Bihar Board Class 9Th Social Science chapter 9 क्षेत्रीय अध्ययन Solutions | Bseb class 9Th Chapter 9 क्षेत्रीय अध्ययन Notes

Bihar Board Class 9Th Social Science chapter 9 क्षेत्रीय अध्ययन Solutions | Bseb class 9Th Chapter 9 क्षेत्रीय अध्ययन Notes

 

1. क्षेत्र में जाकर इकट्ठे किये गये आँकड़ों को क्या कहा जाता है ?
(a) प्राथमिक आँकड़े
(b) द्वितीय आँकड़े
(c) जनगणना
(d) तृतीयक आँकड़े
उत्तर— (a)
2. भूगोल में क्षेत्रीय अध्ययन है ?
(a) एक उपागम
(b) विधितंत्र
(c) एक सिद्धांत
(d) एक मॉडल
उत्तर— (a)
3. निम्नलिखित में से किसका महत्व क्षेत्रीय अध्ययन में सबसे अधिक है ?  
(a) पशुपालन का
(b) नागरिक सुविधाओं का
(c) स्थलाकृति का
(d) व्यवसाय का
उत्तर— (c) 
4. नलकूपों द्वारा सिंचाई के कारण किस जिले में भूमिगत जलस्तर में गिरावट आई है ? 
(a) गया में
(b) नालंदा में
(c) जहानाबाद में
(d) उपर्युक्त सभी में
उत्तर— (d)
5. निम्नलिखित में कौन द्वितीयक आँकड़े का स्रोत नहीं है  ?
(a) जनगणना
(b) कृषि विभाग
(c) प्रश्नावली
(d) नगरपालिका
उत्तर— (b)
6. निम्नलिखित में किसका महत्व क्षेत्रीय अध्ययन में सबसे अधिक है ?
(a) भूगोल शिक्षक का
(b) खेल शिक्षक का
(c) भू सर्वेक्षक का
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— (c)
प्रश्न- क्षेत्रीय अध्ययन से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर— क्षेत्रीय अध्ययन एक प्रक्रिया है जिसके अन्तर्गत किसी विशिष्ट क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों के जीवन पर वहाँ की जलवायु, अपवाह, कृषि, औद्योगिक विकास आदि द्वारा पड़ने वाले प्रभावों का अध्ययन किया जाता है।
प्रश्न- क्षेत्रीय अध्ययन से क्या लाभ है ?
उत्तर— क्षेत्रीय अध्ययन से लोगों के समस्याओं का पता चलता है जिनसे इनका उचित समाधान मिल पाता है साथ ही उनके समेकित विकास को देशभर के सामने आसानी से ले आया जाता है।
प्रश्न- वायु प्रदूषण के चार स्रोतों के नाम लिखें— 
उत्तर— वायु प्रदूषण के स्रोत निम्न है—
(i) वाहनों से निकलने वाली गैस
(ii) ईंधनों के जलने से उत्पन्न हुई धुँआ
(iii) वातावरण में फैले सड़े-गले पदार्थ
(iv) नाभिकीय परीक्षण से उत्पन्न हुई गैस ।
प्रश्न- जल प्रदूषण से होने वाले हानि की चर्चा करे। 
उत्तर— दूषित जल का प्रयोग करने से हमे कई प्रकार की बिमारियाँ जैसे-हैजा, टायफाइड, कोलेरा आदि हो सकती है। साथ ही जल के दूषित होने से मछलियाँ तथा पानी में रहने वाले जीवन भी प्रदूषित हो जाते हैं। जिन्हें खाने पर हम बिमार पड़ सकते हैं
प्रश्न- वर्षा जल का संग्रहण किस प्रकार किया जाता है ? 
उत्तर— वर्षा जल का संग्रहण निम्न तरीको से किया जाता है।
(i) नदी, पोखर व तालाब बनाकर।
(ii) जमीन में गड्ढे, (चार्जिग पिट) बनाकर।
(iii) घर के छतों पर टंकी बनवाकर ।

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *