मॉडल सॉल्व्ड पेपर – 7

मॉडल सॉल्व्ड पेपर – 7

1. निम्नलिखित में से कौन सा रथ मंदिर सबसे छोटा है ? 
(a) द्रौपदी रथ
(b) भीम रथ
(c) अर्जुन रथ
(d) धर्म रथ
2. चित्तौड़ का कीर्ति स्तम्भ का निर्माण कराया था –
(a) राणा सांगा ने
(b) राणा कुंभा ने
(c) राणा प्रताप ने
(d) राणा उदय सिंह ने
3. ‘घरी अथवा गृहकर लगाने वाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान कौन था ?
(a) बलबन
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) मोहम्मद बिन तुगलक
(d) फिरोजशाह तुगलक
4. किस मध्ययुगीन सुल्तान को आगरा शहर की नींव डालने एंव उसे सल्तनत की राजधानी बनाने का श्रेय जाता है ?
(a) इल्तुमिश
(b) मोहम्मद बिन तुगलक
(c) फिरोजशाह तुगलक लोदी
(d) सिकन्दर
5. इब्नबतूता भारत में किसके शासन काल में आया?
(a) बहलोल लोदी
(b) फिरोज तुगलक
(c) गयासुद्दीन तुगलक
(d) मुहम्मद बिन तुगलंक
6. असम एवं कूच बिहार में वैष्णव धर्म का  प्रवर्तन किसने किया?
(a) चैतन्य
(b) मध्व
(c) शंकरदेव
(d) वल्लभाचार्य
7. निम्नलिखित राजाओं में से किसने रामसीता की आकृतियों और ‘रामसीय’ देवनागरी लेख से युक्त कुछ सिक्के चलाएँ ? 
(a) भोज
(b) सिद्धराज जयसिंह
(c) जैन उल आबिदीन
(d) अकबर
8. किस मुगल बादशाह के विरुद्ध जौनपुर से ‘फतवा’ जारी हुआ था ?
(a) हुमायूँ
(b) अकबर
(c) शाहजहाँ
(d) औरंगजेब
9. सूची- 1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए | तथा सूचियों के नीचे दिए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए: 
सूची-I (निर्माता) – सूची-II (स्मारक)
A. बाबर 1. जामा मस्जिद (संभल )
B. हुमायूँ 2. दीन पनाह
C. अकबर 3. जहाँगीरी महल
D. जहाँगीर 4. अकबर के मक़बरे को पूर्ण करवाना
कूट :
A  B  C  D
(a)     1   2   3   4
(b)     1   2   4   3
(c)     2   1   4   3
(d)     4   3   2   1
10. निम्नलिखित में से कौन हैदराबाद के स्वतंत्र राज्य का संस्थापक था ?
(a) कमरूद्दीन खाँ
(b) मोहम्मद अमीन खाँ
(c) असद खाँ
(d) चिन किलिच खाँ
11. निम्नलिखित यूरोपीय व्यापारिक कम्पनियों में से किसने सूरत में सर्वप्रथम अपना कारखाना स्थापित किया?
(a) डचों ने
(b) अंग्रेजों ने
(c) फ्रान्सीरियों ने
(d) पुर्तगालियों ने
12. लॉर्ड कार्नवालिस की कब्र स्थित है ?
(a) गाजीपुर
(b) बलिया
(c) वाराणसी
(d) गोरखपुर
13. सहायक सन्धि को किसके काल में क्रिया न्वित किया गया ?
(a) लॉर्ड कार्नवालिस
(b) लॉर्ड वेलेजली
(c) सर जान शोर
(d) लॉर्ड ऑकलैण्ड
14. बंगाल में ब्रिटेन की वस्तुओं के बहिष्कार का सुझाव सर्वप्रथम किसने किया था ? 
(a) अरविन्द घोष ने
(b) कृष्ण कुमार मित्र ने
(c) मोतीलाल घोष ने
(d) सतीश चन्द्र मुखर्जी
15. निम्नलिखित में से किसने 1872 में नेटिव मैरिज एक्ट को पारित कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी?
(a) देवेन्द्र नाथ टैगोर
(b) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर
(c) केशव चन्द्र सेन
(d) श्याम चन्द्र दास
16. निम्नलिखित में से कौन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में उदारवादियों से जुड़ा नहीं था ? 
(a) फिरोजशाह मेहता
(b) दादाभाई नौरोजी
(c) गोपाल कृष्ण गोखले
(d) लाला लाजपत राय
17. क्रान्तिकारी काल की निम्नलिखित लोक. प्रिय पत्रिकाओं में से कौन अनेक कारणों से कांग्रेस की आलोचना करती थी।
(a) बंगवासी
(b) काल
(c) केसरी
(d) उपर्युक्त सभी
18. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सुमेलित नहीं है ?
(a) राजा राम मोहन राय ब्रह्म समाज
(b) स्वामी दयानन्द सरस्वती – आर्य समाज
(c) स्वामी विवेकानन्द – रामकृष्ण मिशन
(d) महादेव गोविन्द रानाडे – थियोसाफिकल सोसाइटी
19. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना के समय भारत का वायसराय कौन था ? 
(a) लॉर्ड रिपन
(b) लॉर्ड लिटन
(c) लॉर्ड कैनिंग
(d) लॉर्ड डफरिन
20. निम्नलिखित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में सुभाषचन्द्र बोस दूसरी बार अध्यक्ष चुने गये थे? 
(a) हरीपुरा अधिवेशन
(b) मद्रास अधिवेशन
(c) त्रिपुरी अधिवेशन
(d) कलकत्ता अधिवेशन
21. निम्नलिखित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशनों में से किसमें कांग्रेस का लक्ष्य पूर्ण स्वराज्य घोषित किया गया ? 
(a) लाहौर, 1929
(b) कराची
(c) दिल्ली
(d) बम्बई
22. कस्तूरबा एवं महादेव देसाई की समाधियाँ किस परिसर में स्थित हैं ? 
(a) आगा खाँ पैलेस, पूना
(b) यरवदा जेल
(c) अहमद नगर फोर्ट जेल
(d) अलीपुर सेंट्रल जेल
23. कोरी क्रीक स्थित है –
(a) कच्छ की खाड़ी में
(b) खम्भात की खाड़ी में
(c) कच्छ के लिटिल रन में
(d) कच्छ के रन में
24. कावेरी नदी का उद्गम है
(a) सह्यद्रि में
(b) ब्रह्मागिरि पहाड़ियों में
(c) गवालीगढ़ पहाड़ियों में
(d) अमकंटक में
25. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) गढ़जात पहाड़ियाँ – उड़ीसा
(b) माण्डव पहाडियाँ – महाराष्ट्र
(c) नल्लामलाई पहाड़ियाँ – आन्ध्र प्रदेश
(d) शेवरॉय पहाड़ियाँ – तमिलनाडु
26. भारत में सबसे बड़ा बांघ आवास पाया ” जाता है 
(a) आन्ध्र प्रदेश में
(b) कर्नाटक में
(c) मध्य प्रदेश में
(d) उत्तर प्रदेश में
27. नागार्जुन सागर स्थित है
(a) गोदावरी नदी पर
(b) कृष्णा नदी पर
(c) पेनगंगा नदी पर
(d) तुंगभद्रा नदी पर
28. निम्नलिखित में से कौन चम्बल घाटी योजना से संबंधित नहीं है ? 
(a) गाँधी सागर
(b) जवाहर सागर
(c) गोविंन्द सागर
(d) गोविन्द वल्लभ पंत सागर
सही उत्तर का चयन नीचे दिए कूट से कीजिए:
कूट:
(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) 3 एवं 4
(d) 1 एवं 4
29. शिवसमुद्रम जलविद्युत परियोजना स्थितं है
(a) तमिलनाडु
(b) केरल में
(c) आन्ध्र प्रदेश में
(d) कर्नाटक में
30. निम्नलिखित में से कौन आन्ध्र प्रदेश का बन्दरगाह नगर है ?
(a) काकीनाडा
(b) नेल्लोर
(c) आनगोले
(d) विजयनगरम्
31. भारत में निम्नलिखित में से कौन नवीकरणीय ऊर्जा का सर्वाधिक संभाव्यता वाला है ?
(a) सौर शक्ति
(b) जैव पुंज शक्ति
(c) लघु जल विद्युत शक्ति
(d) अपशिष्ट से अर्जित
32. सूची-I तथा सूची-II सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन सूचियों के नीचें दिए कूट से कीजिए –
सूची-I (शिपयार्ड)
A. गार्डेन रीच
B. हिन्दुस्तान शिपयार्ड
C. मजगाँव डॉक्स
D. कोचीन शिपयार्ड
सूची-II (राज्य)
1. आन्द्र प्रदेश
2. महाराष्ट्र
3. केरल
4. पश्चिम बंगाल
कूट :
A  B  C  D
(a)     2   4   1   3
(b)     4   1   2   3
(c)     3   1   4   2
(d)     4   3   2   1
33. किस राज्य में लिग्नाइट कोयला के विशालतम भंडार हैं?
(a) गुजरात
(b) केरल
(c) राजस्थान
(d) तमिलनाडु
34. निम्नलिखित में से कौन शीतोष्ण कटिबंधीय मरुस्थल है ?
(a) अरंब मरुस्थल
(b) अटाकामा मरुस्थल
(c) कालाहारी मरुस्थल
(d) पैटागोनियन मरुस्थल
35. विश्व की सबसे गहरी झील है
(a) बैकाल
(b) क्रेटर लेक
(c) न्यासा
(d) टंगान्यिका
36. यलो स्टोन नेशनल पार्क अवस्थित है
(a) ब्राजील में
(b) कनाडा में
(c) दक्षिण अफ्रीका में
(d) यू.एस.ए. में
37. विश्व में चाँदी का सबसे बड़ा उत्पादक है –
(a) चिली
(b) चीन
(c) मेक्सिको
(d) पेरू
38. निम्नलिखित में से कौन से क्रियाशील ज्वालामुखी हैं ?
(a) एकांकागुआ
(b) एटना
(c) किलिमंजारो
(d) वेसुवियस
नीचे दिए गए कूट में सही उत्तर का चयन कीजिए:
कूट:
(a) 1 तथा 2
(b) 1 तथा 3
(c) 2 तथा 3
(d) 2 तथा 4
39. जनगणना 2011 के अन्तिम आँकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश में उच्चतम साक्षरता. दर वाला जनपद है – 
(a) गौतम बुद्ध नगर
(b) गाजियाबाद
(c) कानपुर नगर
(d) वाराणसी
40. जनगणना 2011 के अन्तिम आंकड़ों के अनुसार निम्नलिखित में से उत्तर प्रदेश के किस जनपद की जनसंख्या न्यूनतम है ? 
(a) चित्रकूट
(b) हमीरपुर
(c) महोबा
(d) श्रावस्ती
41. जनगणना 2011 के अन्तिम आंकड़ों के अनुसार भारत का पुरुष – स्त्री अनुपात है 
(a) 100:922
(b) 100:932
(c) 100:933
(d) 1000:940
42. जनगणना 2011 के अन्तिम आंकड़ों आधारित राज्यों में उनके बालकों के लिंग- अनुपात अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए – 
1. मिजोरम
2. मेघालय
3. हरियाणा
4. पंजाब
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए
(a) 1, 2, 4, 3
(b) 2, 1, 3, 4
(c) 1, 3, 2, 4
(d) 2, 1, 4, 3
43. लोकसभा के प्रथम अध्यक्ष थे ? 
(a) मावलंकर
(b) हुकुम सिंह
(c) बी. डी. जत्ती
(d) वी.वी सिंह
44. भारतीय अर्थव्यवस्था वर्णित की जा सकती है
(a) एक पिछड़ी एवं गतिहीन अर्थव्यवस्था
(b) एक विकासशील अर्थव्यवस्था
(c) एक अर्द्धविकसित अर्थव्यवस्था
(d) एक विकसित अर्थव्यवस्था
45. निम्नलिखित राज्यों में से किसमें गरीबी रेखा के नीचे जनसंख्या का निम्नतम प्र. तिशत मिलता है ?
(a) पंजाब में
(b) हरियाणा में
(c) हिमाचल प्रदेश में
(d) दिल्ली में
46. भारत में सामुदायिक विकास कार्यक्रम कब आरम्भ हुआ ?
(a) 2 अक्टूबर 1950 ई.
(b) 2 अक्टूबर 1951 ई.
(c) 2 अक्टूबर 1952 ई.
(d) 2 अक्टूबर 1953. ई.
47. प्रथम पंचवर्षीय योजना की प्राथमिकता क्या थी?
(a) प्रौद्योगीकरण
(b) नगरीकरण
(c) कृषि का विकास
(d) शिक्षा का प्रसार
48. भारत में मिल-निर्मित कपड़े का सर्वाधिक उत्पादन प्राप्त होता है
(a) गुजरात से
(b) महाराष्ट्र से
(c) पंजाब से
(d) तमिलनाडु से
49. भारत में चावल का आधिक्य उत्पादक है
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) बिहार
(c) पंजाब
(d) तमिलनाडु
50. निम्नलिखित युग्मों मे से कौन सुमेलित नहीं है?
फसलं वृहत्तम उत्पादक
(a) आलू – उत्तर प्रदेश
(b) नारियल – केरल
(c) केला – महाराष्ट्र
(d) तम्बाकू – आन्ध्र प्रदेश
51. भारत में वित्त आयोग का गठन किया जाता है
(a) 4 वर्षों के लिए
(b) 5 वर्षों के लिए
(c) 6 वर्षों के लिए
(d) 7 वर्षों के लिए
52. नियोजन आयोग के विशेषज्ञ पेनल ने हाल में ही कर लगाने योग्य आय पर उपकर की संस्तुति की है
(a) मार्गों के विकास हेतु
(b) शिक्षा के विस्तार हेतु
(c) निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने हेतु
(d) शिक्षित बेरोजगारों को राहत देने हेतु
53. बैंक दर से अभिप्राय उस ब्याज दर से है जो
(a) बैंकों द्वारा जमाकर्ताओं को दी जाती है।
(b) बैंकों द्वारा ऋण लेने वालों से ली जाती
(c) अन्तर बैंकीय ऋणों पर ली जाती है।
(d) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा व्यापारिक बैंकों को दिये जाने वाए ऋणों पर ली जाती है।
54. निम्नलिखित में से कौन जल प्रदूषण नहीं है ?
(a) जस्ता
(b) ताँबा
(c) निकल
(d) सल्फर डाइऑक्साइड
55. ग्रीन हाउस गैसों की संकल्पना की थी –
(a) सी.सी. पार्क ने
(b) जे.एन.एन. जेफर्स ने
(c) जोसोफ फोरियर ने
(d) एल. जाब्लर ने
56. निम्नलिखित में कौन सी प्राकृतिक रूप से पाई जाने वाली ग्रीन हाउस गैस सर्वाधिक ग्रीन हाउस इफेक्ट करती है ?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) मीथेन
(c) ओजोन
(d) जल वाष्प
57. सोयाबीन के दाने में तेल की मात्रा है
(a) 10-12%
(b) 18-20%
(c) 28-30%
(d) 38-40%
58. कौन देश गैसोहोल का सबसे बड़ा उत्पादक एवं उपभोक्ता है ?
(a) बाजील
(b) क्यूबा
(c) भारत
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका
59. विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है
(a) 19 नवम्बर को
(b) 14 नवम्बर को
(c) 2 अक्टूबर को
(d) 5 जून को
60. राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी शोध संस्थान (NEERI) अवस्थित है
(a) बंगलौर में
(b) हैदराबाद में
(c) नागपुर में
(d) नई दिल्ली में
61. निम्नलिखित में से किस राज्य में ताँबा का सबसे अधिक भण्डार है ?
(a) बिहार
(b) झारखण्ड
(c) कर्नाटक
(d) राजस्थान
62. निम्नलिखित अधिनियमों में से किस अधिनियम के फलस्वरूप बर्मा भारत से अलग हुआ ?
(a) इण्डियन कौन्सिल्स ऐक्ट, 1909
(b) गवर्नमेण्ट ऑफ इण्डिया ऐक्ट, 1919
(c) गवर्नमेण्ट ऑफ इण्डिया ऐक्ट, 1935
(d) इण्डियन इनडेपेन्डेस ऐक्ट, 1947
63. भारतीय संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई थी ?
(a) 26 जनवरी, 1950 को
(b) 15 अगस्त, 1947 को
(c) 9 दिसम्ब, 1946 को
(d) 19 नवम्बर, 1949 को
64. मूल बधिकारों से सम्बन्धित संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन एक • प्रत्यक्ष रूप से बालकों के शोषण से सम्बद्ध है ?
(a) 17
(b) 19
(c) 24
(d) 25
65. भारत के नागरिकों के मूल कर्त्तव्यों का समावेशन है
(a) संविधान के भाग 1 में
(b) संविधान के भाग 2 में
(c) संविधान के भाग 3 में
(d) संविधान के भाग 4.क में
66. निम्नलिखित में से कौन सा एक व्यय भारत की संचित निधि पर भारित नहीं है?
(a) भारत के मुख्य न्यायाधीश के वेतन और भत्ते
(b) भारत के नियंत्रक-महालेखा परीक्षक के वेतन और भत्ते
(c) भारत के प्रधानमंत्री के वेतन और भत्ते
(d) संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के वेतन और भत्तें
67. भारत के राष्ट्रपति चुने जाते हैं
(a) केवल राज्यसभा के सदस्यों द्वारा
(b) केवल लोकसभा के सदस्यों द्वारा
(c) केवल राज्यों के विधानसभाओं और लोकसभा के सदस्यों द्वारा
(d) राज्यसभा, लोकसभा और राज्यों के विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्यों द्वारा
68. निम्नलिखित में से कौन सा एक कथन सही है?
(a) धन विधेयक राज्सभा में पुनःस्थापित किया जाता है।
(b) धन विधेयक संसद के दोनों सदनों में से किसी में भी पुन:स्थापित किया जा सकता है।
(c) धन विधेयक लोकसभा में पुरःस्थापित नहीं किया जा सकता।
(d) धन विधेयक लोकसभा में पुरःस्थापित किया जाता है।
69. राज्यसभा से सम्बनित निम्नलिखित कथनों में से कौन सा एक सही है ?
(a) राज्ससभा का विघटन नहीं होता है।
(b) इसके सदस्य राज्यों में प्रादेशिक निर्वाचन द्वारा चुने जाते हैं।
(c) राज्यभा, यथा शीघ्र, अपने किसी सदस्य को अपना सभापति चुनती है।
(d) भारत के महान्यायवादी को राज्यभा में बोलने का अधिकार नहीं है ।
70. भारतीय संसद में सम्मिलित हैं
(a) लोकसभा और राज्यसभा
(b) लोकसभा, राज्यसभा और प्रधानमंत्री
(c) स्पीकर और लोकसभा
(d) राष्ट्रपति और संसद के दोनों सदन
71. राज्यसभा का पदेन सभापति होता है 
(a) उपराष्ट्रपति
(b) राष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) स्पीकर
72. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द /शब्दावली भारत के संविधान में उल्लिखित नहीं है। 
(a) वार्षिक वित्तीय वितरण
(b) विनियोग विधेयक
(c) बजट
(d) भारत की संचित निधि
73. राज्य विधान मण्डलों के निर्वाचन हेतु सिद्धान्तों में सम्मिलित है – 
1. यह वयस्क मताधिकार के आधार पर होंगे।
2. प्रत्येक क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रउके केवल एक निर्वाचन सूची होगी।
3. धर्म, प्रजाति, लिंग आदि के लिए निर्वाचक सूची बनाने में कोई स्थान नहीं होगा।
4. राजनीतिक दलों को अपने स्वयं के मानक स्थापित करने की स्वतंत्रता होगी।
दिए गए कूट से अपना सही उत्ती चुनिएः कूट:
(a) 1; 3 और 4
(b) 2, 3 और 4
(c) 1, 2 और 3
(d) सभी चारों
74. निम्नलिखित में से कौन भारत के प्रधानमंत्री बनाने से पूर्व किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री नहीं रहे थे?
(a) एच.डर. देवेगौड़ा
(b) पी. वी. नरसिन्हा राव
(c) चन्द्र शेखर
(d) मोरारजी देसाई
75. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए कूट सेसही उत्तर का चुनाव कीजिए – 
सूची-I – सूची-II
(भारतीय संविधान का अनुच्छेद) – (विषय वस्तु)
(a) 54 1. मुख्यमंत्री की नियुक्ति
(b) 75 2. राज्यपाल की नियुक्ति
(c) 155 3. प्रधामंत्री की नियुक्ति
(d) 164 4. राष्ट्रपति का निर्वाचन
76. निम्नलिखित में से कौन सा विषय भारतीय संविधान की सातवीं अनुसूची की सूची III समवर्ती सूची में शामिल है
(a) दण्ड प्रक्रिया
(b) पुलिस
(c) कारागार
(d) लोक – व्यवस्था
77. निम्नलिखित राज्यों में से किसमें पंचायती राज संस्था नहीं है,
(a) असम
(b) केरल
(c) नागालैण्ड
(d) त्रिपुरा
78. निम्नलिखित में से कौन सा पद भारत में भुगतान संतुलन के चालू खाते में सम्मिलित नहीं किया जाता है?
(a) निर्यात
(b) आयात
(c) गैर साधन सेवाओं से आय
(d) अनिवासी भारतीयों की शुद्ध जमा
79. नाभिकीय रियेक्टर में निम्नलिखित में से किसे मंदक के रूप में प्रयोग किया जाता है ?
(a) थोरियम
(b) भारी पानी
(c) रेडियम
(d) सादा पानी
80. एक माइक्रान लम्बाई प्रदर्शित करता है
(a) 10-⁶ सेमी की
(b) 10-⁴ सेमी की
(c) 1 मिमी की
(d) 1 मी की
81. आकाश नीला दिखाई देता है, प्रकाश के 
(a) विवर्तन के कारण
(b) परावर्तन के कारण
(c) अपवर्तन के कारण
(d) प्रकीर्णन के कारण
82. “डेसिबल” इकाई का प्रयोग किया जाता है –
(a) प्रकाश की तीव्रता नापने में
(b) ध्वनि की तीव्रता नापने में
(c) भूकम्प का कान्तिमान नापने में
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
83. कमरे में लगा हुआ वातानुकूल क्या ‘नियंत्रित करता है?
(a) केवल तापक्रम
(b ) केवल आर्द्रता एवं तापक्रम
(c) केवल दाब एवं तापक्रम
(d) आर्द्रता दाब एवं तापक्रम
84. खतरे के संकेत के लिए लाल प्रकाश का प्रयोग क्यों किया जाता है ?
(a) क्योंकि इसका प्रकीर्णन सबसे कम होता
(b) क्योंकि यह आँखों के लिए आरामदायक है।
(c) क्योंकि इसकी रासायनिक क्रिया सबसे कम होती है।
(d) क्योंकि वायु में इसका अवशोषण न्यूनतम होता है।
85. निम्नलिखित में से कौन सा हास-गैस (लॉफिंग गैस) के रूप में प्रयुक्त होता है 
(a) नाइट्रस ऑक्साइड
(b) नाइट्रोजन डाईऑक्साइड
(c) नाइट्रोजन ट्राईऑक्साइड
(d) नाइट्रोजन टेट्राऑक्साइड
86. निम्नलिखित में से कौन सा रसायन फल पकाने के लिए उपयोग में लाया जाता है ?
(a) सोडियम क्लोराइड
(b) कैलशियम कार्बाइड
(c) पोटैषिम क्लोराइड
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
87. निम्नलिखित में से कौनसी एक वायु प्रदूषक गैस है और जीवाश्म ईंधन के ज्वलन स्वरूप उत्पन्न होती है?
(a) हाइड्रोजन
(b) नाइट्रोजन
(c) ऑक्सीजन
(d) सल्फर डाई ऑक्साइड
88. ट्रान्सफॉर्मर का उपयोग निम्नलिखित में से किस उद्देश्य से होता है ?
(a) प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में बदलने के लिए
(b) दिष्ट धारा को प्रत्यावर्ती धारा में बदलने के लिए
(c) प्रत्यावर्ती धारा विभव को उच्चायी अथवा अपंचायी करने के लिए
(d) दिष्ट धारा विभव को उच्चायी करने के लिए
89. पुछल तारे की पूँछ की दिशा सदैव होती है –
(a) सूर्य से दूर की ओर
(b) सूर्य की ओर
(c) उत्तर-पूर्व की ओर
(d) दक्षिण-पूर्व की ओर
90. निपेंथिस खासियाना (घटपर्णी) नामक दुर्लभ एवं आपाती पौधों को पाया जाता है
(a) हिमाचल प्रदेश में
(b) मध्य प्रदेश में
(c) मेघालय में
(d) उत्तर प्रदेश में
91. अफीम पोस्त पौधे के किस भाग से प्राप्त होता है ?
(a) फूल
(b) पत्ते
(c) अधपके फल
(d) मूल
92. निम्नलिखित में से किस युग्म की बीमारियों का कारण विषाणु है ? 
(a) मलेरिया और पोलियो
(b) पोलियो और बर्ड फ्लू
(c) पोलियो और तपेदिक
(d) तपेदिक और इनफ्लुएंजा
93. निम्नलिखित उड़ने वाले जीवों में से कौन सा पक्षी वर्ग में नहीं आता ?
(a) चमगादड़
(b) कौआ
(c) चील
(d) तोता
94. अस्थि एवं दंत निर्माण हेतु, निम्नलिखित में से किनकी आवश्यकता होती है ? 
(a) सोडियम और पोटेशियम
(b) लौह और कैलशियम
(c) सोडियम और कैलशियम
(d) कैलशियम और फास्फोरस
95. निम्नलिखित में कौन सा पादप हार्मोन नहीं है ?
(a) साइटोकाइनिन
(b) इथिलीन
(c) इन्सुलिन
(d) जिब्रलिन
96. निम्नलिखित में से किसके प्रयोग से आँखों के निकट दृष्टि दोष को दूर किया जा सकता है ?
(a) अवतल लेन्स द्वारा
(b) उत्तल लेन्स द्वारा
(c) बेलनाकार लेन्स द्वारा
(d) उपरोक्त में किसी से नहीं
97. मुगल काल में झारखण्ड का क्षेत्र किस नाम से जाना जाता था ?
(a) सुकरा
(b) कुकरा
(c) आटवी
(d) आरण्या
98. किस स्थल से प्राप्त शिलालेख से प्रमाणित होता है कि 9वीं शताब्दी में छोटानागपुर के आस-पास के क्षेत्रों में गुर्जर-प्रतिहारों का प्रसार हो चुका था ?
(a) इटखोरी
(b) धनबाद
(c) सिंहभूम
(d) पलामू
99. सिन्दरी में उवर्रक संयंत्र की स्थापना के लिए सबसे उपयुक्त कारण निम्न में से कौन है ?
(a) कोयले तथा कोक की स्थानीय प्राप्ति
(b) समीप से ही दामोदर नदी से जल की प्राप्ति
(c) सल्फेट संयंत्र के लिए राजस्थान के जोधापुर एवं बीकानेर से जिप्सम की प्राप्ति
(d) उपर्युक्त सभी
100. निम्न में से कौन-सा खेल झारखण्ड के जनजातीय क्षेत्रों में अधिक लोकप्रिय हुआ है ?
(a) क्रिकेट
(b) फुटबाल
(c) हॉकी
(d) तीरंदाजी

व्याख्या सहित उत्तर

1. (a) मामल्ल शैली की दूसरी रचना रथ अथवा एकाश्मक मंदिर है। इन्हें कठोर चट्टानों से बनाया गया है। रथ मंदिरों का आकार अन्य कृतियों की अपेक्षा छोटा होता है। यहाँ के रथों में सबसे छोटा रथ मंदिर द्रौपदी रथ है जबकि धर्मराज रथ सबसे अधिक प्रसिद्ध है।
2. (b) राणा कुम्भा ने मालवा के विरुद्ध सफलता प्राप्त करने के उपलक्ष्य में 1448 ई. में चित्तौड़ के कीर्ति स्तम्भ का निर्माण करवाया। उसने संगीत पर तीन पुस्तकें लिखी। उसका साहित्य से भी लगाव था उसने गीत गाविन्द पर टीका लिखा।
3. (b) घरी अथवा गृहकर लगाने वाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी था। अलाउद्दीन ने अपने शासन काल में लगान (खराज) पैदावार का 1/2 भाग कर दिया तथा मकान कर और चराई कर दो कर लगाये।
4. (d) सिकन्दर लोदी ने 1504 ई. में राजस्थान के शासकों पर अपने अधिकार को सुरक्षित रखने के लिए आगरा के रूप में नवीन नगर बसाया। फिरोजशाह तुगलक ने जौनपुर नगर की स्थापना की थी।
5. (d) रेहला का रचयिता अबू अब्दुल्ला मुहम्मद उर्फ इब्नबतूता 1334 में मुहम्मद तुगलक के समय भारत आया और चौदह वर्ष भारत में रहा। 1334 में ही मुहम्मद तुगलक ने उसे दिल्ली में काजी का पद प्रदान किया। 1341 में उसे अपना दूत बनाकर चीन भेजा था।
6. (c) शंकर देव (1449-1569) ने असम एवं कूच बिहा में वैष्णव धर्म का प्रवर्तन किया जबकि चैतन्य ने बंगाल में कीर्तन द्वारा भक्ति भावना प्रदर्शित की।
7. (d) अकबर (मुगल शासक) ने रामसीता की आकृतियों और ‘रामसीय’ देवनागरी लेख से युक्त सिक्के चलाए। 1575 ई. में अकबर ने मुद्रा सुधार किया और सीराज के ख्वाजा अबुल समद को दिल्ली की टकसाल का अधिकारी बनाया। उसने सोने, चाँदी और ताँबे के अनेक प्रकार के सिक्के चलाये।
8. (b) अकबर की धार्मिक सहिष्णुता की नीति से रूष्ट होकर जौनपुर के मुल्ला सजदी ने अकबर के विरूद्ध फतवा’ जारी किया था। उनके अनुसार
अब अकबर मुसलमान नहीं रहा।
9. (a) बाबर ने संभल में जामा मस्जिद का निमार्ण कराया। हुमायूँ ने दिल्ली में दीनपनाह का तथा अकबर ने फतेहपुर सीकरी में जहाँगीरी महल तथा अकबर ने मंकबरे को शाहदरा (आगरा) में पूर्ण करवाया।
10. (c) हैदराबाद में आसफशाही वंश के प्रवर्तक चिनकिलिच खाँ थे। जिन्हें प्रायः निजामुलमुल्क कहा जाता है। सम्राट मुहम्मदशाह ने उसे दक्कन का वाइसराय नियुक्त किया तथा आसफशाह की उपाधि प्रदान की। आसफशाह ने दक्कन में स्वतंत्र राज्य की नींव डाली।
11. (b) 1613 ई. में जहांगीर ने अंग्रेजों को फैक्ट्री खोलने की अनुमति दे दी। डचों ने सूरत में अपनी पहली फैक्ट्री 1616 में खोली तथा 1668 में फ्रांसीसियों ने सूरत में पहली फैक्ट्री स्थापित की। पुर्तगालियों के लिए यह स्थान बहुत ठीक नहीं था ।
12. (a) कार्नवालिस भारत में 1786 से 1793 तक प्रथम बार गवर्नर जनरल रहा। द्वितीय बार वह 1805 में 67 वर्ष की आयु में भारत भेजा गया। उसका स्वास्थ्य ठीक नहीं था अतः 5 अक्टूबर, 1805 ई. को गाजीपुर (उ.प्र.) में मर गया जहाँ उसकी आज भी कब्र है।
13. (b) सहायक संधि का पूर्ण क्रियान्वयन लार्ड वेलेजली के काल में हुआ जिसने सर्वप्रथम इस संधि के लिए सितम्बर 1798 में हैदराबाद के निजाम को बाध्य किया।
14. (b) 7 अगस्त 1905 को बंगाल विभाजन के विरोध में स्वदेशी आन्दोलन का प्रारम्भ हुआ। कृष्ण कुमार मित्र ने बंगाल में ब्रिटेन की वस्तुओं के बहिष्कार का सुझाव सर्वप्रथम दिया था ।
15. (c) 1872 में एक कानून द्वारा जिसे प्रायः नेटिव मैरिज एक्ट (सिविल मैरिज एक्ट) कहते थे, के तहत 14 वर्ष से कम आयु तथा 18 वर्ष से कम आयु के लड़कों का विवाह वर्जित कर दिया गया। इस एक्ट को पारित कराने में केशव चन्द्र सेन ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
16. (d) फिरोजशाह मेहता, दादाभाई नौरोजी तथा गोपाल कृष्ण गोखले कांग्रेस के उदारवादी नेता माने जाते थे जबकि बाल गंगाधर तिलक, विपिनचन्द्र पाल, अरविन्द घोष और लाला लाजपत राय आदि उग्रपंथी विचारधारा के कांग्रेसी नेता माने जाते थे।
17. (c) केसरी, बाल गंगाधर तिलक का पत्र था जिसका सम्पादन उन्होंने केलकर से किया था। काल, संध्या तथा युगान्तर जैसी पत्रिकाओं में कांग्रेस की आलोचना की गई थी।
18. (d) महादेव गोविन्द रानाडे के सहयोग से महाराष्ट्र में 1867 में प्रार्थना समाज की स्थापना हुई। थियोसोफिकल सोसाइटी की स्थापना 1875 में मैडम एच. पी. ब्लावेट्स्की ने अमेरिका में की थी। भारत में इसका मुख्यालय मद्रास में था। 1907 एनी बेसेंट | इस संस्था की प्रधान बनीं।
19. (d) 28 दिसम्बर, 1885 को बम्बई में स्थित गोकुलदास तेजपाल संस्कृत विद्यालय में आयोजित सभा में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना हुई। व्योमेश चन्द्र बनर्जी इसके प्रथम अध्यक्ष थे। इसमें कुलं 72 सदस्यों ने भाग लिया। इस समय लार्ड डफरिन भारत का वायसराय था।
20. (c) 1938 में हरिपुरा कांग्रेस के वार्षिक अधिवेशन के लिए सुभाषचन्द्र बोस को अध्यक्ष चुना गया। 1939 में त्रिपुरी कांग्रेस के वार्षिक अधिवेशन में सुभाषचन्द्र बोस दूसरी बार अध्यक्ष पद के उम्मीदवार बने। वे गाँधी जी के पसन्द के उम्मीदवार पट्टाभि सीतारमैय्या को हराकर दूसरी बार अध्यक्ष चुन लिए गए।
21. (a) 31 दिसम्बर, 1929 को लाहौर में आयोजित, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वार्षिक अधिवेशन में कांग्रेस का लक्ष्य पूर्ण स्वराज्य घोषित किया गया। इसी रात को कांग्रेस के अध्यक्ष जवाहरलाल नेहरू ने रावी नदी के तट पर भारतीय स्वतंत्रता का प्रतीक “तिरंगा झण्डा’ पूर्ण स्वराज्य, वंदेमातरम् तथा इंकबल जिन्दाबाद के नारों के बीच फहराया।
22. (a) भारत छोड़ो आन्दोलन के 9 अगस्त को शुरू होते ही गाँधीजी तथा अन्य नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। आन्दोलन के प्रति सरकार की दमनात्मक नीति के विरुद्ध गाँधी जी ने आगा खाँ पैलेस में 10 फरवरी, 1944 को खराब स्वास्थ्य के आधार पर सरकार ने गाँधीजी को रिहा कर दिया। उनकी रिहाई से पहले ही गाँधी जी की पत्नी कस्तूरबा तथा उनके निजी सचिव की मृत्यु इसी आगा खाँ पैलेस में हो चुकी थी जहाँ उनकी समाधियाँ बनीं।
23. काठियावाड़ तट, सौराष्ट (कच्छ) से सूरत तक विस्तृत हैं। इसी तट पर कोरीक्रीक, कच्छ की खाड़ी और खम्भात की खाड़ियाँ हैं। इस तट पर अनेक द्वीप (जैसे- कच्छ की खाड़ी में नोरा, कारूम्पर तथा बेदी, खम्भात की खाड़ी में शियाल व पारमे) है। कोरी क्रीक कच्छ के रन में स्थित है।
24. (b) कावेरी नदी का उद्गम कर्नाटक के कुर्ग जिले में स्थित ब्रह्मगिरि पहाड़ी से 1,341 मी. ऊँचाई से निकलती है कावेरी को दक्षिण की गंगा कहा जाता है। शिवसमुद्रम जल प्रपात तथा श्रीरंगपट्टम एवं शिवसमुद्रम द्वीपों की उपस्थिति इसका महत्त्व बढ़ा देती है।
25. (b) माण्डव पहाड़ियाँ गुजरात राज्य में स्थित है। महादेव की पहाड़ियाँ मध्य प्रदेश में, अजंता पर्वत श्रेणी महाराष्ट्र, शेवराय तथा सहयाद्रि पहाड़ियाँ तमिलनाडु में, गढ़जात पहाड़ियाँ उड़ीसा, नल्लमलाई पहाड़ियाँ आंध्र प्रदेश में स्थित है ।
26. (a) भारत का सबसे बड़ा बाघ आवास नागार्जुन सागर वन क्षेत्र है जो 3538 वर्ग किमी. क्षेत्रफल में फैला है। यह आन्ध्र प्रदेश में स्थित है। कर्नाटक के बांदीपुर वन क्षेत्र का भाग 866 वर्ग किमी. है। सर्वाधिक बाघों की संख्या सुंदरवन पश्चिम बंगाल में है।
27. (b) नागार्जुन सागर परियोजना आन्ध्र प्रदेश में हैदराबाद से 144 किमी. दूर कृष्णा नदी पर नन्दीकोड गाँव के निकट 88 मीटर ऊँचा एवं 1450 मीटर लम्बा बाँध बनाया गया है। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य सिंचाई है।
28. (c) चम्बंल परियोजना राजस्थान व मध्य प्रदेश की संयुक्त परियोजना है। यह चम्बल नदी पर अवस्थित है। इस परियोजना के तहत राजस्थान के कोटा जिले में जवाहर सागर तथा राणा प्रताप सागर जलविद्युत गृह है। जबकि इसी नदी पर मध्य प्रदेश के मन्दसौर जिले में गाँधी सागर बाँध अवस्थित है।
29. (d) कर्नाटक में शिवसमुद्रम परियोजना कावेरी नदी पर अवस्थित है। शिवसमुद्रम जल प्रपात के समीप शक्ति गृह जल प्रपात के समीप शक्ति गृह स्थापित किया गया है। यहाँ से बिजली कोलार की खानों, बंगलौर और मैसूर की ऊनी और रेशमी कपड़े की मिलों और अन्य नगरों व गाँवों को दी जाती है। यहाँ 1902 से विद्युत उत्पादन किया जा रहा है ।
30. (a) काकीनाड़ा, विशाखापट्टनम आन्ध्र प्रदेश के बन्दरगाह नगर है जबकि नेल्लोर, विजयनगरम तथा कर्नूल प्रमुख नगर है। हैदराबाद राज्य की राजधानी तथा दक्षिण भारत का एक प्रमुख औद्योगिक तथा व्यावसायिक केन्द्र है।
31. (a) भारत में सौर शक्ति नवीकरणीय ऊर्जा का सर्वाधिक संभाव्यता स्रोत है। भारत में वर्ष के 365 दिनों में से 300 दिनों में धूप मिलती है। इसलिए सौर्य ऊर्जा का विभिन्न माध्यमों से परिवर्तन करके ऊर्जा के लिए उपयोग किया जा सकता है।
32. (b)
सूची-I ( शिपयार्ड) – सूची-II (राज्य)
A. गार्डेन रिच (i) पश्चिम बंगाल
B. हिन्दुस्तान शिपयार्ड  (ii) आन्ध्र प्रदेश
C. मजगाँव डॉक्स (iii) महाराष्ट्र
D. कोचीन शिपयार्ड  (iv) केरल
33. (d) लिग्नाइट कोयला निम्न श्रेणी का कोयला है। इसमें कार्बन की मात्रा 30 से 40 प्रतिशत पायी जाती है। भारत में यह कोयला तमिलनाडु के मन्नारगुड़ी में सर्वाधिक बड़ा भंडार है। लिग्नाइट भण्डार के मामले में तीन बड़े राज्य क्रमशः तमिलनाडु (31401.82 मी. टन), (4554.05 मी. टन) तथा गुजरात (2662.75 मी. टन) है।
34. (d) पैटागोनियन मरुस्थल दक्षिणी अमेरिका के अर्जेन्टीना में स्थित शीतोष्ण कटिबंधीय मरुस्थल है। कालाहारी मरुस्थल बोत्सवाना (मध्य अफ्रीका) तथा अटाकामा मरुस्थल (उत्तरी चिली) दक्षिण अमेरिका और अरब मरुस्थल अरब प्रायद्वीप में है।
35. (a) विश्व की सबसे गहरी झील बैकाल है। यह 4700 फीट गहरी है। यह मीठे पानी की सबसे गहरी झील है जबकि इज्राइन का मृत सागर झील) विश्व की सबसे गहरी ( गहराई समुद्र तल से 1290 फीट) है। उत्तरी अमेरिका की सुपीरियर झील विश्व की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील है।
36. (d) यलो स्टोन नेशनल पार्क संयुक्त राज्य अमेरिका में है। इसी पार्क में ओल्ड फेथफुल गीजर है जिसमें से प्रत्येक मिनट उद्गार होता है। गीजर से तात्पर्य बहुत से ज्वालामुखी क्षेत्रों में उद्गार के समय दरारों तथा सुराखों से होकर जल तथा वाष्प कुछ अधिक ऊँचाई तक निकलने लगते हैं, उनसे है। ओल्ड फेथफुल भी इसी प्रकार का गीजर है।
37. (c) चाँदी के सबसे बड़े उत्पादक देश हैं
(1) मेक्सिको – 5400 टन
(2) चीन – 4000 टन
(3) पेरू- 3500 टन
(4) रसिया – 1700 टन
38. (d) विश्व की सबसे ऊँचाई पर स्थित मृत ज्वालामुखी एकांकागुआ, पेरू (एण्डीज पर्वतमाला) में स्थित है। किलिमंजारो अफ्रीका का शान्त ज्वालामुखी है। एटना, इटली का सक्रिय तथा विसूवियस भूमध्यसागर का प्रसूप्त ज्वालामुखी है। अतः विकल्प (d) (2 व 4) सही होंगे।
39. (a) प्रश्नकाल में अन्तिम आंकड़ों के अनुसार गाजियाबाद में उच्चतम साक्षरता दर थी किन्तु वर्तमान में अंतिम वर्तमान में अंतिम 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश की साक्षरता 67.7% है। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में गौतमबुद्ध नगर की साक्षरता (80.12%) सर्वाधिक हैं। कानपुर (79.65%), गाजियाबाद (78.07%), वाराणसी ( 75.60%)।
40. (c) 2011 के अंतिम जनगणना रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश राज्य कुल जनसंख्या 19,98, 12,341 है। उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में सबसे कम जनसंख्या महोबा (8,75,958) की है। चित्रकूट की जनसंख्या 9,91,730 हमीरपुर की जनसंख्या 11,04,285 और श्रावस्ती की जनसंख्या 11,17361 है।
41. (d) प्रश्नकाल में अन्तिम आंकड़ों के अनुसार भारत का पुरुष – स्त्री अनुपात है। 1000:940 था, किन्तु वर्तमान में जनगणना 2011 के अंतिम आंकड़ों के अनुसार भारत में पुरुष और स्त्री का अनुपात 1000:943 है तथा 2001 में यह अनुपात 1000:933 था।
42. (a) 2011 की जनगणना अंतिम आंकड़ों के अनुसार सबसे अधिक बालकों का लिंगानुपात अरुणाचल प्रदेश ( 1000: 972), मिजोरम (1000:970), मेघालय (1000: 970), पंजाब ( 1000: 846), तथा हरियाणा में (1000:834) है।
43. (a) 15 मई, 1952 से 27 फरवरी, 1956 तक गणेश वासुदेव मावलंकर लोकसभा के प्रथम अध्यक्ष थे। तीसरी लोकसभा के अध्यक्ष हुकुम सिंह थे। वर्ष 1977 में बी. डी. जत्ती भारत के कार्यवाहक राष्ट्रपति थे।
44. (b) भारतीय अर्थव्यवस्था एक विकासशील अर्थव्यवस्थ है। विकासशील अर्थव्यवस्था के निम्न लक्षण हैं- (i) अति जनसंख्या, (ii) अशिक्षा, (iii) निम्न प्रति व्यक्ति आय (iv) बाजार का कम ज्ञान होना (v) बेरोजगारी (vi) अमौद्रिक क्षेत्र इत्यादि ।
45. (d) URP और MRP दोनों आधारों पर सर्वाधिक गरीबी प्रतिशतता वाले राज्य क्रमश: ओड़िशा, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखण्ड तथा उत्तराखण्ड है जबकि सबसे कम गरीबी प्रतिशतता वाला राज्य पंजाब है। ध्यातव्य हो कि URP विधि के खपत आंकड़ों में खपत की सभी मदों के लिए 30 दिन की स्मरण / सदर्भ अवधि का प्रयोग किया जाता है जबकि MRP विधि के खपत आंकड़ों में पांच कम खरीदी जाने वाली वस्तुएँ नामतः वस्त्र, जूते टिकाऊ वस्तुएं शिक्षा इत्यादि है।
46. (c) सामुदायिक विकास कार्यक्रम का प्रारम्भ 2 अक्टूबर, 1952 को किया गया था। इसका उद्देश्य आर्थिक नियोजन एवं सामाजिक पुररुद्धार की राष्ट्रीय योजनाओं के प्रति देश की ग्रामीण जनता में सक्रिय रुचि पैदा करना था।
47. (c) प्रथम पंचवर्षीय याजना 1 अप्रैल, 1951 से 31 मार्च, 1956 तक डोमर संवृद्धि मॉडल पर आधारित थी। प्रथम योजना के प्रमुख उद्देश्य थे
• कृषि क्षेत्र के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता ।
• को दूर करना । देश के विभाजन तथा युद्ध से उत्पन्न असंतुलन
• संतुलित विकास करना।
• न्यूनतम समय में खाद्यान्न सम्बन्धी आम्तनिर्भरता की प्राप्ति।
• लघु एवं कुटीर उद्योगों का पुनरुद्धार तथा औद्योगीकरण हेतु वांछित पृष्ठभूमि तैयार करना।
48. (b) भारत में मिल निर्मित कपड़े का सर्वाधिक उत्पादन महाराष्ट्र में होता है फिर गुजरात और तमिलनाडु का स्थान आता है। महाराष्ट्र में मुम्बई के अतिरिक्त अमरावती, अकोला, शोलापुर, थाणे, सतारा, नागपुर और वर्धा आदि प्रमुख कपड़ा उत्पादक केंद्र हैं।
49. (c) भारत में बोई गयी फसलों के अंतर्गत सबसे अधिक क्षेत्रफल चावल का है। सबसे अधिक चावल का उत्पादन पंजाब राज्य में किया जाता है। इसके बाद आन्ध्र प्रदेश व तमिलनाडु का स्थान है। पश्चिम बंगाल, असम व केरल में एक साल में तीन बार चावल उत्पादन किया जाता है।
50. (c) – 2013-14 के आंकड़ों के अनुसारफसल प्रमुख तीन उत्पादक राज्य (प्रथम, द्वितीय, तृतीय)
आलू उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार
नारियल तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक
तम्बाकू आंध्र प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक
केला तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात
51. (b) भारतीय संविधान के अनुच्छेद 280 में वित्त आयोग के गठन की व्यवस्था है। इसके अनुसार राष्ट्रपति प्रत्येक पांच वर्ष के पश्चात् या यदि आवश्यक हो तो इसके पूर्व वित्त आयोग का गठन करेंगे। अनुच्छेद 238 (3) के अंतर्गत वित्त आयोग निम्न बातों के सम्बन्ध में राष्ट्रपति को अपनी संस्तुति करेगा
1. संविधान के तहत केंद्र तथा राज्यों के मध्य वितरित किए जाने वाले या वितरित किए जा सकने वाले करों के निवल प्राप्ति के सम्बन्ध में।
2.  भारत की संचित निधि में से राज्यों को दिए जाने वाले सहायता अनुदान ।
3. सुद्ढ वित्त के हित में अन्य विषय  जिस पर राष्ट्रपति वित्त आयोग की संस्तुति प्राप्त करना।
52. (b) योजना आयोग के विशेषज्ञ पैनल ने शिक्षा के अधिकार के लिए उपकर लगाने की संस्तुति की है। ध्यातव्य हो कि कर एक प्रकार का अनिवार्य अंशदान है जिसे करदाता बगैर किसी प्रतिफल के सरकार को कर आधार सम्बन्धित होने के लिए देता है। किसी उद्देश्य विशेष की पूर्ति के लिए कर नहीं लगाया जाता। इसके लिए राजस्व उगाही के लिए उपकर लगाया जाता है।
53. (b) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा परिमाणात्मक साख नियंत्रण के तहत निम्न उपाय किए जाते हैं- 1. बैंक दर, 2. नकद कोष अनुपात 3. खुले बाजार की क्रियाएँ इत्यादि। जिसमें बैंक दर वह दर है जिस पर भारतीय रिजर्व बैंक वाणिज्यिक बैंकों के प्रथम श्रेणी के बिलों की पुनर्कटौती करता है।
54. (b) जस्ता, निकलं तथा सल्फर डाइऑक्साइड जल को प्रदूषित करते हैं जबकि ताँबा को जल प्रदूषक नहीं माना जाता है। ताँबे के बर्तनों में जल को रखने पर उसमें शुद्धता बढ़ती है।
55. (c) जोसेफ फोरयिर ने ग्रीन हाउस गैसों की संकल्पना की थी। ग्रीन हाउस प्रभाव के लिए जिम्मेदार गैस मुख्यतः कार्बनडाई ऑक्साइड, क्लोरो-फ्लोरो कार्बन, नाइट्रिक आक्सॉइड तथा मीथेन आदि हैं। ग्रीन हाउस प्रभाव द्वारा विश्वव्यापी पर्यावरणीय समस्यायें उत्पन्न हो रही हैं।
56. (a) ग्रीन हाउस गैस में सर्वाधिक मात्रा कार्बन डाईऑक्साइड की होती है। इसके अतिरिक्त क्लोरो-फ्लोरो कार्बन, मीथेन तथा नाइट्रिक ऑक्साइड भी ग्रीन हाउस प्रभाव को बढ़ावा देते हैं पेट्रोलियत तथा कोयले की बड़ी मात्रा प्रतिवर्ष जलाने से वायुमण्डल में कार्बन डाई ऑक्साइड गैस की मात्रा क्रमश: वुद्धि होती जा रही है।
57. (4) सोयाबीन एक बहुउपयोगी 40 से 50 प्रतिशत तक तेल वाली द्विदल फसल है। यह मुख्यतः रबी की फसल है। इसमें अधिक मात्रा में प्रोटीन एवं वसा पाया जाता है। इसको दलहन और तिलहन दानों फसलों में रखा जाता है। भारत में इसका सर्वाधिक उत्पादन मध्य प्रदेश में किया जाता है।
58. (a) ब्राजील विश्व में सबसे अधिक गन्ने का उत्पादन करता है तथा उन्नत तकनीकी के कारण विश्व में सबसे अधिक गैसोहोल का उत्पादन करता है तथा पेट्रोलियम पदार्थ के साथ उपयोग करने के कारण वह सबसे बड़ा उपभोक्ता भी है।
59. (d) वर्ष 1972 में 5 जून से 12 जून तक स्वीडन की राजधानी में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा ‘मानव पर्यावरण कांफ्रेंस’ आयोजित की गयी। इस कॉन्फ्रेंस * प्रथम कदम के रूप में 5 जून, 1972 को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (U.N.E.P.) की स्थापना की गई। 5 जून को ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ घोषित किया गया।
60. (c) राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी शोध संस्थान (NEERI) नागपुर में अवस्थित है। गणितीय प्रतिरूपण और कम्प्यूटर अनुरूपण केंद्र बंगलौर में, भारतीय रसायन प्रौद्योगिकी संस्थान, हैदराबाद तथा भारतीय राष्ट्रीय वैज्ञानिक अभिलेखन केन्द्र, नई दिल्ली में है।
61. (d) ताँबे की सर्वाधिक भण्डार वाले तीन राज्य राजस्थान (777171 हजार टन), मध्य प्रदेश . (377188 हजार टन) तथा झारखण्ड (288125 हजार टन) है। यहाँ पर कुल ताँबे के भण्डार का 92% है। ताम्र अयस्क भण्डार भारत के तीन महत्वपूर्ण जिले झुंझुनू (राजस्थान), बालघाट (म.प्र.) एवं सिंहभूम (झारखण्ड) ळै। खेतड़ी की ताँबे की खाने झुंझुनू में है ।
62. (c) भारत सरकार के कानून 1935 के अनुसार बर्मा तथा अदन को भारत के शासन से पृथक् कर नवीन प्रान्त बनाये दिया गया। सिंध और उड़ीसा गये और उत्तर-पश्चिमी सीमा प्रान्त को गवर्नर के अधीन रखा गया। केंद्र या संघ सरकार के लिए द्वैध शासन की व्यवस्था की गयी। एक संघीय न्यायालय की भारत में स्थापना की गई।
63. (c) भारतीय संविधान सभा की पहली बैठक 9 दिसम्बर, 1946 को सच्चिदानद सिन्हा की अध्यक्षता में हुई। 11 दिसम्बर, 1946 को डॉ, राजेन्द्र प्रसाद को संविधान सभा का स्थायी अध्यक्ष बनाया गया। 29 अगस्त, 1947 को भारतीय संविधान सभा की प्रारूप समिति का गठन किया गया और डॉ. भीमराव अम्बेडकर को इसका अध्यक्ष बनाया गया।
64. (c) अनुच्छेद 12 से 35 तक मूल अधिकारों का उल्लेख किया गया है तथा शोषण के विरुद्ध अधिकार का उल्लेख अनुच्छेद 23 व 24 में है। अनुच्छेद 24 के अनुसार चौदह वर्ष से कम आयु के किसी बालक की किसी कारखाने या खान में काम करने के लिए नियोजित नहीं किया जाएगा या किसी अन्य परिसंकटमय नियोजन में नहीं लगाया जायेगा।
65. (d) भारतीय संविधान के भाग 4.क के अनुच्छेद 51 (क) में मौलिक कर्तव्यों का उल्लेख है। संविधान के मूल में इसका उल्लेख नहीं था। 1976 स्वर्ण सिंह समिति की रिपोर्ट के आधार पर 42वें संविधान संशोधन द्वारा 10 मूल कर्तव्यों का उल्लेख किया गया। 11 वां मूल कर्तव्य 86वें संविधान संशोधन द्वारा जोड़ा गया। जिनके अनुसार माता-पिता या संरक्षक का यह कर्तव्य होगा कि वह अपने 6 से 14 वर्ष के बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था करे ।
66. (c) अनुच्छेद 266 में संचित निधि का उल्लेख है। भारत में संचित निधि पर व्यय के लिए लोक सभा की स्वीकृति की आवश्यकता नहीं है। इस निधि से राष्ट्रपति, सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश और भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक आदि के वेतन व भत्ते दिये जाते है। जबकि अनुच्छेद 106 में संसद सदस्यों के वेतन आदि के बारे में उल्लेख किया गया है। ध्यातव्य हो कि प्रधानमंत्री को संसद सदस्य के रूप में वेतन प्राप्त होता है।
67. (d) भारतीय संविधान के अनुच्छेद 54 के अनुसार राष्ट्रपति के निर्वाचन में संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य राज्यों की विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य तथा दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र व पाण्डिचेरी एवं राज्य क्षेत्र के निर्वाचित सदस्य भाग ले सकेंगे। राष्ट्रपति पद के उम्मीद्वार के लिए निर्णयक मण्डल के 50 सदस्य प्रस्तावक तथा 50 सदस्य अनुमोदक होते हैं। एक ही व्यक्ति जितनी बार चाहे राष्ट्रपति के पद पर निर्वाचित हो सकता है।
68. (d) अनुच्छेद 109 के अनुसार धन विधेयक राज्य सभा में पुन:स्थापित नहीं किया जाएगा। अनुच्छेद 110 के नुसार लोकसभा अध्यक्ष यह तय करेगा कि कौन-सा विधेयक धन विधेयक है या वित्त विधेयक है। सामान्यतः धन विधेयक में संचित निधि किसी कर का अधिरोपण, उत्सादन, परिहार, परिवर्तन या विनियमन आदि का उल्लेख होता है।
69. (a) अनुच्छेद 83 में संसद के सदनों की अवधि का उल्लेख किया गया है जिसके अनुसार राज्य सभा का विघटन नहीं होगा, किन्तु उसके सदस्यों में से यथा सम्भव निकटतम एक-तिहाई सदस्य, संसद द्व रा इस निमित किए गए उपबन्धों के अनुसार प्रत्येक द्वितीय वर्ष की समाप्ति या यथाशीर्घ सेवा निवृत हो जाएंगे।
70. (d) भारतीय संविधान के अनुच्छेद 79 में भारतीय संसद के गठन का उल्लेख किया गया है जिसके अनुसार भारतीय संघ के लिए संसद होगी जो राष्ट्रपति और दोनों सदनों से मिलकर बनेगी जिनके नाम राज्य सभा और लोकसभा होंगे।
71. (a) भारतीय संविधान के तहत अनुच्छेद 63 के अनुसार भारत का एक उपराष्ट्रपति होगा। संविधान में उपराष्ट्रपति से संबंधित प्रावधान अमेरिका के संविधान से ग्रहण किया गया है। उपराष्ट्रपति राज्य सभा का पदेन सभापति होता है। उपराष्ट्रपति का वेतन राज्य सभा के सभापति के रूप में मिलता है। उपराष्ट्रपति और लोकसभा अध्यक्ष दोनों का वेतन समान होता है। संशोधित वेतन 2006 के अनुसार उपराष्ट्रपति का वेतन 1,25,000 प्रतिमाह है।
72. (c) भारतीय संविधान के अनुच्छेद 112 वार्षिक वित्तीय विवरण का उल्लेख है जिसे सामान्यतया ‘बजट’ कहा जाता है लेकिन संविधान में इसका उल्लेख नहीं है। अनुच्छेद 114 में विनियोग विधेयक तथा अनुच्छेद 226 में भारत की संचित निधि, जिसमें सरकार की सभी मौद्रिक एकत्र रहेगी विधि-सम्मत प्रक्रिया के बिना इससे कोई भी राशि नहीं निकाली जा सकती है।
73. (d) भारत के प्रत्येक राज्य के लिए एक विधानमण्डल होगा जिसका निर्माण राज्यपाल और राज्य के विधान सभा तथा जहां विधान परिषद है कि संयोग में से होगा। राज्य विधान मण्डलों के निर्वाचन हेतु उपर्युक्त सभी सिद्धान्त सम्मिलित होते हैं।
74. (c) भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवगौड़ा, नों कर्नाटक के मुखमंत्री थे तब पी. वी. नरसिम्हा राव आन्ध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तथा पूर्व प्रधान मंत्री चन्द्रशेखर प्रधानमंत्री बनने से पहले कहीं के मुख्यमंत्री नहीं थे।
75. (d) संविधान में राज्य सभा को दो एकांतिक | शक्तियाँ प्राप्त हैं, प्रथम अनु. 312 के अधीन अखिल भारतीय सेवाओं के गठन से सम्बंधित और द्वितीय अनु. 249 के अधीन राज्य सूची के विषय में विधि बनाने की संसद की शक्ति। राज्य सभा के उपस्थित और मत देने वाले सदस्यों में से कम से कम दो तिहाई सदस्यों द्वारा समर्थित संकल्प पारित करने के उपरांत ही संसद उपरोक्त के सान्दर्भ में कानून बना सकती है।
76. (a) सातवीं अनुसूची की सूची-III समवर्ती सूची में दण्ड प्रक्रिया सम्मिलित है जबकि पुलिस कारागार और लोक व्यवस्था राज्य के विषय हैं। राज्य सूची में कुल 66 विषय हैं तथा समवर्ती सूची में 47 विषयों का उल्लेख है।
77. (c) 73वें संविधान संशोधन द्वारा भारत में पंचायती राज व्यवस्था को लागू किया गया और पंचायतों को 29 विषयों पर विधि बनाने का अधिकार दिया गया लेकिन नागालैण्ड, मिजोरम आदि कुछ ऐसे राज्य हैं जहाँ आज भी यह व्यवस्था लागू नहीं है ।
78. (d) एक देश के निवासियों का विश्व के अन्य देशों के निवासियों के साथ सामान्यतया एक वर्ष के दौरान जो अंतराष्ट्रीय आर्थिक व्यवहार या लेन-देन होते हैं उसे भुगतान सुतंलन कहते हैं। भुगतान संतुलन के तहत तीन तरह के खाते होते हैं जिसमें चालू खाते के तहत निम्न मर्दे आती हैं वस्तुओं का आयात-निर्यात और साधन सेवाओं से आय इत्यादि।
79. (b) भारत में थोरियम एवं प्लूटोनियम का प्रयोग भी ईंधन के रूप में किया जाता है। विखण्डन | अभिक्रिया उत्पन्न न्यूट्रानों की गति तीव्र होती है। इन न्यूटनों की गति को मंदित करने के लिए भारी जल (D, O) या ग्रेफाइट का प्रयोग मंदक के रूप में किया जाता है। विखण्डन की श्रृंखला अभिक्रिया को नियंत्रित रखने के लिए कैडमियम या बोरान की लम्बाई छड़ों का उपयोग किया जाता है।
80. (b) 1 माइक्रान की सामान्य लम्बाई 106 मीटर होती है। इसका भौतिक विज्ञान में प्रतीक होता है। जब माइक्रान को सेमी. में करेंगे तो यह 10-4 सेमी. होगा।
81. (d) लार्ड रेले के अनुसार किसी रंग का प्रकीर्णन उसकी तरंग दैर्ध्य पर निर्भर करता है तथा जिस रंग के प्रकाश की तरंगदैर्ध्य सबसे कम होती है उस रंग का प्रकीर्णन सबसे अधिक तथा सबसे अधिक तरंग दैर्ध्य के प्रकाश के रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है। अतः सूर्य के प्रकाश में बैगनी रंग, जिसकी तरंग दैर्ध्य सबसे कम होती है। आकाश का रंग सूर्य के प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण ही नीला होता है।
82. (b) तीव्रता ध्वनि का वह लक्षण है जिससे ध्वनि धीमी (मन्द) अथवा तीव्र ( प्रबल) सुनाई देती है। ध्वनि की तीव्रता एक भौतिक राशि है जिसे शुरुआत से नापा जाता है। माध्यम के किसी बिन्दु पर ध्वनि की तीव्रता उस बिन्दु पर एकांक क्षेत्रफल के प्रति सेकेण्ड तल के लम्बवत् गुजरने वाली ऊर्जा के बराबर होती है। ध्वनि की तीव्रता की माप ‘डेसीबल’ (dB) में होती है।
83. (b) कमरे में लगा हुआ वातानुकूलक कमरे का आर्द्रता एवं तापक्रम दोनों को नियंत्रित करता है।
84. (a) जस सूर्य का प्रकाश वायुमण्डल से गुज है तो वायुमण्डल में उपस्थित कणों द्वारा विभिन्न दिशाओं में प्रसारित हो जाता है। बैंगनी रंग का प्रकीण नि सबसे अधिक व लाल रंग का सबसे कम होता है। लाल रंग का आधिक्य हो जाता है। इसीलिए खतरे के समय जहाज से लाल रंग के प्रकाश का उपयोग किया जाता है।
85. (a) नाइट्रस ऑक्साइड गैस को अल्प मात्रा में सूंघने पर हंसी उत्पन्न होती है। इसी गुण के कारण इसको हंसी उत्पन्न करने वाली गैस कहते हैं। इसका उपयोग चीर-फाड़ या दाँत उखाड़ते समय बेहोश करने के लिए ऑक्सीजन के साथ नाइट्रस ऑक्साइड (N,O) का मिश्रण निश्चेतक के रूप में किया जाता है।
86. (b) कैल्शियम कार्बाइड या जल की प्रक्रिया द्वारा ऐसीटिलीन का निर्माण होता है जिसका प्रयोग कपूर बनाने, धातुओं को काटने-जोडने में, कच्चे फलों को कृत्रिम रूप से पकाने तथा निश्चेतक के रूप में होता है। एथिलीन का प्रयोग भी कच्चे फलों को पकाने तथा उनके संरक्षण में होता है ।
87. (d) कोयला और पेट्रोलियम जैसे जीवाश्म ईंधन के जलने से सल्फर डाईऑक्साइड गैस निकलती है जो एक वायु प्रदूषक है। इसके प्रभाव से श्वास नली में इपीथिंलियम में उत्तेजना, श्वास लेने में दिक्कत, आँखों में जलन, सिरदर्द जैसी समस्या होती है। जबकि वायुमण्डल में नाइट्रोजन 78.08 प्रतिशत, ऑक्सीजन 20.9 प्रतिशत तथा हाइड्रोजन 0.000,00,5 प्रतिशत पाया जाता है।
88. (c) ट्रांसफार्मर एक ऐसा उपकरण है जिसके द्वारा प्रत्यावर्ती विद्युत धारा की वोल्टता या धारा आरोही ट्रांसफार्मर और अवरोही ट्रांसफार्म के सहारे उच्चतर और निम्नतर की जाती है। ट्रांसफार्मर दो कुण्डलियों का बना होता है। एक में मोटे तार की कम लपेटे और दूसरे में पतले तार की अधिक लपेटे रहती है। प्रथम को प्राथमिक कुण्डली और दूसरे को द्वितीय कुण्डली कहते हैं। प्रथम को आरोही ट्रांसफार्मर और दूसरे को अवरोही ट्रोसफार्मर कहते हैं।
89. (a) पुछल तारे की पूँछ की दिशा सदैव सूर्य | से दूर की ओर होती है। ये आकाशीय धूल, बर्फ और हिमानी गैसों के पिण्ड हैं तो सूर्य से दूर ठंडे व अंधेरे क्षेत्र में रहते हैं। सयूर्य के चारों ओर ये लम्बी किन्तु अनियमित या असम केन्द्रित कक्षा में घूमते है। सामान्य अवस्था में पुच्छल तारा (कॉमेट) बिना पूंछ का होता है। पुच्छल तारा के शीर्ष को ‘कोमा’ कहते हैं।
90. (c) निपेंथिस खासियाना (घटपर्णी) नामक दुर्लभ एवं आपाती पौधा मेघालय में पाया जाता है।
91. (c) पोस्त के अधपके फल से अफीम प्राप्त किया जाता है जबकि पत्तियाँ पौधों के लिए भोजन बनाती हैं तथा रन्ध्रों की सहायता से श्वसन में सहायता करती है।
92. (b) पोलियो और बर्ड फ्लू दोनों वायरस जनित रोग होता है। पोलियो मेलाइटिस वायरस द्वारा पोलियो रोग होता है। इसके विषाणु भोजन व फल के साथ बच्चों की आँत में पहुँच जाता है। H1N1, H2 N2, H5 N1 आदि बर्ड फ्लू वायरस पक्षियों में रहता है। में अग्रपाद
93. (a) एवीज पक्षी वर्ग, जिसमें पक्षियों पंखों में परिवर्तित, कंकाल हल्का एवं पंख के ऊपर चोंच पायी जाती है जिसमें कबूतर, मोर, शुतुरमुर्ग, कौआ आदि आते हैं जबकि चमगादड़, शेर, बन्दर, चूहा, कंगारू मैमेलिया वर्ग में आते हैं।
94. (d) अस्थि एवं दाँत के निर्माण हेतु कैल्शियम और फास्फोरस की आवश्यकता होती है। इन दोनों की शरीर के लिए दैनिक मात्रा 1.2 ग्राम होती है। सजीव अस्थि में 20 प्रतिशत जल तथा शेष भाग में दो-तिहाई खनिज एवं एक-तिहाई कार्बनिक पदार्थ रहता है।
95. (c) साइटोकाइनिन, इथिलीन, जिब्रलिनप पादप हार्मोन है जबकि इन्सुलिन एक पादप हार्मोन नहीं है। इन्सुलिन ‘लैंगरहैंस’ की द्वीपिका द्वारा स्त्रावित एक हार्मोन है तो शरीर में रक्त शर्करा की मात्रा को नियंत्रित करता है।
96. (a) निकट दृष्टि दोष से ग्रसित व्यक्ति नजदीक की वस्तु को देख लेता है परन्तु दूर स्थित वस्तु को नहीं देख पाता है। इस रोग में आँख के लेंस की गोलाई बढ़ जाती है। तथा लेंस की फोकस दूरी घट जाती है। इस रोग को दूर करने के लिए अवतल लेंस का प्रयोग किया जाता है। जबकि दूर दृष्टि दोष के लिए उत्तल लेंस की आवश्यकता होती है।
97. (b)
98. (a)
99. (d)
100. (c)
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *