Chhattisgarh GK Questions | Chhattisgarh General Knowledge in Hindi | छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान 2022 | सामान्य ज्ञान 2022

Chhattisgarh GK Questions | Chhattisgarh General Knowledge in Hindi | छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान 2022 | सामान्य ज्ञान 2022

Q. छत्तीसगढ़ की सड़कों की कुल लंबाई कितनी हैं
उत्तर – 34930 किलोमीटर

Q. छत्तीसगढ़ का राजकीय पक्षी कौन सा हैं
उत्तर – पहाड़ी मैना

Q. छत्तीसगढ़ का राजकीय पशु कौन सा हैं
उत्तर – जंगली भैसा

chhattisgarh gk in Hindi

Q. ठाकुर प्यारे सिंह पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
(a) तीरंदाजी
(b) सहकारिता
(c) आदिवासी एवं पिछड़ा वर्ग उत्थान
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : सहकारिता

Q. महाराजा प्रबीरचन्द्र भंजदेव पुरस्कार दिया जाता है ?
(a) पत्रकारिता के क्षेत्र में
(b) उर्दू सेवा के क्षेत्र में
(c) तीरंदाजी के क्षेत्र में
(d) अहिंसा एवं गोरक्षा के क्षेत्र में
Answer : तीरंदाजी के क्षेत्र में

Q. हाजी हसन अली पुरस्कार दिया जाता है ?
(a) उर्दू सेवा के क्षेत्र में
(b) पत्रकारिता के क्षेत्र में
(c) सामाजिक चेतना एवं न्याय
(d) लोककला , शिल्प के क्षेत्र में
Answer : उर्दू सेवा के क्षेत्र में

Q. लोककला, शिल्प के क्षेत्र में कौन-सा पुरस्कार दिया जाता है ?
(a) यति यतन लाल
(b) दाऊ मंदराजी सम्मान
(c) गुरु घासीदास पुरस्कार
(d) शहीद वीर नारायण सिंह सम्मान
Answer : दाऊ मंदराजी सम्मान

Q. निम्न में से कौन-सा पुरस्कार आदिवासी एवं पिछड़ा वर्ग उत्थान के क्षेत्र में दिया जाता है ?
(a) चक्रधर सम्मान
(b) गुरु घासीदास सम्मान
(c) शहीद वीर नारायण सिंह सम्मान
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : शहीद वीर नारायण सिंह सम्मान

Q. छत्तीसगढ़ की स्थापना कब हुई?
[A] 1998
[B] 1999
[C] 2001
[D] 2000
Answer: D [2000]

Q. छत्तीसगढ़ में प्रसिद्ध लक्ष्मण मंदिर कहाँ है?
[A] रायपुर
[B] सिरपुर
[C] सुकमा
[D] इनमें से कोई नहीं
Answer: B [सिरपुर]

Q. छत्तीसगढ़ की हसदो घाटी विख्यात है ?
(a) कोयला खदानों के लिए
(b) बॉक्साइट खदानों के लिए
(c) डोलोमाइट खदानों के लिए
(d) लौह-अयस्क खदानों के लिए
Answer : कोयला खदानों के लिए

Q. छत्तीसगढ़ की दल्ली राजहरा खदानें प्रसिद्ध है ?
(a) लौह-अयस्क उत्पादन के लिए
(b) बॉक्साइट उत्पादन के लिए
(c) स्वर्ण उत्पदान के लिए
(d) मैगनीज उत्पादन के लिए
Answer : लौह-अयस्क उत्पादन के लिए

Q. छत्तीसगढ़ क्षेत्र में शीतकालीन वर्षा मुख्यतः निम्नलिखित एक से होती है ?
(a) द. प. मानसून से
(b) पश्चिमी मानसून से
(c) लौटते हुए मानसून से
(d) द. पू. मानसून से
Answer : पश्चिमी मानसून से

Q. निम्नलिखित में छत्तीसगढ़ में कौन एक युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(a) दुर्ग-भिलाईनगर- औद्योगिक नगर
(b) भरतपुर-चावल मिलों का केन्द्र
(c) रायपुर-राज्य की राजधानी
(d) खैरागढ़ – स्वर्ण शहर
Answer : खैरागढ़ – स्वर्ण शहर

Q. छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक क्षेत्रों का विस्तार है ?
(a) कड़प्पा ट्रेप का
(b) अवर्गीकृत खेरदार चट्टानों का
(c) धारवाड़ क्षेत्रों का
(d) दक्कन ट्रेप का
Answer : अवर्गीकृत खेरदार चट्टानों का

Q. छत्तीसगढ़ राज्य का गठन कब हुआ था
उत्तर – 1 नवम्बर-2000

Q. छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी क्या हैं
उत्तर – रायपुर

Q. छत्तीसगढ़ राज्य में वर्तमान में संभाग कितने हैं
उत्तर – 5

Q. छत्तीसगढ़ की राजकीय भाषा क्या हैं
उत्तर – छत्तीसगढ़ी और हिंदी

Q. छत्तीसगढ़ में लोकसभा सीटें कितनी हैं
उत्तर – 11

Q. छत्तीसगढ़ राज्य की राज्यसभा सीटें कितनी हैं
उत्तर – 5

Q. छत्तीसगढ़ राज्य की विधानसभा सीटें कितनी हैं
उत्तर – 90

Q.राउत नाच किस प्रदेश के आदिवासी समुदाय का नृत्य है?
[A] राजस्थान
[B] जम्मू कश्मीर
[C] असम
[D] छत्तीसगढ़
Answer: D [छत्तीसगढ़]
राउत नाच छत्तीसगढ़ के आदिवासी समुदाय का एक लोकनृत्य है। यह दीवाली के बाद देव उड़नी एकादशी के त्यौहार पर किया जाता है। यह मुख्य रूप से यादवों द्वारा किया जाता है।

Q.सीतानदी वन्य जीव अभ्यारण्य किस प्रदेश में है?
[A] बिहार
[B] झारखण्ड
[C] छत्तीसगढ़
[D] इनमें से कोई नहीं
Answer: C [छत्तीसगढ़ ]
सीतानदी वन्यजीव अभ्यारण्य छत्तीसगढ़ के धमतारी जिले में है| यह 556 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है| इसका नाम सीतानदी के नाम पर हुआ है जिसका उद्गम इसी अभ्यारण्य से हुआ है और जो महानदी में मिल जाती है| यह पूर्णतया हरा भरा सदाबहार जंगल है जो मध्य भारत का सबसे ज्यादा वन्य जीवों से युक्त अभ्यारण्य है|

Q.इन्द्रावती राष्ट्रीय उद्यान किस प्रदेश में है?
[A] छत्तीसगढ़
[B] उड़ीसा
[C] मेघालय
[D] उत्तराखंड
Answer: A [छत्तीसगढ़ ]
इन्द्रावती राष्ट्रीय उद्यान छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले मने है जो लगभग 2799.08 वर्ग किमी में फैला हुआ है| यह जंगली भैसों का एक बड़ा निवास स्थान है|

Q.छत्तीसगढ़ किस राज्य से अलग करके बनाया गया?
[A] उत्तर प्रदेश
[B] मध्य प्रदेश
[C] कर्नाटक
[D] बिहार
Answer: B [मध्य प्रदेश]

Q.छत्तीसगढ़ का पुराना नाम क्या था?
[A] कोसल
[B] दक्षिण कोसल
[C] उत्तर कोसल
[D] इनमें से कोई नहीं
Answer: B [दक्षिण कोसल]
छत्तीसगढ़ को पहले दक्षिण कोसल के नाम से जाना जाता है।

Q.गंधेश्वर मंदिर कहाँ है?
[A] रायपुर
[B] दंतेवाड़ा
[C] सिरपुर
[D] रायपुर
Answer: C [सिरपुर]
सिरपुर का एक अन्य मन्दिर गंधेश्वर महादेव का है। जो महानदी के तट पर स्थित है। इसके दो स्तम्भों पर अभिलेख उत्कीर्ण हैं।

Q.छत्तीसगढ़ में प्रसिद्ध लक्ष्मण मंदिर कहाँ है?
[A] रायपुर
[B] सिरपुर
[C] सुकमा
[D] इनमें से कोई नहीं
Answer: B [सिरपुर]
लक्ष्मण मंदिर ईंटों का बना हुआ मंदिर है जो उत्तर गुप्त काल के समय का है।

Q. छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना कब हुई ?
(A) 1 नवम्बर 2000 ई.
(B) 10 नवम्बर 2000 ई.
(C) 15 नवम्बर 2000 ई.
(D) 20 नवम्बर 2000 ई.
ANS: (A) 1 नवम्बर 2000 ई.

Q. प्राचीन काल में छत्तीसगढ़ क्षेत्र को किस नाम से जाना जाता था ?
(A) उत्तर कोशल
(B) दक्षिण पांचाल
(C) उत्तर पांचाल
(D) दक्षिण कोशल
ANS: (D) दक्षिण कोशल

Q. स्थापना के आधार पर छत्तीसगढ़ का भारत के राज्यों में क्रम है ?
(A) 25 वां
(B) 26 वां
(C) 27 वां
(D) 28 वां
ANS: (B) 26 वां

Q. छत्तीसगढ़ में आर्यों का प्रवेश व प्रसार किस काल में हुआ ?
(A) उत्तर-वैदिक काल में
(B) ऋग्वैदिक काल में
(C) ये दोनों में
(D) इनमें से कोई नहीं
ANS: (A) उत्तर-वैदिक काल में

Q. छत्तीसगढ़ राज्य की राजकीय भाषा है ?
(A) हिंदी
(B) गौड़ी
(C) अंग्रेजी
(D) छत्तीसगढ़ी
ANS: (A) हिंदी

Q. छत्तीसगढ़ सरकार के राज्य प्रतीक चिन्ह की आकृति कैसी है ?
(A) गोलाकार
(B) सर्पाकार
(C) आयताकार
(D) वर्गाकार
ANS: (A) गोलाकार

Q.जस्टिस मंजूला चिल्लर, जिन्हें हाल ही में बिजली के लिए अपीलीय न्यायाधिकरण का नया अध्यक्ष चुना है। वो पहले वो किस उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश थीं?
[A] जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय
[B] पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय
[C] बॉम्बे हाईकोर्ट
[D] गुजरात उच्च न्यायालय
Answer: A [जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय]
न्यायमूर्ति मंजुला चेल्लूर को बिजली के लिए अपीलीय न्यायाधिकरण (ATE) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जो कि विद्युत मंत्रालय के अधिकार क्षेत्र में है। इससे पहले, वह बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश थीं। केन्द्रीय विद्युत विनियामक आयोग (CERC) आदेश या राज्य के साथ संतुष्ट नहीं हैं, जो केंद्र सरकार द्वारा ट्रिब्यूनल की स्थापना की गई है। आयकर टैक्सूनल या केंद्रीय प्रशासनिक ट्रिब्यूनल की तरह ही उस आदेश को ओवरराइड या संशोधित करने का अधिकार है। न्यायमूर्ति चेल्लूर कलकत्ता उच्च न्यायालय की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश थीं। उन्होंने केरल उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश और कर्नाटक उच्च न्यायालय के पहले महिला न्यायाधीश के रूप में भी कार्य किया।

Q. छत्तीसगढ़ सरकार के राज्य प्रतीक चिन्ह में किस फसल की बालियाँ अंकित है ?
(A) गेंहूं
(B) ज्वार
(C) बाजरा
(D) धान
ANS: (D) धान

Q. छत्तीसगढ़ विधान सभा भवन का नामकरण किसके नाम पर किया गया है ?
(A) आराधना
(B) भावना
(C) साधना
(D) संवेदना
ANS: (D) संवेदना

Q. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के आवास का क्या नाम रखा गया है ?
(A) कामना
(B) कनक
(C) करुणा
(D) कांटा
ANS: (C) करुणा

Q. छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम राज्यपाल कौन थे ?
(A) प्रभात कुमार
(B) दिनेश नंदन सहाय
(C) सी. रंगराजन
(D) भाई महावीर
ANS: (B) दिनेश नंदन सहाय

Q. छत्तीसगढ़ पर सबसे लम्बी अवधि तक किसने शाशन किया ?
(A) कल्चुरियों ने
(B) अंग्रेजों ने
(C) मराठों ने
(D) इनमें से कोई नहीं
ANS: (A) कल्चुरियों ने

Q. छत्तीसगढ़ के सरकार के द्वारा “प्रहार” नामक एक अभियान प्रारम्भ किया गया है. इस अभियान का उद्देश्य क्या है?
(A) राज्य से बेरोजगारी दूर करना
(B) BSF जवानों को प्रोत्साहित करना
(C) नक्सलवाद को दूर करना
(D) इनमें से कोई नहीं
ANS: (C) नक्सलवाद को दूर करना

Q. छत्तीसगढ़ का मातृ राज्य कौन-सा है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) उत्तर प्रदेश
(D) बिहार
ANS: (A) मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *