Bihar Board Class 9Th Hindi chapter 4 लालपान की बेगम Solutions | Bseb class 9Th Chapter 4 लालपान की बेगम Notes

Bihar Board Class 9Th Hindi chapter 4 लालपान की बेगम Solutions | Bseb class 9Th Chapter 4 लालपान की बेगम Notes

 

प्रश्न- बिरजू की माँ को ‘लालपान की बेगम’ क्यों कहा गया है ?
उत्तर— गुस्सैल प्रवृत्ति की होने के कारण बिरजू की माँ को लालपान की बेगम कहा गया है। लोगों का कहना था कि वो लालपान की बेगम है जो दोपहर दिन और चौपहर रात बिजली की बत्ती की तरह भक-भक कर जलती है।
प्रश्न- बिरजू की माँ मन-ही-मन क्यों कुड़ रही थी ? 
उत्तर— बिरजू की माँ कहीं नाच देखने जाना चाहती थी। बिरजू का बाप पास के गाँव गाड़ी माँगने गया था जिसमें विलंब हो रहा था और नाच का समय निकल जा रहा था। अतः आवश्यक विलंब होने के कारण ही बिरजू की माँ मन-ही-मन कुढ़ रही थी।
प्रश्न- नवान्न से पहले ही नया धान जुठा दिया”-इस कथन से बिरजू की माँ का कौन सा मनोभाव प्रकट हो रहा है ?
उत्तर— बिरजू की माँ की मान्यता है कि नया धान देवी-देवताओं को चढ़ाने से अगले साल फसल अच्छी होती है। बिरजू ने धान की पूजा से पहले ही एक धान लेकर मुँह में डाल लिया था जिसपर वो चिढ़कर बोली “नवान्न से पहले ही धान जुठा दिया।”
प्रश्न- व्याख्या करें:- “चार मन पाट (जूट) का पैसा क्या हुआ, धरती पर पाँव ही नहीं पड़ते।
उत्तर— प्रस्तुत पंक्ति की माध्यम से किसी व्यक्ति की खुरी बढ़ने पर दूसरों की ईर्ष्या होने की स्वाभाविकता को दर्शाया गया है। अमीर जंगी की पतोहू ‘भक-भक बिजली बत्ती’ कहकर बिरजू की माँ को चिढ़ाया करती थी अतः जवाब में ईष्यावश वो कहती थी ‘चार मन पाट का पैसा क्या हुआ है, धरती पर पाँव ही नहीं पड़ते।
प्रश्न- इस कहानी में बिरजू और चंपिया की चंचलता और बालमन के कुछ उदाहरण दे।
उत्तर— बिरजू द्वारा बाबड़ के डंडा लगा देना, शकरकंद और गुड़ के लिए ललचाना, नवान्न से पहले ही धान जुठाना, सिर पर कड़ाही ओढ़ेना आदि।
चँपिया का बरतन से टपकते खुआ को उँगलियों से चाटना, शकरकंद छीलते वक्त बिरजू की ओर छुपाकर शकरकंद फेंकना, धान का दाना मुँह में लेना आदि ।
प्रश्न- ‘लालपान की बेगम’ शीर्षक की सार्थकता स्पष्ट करें।
उत्तर— लालपान की बेगम कहानी की नायिका बिरजू की माँ है। वो बहुत ही गुस्सैल प्रवृति की है। लोगों का कहना है कि वो हमेशा बिजली बत्ती की तरह भुक-भुक करती है। गरीबी व दुखभरी जिंदगी के बीच भी मनोरंजन प्राप्त करना, आनंदपूर्ण जीवन जीना उसका लक्ष्य है। अतः उसे दी गई उपनाम लालपान की बेगम सार्थक प्रतित होती है।
प्रश्न- ‘फणीश्वर नाथ रेणु’ की विशेषताएँ अपने शब्दों में बताइये। 
उत्तर— फणीश्वर नाथ रेणु जी हिंदी के महान कथाकार तथा विशिष्ट कला-शिल्पी के रूप में जाने जाते हैं। उपन्यास और कहानी दोनों के माध्यम से उन्होंने गाँव की धरती का जो चित्र खींचा है वह अमिट छाप छोड़ जाता है। रेणु जी ने ग्रामीण जीवन में व्याप्त हास्य और करूण, क्रूरता और सहानुभूति आदि को एक साथ समाविष्ट किये है। उनकी कहानियों के माध्यम से देश के स्वतंत्र हो जाने के बाद नेताओं का ध्यान ग्रामोत्थान के तरफ गया।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *