ए० टी० एम० और क्रेडिट कार्ड के आगमन से उपभोक्ताओं को बहुत लाभ हुआ है, कैसे ?
ए० टी० एम० और क्रेडिट कार्ड के आगमन से उपभोक्ताओं को बहुत लाभ हुआ है, कैसे ?
उत्तर :- इसने वस्तुओं की खरीददारी को अत्यंत सुलभ कर दिया है। उपभोक्ता अपनी आवश्यकता के अनुसार भुगतान कर सकता है। वह कहीं भी ए० टी० एम० बूथों की सहायता से मुद्रा की निकासी कर सकता है। उसकी बैंक के ऊपर निर्भरता कम हो गई है, क्रेडिट कार्ड ने भुगतान एवं खरीद को अत्यंत सुलभ कर दिया है।