Chhattisgarh GK Questions | Chhattisgarh General Knowledge in Hindi | छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान 2022 | सामान्य ज्ञान 2022

Chhattisgarh GK Questions | Chhattisgarh General Knowledge in Hindi | छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान 2022 | सामान्य ज्ञान 2022

Q. छत्तीसगढ़ में कितने ग्राम पंचायत है
उत्तर – 9,734

Q. छत्तीसगढ़ में कितने विकासखंड है
उत्तर – 146

Q. छत्तीसगढ़ में कितने तहसील हैं
उत्तर -149

Q. छत्तीसगढ़ में नगर निगम कितने हैं
उत्तर – 182

Q. छत्तीसगढ़ में कितने नगर पालिका है
उत्तर – 32 नगर पालिका है।

Q. छत्तीसगढ़ में कुल कितने नगर पंचायत है
उत्तर – 127 नगर पंचायत है।

Q. छत्तीसगढ़ में कितने पुलिस रेंज हैं
उत्तर – 4

Q. छत्तीसगढ़ की अनुसूचित जाति
उत्तर – 24,18,722 (2001)

Q. छत्तीसगढ़ की अनुसूचित जनजाति
उत्तर – 57,17,596 (20001)

Q. इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान निम्नलिखित में से किस जिले में स्थित है?
उत्तर – दंतेवाड़ा

Q. राज्य में दक्षिणी कोयला क्षेत्र का प्रधान कार्यालय कहाँ है?
उत्तर – बिलासपुर में

Q. टिन, मीका और लौह-अयस्क का उत्पादन सबसे ज्यादा किस जिले में होता है?
उत्तर – बस्तर

Q. निम्नलिखित में से कौन से जिले में स्वर्ण और चतुर्थांश (Quantize) पाए जाते हैं?
राजनांदगांव
सजापुर
सिवनी
दुर्ग
उत्तर – राजनांदगांव

Chhattisgarh GK Questions | Chhattisgarh General Knowledge in Hindi | छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान 2022 | सामान्य ज्ञान 2022

Q. राज्य के किस जिले में कीमती पत्थर अलेक्जेंडर और डायमंड रिजर्व पाए जाते हैं?
उत्तर – रायपुर

Q. राज्य में मंत्रिपरिषद की पहली महिला कौन है?
उत्तर – श्रीमती गीता देवी सिंह

Q. पद्म लाल पुन्ना लाल बख्शी प्रसिद्ध साहित्यकार किस जिले से हैं?
उत्तर – राजनांदगांव

Q. मामा-भांजा का पुराना मंदिर कहाँ स्थित है?
उत्तर – बारसूर

Q. एशिया का पहला बायो-रिजर्व पार्क कहाँ स्थित है?
उत्तर – कांकेर

Q. छेरकी महल कहाँ पर स्थित है?
उत्तर – कवर्धा

Q. राज्य में में नए प्लास्टिक कॉम्प्लेक्स की स्थापना की गई है ?
(a) दंतेवाड़ा
(b) रायपुर
(c) सूरजपुर
(d) बिलासपुर
Answer : रायपुर

Q. राज्य का रेशम के उत्पादन में कौन-सा स्थान है ?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) चौथा
(d) तीसरा
Answer : दूसरा

Q. देश के कुल लौह इस्पात का कितना प्रतिशत उत्पादन छत्तीसगढ़ राज्य से होता है ?
(a) 23 प्रतिशत
(b) 8 प्रतिशत
(c) 15 प्रतिशत
(d) 10 प्रतिशत
Answer : 15 प्रतिशत

Q. छत्तीसगढ़ देश के कुल कितने प्रतिशत सीमेंट का उत्पादन करता है ?
(a) 20 प्रतिशत
(b) 15 प्रतिशत
(c) 5 प्रतिशत
(d) 10 प्रतिशत
Answer : 10 प्रतिशत

Q. राज्य में जूट का आधुनिक कारखाना कहा पर है ?
(a) बिलासपुर
(b) रायपुर
(c) जशपुर
(d) कोरबा
Answer : बिलासपुर

Q.छत्तीसगढ़ राज्य में चावल की मिले कितनी है ?
(a) 897
(b) 706
(c) 203
(d) 102
Answer : 706

Q. छत्तीसगढ़ में वृह्द एवं मध्यम प्रकार के उद्योग कितने है ?
(a) 150
(b) 107
(c) 175
(d) 220
Answer : 175

Q. छत्तीसगढ़ राज्य में उर्वरक निर्माण के कितने कारखाने है ?
(a) 9
(b) 6
(c) 2
(d) 3
Answer : 2

Q. भारतीय एल्युमिनियम क. लि. (बाल्को) की स्थापना कहां की गई थी ?
(a) बस्तर
(b) बीजापुर
(c) बिलासपुर
(d) कोरबा
Answer : कोरबा

Chhattisgarh GK Questions | Chhattisgarh General Knowledge in Hindi | छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान 2022 | सामान्य ज्ञान 2022

Q. भारतीय एल्युमिनियम क. लि. (बाल्को) की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
(a) 1960 ई.
(b) 1975 ई.
(c) 1965 ई.
(d) 1970 ई.
Answer : 1965 ई.

Q. ‘श्यामा स्वप्न’ के रचनाकार है
उत्तर – ठाकुर जगमोहन सिंह

Q. छत्तीसगढ़ के तुरतुरिया नामक जगह सम्बंधित है
उत्तर – ऋषि वालमिकी से

Q. कबीर पंथ मुख्य रूप से सम्बंधित है
उत्तर – दामाखेड़ा से

Q. विवाह के समय गया जाने वाला गीत है
उत्तर – भड़ौनी

Q. छत्तीसगढ़ ग्रामीण विकास विभाग का प्रशासनिक प्रमुख होता है
उत्तर – विकास आयुक्त

Q. रायपुर को नगरनिगम का दर्जा प्राप्त हुवा
उत्तर – वर्ष 1967 मे

Q. छत्तीसगढ़ में धारवाड़ शैल समूह नहीं पाया जाता है
उत्तर – कोरिया भाग में

Q. छुरी – उदयपुर पहाड़ियों का विस्तार पाया जाता है
उत्तर – कोरबा रायगढ़ में

Q. छत्तीसगढ़ में पहली बार सीमेंट संयंत्र की स्थापना
उत्तर – 1965 में हुई

Q. छत्तीसगढ़ में कितने आदिवासी विकासखंड है
उत्तर – 85

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *