Chhattisgarh GK Questions | Chhattisgarh General Knowledge in Hindi | छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान 2022 | सामान्य ज्ञान 2022
Chhattisgarh GK Questions | Chhattisgarh General Knowledge in Hindi | छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान 2022 | सामान्य ज्ञान 2022
Q. कलचुरी राजवंश की शाखा जो छत्तीसगढ़ में अपना राजनीतिक सत्ता स्थापित की
उत्तर – लहुरी शाखा
Q. छत्तीसगढ़ के खालसा इलाके में प्रशासकीय नियंत्रण था
उत्तर – मराठो का
Q. छत्तीसगढ़ को मध्यप्रान्त का प्रशासकीय संभाग बनाया गया
उत्तर – सत्र 1862
Q. BNC मील राजनांदगाँव श्रमिक हड़ताल का नेतृत्व किया था
उत्तर – ठाकुर प्यारेलाल सिंह ने
chhattisgarh gk question
Q. छत्तीसगढ़ में भिलाई इस्पात कारखाना कहा स्थित है ?
(a) बिलासपुर – दिल्ली रेलमार्ग पर
(b) दुर्ग – रायपुर रेलमार्ग पर
(c) रायपुर – नागपुर रेलमार्ग पर
(d) बिलासपुर – हैदराबाद रेलमार्ग पर
Answer : दुर्ग – रायपुर रेलमार्ग पर
Q. छत्तीसगढ़ में भिलाई इस्पात कारखाना की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 1967
(b) 1952
(c) 1955
(d) 1960
Answer : 1955
Q. निम्नलिखित में से कौन उत्पादन की दृष्टि से छत्तीसगढ़ का प्रमुख उद्योग नहीं है ?
(a) सीमेन्ट
(b) एल्युमिनियम
(c) रसायन
(d) लोहा इस्पात
Answer : रसायन
Q. भिलाई स्टील संयंत्र एक …… उपक्रम है ?
(a) निजी
(b) सार्वजनिक निजी संयुक्त
(c) सहकारी
(d) सार्वजनिक
Answer : सार्वजनिक
Q. निम्नलिखित में कौन-सी एक प्रकार की जलवायु का छत्तीसगढ़ राज्य में फैलाव पाया जाता है ?
(a) उपार्द्र संक्रमणीय
(b) उपार्द्र महाद्वीपीय
(c) आर्द्र-दक्षिण पूर्व
(d) उपार्द्र तटीय
Answer : आर्द्र-दक्षिण पूर्व
Chhattisgarh GK Questions | Chhattisgarh General Knowledge in Hindi | छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान 2022 | सामान्य ज्ञान 2022
Q. छत्तीसगढ़ प्रदेश अपनी अधिकांश मानसूनी वर्षा प्राप्त करता है ?
(a) लौटते हुए मानसून से
(b) अरब सागरीय शाखा से
(c) बगांल की खाड़ी शाखा से
(d) हिन्द महासागर की शाखा से
Answer : बगांल की खाड़ी शाखा से
Q. छत्तीसगढ़ किस राज्य से अलग करके बनाया गया?
[A] उत्तर प्रदेश
[B] मध्य प्रदेश
[C] कर्नाटक
[D] बिहार
Answer: B [मध्य प्रदेश]
Q. इन्द्रावती राष्ट्रीय उद्यान किस प्रदेश में है?
[A] छत्तीसगढ़
[B] उड़ीसा
[C] मेघालय
[D] उत्तराखंड
Answer: A [छत्तीसगढ़ ]
Q. कौन-सी पंचवर्षीय योजना के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य में भारतीय एल्युमिनियम क. लि. (बाल्को) की स्थापना की गई थी ?
(a) द्वितीय पंचवर्षीय
(b) प्रथम पंचवर्षीय
(c) चौथी पंचवर्षीय
(d) तृतीय पंचवर्षीय
Answer : तृतीय पंचवर्षीय
Q. राज्य का सबसे बड़ा औद्योगिक केन्द्र उरला किस जिले में है ?
(a) रायपुर
(b) जशपुर
(c) रायगढ़
(d) बस्तर
Answer : रायपुर
Q. छत्तीसगढ़ में महामाया सहकारी शक्कार कारखाना कहा लगाया जा रहा है ?
(a) भिलाई
(b) अम्बिकापुर
(c) कवर्धा
(d) महासमुन्द
Answer : अम्बिकापुर
Q. छत्तीसगढ़ महासभा के गठन कब हुआ था
उत्तर – 1956
Q. विश्व का सबसे अधिक किंबरलाईट भंडार कहाँ है
उत्तर – छत्तीसगढ़।
Q. राज्य की प्रमुख फसलें कौन-कौन सी हैं
उत्तर – चावल, मक्का, गेहूं, मुंगफली, डालें आदि
Q. छत्तीसगढ़ राज्य के बड़े शहर कौन-कौन से है
उत्तर – रायपुर, दुर्ग, विलासपुर, कोरबा, भिलाई, राजनंदगांव आदि
Q. रामकृष्ण मिशन विवेकानंद आश्रम नारायणपुर के संस्थापक है
उत्तर – स्वामी आत्मानंद
Q. जनगणना 2011 के अनुसार साक्षरता दर अधिक रही
उत्तर – दुर्ग जिले की