JPSC मॉक टेस्ट ( अभ्यास प्रश्न पत्र ) – 5 विषय : इतिहास एवं भूगोल
JPSC मॉक टेस्ट ( अभ्यास प्रश्न पत्र ) – 5 विषय : इतिहास एवं भूगोल
Mock Test (for Practice) – 5
Subject : History & Geography
इतिहास (History )
1. निम्नांकित बहुवैकल्पिक प्रश्नों का सही उत्तर विकल्प में से दें ।
(i). ऋग्वेद का वह कौन-सा देवता है, जिसका 250 सूक्तों में वर्णन मिलता है?
(a) अग्नि
(b) इन्द्र
(c) वरुण
(d) द्यौ
(ii). मौर्य काल में एग्रनोमोई किसे कहा जाता था?
(a) भवन निर्माण अधिकारी
(b) सड़क निर्माण अधिकारी
(c) कृषि विभाग अधिकारी
(d) माप-तौल अधिकारी
(iii). किस वंश के शासकों ने क्षत्रप प्रणाली का प्रयोग किया था ?
(a) कुषाण
(b) हिन्द – यवन
(c) ईरानी
(d) शक
(iv). मेहरौली का स्तंभ लेख किस शासक से संबंधित है ?
(a) चन्द्रगुप्त द्वितीय
(b) चन्द्रगुप्त मौर्य
(c) अशोक
(d) समुद्रगुप्त
(v). भक्ति को दार्शनिक आधार प्रदान करने वाले प्रथम आचार्य कौन थे ?
(a) रामानजु आचार्य
(b) शंकरार्चाय
(c) मध्वाचार्य
(d) बल्लभाचार्य
(vi). फैजी निम्नांकित में से किसके दरबार में रहा ?
(a) हुमायूं
(b) दाराशिकोह
(c) बहादुरशाह जफर
(d) अकबर
(vii). 1857 के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था?
(a) लार्ड डलहौजी
(b) लार्ड विलियम बेंटिग
(c) लार्ड कैनिंग
(d) लार्ड लिटन
(viii). त्रिपुरी संकट की समाप्ति के बाद कांग्रेस का अध्यक्ष किसे चुना गया ?
(a) जवाहर लाल नेहरू
(b) पट्टाभि सीतारमैया
(c) राजेन्द्र प्रसाद
(d) सरदार पटेल
(ix). ‘कटोंग बाबा कटोंग’ किस विद्रोह का गीत था?
(a) संथाल विद्रोह
(b) मुंडा विद्रोह
(c) हो विद्रोह
(d) कोल विद्रोह
(x). 1857 के विद्रोह के दौरान मेजर इंग्लिश तथा जयमंगल पाण्डे और नादिर अली खां के बीच ऐतिहासिक युद्ध कब हुआ ?
(a) 22 अक्टूबर, 1857
(b) 15 अक्टूबर, 1857
(c) 11 अक्टूबर, 1857
(d) 2 अक्टूबर, 1857
2. निम्नांकित में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर दें।
(i). ऋग्वैदिक सामाजिक व्यवस्था का वर्णन करें।
(ii). कनिष्क की धार्मिक नीति का वर्णन करें।
(iii). हर्षवर्धन की उपलब्धियों का वर्णन करते हुए बताएं कि हर्ष उत्तर भारत का अंतिम महान हिन्दू सम्राट था।
3. निम्नांकित में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर दें।
(i). भारत पर मंगोलों का आक्रमण कहां तक प्रभावी सिद्ध हुआ, विवेचना करें।
(ii). पानीपत का प्रथम युद्ध बाबर की महत्वाकांक्षी योजनाओं की अभिव्यक्ति थी? इससे आप कहां तक सहमत हैं ?
(iii). एक प्रशासक के रूप में शिवाजी की उपलब्धियों का वर्णन करें।
4. निम्नांकित में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर दें।
(i). सहायक संधि की नीति ब्रिटिश कंपनी के आधिकारिक संसाधनों की सुरक्षा की नीति थी, स्पष्ट करें।
(ii). रैयतवाड़ी व्यवस्था क्या थी? इसके गुण एवं दोष को लिखें।
(iii). बांग्लादेश का निर्माण एक सैनिक संकट का परिणाम था, स्पष्ट करें।
5. निम्नांकित प्रश्नों के संक्षेप में उत्तर दें ।
(i). सरना धर्म हिन्दू धर्म का हिस्सा नहीं है, कैसे?
(ii). क्या सदान झारखंड की मूल गैर-जनजाति है?
(iv). बिरसा मुण्डा का जीवन चरित्र लिखें।
(vi). झारखंड में असहयोग आन्दोलन के प्रभाव का वर्णन करें।
> भूगोल (Geography)
1. निम्नांकित बहुवैकल्पिक प्रश्नों का सही उत्तर विकल्प में से दें।
(i). वेगनर के अनुसार महाद्वीपीय भू-खण्ड से निर्मित है।
(a) नेटाल
(b) सियाल
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
(ii). भ्रंश द्वारा किसका निर्माण होता है ?
(a) रिफ्ट घाटी
(b) ब्लॉक पर्वत
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
(iii). निम्नांकित में से कौन एक सुमेलित है?
(a) उर्मिका तरंग – वायु अपरदन
(b) अंधी घाटी – हिमानी
(c) रुण्डित स्पर – नदी अपरदन
(d) जल गर्तिका – सागरीय अपरदन
(iv). वायुमंडल मुख्यतः गर्म होता है :
(a) सूर्य की सीधी किरणों से
(b) पार्थिव विकिरण से
(c) पराबैंगनी किरणों द्वारा
(d) पृथ्वी के गतिक घर्षण से
(v). पीट मिट्टी, लवणीय मिट्टी एवं चूना पत्थर की मिट्टी के प्रमुख उदाहरण है :
(a) अपार्श्विका मिट्टी
(b) क्षेत्रीय मिट्टी
(c) अंत: क्षेत्रीय मिट्टी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(vi). असुमेलित को पहचानें :
(a) इटाई-इटाई रोग – कैडमियम प्रदूषण
(b) मिनीमाटा रोग – पारा प्रदूषण
(c) नॉक – नी रोग – सीसा प्रदूषण
(d) ब्लू बेबी रोग – नाइट्रेट प्रदूषण
(vii). प्राकृतिक प्रदेश की संकल्पना सर्वप्रथम प्रस्तुत की थी :
(a) डेविस
(b) हर्बर्टसन
(c) पेंक
(d) ई. सी. सैम्पल
(viii). नारियल त्रिभुज स्थित है :
(a) भारत में
(b) श्रीलंका में
(c) बांग्लादेश में
(d) मालदीव में
(ix). रांची के पठार का अधिकांश भाग किस चट्टान से निर्मित है ?
(a) नीस
(b) ग्रेनाइट
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
(x). देश का प्रथम सबसे बड़े निजी लौह इस्पात कारखाना कौन-सा है ?
(a) भूषण स्टील
(b) टाटा स्टील
(c) इण्डाल्को
(d) बर्नपुर
2. निम्नांकित में से किन्हीं चार प्रश्नों के संक्षेप में उत्तर दें।
(i). ब्रह्माण्ड, आकाश गंगा तथा सौरमंडल की उत्पत्ति से संबंधित ‘बिग बैंग’ सिद्धांत की विवेचना करें।
(ii). वेगनर का महाद्वीपीय विस्थापन सिद्धांत की विवेचना करें ।
(iii). आग्नेय चट्टानों का रासायनिक संगठन के आधार पर संक्षिप्त वर्णन करें।
(iv). नदी हिमानी द्वारा निक्षेपण कार्य से निर्मित स्थलाकृतियों का वर्णन करें।
(v). पवन की निक्षेपण क्रिया से निर्मित स्थालाकृतियों का वर्णन करें।
(vi). स्पष्ट करें कि वृहत् क्षरण की प्रक्रिया में गुरुत्वाकर्षण की मुख्य भूमिका होती है।
3. निम्नांकित में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर दें।
(i) भारत में बहुत उच्च तथा निम्न कृषि उत्पादकता क्षेत्र कहां है? भारत कृषि उत्पादकता की बढ़ती हुई असंगतताओं में द्वितीय हरित क्रांति किस प्रकार योगदान दे सकती है ?
(ii). भारत में क्षेत्रीय विकास वहां के लोगों के विकास के चरण पर उतना ही निर्भर करता है, जितना वहां के प्राप्य संसाधनों पर”। इस कथन की व्याख्या उदाहरण सहित करें।
(iii). भारत के जल संसाधन संरक्षण की प्रमुख समस्याएं क्या हैं? उनके समाधान हेतु उपाय बताएं।
4. निम्नांकित में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर दें।
(i). भारत में औद्योगिक नीति के विकास की रूपरेखा प्रस्तुत कीजिए तथा देश की औद्योगिक उन्नति पर उसके प्रभाव को स्पष्ट कीजिये।
(ii). न्यूनतम परिवहन लागत के संदर्भ में वेबर के औद्योगिक केन्द्रीयकरण सिद्धांत का परीक्षण कीजिए।
(iii). बताएं कि कोलकाता में सूती वस्त्र उद्योग का विकास हुआ है, यद्यपि पश्चिम बंगाल तथा निकटवर्ती क्षेत्रों में कपास नहीं उपजती है।
5. निम्नांकित में से किन्हीं चार पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखें ।
(i). झारखण्ड के मुख्य औद्योगिक प्रदेश
(ii). स्वर्णरेखा घाटी परियोजना
(iii). छोटानागपुर, मध्य रांची और पाट प्रदेश के पठार
(iv). झारखंड की जनजातीय जनसंख्या (2011) का विवरण
(v). झारखण्ड में जनजातियों की मुख्य समस्या और उनका निवारण
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here