Rajasthan History Most Important Question Answers in Hindi
Rajasthan History Most Important Question Answers in Hindi
Q. – तौल आंदोलन कहाँ हुआ
Ans. –जोधपुर में 1920 में
Q. – भूरेशाह की मजार कहा पर है
Ans. –मेहरानगढ़ जोधपुर में
Q. – राजपूताने के इतिहास के रचियता कौन है
Ans. –गौरीशंकर हीराचंद ओझा
Q. – 84 प्रकार की लागतें कहा पर ली जाती थी
Ans. –बिजोलिया (भीलवाड़ा)
Q. – दैनिक नवज्योति का प्रकाशन कब एवं कहा हुआ
Ans. –1936 में अजमेर में कैप्टेन दुर्गाप्रसाद चौधरी ने किया
Q. – एकलिंग मंदिर के निर्माता कौन है
Ans. –बापा रावल
Q. – प्रथम तारघर कहाँ पर स्तापित हुआ
Ans. –22 फरवरी 1895 उदयपुर में
Q. – राजसमंद प्रशस्ति के लेखक कौन है
Ans. –रणछोड़ भट्ट
Q. – राजस्थान में सोनगरा वंश का स्थान
Ans. –भीनमाल
Q. – राजस्थान की किस उपशैली में शिकार दृश्य चित्रण श्रेष्ट माने जाते है
Ans. –कोटा
History Of Rajasthan GK Notes PDF Download
Q. – वृहत राजस्थान संघ का उदघाटन किसने किया
Ans. –सरदार वल्लभ भाई पटेल ने
Q. – राजस्थान भाषा की कुल बोलिया कितनी मानी गयी है
Ans. –73
Q. – जयपुर नगर के वास्तुकार थे
Ans. –विद्याधर भट्टाचार्य
Q. – हवामहल की खिड़कियों की संख्या कितनी है
Ans. –953
Q. – स्वामी दयानन्द सरस्वती का निर्वाण कहा हुआ
Ans. –अजमेर में
Q. – गुर्जरो की राजधानी कौनसी थी
Ans. –भीनमाल (जालोर)
Q. – रणकपुर मंदिर में खम्भों की संख्या कितनी है
Ans. –1444
Q. – जोधाबाई का वास्तविक नाम क्या है
Ans. –जगतगुसाई
Q. – उड़न गिलहरी के लिए राजस्थान का कौनसा अभ्यारण प्रसिद्द है
Ans. –सीतामाता अभ्यारण
Q. – महाराणा प्रताप की माँ का नाम क्या था
Ans. –जयवंती बाई
Q. – जयपुर की स्थापना कब व किसने की
Ans. –18 नवंबर 1727 को सवाई जयसिंह ने
Q. – पृथ्वीराज विजय ग्रन्थ के रचियता कौन थे
Ans. –जयानक
Rajasthan GK Notes PDF
Q. – जयानक कहाँ के थे
Ans. –कश्मीर के
Q. – मेवाड़ का अंतिम रावल राजा कौन थे
Ans. –रावल रतन सिंह (1303 )
Q. – कोटा की स्थापना कब एवं किसने की
Ans. –1625 में माधो सिंह ने
Q. – मेवाड़ के संस्थापक कौन थे
Ans. –गुहादित्य
Q. – डॉ एलतास्सिटोरि संबंधित है
Ans. –राजस्थान साहित्य से
Q. – भोमठ आंदोलन से संबंधित है
Ans. –मोतीलाल तेजावत
Q. – बीकानेर दिवस कब मनाया गया
Ans. –1944 में
Q. – पुस्तक प्रकाश कहा पर है
Ans. –जोधपुर संग्रहालय में
Q. – प्रथम महावीर चक्र किसे मिला
Ans. –कर्नल किशन सिंह राठोड, चूरू
Q. – राजस्थान वित्त निगम की स्थापना कब हुई
Ans. –1955 में
Q. – अलवर प्रजामंडल की स्थापना कब हुई
Ans. –1938 में
Q. – जयपुर में जनचेतना का सूत्रपात किसने किया
Ans. –अर्जुनलाल सेठी ने
Q. – पर्यावरण के लिए न्योछावर होने वाला संत है
Ans. –जाम्भोजी
Q. – सांपो को लोकदेवता किसे माना जाता है
Ans. –गोगाजी
Q. – चावल के दाने किस सभ्यता से प्राप्त हुए
Ans. –रंगमहल हनुमानगढ़
Q. – भाटी वंश का साम्राज्य किस जिले में था
Ans. –जैसलमेर
Q. – करौली प्रजामण्डल के संथापक कौन थे
Ans. –मुंशी त्रिलोकचंद माथुर
Q. – राजपुताना हेराल्ड समाचार पत्र का प्रकाशन कहा से हुआ था
Ans. –अजमेर से
Q. – बीकानेर दिवस कब मनाया गया
Ans. –1944 में
Q. – खानवा का मैदान कहा पर है
Ans. –भरतपुर की रूपवास तहसील में
Q. – राजस्थान का नरसिंह किसे कहते है
Ans. –संत दुर्लभजी
Q. – राजस्थान का कबीर किसे कहते है
Ans. –संत दादूदयाल को
Q. – शेर-ऐ-राजस्थान किसे कहते है
Ans. –जयनारायण व्यास को
Rajasthan History Most Important Question Answers in Hindi
Q. – मत्स्य संघ में समिल्लित रियासत कौन कौन सी थी
Ans. –अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली
Q. – पूर्व राजस्थान संघ के राजप्रमुख कौनसे है
Ans. –कोटा नरेश भीम सिंह
Q. – मौर्य एवं गुहिल वंश कहा पर है
Ans. –मेवाड़ (चित्तौरगढ़, उदयपुर, राजसमंद आदि)
Q. – सती प्रथा पर सबसे पहले रोक लगाने वाली रियासत कौनसी थी
Ans. –अलवर
Q. – हीरालाल शास्त्री का जन्मस्थान कौनसा है
Ans. –जोबनेर (जयपुर)