JPSC मॉक टेस्ट ( अभ्यास प्रश्न पत्र ) – 3 विषय : भारतीय संविधान एवं राजनीति /लोक प्रशासन एवं सुशासन
JPSC मॉक टेस्ट ( अभ्यास प्रश्न पत्र ) – 3 विषय : भारतीय संविधान एवं राजनीति /लोक प्रशासन एवं सुशासन
Mock Test (for Practice) – 3
Subject:Indian Constitution & Polity, Public Administration & Good Governance
Section – A : भारतीय संविधान एवं राजनीति (Indian Constitution & Polity)
1. निम्नांकित बहुवैकल्पिक प्रश्नों का सही उत्तर विकल्प में से दें :
(i). भारतीय संविधान ने अपनाया :
(a) संवैधानिक राजतंत्र
(b) वंशानुगत लोकतंत्र
(c) लोकतांत्रिक राजतंत्र
(d) लोकतांत्रिक गणतंत्र
(ii). संविधान के निम्नांकित में से किस अनुच्छेद में उपराष्ट्रपति के निर्वाचन से संबंधित प्रावधान है ?
(a) अनुच्छेद 66 (I)
(b) अनुच्छेद 67 (I)
(c) अनुच्छेद 68 (I)
(d) अनुच्छेद 69 (I)
(iii). निम्नलिखित में से कौन-सा मौलिक अधिकार नहीं है?
(a) व्याख्यान की स्वतंत्रता का अधिकार
(b) संवैधानिक प्रतिकार का अधिकार
(c) समानता का अधिकार
(d) संपत्ति का अधिकार
(iv). निम्नलिखित नीति निदेशक सिद्धान्तों में से वह सिद्धांत कौन-सा है, जिसे गांधीवादी सिद्धांत कहा जाता है ?
(a) श्रमिकों और बच्चों का संरक्षण
(b) स्वशासन के प्रभावी एकल के रूप में ग्राम पंचायत का संगठन
(c) पुरुषों एवं महिलाओं के लिए सामान्य कार्य
(d) कार्यपालिका से न्यायपालिका को पृथक करना
(v). संसदीय तंत्र में निम्नलिखित में से वास्तविक कार्यपालिका कौन है ?
(a) राज्य का मुखिया
(b) मंत्रिपरिषद्
(c) विधान परिषद्
(d) न्यायपालिका
(vi). निम्नलिखित में से किसके कारण न्यायिक सक्रियता को अधिक बल मिला है ?
(a) न्यायिक पुनर्विलोकन
(b) लोकहितवाद
(c) विधि की उचित प्रक्रिया
(d) इनमें से कोई नहीं
(vii). विधानसभा के दो सत्रों के बीच कितने महीने से अधिक का अंतराल नहीं होना चाहिए ?
(a) 3
(b) 6
(c) 9
(d) 12
(viii). उच्च न्यायालय को किसका अधीक्षण करने का अधिकार है ?
(a) विधि विभाग
(b) अधीनस्थ न्यायालय
(c) सर्वोच्च न्यायालय
(d) लोक सेवा आयोग
(ix). अंतर्राष्ट्रीय संधियों का भारत के किसी भाग अथवा संपूर्ण भारत में लागू करने के लिए संसद कोई भी कानून बना सकती है :
(a) सभी राज्यों की सहमति से
(b) बहुसंख्य राज्यों की सहमति से
(c) संबंधित राज्यों की सहमति से
(d) बिना किसी राज्य की सहमति से
(x). राज्यसभा द्वारा उपयोग किये गये निम्नांकित अधिकारों में से कौन लोकसभा के समान है ?
(a) संवैधानिक संशोधन
(b) सर्वोच्च न्यायालय के जजों की नियुक्ति
(c) A और B दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
2. आधारभूत संरचना के सिद्धांत से आप क्या समझते हैं? इसके तत्वों का वर्णन करें।
3. तथाकथित गौ-रक्षक दलों द्वारा हत्या की घटनाओं के संदर्भ में संविधान द्वारा प्रदत्त धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार तथा अल्पसंख्यकों के सशक्तिकरण का अधिकार का विश्लेषण करें।
4. वित्त विधेयक से आप क्या समझते हैं ? वित्त विधेयक तथा साधारण विधेयक में अंतर स्पष्ट करें।
5. भारत में सर्वोच्च न्यायालय की शक्तियों, कार्य एवं भूमिका की व्याख्या करें। साथ ही इससे जुड़े हाल के मुद्दों की चर्चा करें।
Section-B : लोक प्रशासन एवं सुशासन (Public Administration & Good Governance)
1. निम्नांकित बहुवैकल्पिक प्रश्नों का सही उत्तर विकल्प में से दें।
(i). आज सार्वजनिक और निजी प्रशासन के अंतर को समझने की आवश्यकता है :
(a) सामाजिक प्रबंध के विषय में इन दोनों क्षेत्रों की पूरकता के सन्दर्भ में
(b) योजनाओं के संदर्भ में
(c) राज्य के संदर्भ में
(d) सरकार के संदर्भ में
(ii). भारत में मंत्रिमण्डल सचिव मुख्यतः कौन-से कार्य करता है ?
(a) नियंत्रणकारी कार्य
(b) मन्त्रणा कार्य
(c) व्यवस्था संबंधी कार्य
(d) उपरोक्त सभी
(iii). गृह विभाग का मुख्य कार्य क्या है ?
(a) नागरिक सुविधा प्रदान करना
(b) सामाजिक कार्य करना
(c) शांति एवं व्यवस्था बनाना विभाग
(d) इनमें से कोई नहीं
(iv). सहायक विधि परामर्शों का संबंध किस सचिवालयी विभाग के साथ होता है ?
(a) वित्त विभाग
(b) विधि एवं न्याय विभाग
(c) A और B दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
(v). राज्यों के लोक सेवा आयोग के कृत्यों में विस्तार किसके द्वारा किया जा सकता है ?
(a) राज्य विधानमंडलों के कानून द्वारा
(b) संसद द्वारा
(c) A और B दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
(vi). मुख्यालय से क्षेत्रीय कार्यालयों को दिए जाने वाले प्राधिकार के प्रत्यायोजन का मुख्य कारण है:
(a) क्षेत्रीय अधिकारियों में कुशलता विकसित करना
(b) स्थानीय निर्णय प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाना
(c) मुख्यालय के कार्य जमाव को घटाना
(d) क्षेत्रीय अधिकारियों को नियन्त्रित करना
(vii). ‘विकासशील देशों में नौकरशाही प्रशासन एक ऐसी संस्था में रूपान्तरित कर दी गयी है, जो प्रशासन की सर्वोच्चता के बजाए राजनीति के प्रभुत्व को महत्व देती है। यह कथन निम्नलिखित में से किसने दिया ?
(a) डेविड सी. पॉटर
(b) के. आर
(c) मेक्स वेबर
(d) एफ. एम. मार्क्स
(viii). भारत में लोक सेवकों के प्रशिक्षण की शुरुआत हुई थी
(a) 1805
(b) 1806
(c) 1807
(d) 1810
(ix). उपभोक्ता संरक्षण आन्दोलन का प्रारंभ अमेरिका में ………. द्वारा किया गया था।
(a) डी. गौरी
(b) रल्प नाडेर
(c) मैक्स वेबर
(d) रिंग्स
(x). निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) मौलिक अधिकारों एवं मानवाधिकार एक-दूसरे के पूरक हैं
(b) मानवाधिकार लोगों को राज्य द्वारा प्रदत्त अधिकार है
(c) मानवाधिकार मनुष्य को प्राप्त प्राकृतिक अधिकार है
(d) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, एक सांविधिक (संवैधानिक नहीं) निकाय है
2. विकासशील देशों में लोक प्रशासन के महत्व की विवेचना करें।
3. प्रधानमंत्री कार्यालय की बदलती भूमिका का विवेचना करें।
4. राज्य सचिवालय की अवधारणा को स्पष्ट करें तथा इसके कार्यों की विवेचना करें।
5. (a ) जिला प्रशासन से न्यायिक व्यवस्था के पृथकीकरण के क्या प्रभाव हुए हैं? स्पष्ट करें।
(b) पार्श्व प्रविष्टि (Lateral Entry ) की अवधारणा स्पष्ट करें। भारत के संदर्भ में क्या आप सहमत है कि ‘पार्श्व प्रविष्टि (Lateral Entry) सिविल सेवा के उच्च पदों पर भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देगा? तर्क प्रस्तुत करें ।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here