Bihar Board Class 9Th Social Science chapter 6 जनसंख्या Solutions | Bseb class 9Th Chapter 6 जनसंख्या Notes
Bihar Board Class 9Th Social Science chapter 6 जनसंख्या Solutions | Bseb class 9Th Chapter 6 जनसंख्या Notes
1. भारत में सर्वाधिक साक्षरता दर किस राज्य की है ?
(a) बिहार
(b) केरल
(c) गोवा
(d) मुम्बई
उत्तर— (b)
2. भारत में सर्वाधिक जनसंख्या किस राज्य की है ?
(a) बिहार
(b) असम
(c) उत्तर प्रदेश
(d) गुजरात
उत्तर— (c)
3. भारत की औसत आयु संरचना क्या है ?
(a) 64.6 वर्ष
(b) 60 वर्ष
(c) 80 वर्ष
(d) 50 वर्ष
उत्तर— (a)
4. सन् 2001 में प्रति 1000 पुरूषों पर महिलाओं के अनुपात की स्थिति क्या है ?
(a) 927
(b) 932
(c) 933
(d) 1024
उत्तर— (c)
5. 2011 में भारत में जनसंख्या का प्रतिवर्ग किमी. औसत घनत्व क्या है ?
(a) 325
(b) 350
(c) 375
(d) 382
उत्तर— (d)
6. भारत में सबसे कम साक्षरता वाला राज्य है ?
(a) बिहार
(b) केरल
(c) उत्तर प्रदेश
(d) नागालैंड
उत्तर— (a)
7. 2011 ई. की जनगणना के अनुसार भारत के किस राज्य की जनसंख्या घनत्व सबसे अधिक है ?
(a) पं. बंगाल
(b) केरल
(c) बिहार
(d) उत्तर प्रदेश
उत्तर— (a)
प्रश्न- जनगणना से आप क्या समझते है ?
उत्तर— जनसंख्या वृद्धि को ज्ञात करने के लिए किसी विशेष समय अंतराल के बाद किसी राज्य अथवा देश के लोगों की गिनती करने की प्रक्रिया को जनगणना कहते हैं।
भारत में प्रत्येक 10 साल के बाद जनगणना होती है।
प्रश्न- 1951 ई० में भारत की जनसंख्या कितनी थी?
उत्तर— 36 करोड़ 10 लाख 88 हजार ।
प्रश्न- 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की कुल जनसंख्या कितनी है ?
उत्तर— 1, 21,01,93,422 (1 अरब 21 करोड़ लगभग)
प्रश्न- बिहार की जनसंख्या क्या है ?
उत्तर— 10 करोड़ 28 लाख (लगभग)।
प्रश्न- भारत की जनसंख्या की विशेषताओं को बताए ।
उत्तर— भारत की जनसंख्या को मुख्यतः पाँच भागों में बाँटा गया है—
(i) आयु संरचना (ii) लिंग अनुपात (iii) साक्षरता दर (iv) व्यावसायिक संरचना (v) स्वास्थ्य |
(I) आयु संरचना – इसके अनुसार जनसंख्या के चार भागों में बाँटा गया है।
(a) किशोर वर्ग-13 वर्ष से कम आयु वाले
(b) युवा वग- 15 से 40 वर्ष वाले।
(c) प्रौढ़ वर्ग- 40 से 59 वर्ष तर्क के ।
(d) वृद्ध वर्ग -60 वर्ष से अधिक वाले।
(ii) लिंग अनुपात – प्रति 1000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या को लिंग अनुपात कहा जाता है। वर्तमान में भारत का लिंग अनुपात 940 है।
(iii) साक्षरता दर – केरल की साक्षरता दर 93% वहीं बिहार की साक्षरता दर केवल 64% ही है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here