2 और 3
(d) 1, 2, 3 और 4
54. पी.वी.टी. जी. डाकिया योजना के संबंध में कौन सही है ?
1. इसकी शुरुआत 2017 में हुई।
2. यह केवल आदिम जनजातियों के लिए खाद्यान्न सुरक्षा योजना है।
3. इसके अंतर्गत आदिम जनजाति परिवारों को 25 किलोग्राम अनाज मुक्त कर दिया जाता है ।
4. इसके अंतर्गत लाभुक को अनाज सार्वजनिक वितरण प्रणाली क में मिलता है ।
(a) केवल 3
(b) केवल 2
(c) 1 और 2
(d) 1, 2 और 3
55. 31 मार्च, 2019 तक, हैवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन(HEC) ने अपनी कुल भूमि से 2,691.44 एकड़ जमीन झारखंड को जिसमें राँची स्मार्ट सिटी के लिए 656.30 एकड़ भूमि भी शामिल है और 158 एकड़ CISF को हस्तांतरित कर दी है। इसने 316019 एकड़ जमीन लीज पर दी है, जबकि 379.71 एकड़ जमीन अतिक्रमित है। मूल डीड के अनुसार HEC के पास कितनी एकड़ भूमि है – 
(a) 3,545.34
(b) 3,653.97
(c) 7,199.51
(d) 10,120.39
56. Tata Robins Fraser (TRF) लिमिटेड का प्रमोशन Tata Steel एवं ACC लिमिटेड द्वारा किया गया था । TRF की स्थापना कब हुई ? 
(a) 20 नवम्बर, 1962 को
(b) 25 अगस्त, 1907 को
(c) 16 अगस्त, 1947 को
(d) 20 नवम्बर, 1965 को
57. वित्त वर्ष 2018-19 के अंत में DVC हाइड पावर प्लांट्स की कुल स्थापित क्षमता कितनी है ?
(a) 155.3 MW
(b) 147.2MW
(c) 100 MW
(d) 165.1MW
58. कंपनी के नाम को झारखंड में उनके संबंधित पते के साथ मिलाएँ
कंपनी का नाम                                     पता
1. HUDCO                                      a. बालीडीह, बोकारो – 14
2. वेदान्ता लिमिटेड                            b. हरमू , राँची – 2
3. डालमिया सीमेंट भारत लिमिटेड     c. अशोक नगर, राँची-2
सही कूट :
1  2  3
(a)     a  b  c
(b)     c  b  a
(c)     a  c  b
(d)     b  a  c
59. झारखंड टेक्सटाइल परिधान व फुटवियर का एक उद्देश्य है समूचे राज्य में टेक्सटाइल उद्योग में पूँजी सशक्तीकरण, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण, कौशल उन्नयन तथा साझेदारी विकास | यह नीति कब बनाई गई ?
(a) 2016
(b) 2017
(c) 2018
(d) 2019
60. PVTG डाकिया योजना के तहत कुल 35 किलो खाद्यान्न, झारखंड की आदिम जनजाति आबादी को घर के दरवाजे पर मुफ्त में दिया जाता है। यह योजना कब शुरू की गई थी ?
(a) 2001
(b) 2014
(c) 2017
(d) 2021
61. झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के अवसरों को भुनाने वाली (JOHAR) परियोजना का लक्ष्य झारखंड के परियोजना क्षेत्रों के लक्षित लाभार्थियों के लिए चुनिंदा कृषि एवं गैर-कृषि क्षेत्रों में घरेलू आय बढ़ाना और विविधता लाना है। इस परियोजना में निम्नलिखित में से कौन-सी एक वित्तपोषण एजेंसी है
(a) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(b) विश्व बैंक
(c) एशियाई विकास बैंक
(d) BRICS बैंक
62. मुख्यमंत्री हरित ग्राम योजना के बारे में क्या सच नहीं है ?
(a) योजना MNREGA के तहत चलती है।
(b) इस योजना के तहत, एक गाँव में केवल एक इकाई लगाई जा सकती है।
(c) इस योजना के तहत आमतौर पर एक इकाई में 100 पौधे लगाए जाते हैं।
(d) इस योजना के तहत, गाँव के पहुँच मार्ग, साथ-ही-साथ आंतरिक सड़कों का उपयोग भी रैखिक वृक्षारोपण के लिए किया जा सकता है।
63. निम्नलिखित में से कौन-सा विश्वविद्यालय और कॉलेज झारखंड सरकार की हाल ही में शुरू की गई मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा प्रवासी छात्रवृत्ति योजना के तहत शामिल नहीं है ? 
(a) ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय
(b) रीडिंग विश्वविद्यालय
(c) लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स और राजनीति विज्ञान
(d) लीड्स आर्ट्स यूनिवर्सिटी
64. झारखंड के मेसो अस्पताल के बारे में क्या सच नहीं है ?
(a) वे प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करते हैं।
(b) ये अस्पताल ग्रामीण इलाकों में हैं।
(c) रिंची ट्रस्ट (NGO) राँची के जोन्हा में एक मेसो अस्पताल चलाता है।
(d) इन अस्पतालों में परामर्श के लिए केवल एक रुपए लिया जाता है।
65. झारखंड में किस जिले में न्यूनतम %, क्षेत्र वनों के अंतर्गत है ?
(a) जामतारा
(b) देवघर
(c) पाकुड़
(d) गिरीडीह
66. झारखंड में खेती योग्य बंजर भूमि का प्रतिशत है
(a) 7.5
(b) 6.2
(c) 4.2
(d) 3.6
67. स्थापना के दृष्टिकोण से झारखंड के किस पार्क सैंक्चुरी की स्थापना सबसे पहले हुई है ?
(a) पलामु सैंक्चुरी, पलामु
(b) तोपचांची सैंक्चुरी, धनबाद
(c) गौतम बुद्ध सैंक्चुरी, कोडरमा
(d) बुद्धवा झील पक्षी सैंक्चुरी, साहबगंज
68. झारखंड वन विभाग ने एक हर्बल डेमोनस्ट्रेशन नर्सरी की स्थापना ……… में की है जो प्रदर्शन, प्रशिक्षण एवं विस्तार गतिविधियों को बढ़ावा देती है – 
(a) लाल खटंगा, राँची
(b) पेटरबार, बोकारो
(c) देवीपुर, देवघर
(d) बड़कागाँव, हजारीबाग
69. झारखंड में झरिया के पश्चात दूसरा सबसे अधिक प्रमाणित कोयला भंडार है
(a) पश्चिम बोकारो
(b) दक्षिण कर्णपुरा
(c) उत्तरी कर्णपुरा
(d) राजमहल
70. झारखंड नहर सिंचाई के मामले में बुरी तरह से पिछड़ा है क्योंकि – 
(a) पहाड़ी इलाका है।
(b) जंगली इलाका है।
(c) पर्याप्त वर्षा है।
(d) किसान शुष्क खेती करते हैं ।
71. झारखंड नवीकरणीय संसाधन में समृद्ध क्योंकि
(a) दामोदर घाटी में कोयले का भंडार है।
(b) प्रचुर मात्रा में जलप्रपात है।
(c) आग्नेय चट्टानों में खनिजों का भंडार है
(d) पर्याप्त जंगल है।
72. झारखंड में देखे गए जलवायु परिवर्तन का कारण है
(a) मानवजनित गतिविधियाँ
(b) ऊर्जा क्षेत्र
(c) ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन
(d) यह सभी
73. झारखंड राज्य जल नीति 2011 – 
(a) ) संस्था की अनुकूलन क्षमताओं को सम्बोधित करता है।
(b) CHG उत्सर्जन को कम करता है।
(c) प्राकृतिक आपदा के प्रति भेद्यता को कम करता है।
(d) जलवायु परिवर्तन परिदृश्यों की पुष्टि करता है।
74. झारखंड आपदा प्रबंधन योजना
(a) समुदाय की अनुकूलन क्षमताओं को संबोधित करता है
(b) CHG उत्सर्जन नियंत्रित करता है ।
(c) वनीकरण को बढ़ावा देना ।
(d) बुनियादी ढाँचे की बहाली और मजबूती की परियोजनाएँ शुरू करना ।
75. इसमें से कौन-सी JAPCC (Jharkhand State Action Plan on Climate Change) की योजना नहीं है ?
(a) विभिन्न क्षेत्रों में जलवायु परिवर्तन जोखिम की पहचान करना ।
(b) राज्य स्तरीय भेद्यता एवं जोखिम का मानचित्रण करना।
(c) जलवायु परिवर्तन शमन के लिए विशिष्ट उपायों का आकलन एवं शमन करना ।
(d) सभी जिलों में सामाजिक वानिकी शुरू करना ।
76. राज्य का वर्षा का दशकीय वितरण ( 1956 2008 ) के संदर्भ में कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(a) राज्य में 2000 के बाद गंभीर देखा गया।
(b) 1991-2000 के बीच अधिकतम वर्षा हुई ।
(c) 1991-2000 के बीच न्यूनतम औसत वर्षा
(d) 2001-08 में वार्षिक वर्षा में तीव्र गिरावट देखी गई।
77. NAPCC के तहत निम्न जिले को ग्रीन इंडिया मिशन के लिए चुना गया है – 
(a) राँची
(b) खूँटी
(c) सराइकेला – खरसावाँ
(d) हजारीबाग
78. खनन के प्रभावों को कम करने के लिए राज्य सरकार ने किस राज्य के मॉडल के अनुरूप विधायी उपाय लाने का प्रस्ताव लिया ?
(a) आंध्रप्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) पंजाब
(d) उड़ीसा
79. निम्नलिखित में से कौन-सा निकाय संसाधन जुटाने और शमन और अनुकूलन योजना की समय पर डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार है ?
(a) सेक्टोरल वर्किंग ग्रुप
(b) राज्य संचालन समिति
(c) राज्य कार्य समिति
(d) राज्य सलाहकार समिति
80. JAPCC द्वारा जलवायु परिवर्तन पर राष्ट्रीय योजना कब जारी की गई ?
(a) 30 जून, 2006
(b) 30 जून, 2007
(c) 30 जून, 2008
(d) 30 जून, 2009
81. झारखंड के लिए IPCC SRIS: ये उत्सर्जन परिदृश्य यह दर्शाता है
(a) सर्दियों में गर्माहट अपेक्षाकृत अधिक होगी।
(b) गर्मियों में गर्माहट अपेक्षाकृत अधिक होगी ।
(c) सर्दियों एवं गर्मियों में गर्माहट अपेक्षाकृत अधिक होगी।
(d) सर्दियों एवं वर्षाकाल के बाद गर्माहट अपेक्षाकृत अधिक होगी।
सॉल्व्ड पेपर – 2021 (पेपर-II)
82. शहरीकरण का स्तर झारखंड के किस जिले में झारखंड आर्थिक सर्वेक्षण 2019-2020 के अनुसार सबसे अधिक था ?
(a) धनबाद में
(c) बोकारो में
(b) पूर्वी सिंहभूम में
(d) रामगढ़ में
83. झारखंड को स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 के लिए स्वच्छ राज्यों में कौन-सा दर्जा दिया है ? 
(a) तीसरा
(b) दूसरा
(c) पहला
(d) चौथा
84. झारखंड का एकमात्र जिला जिसने 30-092019 तक वर्षा की सामान्य औसत सीमा ( 951 मिमी.) से थोड़ा अधिक प्राप्त किया है, वह है
(a) साहिबगंज
(b) देवघर
(c) रामगढ़
(d) राँची
85. झारखंड में किसानों को कल्याणकारी और वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना (MMKAY ) कब लागू की गई ? 
(a) मार्च 2019
(b) अगस्त 2019
(c) अप्रैल 2020
(d) नवंबर 2020
86. झारखंड में खरीफ मार्केटिंग सीजन (KMS) किस अवधि में चलता है ?
(a) वर्ष की पहली सितंबर से अगले वर्ष के 30 अगस्त तक
(b) वर्ष की पहली जनवरी से अगले वर्ष के 31 दिसंबर तक
(c) वर्ष की पहली अप्रैल से अगले वर्ष के 31 मार्च तक
(d) वर्ष की पहली अक्टूबर से अगले वर्ष के 30 सितंबर तक
87. झारखंड के सकल राज्य मूल्य (GSVA) में औद्योगिक क्षेत्र की लगभग हिस्सेदारी वर्ष 2019-2020 (Pr) में है
(a) 39%
(b) 41%
(c) 32%
(d) 49%
88. भारत सरकार ने 150 एकड़ के क्षेत्र में ₹120 करोड़ की लागत से प्लास्टिक पार्क की स्थापना को कहाँ मंजूरी दी है ? 
(a) देवधर
(b) गुमला
(c) पाकुड़
(d) हजारीबाग
89. मुंडा ग्राम के धार्मिक प्रधान को ……… कहते हैं
(a) महतो
(b) देहरी
(c) नाया
(d) पाहन
90. उस शासक का नाम बताएँ जिसने नागवंशी राज्य की राजधानी सुतियाम्बे से चुटिया स्थानांतरित की ।
(a) फणि मुकुट राय
(b) मेदिनी राय
(c) प्रताप राय
(d) सिताब राय
91. पड़हा पंचायत के प्रमुख को कहते हैं
(a) परहा राजा
(b) ठाकुर
(c) कोटवार
(d) हातु मुण्डा
92. एक संथाल गाँव में ग्राम प्रधान के सहायक को ………..कहते हैं ।
(a) मांझी
(b) प्रमाणिक
(c) नायके
(d) परगनैत
93. मुंडा गाँव में पंचायत की बैठक ……….. नामक स्थान में होती है ।
(a) सरना
(b) अखड़ा
(c) ससान
(d) खरना
94. ढोकलो सोहोर प्रशासनिक व्यवस्था आदिवासी से संबद्ध है
(a) बिरहोर
(b) उराँव
(c) हो
(d) खड़िया
95. ‘बिटलाहा’ क्या है ? 
(a) एक प्रकार का कर
(b) एक प्रकार की सजा
(c) एक त्योहार
(d) एक प्रकार का विवाह
96. ‘सेन्दरा बैसी’ क्या है ? 
(a) शिकार परिषद
(b) आदिवासी नृत्य
(c) आदिवासी आन्दोलन
(d) एक धार्मिक कर्मकांड
97. बी. पी. केसरी के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सदान नहीं है ?
(a) तेली
(b) भूमिहार
(c) तुरी
(d) भोक्ता
98. निम्नलिखित में से कौन-सी जनजाति झारखंड की आधिकारिक अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल है ?
(a) भंजा
(b) बिरजिया
(c) गंडिया
(d) प्रजा
99. निम्नलिखित में से कौन खेरवार आंदोलन.का नेता था ?
(a) सिद्धो एवं कान्हु मुर्मू
(b) भगीरथ मांझी
(c) शेख भिखारी
(d) पांडेय गणपत राय
100. झारखंड की किस विभूति ने ईसाई मिशनरियों के प्रभाव में झारखंड के आदिवासियों का ईसाई धर्म में परिवर्तन का विरोध किया था ? 
(a) जयपाल सिंह मुंडा
(b) कार्तिक उराँव
(c) एल्बर्ट एक्का
(d) मुकुंद नायक

व्याख्या सहित उत्तर

1. (b) छोटानागपुर उन्नति समाज का गठन वर्ष 1915 में ‘क्रिश्चियन स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन’ का नाम बदलकर किया गया। इसकी स्थापना जुएल लकड़ा, पाल दयाल, बंदी राम उराँव एवं थेबले उराँव के नेतृत्व में की गई थी। इस संगठन का मूल उद्देश्य छोटा नागपुर की प्रगति एवं आदिवासियों की सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक स्थिति को सुधारना था।
वर्ष 1928 में छोटानागपुर उन्नति समाज द्वारा साइमन कमीशन को एक मांगपत्र सौंपा गया था। इस मांगपत्र में आदिवासियों हेतु विशेष सुविधाएं प्रदान करने तथा इनके लिए पृथक प्रशासन इकाई गठन करने की मांग की गई थी ।
2. (a) केन्द्र सरकार, राज्य सरकार (तात्कालिक बिहार सरकार) एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा (सोरेन ग्रुप) के त्रिपक्षीय समझौते के फलस्वरूप 9 अगस्त, 1995 को झारखंड क्षेत्र स्वशासी परिषद (Jharkhand Area Autonomous Council-JAAC) का गठन किया गया। इस स्वायत्त परिषद् के अंतर्गत तात्कालिक बिहार के 18 जिले शामिल थे। आगे इतने ही जिले झारखंड राज्य में शामिल करके इस राज्य का गठन किया गया।
3. (d) झारखंड पार्टी ने वर्ष 1952 के आमसभा चुनाव में ‘झारखंड अबुआ, डाकू दिकु सेनुआ (झारखंड में हमारा है, दिकुओं को जाना पड़ेगा) का नारा दिया था । झारखंड पार्टी भारत का एक राजनीतिक दल है। पार्टी की स्थापना 5 मार्च, 1949 को राँची में एक सम्मेलन में हुई ।
4. (d) हो (जनजाति) भारत की एक प्रमुख जनजाति है जो भारत के झारखंड राज्य के सिंहभूम जिले तथा पड़ोसी राज्य उड़ीसा के क्योंझर, मयूरभंज, जाजपुर जिलों में निवास करती है। इस समुदाय में वधु मूल्य को गोनोम कहा जाता है ।
5. (b) झारखंड में ‘फूलों का त्योहार’ के रूप में सरहुल को जाना जाता है । यह आदिवासियों (Tribals) का प्रमुख त्योहार है। सरहुल दो शब्दों से बना हुआ है ‘सर’ और ‘हुल’ । सर का मतलब सरई या सखुआ फूल होता है, वहीं, हुल का मतलब क्रांति होता है। इस तरह सखुआ फूलों की क्रांति को सरहुल कहा गया है। सरहुल में साल और सखुआ वृक्ष की विशेष तौर पर पूजा की जाती है। हर साल चैत्र महीने के कृष्ण पक्ष की तृतीया को चाँद दिखाई पड़ने के साथ ही सरहुल का प्रारंभ हो जाता है। वहीं, पूर्णिमा के दिन ये पर्व संपन्न होता है।
6. (c) डोम्बारी बुरु बिरसा उलगुलान आन्दोलन से संबंधित है। 9 जनवरी, 1899 को अंग्रेजों ने खूँटी जिले के डोम्बारी बुरु ( मुंडारी में बुरु का अर्थ पहाड़ होता है) में निर्दोष लोगों को चारों तरफ से घेर कर गोलियों से भून दिया था। डोम्बारी बुरु वह स्थान है जहाँ भगवान बिरसा मुंडा अपने कुछ अनुयायियों के साथ सभा कर रहे थे। सभा में आस-पास के दर्जनों गांव के लोग भी शामिल थे। इस सभा में बिरसा मुंडा जल-जंगल-जमीन बचाने के लिए लोगों में उलगुलान की बिगुल फूँक रहे थे ।
7. (a) ब्रिटिश काल में सिंहभूम के किसानों से कुसुम और असन आदि पेड़ों पर रेशम और लाख उगाहने के लिए दलकट्टी कर लिया जाता था।
8. (a) प्रजातीय लक्षणों के आधार पर सौरिया पहाड़िया को प्रोटो-ऑस्ट्रोलाइड वर्ग में रखा जाता है। इस जनजाति को संथाल परगना का आदि निवासी माना जाता । जो मुख्य रूप से संथाल परगना प्रमंडल के दुमका, जामताड़ा, साहेबगंज, पाकुड़, देवघर एवं गोड्डा जिले में निवास करते हैं। इस जनजाति के लोग ‘बेरू गोसाई’ की पूजा सूर्य भगवान के रूप में करते  हैं ।
9. (c) मुंडाओं की पुरखा कहानियाँ एक मौखिक परम्परा का हिस्सा हैं, इस परम्परा को सोसोबोंगा कहा जाता है। मुंडा जनजाति समुदाय के लोकगाथा ‘सोसोबोंगा’ में असुरों का उल्लेख मिलता है। असुर जनजाति प्रोटो-ऑस्ट्रेलाइड समूह के अंतर्गत आती है। ऋग्वेद तथा ब्राह्मण, आरण्यक, उपनिषद्, महाभारत आदि ग्रन्थों में असुर शब्द का अनेकानेक स्थानों पर उल्लेख हुआ है।
10. (b) झारखंड के आदिवासी समुदाय अपने परंपरागत आभूषणों के लिए जाने जाते हैं, जिनमें प्रमुख रूप से खसिया, पछुआ, ठेला, हंसुली, मंदली, बाजूबंद, तरपत, थैली, झाला, सुली, थैला, तरपत, पहुची, झुमका, मटरोल, सिकरी आते हैं। जबकि पईला झारखंड की महिला का पारंपरिक आभूषण नहीं है।
11. (d) करमा नृत्य छत्तीसगढ़ और झारखंड की लोक-संस्कृति का पर्याय है। छत्तीसगढ़ और झारखंड के आदिवासी और गैर-आदिवासी सभी इसे लोक मांगलिक नृत्य मानते हैं। यह एक पारंपरिक नृत्य है जिसे करम पर्व के अवसर पर किया जाता है। करमा नृत्य दो प्रकार का होता है – (1) खेमटा और (2) भिनुसारी।
12. (b) रामरेखा धाम एक पवित्र स्थान है जो झारखंड के सिमडेगा मुख्यालय से लगभग 26 किलोमीटर है। लोगों की मान्यता है कि 14 साल की वनवास अवधि के दौरान भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण ने इस जगह का दौरा किया था और कुछ समय के लिए यहाँ रहे थे। अग्निकुंड, चरण पादुका, सीता चूल्हे, गुप्त गंगा आदि जैसी कुछ पुरातात्त्विक संरचनाओं से पता चलता है कि वनवास की अवधि के दौरान उन्होंने इस मार्ग का अनुसरण किया था। हर साल कार्तिक पूर्णिमा पर यहाँ एक मेला का आयोजन किया जाता है।
13. (a) हो भारत की एक प्रमुख जनजाति है जो भारत के झारखंड राज्य के सिंहभूम जिले तथा पड़ोसी राज्य उड़ीसा के क्योंझर, मयूरभंज, जाजपुर जिलों में निवास करती है। हो लोगों को लरका कोल एस. आर. टिकेल ने कहा था।
14. (c) ‘मटुरा कहानी’ जो मुंडा लोक कथाओं का संग्रह है, के लेखक मेनास आड़ेया है। मुंडा भारत की एक जनजाति है, जो मुख्य रूप से झारखंड के छोटानागपुर क्षेत्र में निवास करती है। झारखंड के अलावा ये बिहार, पश्चिम बंगाल, ओड़िशा आदि भारतीय राज्यों में भी रहते हैं। इनकी भाषा मुंडारी ऑस्ट्रो-एशियाटिक परिवार की एक प्रमुख भाषा है।
15. (b) फादर कामिल बुल्के को रामकथा पर किए गए उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए जाना जाता है। वह बेल्जियम से भारत आये एक मिशनरी थे। भारत आकर मृत्युपर्यंत हिंदी, तुलसी और वाल्मीकि के भक्त रहे । इन्हें साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में भारत सरकार द्वारा सन् 1974 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया।
16. (a) डस्ट स्टॉर्म एंड हैंगिंग मिस्ट: ए स्टडी ऑफ बिरसा मुंडा एंड हिज मूवमेंट इन छोटानागपुर (1874 – 1901) के लेखक कुमार सुरेश सिंह हैं। यह बुक 1966 में प्रकाशित की गई थी।
17. (d) पुस्तक यीशु चरित चिंतामईन (ईसा मसीह रकी जीवनी) को 1963 ई. में नागपुरी भाषा में फादर पीटर शांति नवरंगी ने लिखा था। नागपुरी या सादरी झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़ और उड़ीसा राज्यों में बोली जाने वाली एक हिन्द – आर्य भाषा है। इसे हिन्दी की उपभाषा भी माना जाता ।
18. (b) 1910 ई. में प्रकाशित संथाल परगना जिला गजेटियर के लेखक एल.एस.एस.ओ. मैली हैं। वह इंडियन सिविल सेवा (ICS) से जुड़े हुए थे ।
19. (d) कांके (kanke) में बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में कृषि, पशु चिकित्सा और वानिकी संकाय उपलब्ध । यह झारखंड के राँची में स्थित एक कृषि विश्वविद्यालय है। इसकी स्थापना 26 जून, 1981 को की गयी थी ।
20. (a) झारखंड के रांची में भारत सरकार ने यूएनडीपी-USESCO के सहयोग से वर्ष 1966 में ‘नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फाउंड्री एंड फोर्ज टेक्नोलॉजी’ की स्थापना की। यह भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय (MOE) द्वारा एक स्वायत्त और केंद्र द्वारा वित्तपोषित तकनीकी संस्थान (CFTI) है।
21. (b) फूलो झानो मुर्मू मेडिकल कॉलेज, सिधो • कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय से संबंद्ध है। झारखंड के दुमका में एक संथाल हुल के महानायक सिधो कान्हू मुर्मू की वीरांगना बहन फूलो झानो के नाम पर वर्ष 2013 में मेडिकल कॉलेज स्थापित किया गया।
22. (c) झारखंड में आयोजित 34वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन वर्ष 2011 में रांची में किया गया। इसका शुभंकर छउवा था जो एक शिशु हिरण था। 5 दिन तक चले खेलों के इस महाकुंभ में सेना (सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (SSCB) 70 स्वर्ण, 50 रजत और 42 कांस्य के साथ पदक तालिका में पहले स्थान पर, मणिपुर 48 स्वर्ण, 37 रजत और 33 कांस्य के साथ दूसरे स्थान पर, और हरियाणा 42 स्वर्ण, 33 रजत और 40 कांस्य के साथ तीसरे स्थान पर रहे। जबकि झारखंड 33 स्वर्ण 26 रजत और 37 कांस्य पदक के साथ पदक तालिका में 5वें स्थान पर था ।
23. (b) स्टेडियम – स्थान
1. कीनन स्टेडियम – जमशेदपुर
 2. मेकन स्टेडियम – रांची
3. परमबीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम – गुमला
4. इनडोर स्टेडियम – दुमका
24. (c) महेंद्र सिंह धोनी ने अपना पहला एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच बांग्लादेश के खिलाफ 23 दिसंबर, 2004 को खेला था। वह रांची, झारखंड में जन्मे पद्म भूषण, पद्म श्री और राजीव गाँधी खेलरत्न पुरस्कार से सम्मानित क्रिकेट खिलाड़ी हैं। वे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत के सबसे सफल एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कप्तान रह चुके हैं।
25. (c) खिलाड़ी के नाम – संबंधित खेल
1. सिलवानुस डुंगडुंग – हॉकी
2. शुभलक्ष्मी  – क्रिकेट
3. प्रेमलता अग्रवाल  – पर्वतारोहण
4. अरुणा. मिश्रा – मुक्केबाजी
26. (a) झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर. से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण वर्ष 2013 में रांची में किया गया। यह स्टेडियम सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी HEC ( हैवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन) के परिसर के भीतर बनाया गया है।
27. (d) छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम की धारा 21 भूमि के उपयोग के सम्बन्ध में अधिभोगी रैयत के अधिकार के बारे में प्रावधान करती है। इसके अंतर्गत
1. जब किसी रैयत को किसी भूमि के बारे में अधिभोगाधिकार हो तब वह उस भूमि का उपयोग
(क) स्थानीय रूढ़ि या प्रथा द्वारा प्राधिकृत किसी रीति से, अथवा
(ख) किसी स्थानीय रूढ़ि या प्रथा पर ध्यान दिये बिना ऐसी किसी रीति से, जो भूमि का मूल्य तात्त्विक रूप में हासिल नहीं करती हो या इसे काश्तकारी के प्रयोजनार्थ अनुपयुक्त नहीं करती हो ।
2. अधिकार अभिलेख की किसी प्रविष्टि में या किसी स्थानीय रूढ़ि या प्रथा में अंतर्विष्ट किसी बात के प्रतिकूल होने पर भी, निम्नलिखित से यह समझा जायेगा कि इससे भूमि का मूल्य तात्त्विक रूप से ह्रास होता है या । इसे काश्तकारी के प्रयोजनार्थ अनुपयुक्त करते हैं:
(क) रैयत या उसके परिवार के घरेलू या कृषि प्रयोजनाओं के लिए ईंट और खपड़ों का विनिर्माण
(ख) रैयत तथा उसके परिवार के पीने, घरेलू कृषि | या मत्स्य पालन के प्रयोजनों के लिए जलापूर्ति उपबंधित करने के आशय से तालाबों का उत्खनन या कुएं की खुदाई तथा बाग और आहरों का निर्माण; तथा ।
(ग) रैयत तथा उसके परिवार के घरेलू या कृषि प्रयोजनों के लिए अथवा व्यापार या कुटीर उद्योग के प्रयोजनार्थ भवन उत्थापन ।
3. यदि कोई अधिभोगी रैयत, जो धारा-61 की उपधास (1) में विनिर्दिष्ट किसी भी रीति से अपनी जोत के लगान का भुगतान करती हो, ऐसी जोत पर उपधारा(2) के खंड (ख) में उल्लिखित किसी भी प्रयोजन के लिए तालाब उत्खनित करे तो इस तालांब उत्पादों में भू-स्वामी का हिस्सा बीस में नौ तथा रैयत का हिस्सा बीस में ग्यारह होगा।’
28. (d) छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम के अंतर्गत सर्वेक्षण करने और अधिकार अभिलेख तैयार करने का आदेश देने की शक्ति राज्य सरकार के पास होती है।
29. (d) ‘कोड़कर’ से अभिप्राय है वह भूमि चाहे वह जिस किसी नाम से स्थानीय रूप में ज्ञात हो, जैसे बहवाला, खंडवत, जलसासन या अरियत जिसे मुख्यतः धान की खेती के लिए कृत्रिम रूप से चौरस किया गया हो या पुश्ता बनाया गया हो ।
30. (d) ‘काश्तकार’ से अभिप्रेत है वह व्यक्ति, जो किसी अन्य व्यक्ति के अधीन भूमि धारण करता हो और जो, अथवा यदि कोई विशेष संविदा न हो तो, उस भूमि के लगान का भुगतान उसी व्यक्ति को करने का दायी | हो। भुईंहारी खुँट कुट्टीदार काश्तकारी वर्ग में नहीं आता है यह रैयत वर्ग में आता है।
31. (b) छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम 11′ नवंबर, 1908 को अधिनियमित किया गया था। इसका प्रसार उत्तरी छोटानागपुर, दक्षिणी छोटानागपुर, पलामू तथा कोल्हान प्रमंडलों पर है, जिनमें वे क्षेत्र या उन क्षेत्रों के भाग भी शामिल होंगे जिनमें बिहार – उड़ीसा नगरपालिका अधिनियम (बिहार ऍड उड़ीसा म्युनिसिपल एक्ट), 1922 (बिहार- उड़ीसा अधिनियम VII, 1922 ) के अधीन कोई नगरपालिका या अधिसूचित क्षेत्र समिति गठित हो अथवा जो किसी छावनी के भीतर पड़ते हों ।
32. (c) संथाल परगना काश्तकारी की धारा 20 रैयत के अधिकारों के अंतरण का प्रावधान करती है। इस धारा में यह अनिवार्य किया गया है कि अधिकांश भूमि का विभाजन विरासत के सिवाय अन्य किन्हीं माध्यमों (बिक्री / बंधक/ वसीयत / पट्टे/ उपहार सहित ) द्वारा हस्तांतरित नहीं हो सकता।
33. (c)
34. (a) संथाल परगना काश्तकारी अधिनियम की | धारा 23 में रैयती भूमि के विनिमय के बारे में प्रावधान करता है। इसके अंतर्गत निम्न प्रावधान हैं
• अपनी भूमि को बदलने की इच्छा रखने वाले उपायुक्त को लिखकर आवेदन दे सकते हैं।
• परंतु युक्त तब तक विनिमय (अदलबदल) करने की अनुमति नहीं देंगे, जब तक कि वह संतुष्ट ना हो जाएँ कि विनिमय पक्ष से बदले जाने वाली जमीन जमाबंदी रैयत है।
• या बदली जाने वाली प्रस्तावित भूमि एक ही · गाँव में या आस-पास के गाँव में है ।
• या कारोबार मुक्त बिक्री नहीं है वरन् पक्षों की पारंपरिक सुविधा के लिए किया जाने वाला सचमुच का विनिमय है।
• या बदली जाने वाली भूमि सामान्य मूल्य की है कि नहीं ।
35. (a) संथाल परगना काश्तकारी अधिनियम के अंतर्गत सभी आवेदन वाद हेतु के उत्पन्न होने के 1 साल के भीतर दिए जाएँगे।
36. (a) संथाल परगना काश्तकारी अधिनियम के अंतर्गत पुनरवलोकन का प्रावधान धारा 60 में किया गया है ।
धारा-60 पुनरीक्षरण-धारा 60 के अनुसार उपायुक्त के निर्देश का पुनरीक्षण आयुक्त के न्यायालय में किया जा सकता है। आयुक्त पर्याप्त कारणों से, जिन्हें वे लिखित रूप में अभिलेख करेंगे, किसी आदेश का जिसे उन्होंने स्वयं या उनके पूर्व अधिकारी ने इस अधिनियम द्वारा प्रदत्त किसी अधिकार के प्रयोग में दिया हो, पुनरीक्षण कर सकते हैं ।
37. (b) झारखंड उचित मुआवजा एवं पारदर्शिता भू अर्जन पुनर्स्थापन एवं पुनः बन्दोबस्ती संशोधन अधिनियम, 2017 1 जनवरी, 2014 से प्रभावी माना जाएगा।’
38. (a) झारखंड भाड़ा नियंत्रण अधिनियम, 2011 के अंतर्गत सलामी शुल्क या इसी तरह की कोई अन्य राशि भवन के 1 महीने के किराए के अतिरिक्त नहीं होगी।
39. (a) जोजोहातु, जो पश्चिम सिंघभूम के चाईबासा के पश्चिम में जंगलों के बीच स्थित है क्रोमाइट और लौह अयस्क के लिए प्रसिद्ध है। यह सिंहभूम क्रोमाइट्स कंपनी और टिस्को द्वारा उत्खनित होता है।
40. (d) भारत में आंध्र प्रदेश के बाद झारखंड में ही ‘यूरेनियम का सबसे अधिक भंडार है। राज्य (झारखंड) में भारतीय यूरेनियम निगम लि. (यूसीआईएल) के अनुसार सात यूरेनियम खदानें जादूगोड़ा, भाटीन, तुरामडीह, बगजाता, नरवापहाड़, बांदूहुरांग तथा महुलदी में स्थित हैं।
41. (b) प्रकृति की गोद में बसा हुआ राज्य झारखंड अपने चारों ओर पेड़-पौधे, जंगल, पहाड़पर्वत, नदी नालों और झरनों से घिरा हुआ है। राज्य में प्रकृति से जुड़े क़ई मनोरम दृश्य देखने को मिलते हैं। यहाँ के जलप्रपात भी झारखंड को खास और विशेष बनाते हैं। उनमें से एक मोतीझरा जलप्रपात राजमहल क्षेत्र में अजय नदी पर स्थित है। इस प्रपात की ऊंचाई 150 फीट है।
42. (d) कनहर नदी का उद्गम स्थल छत्तीसगढ़ राज्य के जशपुर जिले की ‘बखोना’ नामक पहाड़ी है, यह छत्तीसगढ़ के सरगुना से शुरू होकर झारखंड में गढ़वा जिला के भंडरिया ब्लॉक से राज्य में प्रवेश करती है ।
43. (d) टँडवा एक सामुदायिक विकास खंड है जो झारखंड राज्य के चतरा जिले के सिमरिया उपखंड में स्थित है। पिपरवार, अशोक, सराधु एवं मगध कोयले की खदानें ऊपरी दामोदर घाटी में मिलती हैं। दामोदर घाटी के ऊपरी भाग में स्थित इस कोयला क्षेत्र में लगभग 14 बिलियन टन कोयले का भंडार है।
44. (b) झारखंड का नगड़ी गाँव स्वर्णरेखा और दक्षिण कोयल नदियों की उत्पत्ति के लिए प्रसिद्ध है। सुवर्णरेखा या स्वर्णरेखा भारत के झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओड़िशा राज्यों में बहने वाली एक नदी है। भारत का प्रसिद्ध एवं पहला लोहे तथा इस्पात का कारखाना (जमशेदपुर या टाटानगर) इसके किनारे स्थापित हुआ। जबकि दक्षिण कोयल नदी भारत के झारखंड और ओड़िशा राज्यों में बहने वाली एक 285 किमी. (177 मील) लम्बी नदी है।
45. (b) बिरसा मुंडा जैव पार्क झारखंड में बहिर्जात या बाह्य संरक्षण का उदाहरण है। भगवान बिरसा बायोलॉजिकल पार्क, रांची, जिसे भगवान बिरसा चिड़ियाघर, रांची के नाम से जाना जाता है, भारत के सबसे खूबसूरत और प्रगतिशील चिड़ियाघरों में से एक है, जिसमें प्राकृतिक शुष्क पर्णपाती साल के जंगलों और इसके आसपास जल निकायों के साथ हल्के ढंग से लहरदार स्थलाकृति का 104 हेक्टेयर क्षेत्र है।
पार्क का उद्देश्य जीवों की दुर्लभ, संकटग्रस्त और लुप्तप्राय प्रजातियों का संरक्षण और एक्स-सीटू और इन-सीटू संरक्षण के बीच संबंध को सुगम बनाना, लुप्तप्राय जीवों की प्रजातियों को विलुप्त होने से बचाने के उद्देश्य से उनका प्रजनन और पालन-पोषण करना है।
46. (a) भारत राज्य वन रिपोर्ट 2019 के अनुसार झारखंड में कुल वन आवरण क्षेत्र 29.62% है। झारखंड का कुल क्षेत्रफल 79,716 वर्ग किलोमीटर है। इसमें कुल 23,611 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र वनों से आच्छादित है यानी 29.62 फीसदी जंगल है। इनमें 2,603 वर्ग किलोमीटर घना वन क्षेत्र, जबकि 9,687 वर्ग किमी. मध्यम घना वन क्षेत्र एवं 11,321 वर्ग किलोमीटर में खुला जंगल है।
47. (a) भारत वन स्थिति रिपोर्ट (ISFR) 2019 पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MoEFCC) के अधीन कार्यरत भारतीय वन सर्वेक्षण (Forest Survey of India – FSI) का 16वाँ द्विवार्षिक आकलन है। इसके अनुसार झारखंड में प्रति व्यक्ति वन एवं वृक्ष 0.08 हे. है। वन क्षेत्र में देश में झारखंड का 18वाँ स्थान है, दो साल में 58 किमी. जंगल बढ़ा ।
48. (d) नाम क्षेत्र – (वर्ग किमी में)
1. डालमा अभ्यारण्य – 193.22
2. पलामू अभ्यारण्य – 794.33
3. महुआडांर वुल्फ अभ्यारण्य – 63.25
4. पारसनाथ अभ्यारण्य – 49.33
पलामू अभ्यारण्य झारखंड का सर्वाधिक बड़ा अभ्यारण्य (सैंक्चुरी) है।
49. (b) झारखंड में औद्योगीकरण सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने कुल 16 नीतियां बनाई हैं। 15 नवंबर, 2000 को झारखंड राज्य के निर्माण के बाद, राज्य के उपलब्ध संसाधनों का योजनाबद्ध तरीके से उपयोग करने और राज्य के औद्योगिक विकास में तेजी लाने के लिए एक औद्योगिक नीति तैयार की गई है ।
50. (c) देश के कुल खनिजों का 40 प्रतिशत झारखंड में पाया जाता है और झारखंड की औद्योगिक पार्क नीति 2015 सही है जबकि इज ऑफ डूइंग बिजनेस के मामले में वर्ष 2019 में झारखंड का स्थान 5वाँ था न कि दूसरा तथा झारखंड की औद्योगिक नीति वर्ष 2001 में बनी थी ।
51. (d) झारखंड मंत्रिपरिषद ने वर्ष 2009 में प्रत्यर्पण व पुनर्वास नीति को लागू किया था। इसके तहत आत्मसमर्पण करने वाले उग्रवादियों को पुनर्वास अनुदान की राशि मिलती है। अतः उपर्युक्त कथन 1,2,3 और 4 सभी सही हैं।
52. (b) हैंडीक्राफ्ट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड, जिसे झारक्राफ्ट के नाम से भी जाना जाता है, झारखंड सरकार का उपक्रम है। झारक्राफ्ट का गठन वर्ष 2006 में रेशम उत्पादन, हथकरघा, हस्तशिल्प और अन्य संबद्ध गतिविधियों के आधार पर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थायी आजीविका के अवसर पैदा करने के लिए किया गया था ।
53. (d) झारखंड निर्यात नीति, 2015 का उद्देश्य निर्यात प्रोत्साहन के लिए अवसंरचनात्मक सुविधा का विकास करना, वैश्विक बाजार में सस्ती एवं गुणवत्तापूर्ण वस्तु उपलब्ध करना, इस नीति की मदद से सन् 2000 तक अखिल भारतीय निर्यात में झारखंड का योगदान 2 प्रतिशत तक पहुँचाना, इसके साथ ही निर्यात को बढ़ावा देने के लिए झारखंड निर्यात संवर्धन बोर्ड की स्थापना की गई है।
54. (c) पीवीटींजी डाकिया योजना के तहत राज्य के पीवीटीजी परिवारों को हर महीने 35 किलो चावल उपलब्ध कराने का प्रावधान है। जिसके पैकेजिंग और वितरण की जिम्मेदारी शुरुआत से ही सखी मंडल की महिलाओं को ही दी गई है, ताकि इस कार्य के जरिए ग्रामीण महिलाओं को आजीविका के अवसर उपलब्ध हो सकें। इस योजना की शुरुआत वर्ष 2017 में झारखंड सरकार द्वारा आदिम जातियों के खाद्यान्न सुरक्षा के लिए की गई थी। अतः 1 और 2 सत्य हैं ।
55. (c) हैवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन लि. (Heavy | Engineering Corporation ) भारत का सार्वजनिक क्षेत्र का एक उपक्रम है। यह राँची के निकट हटिया के पास स्थित है। मूल डीड के अनुसार HEC के पास 7,199.51 एकड़ भूमि है।
56. (a) Tata Robins Fraser ( TRF) की स्थापना 20 नवंबर, 1962 में की गई थी । TRF एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है और जमशेदपुर में टाटा स्टील और एसीसी के साथ सह-संबंधित है।
57. (b) वित्त वर्ष 2018-19 के अंत में DVC हाइडल पॉवर प्लांट्स की कुल स्थापित क्षमता 147.2 MW थी। दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) एक भारतीय सरकारी संगठन है जो पश्चिम बंगाल के दामोदर नदी क्षेत्र और भारत के झारखंड राज्यों में संचालित होता है। निगम भारत सरकार के बिजली मंत्रालय के तहत थर्मल पावर स्टेशन और हाइडल पावर स्टेशन दोनों संचालित करता है। DVC का मुख्यालय भारत के पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर में है। इसका गठन 7 जुलाई, 1948 को किया गया था।
58. (b) कंपनी का नाम – पता
1. HUDCOc – अशोक नगर, रांची-2
2. वेदांता – b हरमू, रांची-2
3. डालमिया सीमेंट भारत लिमिटेड – a बालीडीह बोकारो – 14
59. (a) झारखंड टेक्सटाइल परिधान एवं फुटवियर नीति वर्ष 2016 में बनाई गई थी ।
झारखंड सरकार की वस्त्र, परिधान और फुटवियर नीति, 2016 के उद्देश्य निम्नवत् हैं:
1. समग्र टेक्सटाइल क्षेत्र में उच्च एवं सतत् वृद्धि दर प्राप्त करना ।
2. टेक्सटाइल क्षेत्र की मूल्य शृंखला को मजबूती प्रदान करना ।
3. सहकारी क्षेत्र की कताई मिलों को बेतहरी हेतु प्रोत्साहित करना ।
4. विद्युतकरघा क्षेत्र के आधुनिकीकरण द्वारा उन्हें मजबूती प्रदान करना ताकि वे उत्तम कोटि के वस्त्रों का निर्माण कर सकें।
5. टेक्सटाइल उत्पादन क्षेत्र में सूचना प्रौद्योगिकी का सदुपयोग करके उसकी गुणवत्ता, डिजाइन एवं विपणन को बढ़ावा देना ।
6. आयात को प्रतिस्थापित करना ।
7. टेक्सटाइल उद्योगों के विनिमय संबंधी नियमों का उदारीकरण करना, ताकि इस क्षेत्र को अधिकाधिक प्रतिस्पर्धात्मक बनाया जा सके।
8. इस क्षेत्र में कुशल कामगारों का निर्माण करना तथा इस नीति के तहत 5,00,000 रोजगार सृजन करना ।
60. (c) पीवीटीजी डाकिया योजना वर्ष 2017 में झारखंड सरकार द्वारा आदिम जातियों के खाद्यान्न सुरक्षा के लिए शुरू की गई थी। इस योजना के तहत राज्य के पीवीटीजी परिवारों को हर महीने 35 किलो चावल उपलब्ध कराने का प्रावधान है।
61. (b) झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के अवसरों को भुनाने वाली (JOHAR) परियोजना का लक्ष्य झारखंड के परियोजना क्षेत्रों के लक्षित लाभार्थी के लिए चुनिंदा कृषि एवं गैर कृषि क्षेत्रों में घरेलू आय बढ़ाना और विविधता लाना है। इस परियोजना का वित्तपोषण विश्व बैंक द्वारा किया जाता है। झारखंड जोहार परियोजना की शुरुआत 1 अप्रैल, 2017 को की गई थी।
62. (b) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 4 मई, 2020 को बिरसा हरित ग्राम योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत राज्य के प्रत्येक जिले में 1400 एकड़ खाली जमीन पर फलदार पेड़ लगाये जाएँगे। किसानों की आय बढ़ाने के मकसद • इस योजना की शुरुआत की गयी है। इसमें मनरेगा योजना को भी जोड़ दिया गया है। एक अनुमान के अनुसार इस योजना से ग्रामीण 3 वर्ष बाद 50,000 रुपए की कमाई कर सकता है। इस योजना तहत 5 लाख परिवारों को 100-100 पौधे लगाने को दिए जाएँगे। इस तरह से पूरे राज्य में पांच रोड़ पौधे लगाये जाएँगे।
63. (d) 4 जनवरी, 2021 को झारखंड सरकार ने मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना, 2020 की शुरुआत की। इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य झारखंड के युवाओं को राज्य एवं देश के निर्माण में महती भूमिका निभाने का अवसर प्रदान करना है ।
इस योजनांतर्गत अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अल्पसंख्यक एवं अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जनजाति के 10 चयनित प्रतिभावान छात्रछात्राओं को प्रत्येक वर्ष उच्चस्तरीय शिक्षा मास्टर डिग्री एम. फिल. हेतु छात्रवृत्ति की सहायता प्रदान की जाएगी।
इस योजना के माध्यम राज्य के अनुसूचित जाति के पुरस्कार पाने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राएँ जिन विश्वविद्यालयों में अध्ययन कर सकते हैं, उनमें यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड, यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज, इंपीरियल कॉलेज लंदन, यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन, लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबर्ग, किंग्स कॉलेज लंदन शामिल हैं। SOAS, लंदन विश्वविद्यालय, मैनचेस्टर विश्वविद्यालय, ब्रिस्टल विश्वविद्यालय,  वारविक विश्वविद्यालय, रीडिंग विश्वविद्यालय, सुसेक्स (Sussex ) विश्वविद्यालय, बोर्नमाउथ विश्वविद्यालय और लॉफबोरो (Loughborough) विश्वविद्यालय।
64. (d) झारखंड में जनजातीय समुदाय जो सामान्य स्वास्थ्य की पहुंच से दूर हैं उनको बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए विभाग ने सुदूर क्षेत्रों में मेसो (MESO) अस्पताल स्थापित किए हैं। झारखंड के सुदूर नक्सल प्रभावित इलाकों में 50 बेड की इनडोर क्षमता वाले कुल 14 अस्पताल पहले ही आईपीएचएस के मानक अनुसार स्थापित किए जा चुके हैं। रिंची ट्रस्ट NGO द्वारा रांची के जोन्हा में एक मेसो हॉस्पिटल कार्यरत है।
65. (a) झारखंड के जामतारा जिले में न्यूनतम 5.36 प्रतिशत वन के अंतर्गत है। जबकि सबसे अधिक लातेहार जिले में 56.02 प्रतिशत वन के अंतर्गत है।
66. (c) झारखंड में खेती योग्य बंजर भूमि का प्रतिशत 4.2 है। सरकार के आँकड़ों के अनुसार राज्य में 38 लाख हेक्टेयर भूमि है, जिसमें से 28 लाख हेक्टेयर में खेती की जाती है। बाकी दस लाख हेक्टेयर भूमि या तो बंजर है या कुछ में खेती नहीं होती है। यद्यपि राज्य को आत्मनिर्भर बनाने और किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में सरकार कृषि क्षेत्र को बढ़ावा दे रही है और इसी कड़ी में राज्य सरकार ने सूबे की बंजर भूमि को कृषि योग्य बनाने की कवायद शुरू कर दी है ।
67. (*)
झारखंड में स्थापना के दृष्टिकोण से सैंक्चुरी पार्क
गौतम बुद्ध अभ्यारण्य, हजारीबाग- 1971 ई.
पलामू अभ्यारण्य, पलामू- 17 जुलाई, 1976 ई.
तोपचांची अभ्यारण्य, धनबाद- 3 मई, 1978 ई.
उधवा झील पक्षी अभ्यारण्य, साहेबगंज- 1991 ई. (आयोग द्वारा उत्तर A दिया जा रहा है)
68. (b) झारखंड वन विभाग ने औषधीय पौधों की लुप्तप्राय प्रजातियों को रोकने के लिए बोकारो के पेटरवार में एक हेक्टेयर भूमि पर एक हर्बल प्रदर्शन नर्सरी भी स्थापित की है। वहाँ 200 से अधिक प्रजातियों का रखरखाव किया जा रहा है, जिनमें से अधिकांश राज्य के जंगलों से एकत्र की गई हैं।
69. (c) झारखंड में झरिया के पश्चात दूसरा सबसे अधिक प्रमाणित कोयला भंडार उत्तरी कर्णपुरा है।
70. (a) झारखंड नहर सिंचाई के मामले में पिछड़ा हुआ है क्योंकि यह एक पहाड़ी इलाका है। झारखंड के कुल सिंचित क्षेत्र के 17.13 प्रतिशत भाग पर नहर द्वारा सिंचाई की जाती है।
71. (b) झारखंड नवीकरणीय संसाधन में समृद्ध है क्योंकि यहाँ प्रचुर मात्रा में जलप्रपात हैं। नवीकरणीय ऊर्जा या संसाधन (Renewable Energy) में वे सारी उर्जा शामिल हैं जो प्रदूषणकारक नहीं हैं तथा जिनके स्रोत का क्षय नहीं होता, या जिनके स्रोत का पुनःभरण होता रहता है। जैसे- सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, जलविद्युत ऊर्जा, ज्वारीय ऊर्जा, बायोमास, जैव ईंधन आदि ।
72. (d) झारखंड में देखे गए जलवायु परिवर्तन का कारण मानव जनित गतिविधि, ऊर्जा क्षेत्र और ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन है।
73. (c) झारखंड जल नीति, 2011 प्राकृतिक आपदा के प्रति भेद्यता को कम करती है। जल संसाधन के उचित प्रबंधन के लिए झारखंड सरकार द्वारा वर्ष 2011 में जल नीति लागू की गयी ।
जल संसाधन, विशेषकर नदी जल संरक्षण के लिए भारत सरकार के पर्यावरण और वन मंत्रालय द्वारा 20 फरवरी, 2009 को राष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन प्राधिकरण का गठन किया गया। इस प्राधिकरण के अंतर्गत गंगा नदी से संबंधित राज्यों को नदी संरक्षण संबंधी कार्यों को करने के लिए निर्देश दिया गया। इस प्राधिकरण के आलोक में पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986 की धारा-3 के तहत झारखंड राज्य गंगा नदी संरक्षण प्राधिकरण का गठन 30 सितंबर, 2009 ई. को किया गया ।
74. (d) झारखंड आपदा प्रबंधन योजना का उद्देश्य बुनियादी ढाँचे की बहाली और मजबूती की परियोजना | शुरू करना है। राज्य में प्राकृतिक आपदा के अंतर्गत सर्वाधिक सूखाग्रस्त क्षेत्रों में सूखे की स्थिति का प्रभावी ढंग से मुकाबला करने के लिए तथा सूखा पूर्वानुमान तथा मूल्यांकन के लिए एक व्यवस्थित दृष्टिकोण अपनाया जाएगा। उपलब्धता में कमी के दौरान जल प्रयोक्ताओं के विविध क्षेत्रों के बीच बराबर की हिस्सेदारी होगी, चाहे वह ऊँचाई वाले क्षेत्र में हों या निचले क्षेत्र में जल संसाधन विकास कार्यों में सूखे से बचाव के उपायों को प्राथमिकता दी जाएगी।
75. (d) झारखंड की जलवायु परिवर्तन कार्य योजना को आर्थिक विकास प्राप्त करने, गरीबी को कम करने और आजीविका के अवसरों को बढ़ाने के उद्देश्य से विकसित किया गया था। इसे यूएनडीपी द्वारा समर्थित किया गया था और योजना मई, 2011 में एक राज्य सलाहकार समूह और राज्य संचालन समिति के गठन के द्वारा शुरू की गई थी ।
राज्य के कई अध्ययनों से पता चलता है कि झारखंड अपनी उच्च जलवायु संवेदनशीलता और भेद्यता तथा कम अनुकूली क्षमता के कारण अनिश्चित स्थिति में है। खनिज संसाधनों पर अत्यधिक निर्भरता के कारण राज्य पहले से ही पीड़ित है। इसके अलावा, राज्य में वन और जल संसाधन औद्योगिक और शहरी विकास और अस्थायी और स्थानिक रूप से वितरण में असमान होने के कारण खतरे का सामना कर रहे हैं । इसलिए जलवायु परिवर्तन की चुनौती उपयुक्त, साक्ष्य आधारित और सुसंगत नीति प्रतिक्रिया की मांग करती है, जिसके बाद पर्याप्त कार्रवाई की जाती है जो इसकी भेद्यता को कम करने और जलवायु परिवर्तन प्रभावों के संदर्भ में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के लचीलेपन का निर्माण करने में मदद कर सकती है।
76. (c) झारखंड के वर्षा का दशकीय वितरंण वर्ष 1956 से 2008 तक के सन्दर्भ में यह देखा गया है कि राज्य में वर्ष 2000 के बाद वर्षा की स्थिति गंभीर हो गई है। वर्ष 1991 से 2000 के बीच न्यूनतम औसत वर्षा हुई है। तथा 2001 से 2008 में वार्षिक वर्षा में तीव्र गिरावट देखी गई है।
77. (c) नेशनल एक्शन प्लान फॉर क्लाइमेट चेंज (NAPCC) के तहत झारखंड के सराइकेला खरसावाँ जिले को ग्रीन इंडिया मिशन के लिए चुना गया है।
78. (a) खनन के प्रभाव को कम करने के लिए राज्य सरकार ने आंध्र प्रदेश राज्य के मॉडल के अनुरूप विधायी उपाय लाने का प्रस्ताव लिया है।
79. (b) राज्य संचालन समिति संसाधन जुटाने और शमन और अनुकूलन योजना की समय पर डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार है।
80. (c) झारखंड एक्शन प्लान ऑन क्लाइमेट चेंज (JAPCC) द्वारा जलवायु परिवर्तन पर राष्ट्रीय योजना 30 जून, 2008 को जारी की गई।
81. (d) झारखंड के लिए IPCC SRIS उत्सर्जन परिदृश्य यह दर्शाता है कि सर्दियों एवं वर्षाकाल के बाद गर्माहट अपेक्षाकृत अधिक होगी।
82. (a) शहरीकरण का स्तर झारखंड के धनबाद जिले में झारखंड आर्थिक सर्वेक्षण 2019-2020 के अनुसार सबसे अधिक है। 2011 की जनगणना के अनुसार झारखंड में शहरीकरण का लेवल 24.05 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत 31.14 प्रतिशत से कम है। राज्य में सबसे अधिक शहरीकरण वाले जिले धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, बोकारो, रामगढ़ और रांची हैं।
83. (b) स्वच्छ सर्वेक्षण, 2019 के अनुसार झारखंड को बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट श्रेणी में द्वितीय स्थान मिला। स्वच्छता सर्वेक्षण में जमशेदपुर पूरे देश में 15वें स्थान पर आया जबकि राज्य की राजधानी रांची 46वें स्थान पर रही और धनबाद 56वें स्थान पर रहा।
इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में 4237 शहरों ने भाग लिया था । स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 के अनुसार, राष्ट्रीय स्तर पर सबसे स्वच्छ शीर्ष 5 शहर इस प्रकार हैं:
इंदौर (म.प्र.), अंबिकापुर (छत्तीसगढ़), मैसूर, उज्जैन, नई दिल्ली (NDMC)
84. (a) झारखंड का एकमात्र जिला साहेबगंज है जिसने 30.09.2019 तक वर्षा की सामान्य औसत सीमा (951 मिमी.) से थोड़ा अधिक प्राप्त किया।
85. (b) मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का शुभारंभ झारखंड के मुख्यमंत्री श्री रघुबर दास द्वारा किया गया था। यह योजना अगस्त, 2019 में लागू की गई। इ योजना के तहत झारखंड राज्य के किसानों को उनकी खरीफ फसलों के लिए 5,000 रुपये प्रति एकड़ मिलेगा। इस योजना का उद्देश्य आगामी 4 वर्षों में किसान की आय को दोगुना करना है।
86. (d) झारखंड में खरीफ मार्केटिंग सीजन वर्ष की पहली अक्तूबर अगले वर्ष के 30 सितंबर तक की अवधि में चलता है।
87. (a) झारखंड के सकल राज्य मूल्य (GSVA) में औद्योगिक क्षेत्र की लगभग हिस्सेदारी वर्ष 2019 – 2020 में 39% है। 2019-20 के दौरान विकास में प्राथमिक क्षेत्र का योगदान नौ प्रतिशत और तृतीयक क्षेत्र का योगदान 62.5 प्रतिशत रहा है ।
88. (a) केंद्र सरकार ने झारखंड के देवघर जिले के देवीपुर में 150 एकड़ के क्षेत्र में 120 करोड़ रुपए की लागत से प्लास्टिक पार्क की स्थापना की मंजूरी दी है। केंद्र सरकार की स्कीम स्टीयरिंग कमेटी द्वारा 18 फरवरी, 2016 को हुई बैठक में राज्य सरकार को काम शुरू करने को कहा गया है। प्लास्टिक पार्क के लिए बनी स्कीम स्टीयरिंग कमेटी ने अपनी बैठक में झारखंड समेत छह राज्यों में प्लास्टिक पार्क लगाने पर सहमति दी है।
89. (d) मुंडा ग्राम के धार्मिक प्रधान को पाहन कहते हैं। मुंडा भारत की एक जनजाति है जो मुख्य रूप से झारखंड छोटानागपुर क्षेत्र में निवास करती है । झारखंड के अलावा ये बिहार, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा आदि भारतीय राज्यों में भी रहते हैं। इनकी भाषा मुंडारी, ऑस्ट्रो-एशियाटिक परिवार की एक प्रमुख भाषा है।
90. (c) नागवंशी राजवंश ब्रिटिश भारत में रियासतों के कई शासकों में से एक था। उसकी राजधानी वर्तमान के झारखंड राज्य के नवरतनगढ़, खुखरागढ़, रातू में थी। नागवंशी इतिहास के अनुसार, फणि मुकुट राय नागवंशी वंश के संस्थापक थे। तीसरे नागवंशी राजा प्रताप राय ने नागवंशी राज्य की राजधानी सुतियाम्बे से चुटिया स्थानांतरित की।
91. (a) परहा पंचायत-परहा आदिवासियों की सबसे बड़ी पंचायत है। सुविधानुसार तीन, पाँच, सात, बारह या इससे अधिक चौरासी गाँवों का मिलाकर परहा पंचायत का निर्माण किया जाता था। परहा पंचायतों के सभापति या प्रमुख चुने हुए परहा राजा होते थे।
92. (b) झारखंड के एक गाँव संथाल में ग्राम प्रधान के सहायक को प्रमाणिक कहते हैं ।
93. (b) मुंडा गाव में पंचायत की बैठक अखरा नामक स्थान में होती है मुंडा भारत की एक जनजाति है, जो मुख्य रूप से झारखंड के छोटानागपुर क्षेत्र में निवास करती है। झारखंड के अलावा ये बिहार, पश्चिम | बंगाल, ओड़िशा आदि भारतीय राज्यों में भी रहते हैं। इनकी भाषा मुंडारी ऑस्ट्रो-एशियाटिक परिवार की एक प्रमुख भाषा है।
94. (d) ढोकल सोहोर शासन व्यवस्था को खड़िया शासन व्यवस्था भी कहते हैं। इनकी जनजाति प्रोटोऑस्ट्रोलायड है। इनकी भाषा खड़िया, मुंडा, उराँव, आर्य होती है। इनका धर्म-सरना, हिंदू और क्रिश्चियन धर्म है। ये झारखंड के गुमला, सिमडेगा तथा रांची, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल क्षेत्र में निवास करते हैं ।
95. (b) संथाल एक अन्तर्विवाह जनजाति है, जिसके बीच समगोत्रीय यौन संबंध निषिद्ध है । जब कभी कोई निषिद्ध यौन संबंध की मर्यादा का उल्लंघन करता है, तो ऐसे अपराधियों को बिटलाहा यानी जाति से अलग कर दिये जाने के प्रथागत कानून के अंतर्गत दंडित किया जाता है।
96. (a) संथाल जनजाति में सेंदरा बैसी (शिकार परिषद) की भी परम्परा रही है, जिसके प्रधान को दिहरी कहा जाता है। सेंदरा बैसी को संथालों का उच्च न्यायालय भी माना जाता रहा है, जिसके अंतर्गत मांझियों तथा परगनैतों के फैसलों की अपीलें की जाती थीं। इसकी बैठक वर्ष में एक बार शिकार के समय आयोजित की जाती थी।
97. (b) बी. पी. केसरी के अनुसार भूमिहार सदान नहीं हैं। झारखंड राज्य में सामान्यत: गैर-जनजातियों को सदान कहा जाता है। वास्तव में सदान झारखंड के मूल गैर जनजाति लोग हैं।
98. (b) बिरजिया जनजाति झारखंड की अधिकारिक अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल है। यह जनजाति बिहार और झारखंड के उन आदिवासी समुदायों में से एक है, जो अपनी आदिमता, पिछड़ेपन और आर्थिक स्थिति के कारण सरकार की विशेष जाँच के दायरे में आती है। यह झारखंड के छोटानागपुर पठार के जंगल और पहाड़ियों में बसी है। ये बिरजिया भाषा बोलते हैं, जो भाषाओं के ऑस्ट्रो-एशियाटिक परिवार से संबंधित है।
99. (b) खरवार/खेरवाड़ आंदोलन आरंभ में तो एकेश्वरवाद एवं सामाजिक सुधार की शिक्षा देता था, लेकिन अपने दमन के ठीक पूर्व इसने राजस्व बंदोबस्ती की गतिविधियों के विरुद्ध एक अभियान का रूप धारण किया। इस आंदोलन का नेतृत्व खरवार जनजाति के भगीरथ माँझी ने किया। इसी कारण इसे ‘भगीरथ माँझी का आंदोलन’ भी कहा जाता है। यह आन्दोलन 1874 ई. में प्रारंभ हुआ था।
100. (b) झारखंड के कार्तिक उराँव ने ईसाई मिशनरियों के प्रभाव में झारखंड के आदिवासियों का ईसाई धर्म में परिवर्तन का विरोध किया था। वह (29 अक्टूबर, 1924- 8 दिसंबर, 1981) एक भारतीय राजनीतिज्ञ थे, जो झारखंड राज्य की लोहरदगा लोकसभा सीट से संसद सदस्य थे। उन्होंने वर्ष 1947 के भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में भी भाग लिया था।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *