Bihar Board Class 9Th Social Science chapter 1 लोकतंत्र का क्रमिक विकास Solutions | Bseb class 9Th Chapter 1 लोकतंत्र का क्रमिक विकास Notes
Bihar Board Class 9Th Social Science chapter 1 लोकतंत्र का क्रमिक विकास Solutions | Bseb class 9Th Chapter 1 लोकतंत्र का क्रमिक विकास Notes
1. लोकतंत्र के विषय में कौन सा कथन सही नहीं है ?
(a) लोकतंत्र में लोगों को बोलने की स्वतंत्रता होती है।
(b) लोकतंत्र में लोगों को संगठन बनाने का अधिकार होता है ।
(c) लोकतंत्र में लोगों को विरोध करने की आजादी नहीं होती।
उत्तर— (c)
2. इनमें से किससे लोकतंत्र के विस्तार में मदद मिलती है ?
(a) विदेशी देशें पर आक्रमण
(b) प्रेस पर प्रतिबंध
(c) लोगों का संघर्ष
(d) सैनिक तख्ता पलट
उत्तर— (c)
3. अंतर्राष्ट्रीय संगठनों में लोकतंत्र की जरूरत है ताकि….
(a) अमीर देशों की बातों का ज्यादा वजन हो ।
(b) सभी देशों के साथ समान व्यवहार हो ।
उत्तर— (b)
4. लोकतांत्रिक पद्धति की सरकार में शासन की बागडोर किनके हाथों में होती है ?
(a) न्यायाधीश के
(b) जनता के
(c) निर्वाचन आयोग के
(d) सैनिक के
उत्तर— (b)
5. सैनिक शासन में शासन की जिम्मेवारी किसके हाथ में होती है ?
(a) संसद के हाथ में
(b) जनता के हाथ में
(c) सेना या फौज के हाथ में
(d) न्यायाधीशों के हाथ में
उत्तर— (c)
6. निम्नलिखित में से किस देश में सैनिक द्वारा तख्तापलट कर शासन स्थापित करने का उदाहरण मिलता है ?
(a) श्रीलंका
(b) नेपाल
(c) भारत
(d) पाकिस्तान
उत्तर— (d)
7. वर्तमान समय में प्रत्यक्ष लोकतंत्र किस देश में देखने को मिलता है ?
(a) ब्रिटेन
(b) स्विट्जरलैंड
(c) अमेरिका
(d) फ्रांस
उत्तर— (b)
प्रश्न- गैर-लोकतांत्रिक शासन वाले देश के लोगों को किन-किन मुसीबतों का सामना करना पड़ता है? उदाहरण द्वारा स्पष्ट करें।
उत्तर— (i) गैर-लोकतांत्रिक देश जैसे म्यांमार, पाकिस्तान आदि में सरकार की विरोध करने का लोगों को हक नहीं है ।
(ii) गैर-लोक तांत्रिक देशों में चुनाव नहीं होते हैं।
(iii) गैर-लोकतांत्रिक देशों में मजदूर को संघ बनाने या हड़ताल करने की आज्ञा नहीं होती हे।
(iv) वहाँ महिलाओं को विशेष अधिकार प्राप्त नहीं होते हैं ।
प्रश्न- एशिया के पाँच गैर-लोकतांत्रिक देशों के नाम लिखो।
उत्तर— सऊदी अरब, उत्तर कोरिया, वियतनाम, जोर्डन, सीरिया ।
प्रश्न- लोकतंत्र क्या है? भारतीय लोकतंत्र की विशेषताओं को लिखें।
उत्तर— लोकतंत्र – जिस शासन में सत्ता का पूर्ण बागडोर जनता के हाथों में होती है अर्थात जनता को अपनी सरकार चुनने का अधिकार होता है, लोकतंत्र कहलाती है।
भारतीय लोकतंत्र की विशेषताएँ—
(i) सत्ता की बागडोर जनता के हाथ में होती है।
(ii) जनता को अपना उम्मीदवार चुनने का हक होता है ।
(iii) 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले को वोट देने का अधिकार होता है।
(iv) किसी भी व्यक्ति को चुनाव लड़ने का अधिकार है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here