गरिमा चौरसिया का परिचय – Garima Chaurasia Biography in Hindi

गरिमा चौरसिया का परिचय – Garima Chaurasia Biography in Hindi

गरिमा चौरसिया का परिचय

गरिमा चौरसिया भारत की एक उभरती हुई मॉडल, फैशन ब्लॉगर और यूटूबर हैं, इन्होने पहले टिकटोक पर भी अपनी वीडियो शेयर किया था जिसकी वजह से यह काफी पॉपुलर हुई थीं, आज हमारे देश में ऐसे लाखों प्रतिभागी है जो ऑनलाइन ऐसे कार्य करके अपना नाम कमा रहे है साथ में काफी पैसे भी कमाते हैं ये लोग, अगर आप में भी ऐसा कुछ करने की योग्यता है तो आप भी कर सकते हैं काफी अच्छा नाम और पैसा मिलता है ।

गरिमा चौरसिया का जन्म 28 अगस्त 1997 में भारत के पावन स्थल हरिद्वार (उत्तराखंड) में हुआ था, इन्होने बहुत ही कम उम्र में काफी नाम और शोहरत कमाई है। फिलहाल यह अपने कैरियर पर केंद्रित हैं और आगे जाना चाहती हैं। परिवार के बारे में उतनी जानकारी उपलब्ध नहीं है आगे जैसे ही कुछ जानकारी मिलेगी अपडेट हो जायेगी।

Quick Biography of Garima Chaurasia in Hindi(Gima Ashi)

Real Name- गरिमा चौरसिया।
उपनाम- गीमा अशी।
पिता का नाम – अनिल चौरसिया।
माता का नाम-ज्ञात नहीं।
जम्म-28 अगस्त 1997
जन्म स्थान- हरिद्वार, उतराखंड,भारत।
पेश- अभिनेत्री,मॉडल,भूतपूर्व टिक-टोक स्टार।
रष्ट्रीयता-भरतीय।
धर्म- हिन्दू।
शैक्षणिक योग्यता- स्नातक।
स्कूल- स्वामी हरि नंद पब्लिक स्कूल।
कॉलेज- कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग रुड़की।
वैवाहिक स्थिति- अविवाहित।
गरिमा चौरसिया का परिचय – Garima Chaurasia Biography in Hindi

गरिमा चौरसिया का करियर (gima ashi career)

अगर हम गरिमा चौरसिया की करियर की बात करें तो इन्हें एक्टिंग तथा डांसिंग का पहले से ही काफी शौक था इसलिए यह अपने मोबाइल फोन पर वीडियोस बनाती रहती थी। जब इन्हें जब इन्हें टिक टॉक के बारे में पता चला जिसमें शार्ट वीडियो बनाया जाता है तब इन्हें एक बहुत अच्छा मौका मिला अपना हुनर दिखाने के लिए , फिर क्या था !

इन्होंने भी tik Tok पर वीडियोस बनाना शुरू किया आप सभी लोगों को पता ही होगा कि किसी भी tik Tok पर वीडियोस बनाने वाले यूजर को ज्यादा व्यूज लाइक नहीं आते हैं वैसे ही इनके भी साथ हुआ इनके वीडियोस पर व्यूज लाइक तथा फॉलोइंग नहीं आए तथा इनके हाथ निराशा लगी।

कुछ ज्यादा रिस्पांस ना मिलने पर भी गरिमा चौरसिया ने हिम्मत नहीं छोड़ा और अपनी मेहनत और परिश्रम तथा अपने अभिनय को और मजबूत किया तथा लगातार टिक टॉक पर वीडियो बनाकर अपलोड करती रही।

सच ही कहा गया है कि भगवान के घर देर है अंधेर नहीं ऐसा ही हुआ इनके साथ उन दिनों एक गाना बहुत प्रसिद्ध था बहुत हार्ड फिर क्या था गरिमा ने भी इस गाने पर एक वीडियो बनाकर शेयर कर दिया इस गाना के अपलोड होते ही रातों-रात इस गाने पर करोड़ों लाइक न्यूज़ तथा फॉलोइंग आ गए इसी तरह गरिमा चौरसिया टिकटोक स्टार के रूप में उभर कर सामने आई।

देखते ही देखते यह टिप टॉप पर बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो गई और इनके फल वर्ष भी बहुत ज्यादा बढ़ गए थे। कुछ ही समय में इनके 18 मिलियंस followers हो गए और यह tik Tok स्टार बनी।

जैसा की आप लोगों को पता ही होगा कि ,भारत में टिक टॉक जिस पर शॉर्ट वीडियोस क्रिएट किए जाते थे इसे बैन कर दिया गया है ,लेकिन गरिमा चौरसिया की लोकप्रियता में कमी नहीं आई यह अपने इंस्टाग्राम सोशल मीडिया तथा यूट्यूब पर बहुत एक्टिव रहती हैं और अब तो गरिमा चौरसिया गानो में भी अभिनय करने लगी हैं।

गरिमा चौरसिया पसंदीदा चीजें/पसंद और नापसंद

पसंदीदा अभिनेता – अक्षय कुमार
पसंदीदा अभिनेत्रियों – प्रियंका चोपड़ा, दिशा पटानी
पसंदीदा गायक – एमेवे बंटाई, बादशाह, जस्सी गिल
पसंदीदा रंग – ललौहा-भूरा
पसंदीदा गाने – मचाएंगे
शौक – नृत्य और टिकटोक

गरिमा की कुछ अनसुनी बातें

  1.  गिमा और उसके दोस्त द्वारा Bahut Hard टिक टोक वीडियो टीक टोक पर अपलोड करने के बाद अचानक वायरल हो जाता है।
  2.  उसका असली नाम गरिमा चौरसिया है लेकिन ज्यादातर लोगों को इस बारे में पता नहीं है
  3.  गरिमा हेल्थविट उत्पाद, ग्लैमेगो आदि जैसे उत्पादों को बढ़ावा देती है।
  4.  अब गरिमा के टिक टोक और इंस्टाग्राम पर 800000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं ।
  5. वह एक फैशन ब्लॉगर और मॉडल भी हैं।

गरिमा चौरसिया का परिचय – Garima Chaurasia Biography in Hindi

Gima Ashi Networth.

गरिमा चौरसिया के आई की बात करें तो वर्ष 2021 कि नेटवर्क 10 से 2000000 के लगभग है। इनकी आय का मुख्य स्रोत फैशन ब्लॉगिंग और सोशल मीडिया और वेरियस प्रोडक्ट को प्रमोट करना है इसके अलावा आय का स्रोत बॉलीवुड गानों में बतौर अभिनेत्री कार्य से भी होती हैं।

Unknown Fact about Garima Chaurasia .(गीमा अशी की कुछ रोचक बातें।)

* गरिमा चौरसिया को कुत्ता पालना बहुत ही पसंद है।
* गिमा आशी सिगरेट का सेवन करती हैं।
*गिमा आशी अल्कोहल का भी सेवन करती है।
*गिमा आशी को दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट की फिल्में देखना बहुत पसंद हैं।
*गिमा आशी को लाल, पीला और गुलाबी रंग बहुत पसंद है।

रोचक जानकारी –

  • फिलहाल यह अपने मॉडलिंग पर काफी फोकस कर रही हैं ।
  • इन्होने पहाड़ों की रानी मसूरी में काफी घुमा है ।
  • इनके फोल्लोवेर करोड़ों में हैं ।
  • बहुत कम उम्र में इन्होने काफी अच्छा किया है आने वाले समय में फिल्मों और टीवी सीरियल में भी इनको मौका मिल सकता है ।
  • इनकी कुछ सम्पति पचास लाख तक हो सकती है।
  • बताया जाता है कि Rugees Vini and Garima Chaurasia एक अच्छे दोस्त हैं ।
  • यह अपने दोस्त के साथ भी काफी वीडियो बना चुकीं हैं ।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Garima Chaurasia ? (@gima_ashi)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *