Bihar Board Class 9Th Social Science chapter 1 स्थिति एवं विस्तार Solutions | Bseb class 9Th Chapter 1 स्थिति एवं विस्तार Notes

Bihar Board Class 9Th Social Science chapter 1 स्थिति एवं विस्तार Solutions | Bseb class 9Th Chapter 1 स्थिति एवं विस्तार Notes

 

1. भारत एवं चीन के बीच की सीमा रेखा का क्या नाम है ? 
(a) रेडक्लिफ लाईन
(b) मैकमोहन लाइन 
(c) हिंदी – चीन लाईन
(d) कोई नहीं
उत्तर— (b) 
2. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन सा स्थान है ? 
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) सातवाँ
(d) चौथा
उत्तर— (c)
3. भारत के अक्षांशीय एवं देशांतरीय विस्तार में लगभग कितने डिग्री का अंतर है ?
(a) 30°
(b) 45°
(c) 60°
(d) 90°
उत्तर— (a)
4. भारत की मानक मध्याह्य रेखा का मान क्या है ? 
(a) 83°30
(b) 82°30
(c) 50°
(d) 60°
उत्तर— (b)
5. भारत की स्थलीय सीमा रेखा तटीय रेखा के लगभग कितनी बड़ी है ?
(a) दुगुनी
(b) तीगुनी
(c) चौगुनी
(d) आधी
उत्तर— (a)
6. बिहार का शोक किसे कहा जाता है ?
(a) कोसी नदी को
(b) गंगा नदी को
(c) सोन नदी को
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— (a)
7. श्रीलंका को भारत से कौन सी जल संधि अलग करती है ?
(a) मन्नार की खाड़ी
(b) पाकजल संधि
(c) a एवं b दोनों
(d) कोई नहीं
उत्तर— (c)
8.भारत को कुल स्थलीय सीमा रेखा को लंबाई कितनी है ?
(a) 5000 km
(b) 15000 km
(c) 15200 km
(d) 7,516 km
उत्तर— (c)
9. भारत और पाकिस्तान के बीच की अंतरराष्ट्रीय सीमा रेखा है ?
(a) रेडक्लिफ रेखा
(b) मैकमोहन रेखा
(c) पाक-जल संधि
(d) हिन्द-पाक रेखा
उत्तर— (a)
10. निम्न में कौन सी रेखा भारत को उत्तर-दक्षिण दो भागो में बाँट देती है ?
(a) कर्क रेखा
(b) मकर रेखा
(c) मैकमोहन रेखा
(d) भूमध्य रेखा
उत्तर— (a)
प्रश्न- भारत का अक्षांशीय एवं देशांतरीय विस्तार लगभग समान है किन्तु भूमि पर दोनों की वास्तविक दूरी समान नहीं है, क्यों ?
उत्तर— कारण: जैसे-जैसे हम ध्रुव की ओर बढ़ते जाते हैं, अंतरदेशांतरीय दूरी कम होती जाती है जबकि अक्षांशीय दूरी समान रहती है। अतः लगभग समान विस्तार होने के बावजूद भी दोनों की वास्तविक दूरी समान नहीं होती है।
प्रश्न- भौगोलिक क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत से बड़े सभी देशों के नाम क्रमवार लिखें।
उत्तर— क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत से 6 देश बड़े हैं, जो निम्न है ।
1. रूस 2. कनाडा 3. चीन 4. U.S.A 5. ब्राजील 6. आस्ट्रेलिया ।
प्रश्न- भारत की तटीय सीमा रेखा काफी लंबी है ? क्यों ? 
उत्तर— भारत का प्रायद्वीपीय प्रसार तीनों ओर से समुद्र से घिरा हुआ है। जिसके कारण ही भारत की तटीय सीमा काफी लंबी है।
प्रश्न- भारत के स्थलीय सीमारेखा को छूने वाले सभी पड़ोसी देशो का नाम लिखों।
उत्तर— भारत के स्थलीय सीमारेखा को छूने वाले पड़ोसी देश- पाकिस्तान, अफगानिस्तान, चीन, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश एवं म्यांमार है।
प्रश्न- भारत के कौन से राज्य समुद्र तट को स्पर्श करते है ?
उत्तर— गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल आदि राज्य समुद्र तट को छूते हैं
प्रश्न- जलसंधि किसे कहते है ?
उत्तर— जलसंधि या जलडमरू पानी के ऐसे तंग मार्ग को कहते हैं जो दो बड़े पानी के समूहों को जोड़ता हो और जिसमें से नौकाएँ गुजरकर एक जलाशय से दूसरे बड़े जलाशय तक जा सके ।
प्रश्न- भारत के अक्षांशीय एवं देशान्तरीय विस्तार का इसके समय पर क्या प्रभाव पड़ता है? स्पष्ट करें।
उत्तर— भारत के अक्षंशीय दूरी का समय पर प्रभाव नहीं पड़ता है। इससे केवल ऋतुएँ पर प्रभाव पड़ती है। जैसे-जैसे हम उत्तरी अक्षांश की ओर बढ़ते है ठंड बढ़ती है और दक्षिणी आक्षांश की ओर गर्मी बढ़ती है।
देशान्तरीय विस्तार का समय पर प्रभाव पड़ता है। पृथ्वी 24 घंटे में 360° देशान्तरीय घूम जाती है। अतः 1° देशान्तर पार करने में 4 मिनट का समय लगता है। सौराष्ट्र और अरूणाचल प्रदेश के बीच 30° देशान्तर का अंतर है अतः उनके बीच के स्थानीय समय के मान में 30×4 = 120 मिनट यानि 2 घंटे का अंतर होता है। भातर का मानक समय 82°20′ अर्थात् इलाहाबाद में मध्याह्न समय के रूप में लिया जाता है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *