JPSC मॉक टेस्ट ( अभ्यास प्रश्न पत्र ) – 4 विषय : भारतीय संविधान एवं राजनीति / लोक प्रशासन एवं सुशासन

JPSC मॉक टेस्ट ( अभ्यास प्रश्न पत्र ) – 4 विषय : भारतीय संविधान एवं राजनीति / लोक प्रशासन एवं सुशासन

Mock Test (for Practice) – 4
Subject:Indian Constitution & Polity, Public Administration &Good Governance
Section-A : भारतीय संविधान एवं राजनीति ( Indian Constitution & Polity)
1. निम्नांकित बहुवैकल्पिक प्रश्नों का सही उत्तर विकल्प में से दें।
(i). भारतीय संविधान की प्रस्तावना पर किस क्रांति का प्रभाव नहीं झलकता है ?
(a) फ्रांसीसी क्रांति का
(b) अमेरिकी क्रांति का
(c) बोल्शेविक क्रांति का
(d) चीन की क्रांति का
(ii). संविधान के 56वें, 55वें, 53वें एवं 36वें संशोधन द्वारा क्रमशः क्या हुआ ?
(a) सिंधी, नेपाली, मणिपुरी एवं कोंकणी भाषा आठवीं अनुसूची में शामिल की गयी
(b) पंजाब में राष्ट्रपति शासन की अवधि बढ़ायी गयी
(c) गोवा, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम तथा सिक्किम को राज्य का दर्जा प्रदान किया गया 
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(iii) सम्पत्ति के मौलिक अधिकार को कब समाप्त किया गया ?
(a) 1978 में संविधान के 44वें संशोधन द्वारा 
(b) 1982 में संविधान के 61वें संशोधन द्वारा
(c) 1973 में संविधान के 31वें संशोधन द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
(iv). नीति निदेशक तत्व का महत्व किसके लिए है ?
(a) नागरिक
(b) राज्य
(c) समाज
(d) संघ
(v). “सदीय समितियों के गठन का उद्देश्य है :
(a) विधि निर्माण की प्रक्रिया को तेज करना
(b) तकनीकी और उलझे हुए विधेयकों पर विशेष रूप से विचार करना
(c) संसद के सदनों द्वारा विचार करने के पूर्व विधेयक का परीक्षण करना
(d) उपरोक्त सभी
(vi). किसी विधानसभा में कोई धन विधेयक निम्न में से किसकी अनुमति के बिना प्रस्तुत नहीं किया जा सकता है ?
(a) राज्यपाल
(b) मुख्यमंत्री
(c) वित्तमंत्री
(d) स्पीकर
(vii). विधानसभाध्यक्ष अपना इस्तीफा किसे सौंपता है ?
(a) राष्ट्रपति
(b) राज्यपाल
(c) मुख्यमंत्री
(d) विधानसभा उपाध्यक्ष
(viii).पंचायत समिति के प्रशासन का प्रबंध एक सरकारी अधिकारी करता है, जिसे कहते हैं :
(a) प्रखंड विकास पदाधिकारी 
(b) डिप्टी कमिश्नर
(c) म्युनिसिपल कमिश्नर
(d) सरपंच
(ix). किसी भी क्षेत्र को अनुसूचित और जनजाति क्षेत्र घोषित करने का अधिकार किसे हैं ?
(a) राष्ट्रपति
(b) उपराष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) गृहमंत्री
(x). सार्वजनिक वित्त पर संसद किस माध्यम से नियन्त्रण स्थापित करती है ?
(a) वित्त मंत्रालय द्वारा
(b) वित्तीय समिति द्वारा
(c) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
2. संविधान की उद्देशिका का क्या महत्व है? भारत के संविधान की उद्देशिका में प्रतिष्ठापित भारतीय राजव्यवस्था के दर्शन को स्पष्ट करें।
3. प्रमुख मूल कर्तव्यों की पहचान कीजिए। इसमें वर्णित सामाजिक संस्कृति की व्याख्या किस प्रकार की गयी है? समझाएं।
4. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को हटाये जाने की संवैधानिक प्रक्रिया का उल्लेख करें । हाल के समय में न्यायिक अधिकारियों ने अनुशासनहीनता की प्रवृत्ति दिखायी है। इस संबंध में अपने विचार लिखें।
5. ‘राज्यपाल राज्य के संवैधानिक प्रमुख की अपेक्षा केन्द्र के एजेंट के रूप में कार्य करता है । ‘ इस कथन का विश्लेषण करें।
Section-B : लोक प्रशासन एवं सुशासन (Public Administration & Good Governance)
1. निम्नांकित बहुवैकल्पिक प्रश्नों का सही उत्तर विकल्प में से दें।
(i). लोक प्रशासन के क्षेत्र के संबंध में पोस्टकोर्ब (POSDCORB) विचारधारा का संबंध है :
(a) लूथर गुलिक से 
(b) वुडरो विल्सन से
(c) हर्बर्ट साइमन से
(d) इनमें से कोई नहीं
(ii). सचिवालय की एक महत्वपूर्ण इकाई के रूप में एक विंग का प्रभारी होता है:
(a) अपर सचिव
(b) प्रभारी सचिव
(c) एक संयुक्त सचिव है 
(d) राष्ट्रपति
(iii). राज्य सरकार के कार्मिकों के पदों के सृजन समाप्ति तथा विस्तार के क्रम में किस विभाग की स्वीकृति सर्वाधिक आवश्यक है ?
(a) वित्त विभाग 
(b) शिक्षा विभाग
(c) A और B दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
(iv). जिला रसद अधिकारी का संबंध किस सचिवालय विभाग के साथ होता है ?
(a) खाद्य विभाग 
(b) खाद्य मंत्रालय
(c) संसद
(d) इनमें से कोई नहीं
(v). प्रथम राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन योजना (NDMP) का शुभारंभ हुआ :
(a) 1 जून, 2016
(b) 1 जून, 2015
(c) 15 जून, 2014
(d) 1 जून, 2013
(vi). संघ लोक सेवा आयोग अपना वार्षिक प्रतिवेदन किसको प्रस्तुत करता है ?
(a) राष्ट्रपति को
(b) उपराष्ट्रपति को
(c) प्रधानमंत्री को
(d) लोकसभा अध्यक्ष को
(vii). प्रत्यायोजन की सीमा :
(a) समस्या की प्रकृति पर निर्भर है
(b) उपस्थित परिस्थितियों पर निर्भर है
(c) सम्मिलित जिम्मेदारियों पर निर्भर है
(d) उपरोक्त सभी 
(viii). निम्नलिखित में से कौन-सा एक मैक्स वेबर के नौकरशाही सिद्धान्त का लक्षण नहीं है?
(a) कार्यात्मक विशेषज्ञता के आधार पर कार्य विभाजन होता है
(b) प्राधिकरण के व्यक्तिगत क्षेत्रों के कार्यों का विभाजन होता है
(c) आचार के नियम एक समान रूप से लगाये जाते हैं
(d) आधिकारिक काम के संव्यवहार को लिखित रूप में अंकित करना आवश्यक है
(ix). ‘विकास’ शब्द किससे लिया गया है ?
(a) अर्थशास्त्र से
(b) राजनीतिशास्त्र से
(c) लोक प्रशासन से
(d) उपरोक्त सभी
(x). महिला संरक्षण अधिनियम कब लागू हुआ?
(a) 15 नवम्बर, 2002
(b) 6 दिसम्बर, 2010
(c) 26 अक्टूबर, 2006
(d) 10 मई, 2004
2. एक अनुशासन के रूप में विकास प्रशासन की अवधारणा को स्पष्ट करें।
3. प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष भर्ती के गुण और दोष की विवेचना करें।
4. किसी संगठन में कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए विभिन्न उपायों की विवेचना करें।
5. (a) प्रत्यायोजन से क्या समझते हैं ? प्रत्यायोजन की आवश्यकता एवं महत्व की चर्चा करें।
(b) पूर्व के योजना आयोग की संरचना एवं उद्देश्यों की विवेचना करें। इसके स्थान पर वर्तमान में निर्मित नीति आयोग किस मायने में बेहतर है ? नीति आयोग की संरचना एवं कार्यों की भी विवेचना करें।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *