Bihar Board Class 9Th Social Science chapter 4 बेकारी Solutions | Bseb class 9Th Chapter 4 बेकारी Notes
Bihar Board Class 9Th Social Science chapter 4 बेकारी Solutions | Bseb class 9Th Chapter 4 बेकारी Notes
1. भारत में ग्रामीण क्षेत्र में पाई जाती है ?
(a) शिक्षित बेकारी
(b) अदृश्य बेकारी
(c) चक्रीय बेकारी
(d) कोई नहीं
उत्तर— (b)
2. देश की प्रमुख आर्थिक समस्या है ?
(a) उच्च शिक्षा
(b) भोजन
(c) क्षेत्रीय समानता
(d) गरीबी तथा बेकारी
उत्तर— (d)
3. भारत में बेरोजगारी के कितने प्रकार या स्वरूप है ?
(a) 7
(b) 8
(c) 9
(d) 10
उत्तर— (d)
4. बिहार में पाई जाने वाली बेरोजगारी है ?
(a) घर्षणात्मक
(b) चक्रीय
(c) अदृश्य
(d) सदृश्य
उत्तर— (c)
5. अदृश्य या छिपी हुई बेरोजगारी की समस्या का समाधान किया जा सकता है ?
(a) कृषि विकास द्वारा
(b) ग्रामीण उद्योगों द्वारा
(c) a एवं b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— (c)
6. संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना कब लागू हुआ ?
(a) 2001 में
(b) 2003 में
(c) 1947 में
(d) 2019 में
उत्तर— (a)
प्रश्न- बेरोजगारी अथवा बेकारी से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर— बेरोजगारी या बेकारी वह स्थिति है जब काम चाहने वाले तथा काम के योग्य व्यक्ति को रोजगार उपलब्ध नहीं हो पाता है ।
प्रश्न- छिपी हुई बेकारी या अदृश्य बेकारी से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर— जब किसी विशेष कार्य को करने के लिए आवश्यकता से ज्यादा लोग जमा हो जाते हैं तो इस स्थिति में कुछ लोग सही तरीके से कार्य नहीं करते हैं जिससे अदृश्य बेरोजगारी की स्थिति पैदा हो जाती है।
प्रश्न- शिक्षित लोगों में बढ़ती हुई बेकारी का क्या कारण है ?
उत्तर— शिक्षा सुविधाओं का प्रसार तथा दोषपूर्ण शिक्षा पद्धति के कारण शिक्षित बेरोजगारी की स्थिति उत्पन्न होती है। उपयुक्त पदों में सीटों की कमी और कदाचार युक्त चयन प्रक्रिया भी शिक्षित बेरोजगारी का कारण है ।
प्रश्न- शिक्षा के पेशेवर बनने से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर— शिक्षा को रोजगार का साधन बनाने की प्रक्रिया को पेशेवर शिक्षा कहा जाता है। शिक्षित बेरोजगार अपनी बेकारी समाप्त करने के लिए निजी विद्यालय या कोचिंग सेंटर खोल के मनमाने ढंग से पैसा वसुलते है जो शिक्षा को पेशेवर बनाती है ।
प्रश्न- भारत / बिहार में ग्रामीण बेकारी के समाधान के लिए कुछ उपाय बताये ।
उतर— ग्रामीण बेकारी के समाधान के निम्न उपाय है–
I. गाँव में लघु एवं कुटीर उद्योग का विकास कर लोगों की बेकारी कम की जा सकती है।
II. उच्च शिक्षा का प्रबन्ध करनी चाहिए ।
III. स्वयं सहायता समूह से मदद लेकर रोजगार की जा सकती है।
IV. सरकार द्वारा चलाये जा रहे रोजगार योजना का लाभ उठाना चाहिए ।
प्रश्न- भारत में बेकारी के किन्हीं पाँच कारणों का उल्लेख करें।
उत्तर— भारत में बेकारी के प्रमुख कारण निम्नलिखित है ।
(i) अत्यधिक जनसंख्या बढ़ती हुई जनसंख्या के कारण विभिन्न प्रकार की बेकारी जन्म ले रही है ।
(ii) अशिक्षा – वर्तमान में भारत के 26% लोग अशिक्षित है। विशेषतः महिलाओं में शिक्षा की कमी के कारण महिला बेरोजगारों की संख्या अधिक है।
(iii) कृषि का पिछड़ापन – सिंचाई के साधनों व उच्च तकनीकी कृषि शिक्षा की कमी के कारण भारतीय किसानों में बेकारी पनपती है।
(iv) पूँजी का अभाव – पूँजी के अभाव के कारण ही शिक्षित एवं योग्य व्यक्ति भी बड़ा व्यापार स्थापित नहीं कर पाता है।
(v) औद्योगिकरण का अभाव – भारत में बड़े-बड़े उद्योगों का विस्तार अन्य देशों की तुलना में कम है जिसके कारण सभी को रोजगार नहीं मिल पाता है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here