JPSC मॉक टेस्ट ( अभ्यास प्रश्न-पत्र ) – 1 विषय : भारतीय अर्थव्यवस्था, भूमंडलीकरण एवं सतत् विकास

JPSC मॉक टेस्ट ( अभ्यास प्रश्न-पत्र ) – 1 विषय : भारतीय अर्थव्यवस्था, भूमंडलीकरण एवं सतत् विकास

Mock Test (for Practice) – 1
Subject: Indian Economy, Globalization and Sustainable development
विषय : भारतीय अर्थव्यवस्था, भूमंडलीकरण एवं सतत् विकास
खंड – I ( Section – I )
1. निम्नांकित बहुवैकल्पिक प्रश्नों का सही उत्तर विकल्प में से दें।
(i). भारत के किस राज्य में प्रति व्यक्ति आय सर्वाधिक है ?
(a) हरियाणा
(b) महाराष्ट्र
(c) पंजाब
(d) दिल्ली
(ii). भारत में मुद्रास्फीति की दर का मुकाबला करने के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार कौन है ?
(a) GOI
(b) RBI
(c) SEBI
(d) वित्त मंत्रालय
(iii). 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की जनसंख्या 121.07 करोड़ थी। पिछले एक दशक में देश की जनसंख्या में कितनी वृद्धि हुई ?
(a) 14.1 करोड़
(b) 15.1 करोड़
(c) 16.1 करोड़
(d) 18.2 करोड़
(iv). विश्व व्यापार संगठन (W.T.O) अस्तित्व में कब आया था ?
(a) 1 जनवरी, 1992 में
(b) 1 जनवरी, 1990 में
(c) 1 जनवरी, 1995 में
(d) 5 जनवरी, 1995 में ,
(v). शून्य आधारित बजट का प्रयोग सार्वजनिक क्षेत्र में कब हुआ था ?
(a) 1960
(b) 1965
(c) 1979
(d) 1991
(vi). भारत में राजकोषीय नीति का निर्माण किसके द्वारा किया जाता है ?
(a) नीति आयोग
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) वित्त मंत्रालय
(d) भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड
(vii). आर्थिक विकास का क्या तात्पर्य है ?
(a) घरेलू उत्पादन में वृद्धि
(b) उत्पादन की दक्षता में वृद्धि
(c) आय का समान वितरण, आत्मनिर्भरता, जीवन प्रत्याशा में वृद्धि
(d) उपरोक्त सभी
(viii). अधिक उपज प्रजाति कार्यक्रम किस वर्ष प्रारम्भ किया गया था ?
(a) 1964-65
(b) 1965-66 
(c) 1966-67
(d) 1955-56
(ix). सरकार ने किस संस्था को अनाज की खरीद व बिक्री के लिए उत्तरदायित्व सौंपा है ?
(a) भारतीय खाद्य निगम (FCI)
(b) भारतीय तेल निगम (IOC)
(c) राष्ट्रीय उपभोक्ता सरकारी संघ (NCCF)
(d) राज्य व्यापार निगम (STC)
(x). राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के तहत शिकायत निवारण तंत्र का उल्लेख किस “अध्याय” में है?
(a) अध्याय V
(b) अध्याय VI
(c) अध्याय VII
(d) अध्याय VIII
(xi). वह पंचवर्षीय योजना जिसका चार सरकारों ने अपने-अपने तरीके से प्रारूप तैयार किया था, कौन-सी थी ?
(a) चौथी
(b) पांचवीं
(c) सातवीं
(d) आठवीं
(xii). पंचायती राज संस्था का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है ?
(a) 3 वर्ष
(b) 5 वर्ष
(c) 1 वर्ष
(d) 2 वर्ष
(xiii). निम्न में से कौनन-सा कथन सही नहीं है ?
(a) IMF and IBRD दोनों का मुख्यालय वाशिंगटन में है
(b) IMF and IBRD दोनों संयुक्त राष्ट्र संघ की संघटक संस्थाएं हैं
(c) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के वोट शेयर में भारत की हिस्सेदारी 10% है 
(d) इनमें से कोई नहीं
(xiv). आर. एन. मल्होत्रा समिति ने किस क्षेत्र से संबंधित सुधारों के लिए रिपोर्ट प्रस्तुत की थी ?
(a) कर सुधार
(b) बीमार उद्योग
(c) बैंकिंग क्षेत्र
(d) बीमा क्षेत्र
(xv ). भारत की विनिवेश नीति की घोषणा किस सरकार द्वारा 2003 के मध्य में की गई थी ?
(a) यू. पी. ए.
(b) पी. एस. यू.
(c) ए. डी. ए.
(d) इनमें से कोई नहीं
(xvi). निम्नलिखित में से सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों की विनिवेश नीति अपनाने के लिए वचनबद्ध है:
(a) नागरिकों को सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों ( पी एस यू) के शेयर खरीदने का पूरा अधिकार है
(b) सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम देश की संपत्ति है और यह संपत्ति लोगों के हाथ में होनी चाहिए
(c) विनिवेश करते समय सरकार को ज्यादातर शेयर अपने पास ही रखना चाहिये, कम से कम 51 फीसदी
(d) उपरोक्त सभी
(xvii) झारखण्ड की कुल आबादी की कितनी प्रतिशत आबादी आदिम जनजातियों की है?
(a) 9.2% 
(b) 6.5%
(c) 0.72%
(d) 7.5%
(xviii).राष्ट्रीय शहरी सूचना व्यवस्था योजना को कितने बड़े शहरों में लागू करने की योजना है ?
(a) 5
(b) 10
(c) 8
(d) 3
(xix). झारखण्ड के स्कूलों में लड़कियों के पंजीकरण को बढ़ाने हेतु कौन-सी योजना प्रारंभ की गई है?
(a) चलो बेटिया स्कूल की ओर
(b) लाडली लक्ष्मी योजना
(c) पहले पढ़ाई बाद में विदाई
(d) सुकन्या समृद्धि योजना
(xx). झारखण्ड में वनों का विस्तार है:
(a) 33%
(b) 29%
(c) 39%
(d) 35%
> खंड II ( Section – II )
2. लोक वित्त की प्रकृति, महत्व, क्षेत्र तथा करारोपण के प्रकार का वर्णन करें।
3. कृषि एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था की स्थिति एवं भारत के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका का विश्लेषण
करें।
> खंड III ( Section – III )
4. खाद्य एवं पोषण सुरक्षा के लिए भारत सरकार तथा झारखण्ड सरकार की नीति का विश्लेषण करें।
5. अर्थव्यवस्था के विकास में दूसरे चरण के नई आर्थिक नीति की आवश्यकता एवं संभावना का वर्णन करें।
> खंड – IV ( Section IV )
6. वित्तीय एवं बैंकिंग सेक्टर में सुधार से भारतीय ग्रामीण एवं कृषि क्षेत्र पर क्या प्रभाव पड़ा ?
7. नई आर्थिक नीति (LPG) का आलोचनात्मक विश्लेषण 1991 से अब तक विभिन्न परिप्रेक्ष्य एवं क्षेत्रों में करें।
> खंड – V ( Section V )
8. वैश्विक भुखमरी सूचकांक- 2020 के प्रमुख बिंदुओं को उल्लेख करते हुए भारत की स्थिति की चर्चा करें।
9. झारखण्ड की जनजातियों तथा पिछड़ा वर्ग से संबंधित गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम का संक्षिप्त वर्णन करें।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *