JPSC मॉक टेस्ट ( अभ्यास प्रश्न पत्र ) – 2 विषय : इतिहास एवं भूगोल

JPSC मॉक टेस्ट ( अभ्यास प्रश्न पत्र ) – 2 विषय : इतिहास एवं भूगोल

Mock Test (for Practice) – 2
Subject : History & Geography
इतिहास (History)
1. निम्नांकित बहुवैकल्पिक प्रश्नों का सही उत्तर विकल्प में से दें।
(i). हड़प्पा संस्कृति के लोगों ने गेंहू, जौ तथा कपास की खेती का ज्ञान निम्न स्थानों में से किससे प्राप्त किया : 
(a) कोटदीजी
(b) आमरी 
(c) मेहरगढ़
(d) कालीबंगा
(ii). आर्यों में राजा का सबसे महत्वपूर्ण अधिकारी कौन होता था?
(a) ब्राजपति
(b) पुरोहित
(c) ग्रामणी
(d) सेनानी
(iii). निम्नांकित में से किस वेद में ‘वर्ण’ शब्द का प्रयोग ‘रंग’ के अर्थ में तथा कहीं-कहीं व्यवसाय चयन के अर्थ में हुआ है ? 
(a) अथर्ववेद
(b) सामवेद
(c) ऋग्वेद 
(d) यजुर्वेद
(iv). अरबों के आक्रमण का भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति पर लगभग कितने ई. तक प्रभाव रहा ?
(a) 1000 ई.
(b) 1008 ई.
(c) 1003 ई.
(d) 1005 ई.
(v). ‘तहकीक – ए – हिन्द’ पुस्तक किसने लिखी थी ? 
(a) अलबरूनी 
(b) सेवंदराय
(c) तिलक
(d) लेनपूल
(vi). ‘तेभागा’ आंदोलन के किसानों की प्रमुख मांगें क्या थीं ? 
(a) मजदूरी बढ़ाना
(b) सम्मानजनक व्यवहार की मांग
(c) कुल उपज का 1/3 भाग कर के रूप में
(d) जमींदारी प्रथा का अंत
(vii). राजा राममोहन राय को ‘राजा’ की उपाधि किसने दी थी ? 
(a) अकबर द्वितीय
(b) लाला लाजपत राय
(c) महात्मा गांधी
(d) गोपाल हरि देशमुख
(viii). वहाबी आंदोलन कब तक चलता रहा ?
(a) 1830-1860
(b) 1840 -1870
(c) 1820 -1850
(d) 1810 -1840
(ix). सर्वप्रथम सम्पूर्ण बाइबिल का नागपुरी अनुवाद किसने किया ? 
(a) रेवरेण्ड फादर हेनरिक
(b) रेवरेण्ड फादर कोनराड बुकाउट
(c) ई. एच. हिटली
(d) रेवरेण्ड पी. इड्नेस
(x). कोल विद्रोह किस जनजाति का विद्रोह था ?
(a) मुंडा जनजाति
(b) उरांव जनजाति
(c) हो जनजाति
(d) संथाल जनजाति
2. निम्नांकित में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर दें :
(i). मगध साम्राज्य का उत्थान मुख्यतः योग्य शासकों की विस्तारवादी नीति के साथ-साथ मगध की अनुकूल भौगोलिक स्थितियों का परिणाम था, वर्णन करें।
(ii). चोल प्रशासन की विवेचना करें।
(iii). पल्लवों के शासन काल में वास्तुकला तथा चित्रकला अपनी परिपक्वता को प्राप्त कर चुका था, वर्णन करें।
3. अकबर और औरंगजेब की राजपूत एवं धार्मिक नीति की विवेचना कीजिए तथा मुगल साम्राज्य पर इसके प्रभाव का मूल्यांकन कीजिए।
4. गांधी जी की संघर्ष विराम की नीति का भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन पर प्रभाव का मूल्याकंन करें।
5. बिरसा मुण्डा के उलगुलान विद्रोह का संक्षिप्त विवरण दें।


> भूगोल (Geography)
1. निम्नांकित बहुवैकल्पिक प्रश्नों का सही उत्तर विकल्प में से दें।
(i). सुनामी के प्रभाव से बचने के उपाय हैं:
(a) बचाव कार्य के लिए सदैव तैयार रहना
(b) सुनामी से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों के मानचित्र तैयार करना
(c) महासागरों के तटों पर सुनामी के चेतावनी यंत्र लगाये जाने चाहिए
(d) उपरोक्त सभी
(ii). ‘U’ आकार की घाटी का निर्माण हुआ है:
(a) हिमनद के बहने से
(b) तीव्र ढलान से
(c) झील बनने से
(d) नदी निक्षेपण से
(iii). अपरदन चक्र की संकल्पना का प्रतिपादन प्रसिद्ध पुस्तक ‘ज्योग्राफिकल एसेज’ के माध्यम से किया गया। इस पुस्तक के लेखक हैं: 
(a) काण्ट
(b) पेंक
(c) डेविस 
(d) जार्ज लेमेटेयर
(iv). महादेव पहाड़ी पर स्थित सबसे ऊंची पर्वत चोटी धूपगढ़ी किस पर्वत श्रेणी के अंतर्गत आती है ? 
(a) अरावली पर्वत श्रेणी
(b) विंध्याचल पर्वत श्रेणी
(c) सतपुड़ा पर्वत श्रेणी 
(d) सह्याद्री पर्वत श्रेणी
(v). कोपेन के अनुसार, भारत के जलवायु प्रदेश को कितने भागों में बांटा गया है ? 
(a) पांच
(b) सात
(c) नौ 
(d) ग्यारह
(vi). भारत में हरित क्रांति की शुरुआत कब हुई थी ? 
(a) 1963-64
(b) 1965-1966
(c) 1967-68 
(d) 1969-70
(vii). एक किलोग्राम चावल के उत्पादन में कितने गुणा पानी की आवश्यकता होती है ? 
(a) एक गुणा
(b) दो गुणा
(c) तीन गुणा 
(d) चार गुणा
(viii).किसे जैविक खनिजों के अंतर्गत शामिल किया जाता है ? 
(a) लौह-अयस्क
(b) अभ्रक
(c) कोयला 
(d) जिप्सम
(ix). झारखण्ड की सर्वाधिक पुरानी चट्टानें किस काल की हैं ? 
(a) आर्कियन 
(b) विन्ध्यन
(c) गोण्डवाना
(d) इनमें से कोई नहीं
(x). मोतीझरा प्रपात स्थित है :
(a) खूंटी
(b) राजमहल
(c) लातेहार
(d) गिरिडीह
2. प्लेट विवर्तनिक सिद्धान्त के आधार पर पर्वतों की उत्पत्ति की व्याख्या करें ।
3. भारतीय कृषि में मानसून की क्या भूमिका है? भारतीय मानसून की उत्पत्ति तथा क्रियाविधि का वर्णन करें।
4. ‘भारतीय कृषि प्रारूप विशेषत: मिट्टियों के स्वरूप, जलवायु प्रदेश एवं मानव आवश्यकता का परिमाप है। इस कथन की समीक्षा उदाहरण सहित कीजिए। 40
5. झारखण्ड क्षेत्र के भौतिक स्वरूप का विभाजन प्रस्तुत करें तथा इनकी विस्तृत विवेचना करें।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *