BPSC 47th Pre Exam Paper 2005 With Answer Key

BPSC 47th Pre Exam Paper 2005 With Answer Key

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC –  Bihar Public Service Commission) के द्वारा आयोजित की गई संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (47वीं)(BPSC Prelims 47th Exam 2005) की परीक्षा का आयोजन 2005 में किया गया था। इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Exam Paper With Answer Key) सहित यहाँ उपलब्ध है –

परीक्षा (Exam) – BPSC Pre (47th) – 2005
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
कुल प्रश्न (Number Of Questions– 150

बिहार PCS 47वीं  प्रारंभिक परीक्षा
(BPCS Pre Exam 47th 2005 With Answer Key)

सामान्य अध्ययन 

1. विद्युत उत्पन्न करने के लिए कौन-सी धातु का उपयोग होता है?
(a) यूरेनियम
(b) लोहा
(c) ताँबा
(d) एल्यूमिनियम

 

2. सोने को घोला जा सकता है
(a) सल्फ्यूरिक एसिड में
(b) नाइट्रिक एसिड में
(c) तीन भाग हाइड्रोक्लोरिक एसिड तथा एक भाग नाइट्रिक एसिड के मिश्रण में
(d) हाइड्रोक्लोरिक एसिड में

 

3. जब वैद्युतिक ऊर्जा गति में परिवर्तित होती है तब
(a) कोई ऊष्मा की हानि नहीं होती है
(b) 50 प्रतिशत ऊष्मा की हानि होती है
(c) 30 प्रतिशत ऊष्मा की हानि होती है
(d) 80 प्रतिशत ऊष्मा की हानि होती है

 

4. गेहूं की खेती के लिए कौन-सा उर्वरक अधिक मात्रा में उपयोग करेंगे?
(a) नाइट्रोजन
(b) पोटैशियम
(c) तांबा
(d) लोहा

 

5. श्वेत प्रकाश को नली में कैसे पैदा करते हैं?
(a) तांबे के तार को गर्म करके
(b) तंतु (Fibre) को गर्म करके
(c) परमाणु को उत्तेजित करके
(d) अणुओं को दोलित करके

 

6. शक्कर के किण्वन (Fermentation) से क्या बनता है?
(a) इथाइल एल्कोहल
(b) मिथाइल एल्कोहल
(c) एसिटिक एसिड
(d) क्लोरोफिल

 

7. चूहा मारने का जहर किस रासायनिक पदार्थ से बनता है?
(a) इथाइल अल्कोहल
(b) मिथाइल आईसोसायनेट
(c) पोटैशियम साइनाइड
(d) इथाइल आईसोसायनाइड

 

8. किसी कमरे को ठण्डा किया जा सकता है
(a) पानी के बहने से
(b) संपीडित गैस को छोड़ने से
(c) रसोई गैस से
(d) ठोस को पिघलाने से

BPSC 47th Pre Exam Paper 2005 With Answer Key

9. मलेशिया के प्रधानमंत्री ने भारत का दौरा किया
(a) 19-23 दिसम्बर, 2004 में
(b) 18-22 नवम्बर, 2004 में
(c) 20-24 दिसम्बर, 2003 में
(d) 5-9 जनवरी, 2005 में

 

10. पीतल में कौन-कौन सी धातुएं हैं?
(a) तांबा और निकिल
(b) निकिल और जस्ता
(c) मैग्नीशियम और जस्ता
(d) तांबा और जस्ता

 

11. प्रकाश में सात रंग होते हैं। रंगों को अलग करने का क्या तरीका है?
(a) एक प्रिज्म से रंगों को अलग-अलग किया जा सकता है
(b) फिल्टर से रंगों को अलग-अलग किया जा सकता है
(c) पौधों से रंगों को अलग-अलग किया जा सकता है
(d) रंगों को अलग-अलग नहीं किया जा सकता है

 

12. नेपाल नरेश ने आपातकालीन स्थिति की घोषणा की
(a) 1 फरवरी, 2005 को
(b) 1 जनवरी, 2005 को
(c) 1 दिसम्बर, 2004 को
(d) इनमें से कोई नहीं

 

13. ‘एसपिरिन’ कहां से मिलती है?
(a) पेट्रोलियम से
(b) पृथ्वी से
(c) एक पेड़ से
(d) एसिडों की रासायनिक अभिक्रिया से

 

14. सूर्य ग्रहण तब होता है जब
(a) चन्द्रमा बीच में हो
(b) पृथ्वी बीच में हो
(c) सूर्य बीच में हो
(d) सूर्य, चन्द्रमा व पृथ्वी एक रेखा में हों तथा बृहस्पति उसी रेखा में न हो

 

15. फिलिस्तीनी (Palestinian) नेता हैं
(a) यासर अराफात
(b) महमूद अब्बास
(c) सरोन
(d) इनमें से कोई नहीं

BPSC 47th Pre Exam Paper 2005 With Answer Key

16. ‘मायोग्लोबिन’ में कौन-सी धातु होती है?
(a) तांबा
(b) चांदी
(c) सोना
(d) लोहा

 

17. सबसे छोटा दिन कब होता है?
(a) 22 दिसम्बर
(b) 23 सितम्बर
(c) 23 जून
(d) 23 अप्रैल

 

18. Indo-EU शिखर सम्मेलन जो नवम्बर, 2004 में हुआ उसमें भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया?
(a) राष्ट्रपति
(b) विदेश मंत्री
(c) प्रधान मंत्री
(d) रक्षा मंत्री

 

19. हाइड्रोजन को जलाने से क्या बनेगा?
(a) ऑक्सीजन (Oxygen)
(b) राख (Ash)
(c) मिट्टी (Soil)
(d) पानी (Water)

 

20. अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्धों में निम्नलिखित में से किस कारक का योगदान नहीं है?
(a) तकनीकी प्रगति
(b) आक्रामक (Aggressive) राष्ट्रवाद की भावना
(c) अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार का विकास
(d) उद्योगों का विकास

bpsc pt previous year question paper

21. चुम्बकीय सूई किस तरफ संकेत करती है?
(a) पूर्व
(b) पश्चिम
(c) उत्तर
(d) आकाश

 

22. लोलक की कालावधि (Time-period)
(a) द्रव्यमान के ऊपर निर्भर करती है
(b) लम्बाई के ऊपर निर्भर करती है
(c) समय के ऊपर निर्भर करती है
(d) तापक्रम के ऊपर निर्भर करती है

 

23. महासागर में ऊंची जल-तरंगें कैसे उत्पन्न होती हैं?
(a) भूकम्प (Earthquake) से
(b) सूर्य (Sun) से
(c) तारों (Stars) से
(d) चन्द्रमा (Moon) से

 

24. अम्ल वर्षा (Acid rain) होती है
(a) कारखानों से
(b) पेट्रोल से
(c) कोयला जलाने से
(d) लकड़ी से

 

25. तालाब में तैरने से मनुष्य की त्वचा जल जाती है
(a) अवरक्त किरण (Infrared ray) के कारण
(b) क्लोरीन के कारण
(c) ऊष्मा के कारण
(d) पराबैंगनी (Ultraviolet) किरण के कारण

 

26. वैश्वीकरण (Globalisation) के पीछे मुख्य विचार
(a) राष्ट्रों के बीच मित्रता प्राप्त करना
(b) अन्तर्राष्ट्रीय विवादों का समाधान
(c) आपसी सामान्य दृष्टिकोण रखते हुए समस्त अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ कार्य करना
(d) इनमें से कोई नहीं

 

27. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) हैं
(a) जे.एम. लिंगदोह
(b) डॉ. एम.एस. गिल
(c) एस.एल. शकधर
(d) इनमें से कोई नहीं

 

28. फरवरी, 2005 के चुनावों में किस राज्य का चुनाव आयोग के साथ मतगणना की तिथि को लेकर झगड़ा हुआ?
(a) बिहार
(b) पंजाब
(c) झारखण्ड
(d) इनमें से कोई नहीं

 

29. राजा रामामोहन राय द्वारा ब्रह्म समाज की स्थापना की गई
(a) 1816 ई. में
(b) 1820 ई. में
(c) 1828 ई. में
(d) 1830 ई. में

 

30. संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद् में निम्नलिखित में से कौन-सा देश स्थायी सदस्य नहीं है?
(a) जापान
(b) संयुक्त राष्ट्र अमरीका
(c) ब्रिटेन
(d) फ्रांस

 

31. झारखंड के राज्यपाल हैं
(a) सरदार बूटा सिंह
(b) सैय्यद सिब्ते रजी
(c) वेद मारवाह
(d) टी. वी. राजेश्वर

 

32. सभी भक्ति सन्तों के मध्य एक समान विशेषता थी, कि उन्होंने
(a) अपनी वाणी को उसी भाषा में लिखा, जिसे उनके भक्त समझते थे
(b) पुरोहित वर्ग की सत्ता को नकारा
(c) स्त्रियों को मन्दिर जाने को प्रोत्साहित किया
(d) मूर्ति पूजा (Idol worship) को प्रोत्साहित किया

 

33. संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव कौन हैं?
(a) कोफी अन्नान
(b) यू थांट
(c) कुर्त वाल्दहीम
(d) इनमें से कोई नहीं

 

34. नानावती आयोग नियुक्त किया गया
(a) 1984 में
(b) 1994 में
(c) 1999 में
(d) 2001 में

Ans. उपर्युक्त मे से कोई नही़

35. मुगल प्रशासन में ‘मुहतसिब’ था
(a) सेना अधिकारी
(b) विदेश विभाग का मुख्य
(c) लोक आचरण अधिकारी
(d) पत्र-व्यवहार विभाग के अधिकारी

 

36. 13वीं गुटनिरपेक्ष आन्दोलन (NAM) के देशों की बैठक कुआलालम्पुर में कब हुई?
(a) जनवरी, 2001
(b) जनवरी, 2002
(c) फरवरी, 2003
(d) इनमें से कोई नहीं

 

37. लोकसभा के वर्तमान अध्यक्ष (Speaker) हैं
(a) शिवराज पाटिल
(b) सोमनाथ चटर्जी
(c) मनोहर जोशी
(d) इनमें से कोई नहीं

 

38. अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण के समय देवगिरि का शासक कौन था?
(a) रामचन्द्र देव
(b) प्रतापरुद्र देव
(c) मलिक काफूर
(d) राणा रतन सिंह

 

39. नाटो (उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन) नेताओं की नवम्बर, 2002 में बैठक हुई
(a) नई दिल्ली में
(b) प्राग में
(c) पेरिस में
(d) इनमें से कोई नहीं

 

40. ‘भारत के आर्थिक सुधार का जनक’ किसे कहा जाता
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) इन्दिरा गांधी
(c) मनमोहन सिंह
(d) पी.वी. नरसिम्हा राव

bpsc pt question paper in hindi pdf

41. अध्यक्ष के नेतृत्व में भारतीय संसद के दोनों सदनों के प्रतिनिधिमण्डल जिसने जनवरी, 2003 में चीन का दौरा किया, में कुल सदस्य थे
(a) 22
(b) 12
(c) 16
(d) इनमें से कोई नहीं

 

42. भारत के वित्त मन्त्री हैं
(a) जसवन्त सिंह
(b) यशवन्त सिन्हा
(c) पी. चिदम्बरम
(d) इनमें से कोई नहीं

 

43. गुलाम वंश का प्रथम शासक कौन था?
(a) इल्तुतमिश
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) रजिया
(d) बलबन

 

44. ग्रुप-7 धनी देशों की फ्रांस के दिएवाइल ‘Deauville’ में बैठक हुई
(a) मार्च, 2003 में
(b) अप्रैल, 2003 में
(c) मई, 2003 में
(d) इनमें से कोई नहीं

 

45. निम्नलिखित में से कौन-से राज्य में फरवरी, 2005 में चुनाव नहीं हुए?
(a) बिहार
(b) हरियाणा
(c) झारखण्ड
(d) पंजाब

 

46. कनिष्क के शासनकाल में बौद्ध सभा किस नगर में आयोजित की गई थी?
(a) मगध
(b) पाटलिपुत्र
(c) कश्मीर
(d) राजगृह

 

47. अक्टूबर, 2003 में जो आशियान (ASEAN) की दूसरी शिखर बैठक हुई, उसमें भारत का प्रतिनिधित्व किया
(a) प्रधानमंत्री ने
(b) राष्ट्रपति ने
(c) उपराष्ट्रपति ने
(d) इनमें से कोई नहीं

 

48. फरवरी, 2005 के राज्य विधान मण्डल के चुनाव हुए
(a) एक चरण में
(b) चार चरणों में
(c) दो चरणों में
(d) इनमें से कोई नहीं

 

49. मेगस्थनीज की पुस्तक का नाम क्या है?
(a) अर्थशास्त्र
(b) ऋग्वेद
(c) पुराण
(d) इण्डिका

 

50. अफगानिस्तान के राष्ट्रपति के लिए चुनाव हुए
(a) 9 अक्टूबर, 2004
(b) 10 नवम्बर, 2004
(c) 8 सितम्बर, 2004
(d) इनमें से कोई नहीं

 

51. बिहार में फरवरी, 2005 का अन्तिम चरण का चुनाव हुआ
(a) 93 सीटों के लिए
(b) 83 सीटों के लिए
(c) 73 सीटों के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं

 

52. ‘हर्षचरितम्’ नामक पुस्तक किसने लिखी?
(a) कालिदास
(b) बाणभट्ट
(c) विष्णुगुप्त
(d) परिमलगुप्त

 

53. चीन के सर्वोच्च नेता हैं
(a) जियांग जमीन
(b) हू जिनताओ
(c) माओ जेदंग
(d) इनमें से कोई नहीं

 

54. न्यायमूर्ति यू.सी. बनर्जी आयोग का गठन किया गया
(a) 2002 के गोधरा घटना की जांच के लिए
(b) सिख दंगों की जांच के लिए
(c) चारा घोटाले की जांच के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं

 

55. ‘मुद्राराक्षस’ नामक पुस्तक का लेखक कौन था?
(a) विशाखदत्त
(b) कौटिल्य
(c) बाणभट्ट
(d) कल्हण

 

56. भारत के प्रधानमन्त्री मुख्य हैं
(a) राज्य सरकार के
(b) केन्द्रीय सरकार के
(c) राज्य तथा केन्द्रीय सरकार दोनों के
(d) इनमें से कोई नहीं

 

57. इस वर्ष (2005 ई.) के गणतंत्र दिवस समारोह में किस देश के शासक मुख्य अतिथि थे?
(a) चीन
(b) भूटान
(c) नेपाल
(d) श्रीलंका

 

58. नौकरशाही (Bureaucracy) का कार्य है
(a) सरकार की नीतियों को लागू करना
(b) प्रशासन चलाना
(c) मन्त्रियों की सहायता करना
(d) उपर्युक्त सभी

 

59. गोवा मन्त्रिमण्डल बर्खास्त किया गया
(a) राज्यपाल द्वारा
(b) मुख्यमंत्री द्वारा
(c) भारत के राष्ट्रपति द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं

 

60. ‘सत्यार्थ प्रकाश’ की रचना की गई थी
(a) राजा राममोहन राय द्वारा
(b) महात्मा गांधी द्वारा
(c) स्वामी विवेकानन्द द्वारा
(d) स्वामी दयानन्द सरस्वती द्वारा

bpsc previous year question in hindi

61. ‘अनुशीलन समिति’ थी
(a) नारी उत्थान के प्रति समर्पित
(b) विधवा विवाह को प्रोत्साहित करने वाली
(c) मजदूरों के कल्याण में रुचि रखने वाली
(d) एक क्रान्तिकारी संगठन

 

62. ‘सुरक्षा प्रकोष्ठ’ (Ring fence) की नीति सम्बन्धित है
(a) वारेन हेस्टिंग्स से
(b) लार्ड डलहौजी से
(c) हेनरी लॉरेन्स से
(d) लार्ड हेस्टिंग्स से

 

63. चुने हुए देशों की अर्थव्यवस्था के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका विश्व की 50 प्रतिशत से अधिक मक्का पैदा करता है, किन्तु निर्यात का मात्र 3 प्रतिशत ही करता है
(b) कोई भी देश आस्ट्रेलिया से अधिक ऊन का उत्पादन एवं निर्यात नहीं करता
(c) दुग्ध उत्पादों में भारत का विश्व में अग्रणी स्थान
(d) विश्व की 4 प्रतिशत भेड़ संख्या होते हुए भी न्यूजीलैण्ड विश्व के निर्यात का दो-तिहाई भेड़-मांस तथा 1/6 भाग ऊन का निर्यात करता है

 

64. भारत में भू-आकारों की रचना के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर मनन कीजिए
I. संरचनात्मक दृष्टि से मेघालय पठार दक्कन पठार (Deccan Plateau) का विस्तारित भाग है।
II कश्मीर घाटी की रचना एक समभिनति (Synclinorium) में हुई है।
III. गंगा मैदान की रचना एक अग्र गर्त (For deep) में हुई।
IV. हिमालय की उत्पत्ति भारतीय प्लेट यूरोपीय प्लेट तथा चीनी प्लेट के त्रिकोणीय अभिसरण के फलस्वरूप हुई
इन कथनों में से कौन-से सही हैं?
(a) I, II तथा III
(b) I, III तथा IV
(c) I तथा III
(d) II तथा IV

 

65. ‘ऑल इण्डिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस’ का प्रथम अध्यक्ष कौन था?
(a) वी.वी. गिरि
(b) एस.ए. डांगे
(c) पं. जवाहरलाल नेहरू
(d) लाला लाजपत राय

 

66. सूची-I (रेलमार्गों) को सूची-II (जोड़ने वाले स्थानों) से सहसम्बन्धित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए

सूची – I
(रेलमार्ग)
सूची – II
(जोड़ने वाले स्थान)
(a) यूरोपीय ट्रान्स-कान्टीनेन्टल रेलमार्ग 1. पेरिस में इस्ताम्बुल
(b) ट्रान्स-एण्डियन रेलमार्ग 2. लेनिनग्राद से ब्लादिवॉस्तर्क
(c) ट्रान्स-साइबेरियन रेलमार्ग 3. ब्यूनस आयर्स से वालपराइजो
(d) ओरिएण्ट एक्सप्रेस 4. पेरिस से वारसा कूट

.   A B C D
(a) 3 2 4 1
(b) 4 3 2 1
(c) 2 3 1 4
(d) 1 4 3 2

 

67. भारत में कतिपय लौह-इस्पात संयन्त्र पश्चिमी तट में से होकर आयोजित किए गए हैं। इस उद्योग के ऐसे अवस्थितीय स्थानांतरण (Locational shift) का प्रमुख कारण क्या है?
(a) पश्चिमी तटीय क्षेत्र में अधिकाधिक नाभिकीय ऊर्जा जनन
(b) गोवा एवं मध्य प्रदेश के कुछ भागों में उत्तम श्रेणी के लौह अयस्क निक्षेपों का मिलना तथा इस क्षेत्र से इस्पात निर्यात की तुलनात्मक सुविधा
(c) पश्चिमी तटीय क्षेत्र से भारतीय लौह अयस्क की अन्तर्राष्ट्रीय मांग की कमी
(d) स्पंज लौह तकनीक का अपनाया जाना

 

68. भारत छोड़ो आन्दोलन के समय इंग्लैण्ड का प्रधानमंत्री था
(a) चैम्बरलेन
(b) चर्चिल
(c) क्लिमेण्ट एटली
(d) मैकडोनाल्ड

 

69. वर्ष 2004 के हिन्द महासागरीय भूकम्प तथा उससे परिणामित सुनामी के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) सुण्डा खाई में भारतीय प्लेट के बर्मी प्लेट से अधः गमन वाले क्षेत्र में लगभग 1200 किमी. भ्रंश रेखा (Fault line) का 15 मीटर तक खिसकाव होने के कारण इस भूकम्प की उत्पत्ति हुई।
(b) परिणामी सुनामी ने इंडोनेशिया के तट से अफ्रीका के पूर्वी तट तक, अधिकेन्द्र से लगभग 8500 किमी. की दूरी तक तटों पर घोर विध्वंस किया
(c) वर्तमान अनुमानों के अनुसार कम्पजनित (Quake generated) सुनामी समुद्र में डूब गई अनगिनत लाशों के अतिरिक्त 50 लाख से अधिक लोगों की मृत्यु का कारण बनीं।
(d) बांग्लादेश में बहुत कम लोग हताहत हुए क्योंकि कम्प प्रभावित भंश रेखा की दिल्ली स्थिति लगभग उत्तर-दक्षिण होने से सुनामी लहरों की प्रबलतम शक्ति पूर्व-पश्चिमी देशों में थी।

 

70. महावीर स्वामी का जन्म कहां हुआ था?
(a) कुण्डग्राम में
(b) पाटलिपुत्र में
(c) मगध में
(d) वैशाली में

 

71. निम्नलिखित कथनों पर मनन कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
कथन (A): गत सदी के अस्सी के दशकांत तक भारतीय उद्योगों ने उपभोक्ता वस्तु उद्योगों से मूलभूत व पूंजीगत वस्तु उद्योगों की ओर संरचनात्मक स्थित्यान्तरण (Structural shift) की स्पष्ट प्रवृत्ति को परिलक्षित किया।
कारण (R): इस अवधि के दौरान उपभोक्ता वस्तुओं की माँग में कमी आई।
कूट
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण करता है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है।

 

72. महात्मा बुद्ध का ‘महापरिनिर्वाण’ कहाँ हुआ था?
(a) लुम्बिनी में
(b) बोधगया में
(c) कुशीनगर में
(d) कपिलवस्तु में

 

73. महात्मा बुद्ध ने अपना पहला ‘धर्मचक्र प्रवर्तन’ उपदेश किस स्थान पर दिया था?
(a) लुम्बिनी में
(b) सारनाथ में
(c) पाटलिपुत्र में
(d) वैशाली में

 

74. मगध की प्रथम राजधानी कौन-सी थी?
(a) पाटलिपुत्र
(b) वैशाली
(c) गिरिव्रज (राजगृह)
(d) चम्पा

 

75. नन्द वंश के पश्चात् मगध पर किस राजवंश ने शासन किया?
(a) मौर्य
(b) शुङ्ग
(c) गुप्त
(d) कुषाण

 

76. मौर्यकाल में शिक्षा का सर्वाधिक प्रसिद्ध केन्द्र था
(a) वैशाली
(b) नालन्दा
(c) तक्षशिला
(d) उज्जैन

 

77. 64,000 किमी. लम्बाई एवं 2,000 किमी. से 2400 किमी. चौड़ाई वाला एक कटक उत्तरी एवं दक्षिणी अटलांटिक महासागरीय द्रोणियों (Basins) के मध्य से गुजरता हुआ हिन्द महासागरीय द्रोणी और फिर आस्ट्रेलिया तथा अंटार्कटिका के बीच से दक्षिणी प्रशान्त महासागरीय द्रोणी में प्रवेश करता है। यह कटक (Ridge) है
(a) सोकोत्रा-लक्षद्वीप-चैगोस कटक
(b) प्रशान्त-अंटार्कटिका कटक
(c) डॉल्फिन-चैलेंजर कटक
(d) मध्य-महासागरीय कटक

 

78. इजराइल की उभयनिष्ठ सीमाएँ (Common Borders)
(a) लेबनॉन, सीरिया, जार्डन तथा मिस्र के साथ
(b) लेबनॉन, सीरिया, टर्की तथा जॉर्डन के साथ
(c) लेबनॉन, टर्की, जार्डन तथा मिस्र के साथ
(d) लेबनॉन, सीरिया, इराक तथा मिस्र के साथ

 

79. भारत में द्वितीय क्रान्ति के सम्बन्ध में क्या सही है?
I. इसका लक्ष्य हरित क्रान्ति से पूर्व में ही लाभान्वित हो चुके क्षेत्रों में गेहूँ एवं चावल के उत्पादन में और वृद्धि करना है।
II. इसका लक्ष्य हरित क्रान्ति से अब तक लाभान्वित न हो सकने वाले क्षेत्रों में बीज-पानी उर्वरक तकनीक का विस्तार करना है।
III. इसका लक्ष्य हरित क्रान्ति के प्रारम्भ में प्रयुक्त हो चुकी फसलों को छोड़कर अन्य फसलों के उत्पादन में वृद्धि करना है।
IV. इसका लक्ष्य पशुपालन, सामाजिक वानिकी तथा मत्स्यपालन के साथ शस्योत्पादन का समाकलन करना है।
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए
(a) I तथा II
(b) II तथा III
(c) II तथा IV
(d) I तथा IV

 

80. भारत में ऊर्जा उत्पादन एवं उपभोग के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) गत दशक में भारत में ऊर्जा उत्पादन में ह्रासमान प्रवृत्ति (Declining trend) लक्षित हुई है।
(b) विश्व में प्रति व्यक्ति ऊर्जा उपभोग भारत में न्यूनतम है
(c) भारत में उत्पादित कुल व्यावसायिक ऊर्जा में गैर-पारम्परिक ऊर्जा स्रोतों का योगदान एक प्रतिशत से कम है
(d) भारत में ऊर्जा का उपभोग करने वाला प्रमुख क्षेत्र उद्योग है

bpsc question bank book in hindi

81. भारत के अद्यतन निर्यात-आयात व्यापार के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर मनन कीजिए
I. भारत के निर्यात में कपड़ा क्षेत्र का 21 प्रतिशत तथा रल एवं आभूषण का 17 प्रतिशत योगदान है।
II. पश्चिमी यूरोप और उत्तरी अमरीका संयुक्त रूप से भारत के निर्यात में 53 प्रतिशत तथा उसके आयात में 40 प्रतिशत हिस्सा रखते हैं।
III. लैटिन अमरीका, उप-सहारीय अफ्रीकी तथा मध्य-पूर्व के देश भारतीय निर्यात व्यापार के लिए सर्वाधिक सम्भाव्य बाजार प्रस्तुत करते हैं।
IV. विश्व निर्यात में भारत की भागीदारी 2 प्रतिशत से कुछ अधिक है।
इनमें से कौन-से कथन सही हैं?
(a) I तथा II
(b) II, III तथा IV
(c) III तथा IV
(d) I, II तथा III

 

82. बिहार में सिंचाई के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) बिहार के रोपित कुल (Sown area) क्षेत्रफल का लगभग 46 प्रतिशत सिंचित है।
(b) बिहार के कुल सिंचित क्षेत्रफल का लगभग 30 प्रतिशत नहरों तथा 39 प्रतिशत नलकूपों द्वारा सिंचित है
(c) नहरों द्वारा सिंचित सर्वाधिक क्षेत्रफल भोजपुर, औरंगाबाद, पश्चिम चम्पारण, रोहतास तथा मुंगेर जिलों में मिलता है
(d) नलकूपों द्वारा सिंचित सर्वाधिक क्षेत्रफल समस्तीपुर, सीतामढ़ी, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज तथा खगड़िया जिलों में मिलता है

 

83. भारत की जनसंख्या विशेषताओं के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर मनन कीजिए
I. 1991-2001 दशक में जनसंख्या की वृद्धि लगभग 21 प्रतिशत की दर से हुई।
II. वर्ष 1991 की अपेक्षा 2001 में पुरुष व महिला साक्षरता का अन्तर बढ़ गया।
III. 2001 की जनगणना के अनुसार देश में 35 ऐसे बड़े नगर हैं जिनमें कुल नगरीय जनसंख्या की लगभग 48 प्रतिशत जनसंख्या निवास करती है।
IV. 1991 की जनगणना ने अनुत्पादक उपभोक्ताओं की संख्या में कमी का संकेत दिया है।
इनमें से कौन-से कथन सही हैं?
(a) I तथा II
(b) II तथा II
(c) I तथा IV
(d) II, III तथा IV

 

84. सूची-1 (कृषि-जलवायविक क्षेत्रों) को सूची-II (बिहार के प्रतिशत क्षेत्रफल) से सहसम्बन्धित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
सूची-I: (कृषि-जलवायविक क्षेत्र) सूची – II :(बिहार का प्रतिशत क्षेत्रफल)
(a) उत्तर तथा उत्तर-पूर्वी बिहार का मैदान    1. 29.87%
(b) दक्षिण बिहार का मैदान       2 23.71%
(c) छोटानागपुर का पठार         3. 26.14%
(d) छोटानागपुर की पहाड़ियां    4. 20.28%
कूट :
.   A B C D
(a) 3 4 1 2
(b) 1 2 3 4
(c) 2 1 4 3
(d) 4 3 2 1

 

85. बिहार की लगभग 55 प्रतिशत जनसंख्या परम निर्धनता में रहती है, क्योंकि
I. बिहार के पास प्राकृतिक संसाधनों, वर्तमान एवं सम्भाव्य दोनों का अभाव है।
II. भारत में बिहार की सकल प्रजनन (Total fertility) दर तीव्रतम है।
III. बिहार की कृषि-जलवायविक (Agroclimatic) दशाएं नितान्त प्रतिकूल हैं।
IV. बिहार के पास गुणवत्तायुक्त ढांचागत सुविधाओं तथा व्यापारानुकूल वातावरण का अभाव है।
इन कारणों में से कौन-से सही हैं?
(a) I तथा II
(b) II तथा III
(c) II तथा IV
(d) I, III तथा IV

 

86. सूची-I (प्राकृतिक आपदाओं) को सूची-II (प्रदेशों) से सहसम्बन्धित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
सूची – I: (प्राकृतिक आपदाएं) सूची-II: (प्रदेश)
(a) बाढ़          1. हिमालय का गिरिपाद (Foothill) क्षेत्र
(b) भूकम्प     2. झारखंड तथा उत्तरी उड़ीसा
(c) सूखा        3. उत्तर प्रदेश तथा बिहार के मैदान
(d) चक्रवात   4. मध्य-पूर्वी भारत
कूट :
.   A B C D
(a) 3 1 2 4
(b) 3 1 4 2
(c) 2 3 1 4
(d) 4 2 3 1

 

87. बिहार के विविध भौगोलिक पक्षों के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर मनन कीजिए
I. बिहार के घरेलू उत्पादन में कृषि का योगदान लगभग 67 प्रतिशत है।
II. बिहार में रेशम उद्योग 1,50,000 से अधिक लोगों को स्वरोजगार (Self employment) प्रदान करता
II. बिहार में प्रतिवर्ष लगभग 47 लाख एकड़ भूमि बाढ़ग्रस्त हो जाती है, जबकि 10 लाख एकड़ सदैव जलाक्रांत (Water-logged) बनी रहती है।
IV. बिहार के 85 से 90 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों में प्रत्येक के पास 5 एकड़ से कम जमीन है।
इनमें से कौन-से कथन सही हैं?
(a) II तथा IV
(b) I तथा II
(c) II तथा III
(d) III तथा IV

 

88. वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से बिहार के जिलों का कौन-सा समूह जनसंख्या घनत्व का सही अवरोही क्रम दर्शाता है?
(a) दरभंगा, समस्तीपुर, सीवान, सारण
(b) सीवान, सारण, दरभंगा, समस्तीपुर
(c) सारण, दरभंगा, समस्तीपुर, सीवान
(d) दरभंगा, सारण, सीवान, समस्तीपुर

 

89. सूची-I (राष्ट्रीय राजमार्गों के लक्षणों) को सूची-II (राष्ट्रीय राजमार्गों की संख्या) से सहसम्बन्धित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
सूची – I(राष्ट्रीय राजमार्गों के लक्षण) सूची-II ( राष्ट्रीय राजमार्गों की संख्या)
(A) बिहार से गुजरने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग             1. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-12
(B) राष्ट्रीय राजमार्ग, जो बिहार से नहीं गुजरता        2. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-87
(C) बिहार में सर्वाधिक लम्बाई वाला राष्ट्रीय राजमार्ग       3. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2
(D) प्रस्तावित राष्ट्रीय राजमार्ग जो बिहार के लिए नहीं है      4. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-31
कूट :
.  A B C D
(a) 3 1 4 2
(b) 4 2 3 1
(c) 1 3 2 4
(d) 2 4 1 3

 

90. निम्नलिखित में से कौन-से समूह की नदियां बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच की सीमा रेखा बनाती हैं?
(a) कमला, सोन ओर बागमती
(b) बूढी गण्डक, कोसी और गंगा
(c) कर्मनाशा, गण्डक, और घाघरा
(d) उत्तरी कोयल, अजय और पुनपुन

 

91. भारत में पंचायती राज व्यवस्था सर्वप्रथम राजस्थान और ______ में आरम्भ की गई थी।
(a) हरियाणा
(b) गुजरात
(c) उत्तर प्रदेश
(d) आन्ध्र प्रदेश

 

92. जैसे-जैसे अर्थव्यवस्था विकसित होती है राष्ट्रीय आय में तृतीयक क्षेत्र (Tertiary sector) का अंश
(a) पहले घटता है, तत्पश्चात् बढ़ता है
(b) पहले बढ़ता है, तत्पश्चात् घटता है
(c) बढ़ता जाता है
(d) स्थिर रहता है

 

93. राज्यसभा में राष्ट्रपति द्वारा कितने सदस्य मनोनीत किए जाते हैं?
(a) 2
(b) 10
(c) 12
(d) 15

 

94. वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य साक्षरता में राष्ट्रीय औसत से नीचे है?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) उड़ीसा
(d) पश्चिम बंगाल

 

95. पंचायत के चुनाव कराने हेतु निर्णय किसके द्वारा लिया जाता है?
(a) केन्द्र सरकार
(b) राज्य सरकार
(c) जिला न्यायाधीश
(d) चुनाव आयोग

 

96. राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना की अवधि में की गई थी?
(a) चौथी
(b) पांचवीं
(c) छठवीं
(d) आठवीं

 

97. भारत के संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद प्रेस की स्वतंत्रता से सम्बन्धित है?
(a) अनुच्छेद 19
(b) अनुच्छेद 20
(c) अनुच्छेद 21
(d) अनुच्छेद 22

 

98. दूसरी पंचवर्षीय योजना की रूपरेखा किसने तैयार की थी?
(a) बी.एन. गाडगिल
(b) वी.के.आर.वी. राव
(c) पी.सी. महालनोबिस
(d) सी.एन. वकील

 

99. निम्नलिखित में से किसको संविधान द्वारा मौलिक अधिकारों को लागू करने की शक्ति दी गई है?
(a) भारत के सभी न्यायालयों को
(b) संसद को
(c) राष्ट्रपति को
(d) सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालयों को

 

100. निम्नलिखित में से किस संविधान संशोधन अधिनियम को लघु संविधान (Mini Constitution) कहा गया था?
(a) 42वां
(b) 44वां
(c) 46वां
(d) 50वां

bpsc question paper in hindi

101. आर्थिक नियोजन (Economic Planning) विषय है
(a) संघ सूची (Union list) में
(b) राज्य सूची (State list) में
(c) समवर्ती सूची (Concurrent list) में
(d) किसी विशेष सूची में उल्लिखित नहीं है

 

102. भारत का राष्ट्रपति किसके द्वारा हटाया जा सकता है?
(a) लोकसभा द्वारा
(b) संसद द्वारा
(c) भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
(d) प्रधानमंत्री द्वारा

 

103. भारत में चालू मूल्यों पर प्रति व्यक्ति न्यूनतम आय वाला राज्य कौन-सा है?
(a) बिहार
(b) उड़ीसा
(c) राजस्थान
(d) गुजरात

 

104. निम्नलिखित में से भारत की राष्ट्रीय आय का सबसे मुख्य स्रोत कौन-सा है?
(a) सेवा क्षेत्र (Service Sector)
(b) कृषि क्षेत्र (Agriculture Sector)
(c) उद्योग क्षेत्र (Industrial Sector)
(d) व्यापार क्षेत्र (Trade Sector)

 

105. निम्नलिखित में से कौन-सा विषय समवर्ती सूची (Concurrent list) में है?
(a) कृषि
(b) शिक्षा
(c) पुलिस
(d) रक्षा

 

106. निम्नलिखित प्रत्यक्ष करों में से किस कर से सरकार को अधिकतम राजस्व की प्राप्ति होती है?
(a) निगम कर (Corporate Tax)
(b) आय कर (Income Tax)
(c) सम्पत्ति कर (Wealth Tax)
(d) दान कर (Gift Tax)

 

107. 2001 की जनगणना के अनुसार सर्वाधिक कुल शहरी जनसंख्या वाला राज्य कौन-सा है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) तमिलनाडु
(d) केरल

 

108. जिस समिति की सिफारिश पर भारत में पंचायती राज की स्थापना की गई उसका अध्यक्ष कौन था?
(a) अशोक मेहता
(b) डा. इकबाल नारायण
(c) बलवंत राय मेहता
(d) जीवराज मेहता

 

109. भारत में सबसे अधिक कॉफी उत्पन्न करने वाला राज्य कौन-सा है?
(a) महाराष्ट्र
(b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु
(d) केरल

 

110. भारत में राष्ट्रीय आय समंकों का आकलन किसके द्वारा किया जाता है?
(a) योजना आयोग
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) वित्त मंत्रालय
(d) केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन

 

111. लोकसभा में राज्यवार सीटों का आवंटन 1971 की जनगणना पर आधारित है। यह निर्धारण किस वर्ष तक यथावत् (Intact) रहेगा?
(a) 2031 ई.
(b) 2026 ई.
(c) 2021 ई.
(d) 2011 ई.

 

112. भारत में जनसंख्या वृद्धि के इतिहास में कौन-सा वर्ष ‘महाविभाजन का वर्ष’ (Great division year) कहलाता है ?
(a) 1951 ई.
(b) 1991 ई.
(c) 2001 ई.
(d) 1921 ई.

 

113. निम्नलिखित में कौन-सा एक राजकोषीय नीति (Fiscal Policy) का उपकरण नहीं है?
(a) करारोपण (Taxation)
(b) सार्वजनिक व्यय (Public Expenditure)
(c) ब्याज दर (Interest Rate)
(d) सार्वजनिक ऋण (Public Debt)

 

114. योजना आयोग की स्थापना कब हुई थी?
(a) 10 मार्च, 1950
(b) 15 मार्च, 1950
(c) 16 मार्च, 1951
(d) 20 मार्च, 1950

 

115. जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है?
(a) जम्मू एवं कश्मीर का मुख्यमंत्री
(b) जम्मू एवं कश्मीर उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(c) भारत का प्रधानमंत्री
(d) भारत का राष्ट्रपति

 

116. ‘अमृत बाजार पत्रिका’ की स्थापना किसने की?
(a) गिरिश चन्द्र घोष
(b) हरिशचन्द्र मुखर्जी
(c) एस.एन. बनर्जी
(d) शिशिर कुमार घोष

 

117. वर्ष 1899-1900 की मुण्डा क्रान्ति का नेता कौन था?
(a) सिद्ध
(b) बूढा भगत
(c) बिरसा मुण्डा
(d) शम्भुदान

 

118. वर्ष 2001 की जनगणना की रिपोर्ट के अनुसार, किस राज्य में साक्षरता की दर सबसे कम है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) बिहार
(d) हरियाणा

 

119. किसने कहा था, “कांग्रेस आन्दोलन न तो लोगों द्वारा प्रेरित था, न ही यह उनके द्वारा सोचा या योजनाबद्ध किया गया था”?
(a) लार्ड डफरिन
(b) सर सैयद अहमद खाँ
(c) लार्ड कर्जन
(d) लाला लाजपत राय

 

120. ‘अखिल भारतीय किसान सभा’ के प्रथम सत्र की अध्यक्षता किसने की थी?
(a) स्वामी सहजानन्द
(b) इन्दूलाल याज्ञिक
(c) एन.एन. रंगा
(d) पी.सी. जोशी

bpsc prelims question paper in hindi

121. वर्ष 2002 के अनुसार बिहार में जन्म-दर (प्रति हजार) क्या है?
(a) 7.9
(b) 30.9
(c) 209
(d) 26.6

 

122. गाँधी-इरविन समझौते के हस्ताक्षरित होने में किसने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई?
(a) मोतीलाल नेहरू
(b) मदन मोहन मालवीय
(c) तेज बहादुर सनु
(d) चिन्तामणि

 

123. 1855 ई. में संथालों ने किस अंग्रेज कमांडर को हराया?
(a) कैप्टन नेक फेविले
(b) लेफ्टिनेंट बास्टीन
(c) मेजर बारो
(d) कर्नल ह्वाईट

 

124. 1 जनवरी, 2003 को बिहार में कोयले के अनुमानित भण्डार थे (मिलियन टन में)
(a) 260
(b) 360
(c) 160
(d) 210

 

125. अंग्रेजी शासनकाल में भारत का कौन-सा क्षेत्र अफीम उत्पादन (Poppy plant) हेतु प्रसिद्ध था?
(a) बिहार
(b) दक्षिण भारत
(c) गुजरात
(d) आसाम

 

126. बिहार में 1857 की क्रान्ति के नेता बाबू कुँवर सिंह का देहान्त कब हुआ?
(a) 10 अप्रैल, 1858
(b) 17 जून, 1858
(c) 9 मई, 1858
(d) 20 जून, 1858

 

127. बिहार की कुल श्रमशक्ति में कृषि श्रमिकों का अनुपात है –
(a) 40.18
(b) 48.18
(c) 29.17
(d) 46.18

 

128. ‘निष्क्रिय विरोध’ (Passive resistance) के सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया?
(a) महात्मा गाँधी
(b) बिपिन चन्द्र पाल
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) अरविन्द घोष

 

129. बिहार के उस क्रान्तिकारी का नाम बताइए जिसने सितम्बर, 1928 में ‘हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी’ की बैठक में भाग लिया था?
(a) फणीन्द्रनाथ घोष ।
(b) अजय घोष
(c) ज्योतिन्द्र नाथ
(d) भगत सिंह

 

130. भारत का कौन-सा राज्य सर्वाधिक अभ्रक (Mica) उत्पादन करता है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) बिहार
(c) उड़ीसा
(d) जम्मू कश्मीर

 

131. निम्नलिखित अखबारों में से कौन-सा मुख्यतया उदारवादियों की नीतियों का प्रचारक था?
(a) न्यू इण्डिया
(b) लीडर
(c) यंग इण्डिया
(d) फ्री प्रेस जनरल

 

132. 1947 के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दिल्ली अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की?
(a) जे.बी. कृपलानी
(b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(c) अबुल कलाम आजाद
(d) जवाहरलाल नेहरू

 

133. देवबन्द के उस विद्वान् का नाम बताइए जिन्होंने स्वतंत्रता आन्दोलन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई
(a) अबुल कलाम आजाद
(b) मोहम्मद अली जिन्ना
(c) बदरुद्दीन तैयबजी
(d) चिराग अली

 

134. वह कौन-सा कांग्रेस अध्यक्ष था जिसने क्रिप्स मिशन व लार्ड बैवेल दोनों से वार्ताएं कीं?
(a) अबुल कलाम आजाद
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) जे.बी. कृपलानी
(d) सी. राजगोपालाचारी

 

135. बिहार में किस स्थान पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 1922 का अधिवेशन हुआ था?
(a) हरिपुरा
(b) पटना
(c) गया
(d) रामगढ़

 

136. शारदामणि कौन थी?
(a) राजा राममोहन राय की पत्नी
(b) रामकृष्ण परमहंस की पत्नी
(c) विवेकानन्द की माँ
(d) केशवचन्द्र सेन की पुत्री

 

137. साम्प्रदायिक (Communal) अवार्ड एवं पूना पैक्ट में क्रमशः दलित वर्ग के लिए कितनी सीटें दी गई?
(a) क्रमश: 74 व 79
(b) क्रमश: 71 व 148
(c) क्रमश: 78 व 80
(d) क्रमश: 78 व 69

 

138. एक साइकिल सवार 15 किमी., 20 किमी. और 25 किमी. की दूरियां क्रमश: 15 किमी. प्रति घण्टा, 25 किमी. प्रति घण्टा और 15 किमी. प्रति घण्टा की चालों से तय करता है, उसकी औसत चाल होगी
(a) 30 किमी. प्रति घण्टा
(b) 20 किमी. प्रति घण्टय
(c) 22.5 किमी. प्रति घण्टा
(d) 21.4 किमी. प्रति घण्टा

Answer – उपर्युक्त मे से कोई नही़
17.3 किमी. प्रति घण्टा

 

139. अंग्रेजी भारतीय सेना में चर्बी वाले कारतूसों से चलने वाली एनफिल्ड राइफल कब शामिल की गई?
(a) नवम्बर, 1856
(b) दिसम्बर, 1856
(c) जनवरी, 1857
(d) फरवरी, 1857

 

140. निम्नलिखित उद्योगपतियों में कौन-से व्यक्ति लम्बे समय तक ए.आई.सी.सी. के खजाँची रहे तथा 1930 ई. में जेल भी गए?
(a) जी.डी. बिरला
(b) जमनालाल बजाज
(c) जे.आर.डी. टाटा
(d) वालचन्द हीराचन्द

bpsc prelims previous year question paper in hindi pdf

141. प्रतिबन्धों 5x + y ≤ 100, x + y ≤ 60, x ≥ 0, y ≥ 0 के अन्तर्गत Z = 50x + 15y का अधिकतम मान क्या होगा?
(a) 1500
(b) 1250
(c) 900
(d) 1000

 

142. बम्बई में अखिल भारतीय व्यापार संघ कांग्रेस’ (AITUC) की स्थापना कब हुई?
(a) 1920 ई. में
(b) 1925 ई. में
(c) 1929 ई. में
(d) 1935 ई. में

 

143. स्वास्थ्य विभाग को ज्ञात है कि किसी बड़े समूह के 20% लोग एक विशेष रोग से पीड़ित हैं, इस बड़े समूह के 5 चुने गए लोगों में से 2 को विशेष रोग होने की प्रायिकता (Probability) क्या होगी?
(a) 0.2548
(b) 0.0512
(c) 0.2048
(d) 0.0204

 

144. k का मान, ताकि बिन्दु (1,2,3), (k, 0, 4) और (-2, 4, 2) एक ही रेखा में ही, होंगा
(a) 4
(b) 3
(c) 1
(d) 2

 

145. यदि f(x) = 1/(1-x) तो f(f(f(x))) का मान होगा
(a) 1/(1 – x)2
(b) x2
(c) (1 – x)
(d) x

 

146. मान लें कि किसी विशेष वर्ष पर आधारित उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 325 है। किसी कार्मिक (Work) का आधार वर्ष में 240 रु. वेतन हो, तो उसका चालू वर्ष में वेतन, यदि उसका रहन-सहन का स्तर एक समान रखना हो, होगा
(a) 780 रु.
(b) 1,000 रु.
(c) 1560 रु.
(d) 1,500 रु.

 

147. समतलों 2x – y + z = 6 और x + y + 2z = 7 के अभिलम्बों के बीच के सूक्ष्म कोण (Acute Angle) का मान होगा
(a) π/2
(b) π/4
(c) π/3
(d) π/6

 

148. यदि nC1 + nC2 +…+ nCn = 255, तो n का मान होगा
(a) 6
(b) 8
(c) 4
(d) 10

 

149. किसी वस्तु का मांग फलन है x ⅓ (24 2p), जहाँ x माँग की गई इकाइयों की संख्या p प्रति इकाई मूल्य व्यक्त करते हैं। p का मान, जो आय को अधिकतम बनाए, होगा
(a) 4
(b) 8
(c) 6
(d) 5

 

150. किसी कम्पनी के ₹ 10 अंकित मूल्य के एक शेयर की बाजार की कीमत ₹ 25 है। कम्पनी ने 10% लाभांश घोषित किया। कम्पनी के 1500 शेयरों का लाभांश होगा
(a) ₹3,750
(b) ₹ 15,000
(c) ₹ 7,500
(d) ₹1,500

bpsc prelims question paper in hindi

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *