Bihar Board Class 9Th Social Science chapter 3 अपवाह स्वरूप Solutions | Bseb class 9Th Chapter 3 अपवाह स्वरूप Notes

Bihar Board Class 9Th Social Science chapter 3 अपवाह स्वरूप Solutions | Bseb class 9Th Chapter 3 अपवाह स्वरूप Notes

 

1. सिन्धु जल समझौता कब हुआ था ? 
(a) 1950
(b) 1947
(c) 1960
(d) 2007
उत्तर— (c)
2. लक्ष्मीसागर झील किस राज्य में है ?
(a) बिहार
(b) कर्नाटक
(c) झारखंड
(d) गोवा
उत्तर— (b)
3. गंगा नदी पर गाँधी सेतु पुल किस शहर निकट है ?
(a) बेगूसराय
(b) पटना
(c) दिल्ली
(d) खगड़िया
उत्तर— (b)
4. कोसी नदी का उद्गम स्थल है
(a) गंगोत्री
(b) मानसरोवर
(c) गोसाईथान
(d) सतपुड़ा
उत्तर— (c)
5. शांग-पो किस नदी का उपनाम है ?
(a) गंगा
(b) ब्रह्मपुत्र
(c) सतलुज
(d) यमुना
उत्तर— (b)
6. निम्न में कौन लवणीय झील है ?
(a) बूलर
(b) डल
(c) सांभर
(d) गोविन्द सागर
उत्तर— (c)
7. प्रायद्वीपीय भारत की सबसे लम्बी नदी कौन सी है ?
(a) नर्मदा
(b) गोदावरी
(c) कृष्णा
(d) महानदी
उत्तर— (b)
8. इनमें से गर्म जल प्रपात कौन-सा है ? 
(a) ककोलत
(b) ब्रह्मकुंड
(c) सीता सरोवर
(d) गंगा
उत्तर— (b)
9. कौन-सी नदी भ्रंश घाटी से होकर गुजरती है ?
(a) महानदी
(b) कृष्णा
(c) तापी
(d) तुंगभद्रा
उत्तर— (c)
10. निम्न में से कौन सी नदी अरब सागर में गिरती है ?
(a) गोदावरी
(b) कृष्णा
(c) नर्मदा
(d) कावेरी
उत्तर— (c)
प्रश्न-  भारत में सबसे विशाल नदी कौन सी है ? 
उत्तर— गंगा नदी
प्रश्न-  जल विभाजक का क्या कार्य है ? एक उदाहरण दें। 
उत्तर— जल विभाजक का कार्य नदियों के प्रवाह की दिशा को बदलने का होता है। उदाहरण-अंबाला नगर, सिंध और गंगा नदी के बीच का जल विभाजक है।
प्रश्न-  सिन्धु एवं गंगा नदियाँ कहाँ से निकलती है ? 
उत्तर— सिन्धु नदी तिब्बत के समीप मानसरोव झील से निकलती है एवं गंगा नदी हिमालय पर्वत चोटी से निकलती है।
प्रश्न- गंगा को दो प्रारंभिक धाराओं के नाम लिखो। ये कहाँ पर एक दूसरे से मिलकर गंगा नदी का निर्माण करती है ? 
उत्तर— गंगा नदी की दो प्रारंभिक धाराएँ
(i) भागीरथी एवं (ii) अलकनंदा है।
ये दोनों उत्तरांचल के देव प्रयाग में मिलकर गंगा नदी का निर्माण करती है।
प्रश्न- हिमालय तथा प्रायद्वीपीय भारत की नदियों की विशेषताओं का वर्णन करें।
उत्तर— हिमालय की नदियाँ—
(i) इनका स्रोत हिमालय की बर्फ व वर्षा दोनों हैं अतः ये बारहमासी नदियाँ होती है।
(ii) इनका अपवाह क्षेत्र काफी लंबा होता है।
(iii) यह अपने साथ बड़ी मात्रा में गाद और तलछट बहाकर लाती है।
(iv) ये बड़ा डेल्टा बनाती है।
(v) नदियों के प्रवाह का मार्ग टेढ़ा मेढ़ा है।
प्रायद्वीपीय नदियाँ—
(i) इनका स्रोत वर्षा जल है अतः वर्षा ऋतु के बाद इन नदियों में जल की कमी हो जाती है।
(ii) इनका अपवाह क्षेत्र अपेक्षाकृत छोटा होता है।
(iii) धीमी क्षरण- सक्रियता के कारण ये गाद और तलछट नहीं लाती है।
(iv) ये अपेक्षाकृत छोटा डेल्टा बनाती है।
(v) इन नदियों का प्रवाह – मार्ग सीधा और रेखीय है।
प्रश्न- भारत की अर्थव्यवस्था में नदियों के महत्व पर प्रकाश डालिये। 
उत्तर— भारत की अर्थव्यवस्था में नदियों का निम्नलिखित महत्व है—
(i) ये सिंचाई का महत्वपूर्ण साधन है।
(ii) ये बाढ़ के समय नई मिट्टी बिछाकर मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ाती है।
(iii) ये जल विद्युत उत्पादन के साधन है।
(iv) ये मछली उत्पादन के प्रमुख साधन है।
(v) नदी-मार्ग यातायात के साधन का रूप है।
प्रश्न-  भारत के मानचित्र पर निम्नलिखित झीलों को दशायें—चिल्का, सांभर, वूलर, पुलीकट तथा कोलेरू ।
उत्तर— निर्देश:- छात्र विद्यालय में भारत का मानचित्र लाकर शिक्षक की सहायता से स्वयं करें।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *