samanya gyan in hindi !! GK in hindi !! Speedy Railway Samanya Gyan in Hindi

samanya gyan in hindi !! GK in hindi !! Speedy Railway Samanya Gyan in Hindi

  1. विश्व के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत क्षेत्रफल भारत में स्थित है।

(A) 1.4%

(B) 2.42% ✔️

(C) 3.44%

(D) 4.3%

 

  1. भारत में जनगणना की अवधि है।

(A) प्रत्येक 10 वर्ष ✔️

(B) प्रत्येक 5 वर्ष

(C) प्रत्येक 8 वर्ष

(D) प्रत्येक 11 वर्ष

 

  1. भारत की कुल जनसंख्या कितनी है?

(A) 121.08 करोड़ ✔️

(B) 125 करोड़

(C) 130 करोड़

(D) 125.05 करोड़

 

  1. भारत की सबसे बड़ी जनजाति है।

(A) संथाल

(B) टोडा

(C) गोंड ✔️

(D) गारो

 

  1. विश्व की कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत जनसंख्या भारत में निवास करती है।

(A) 17.5%  ✔️

(B)  21.4%

(C) 14.3%

(D) 24.4%

 

  1. भारत का कुल क्षेत्रका कितना है?

(A) 35,87,263 वर्ग किमी.

(B) 32,87,263 वर्ग किमी. ✔️

(C) 32,67,263 वर्ग किमी.

(D) 34,87,263 वर्ग किमी.

  1. भारत के दक्षिणी छोर को क्या कहा जाता है?

 

(A) केप कैमोरिन  

(b) कन्याकुमारी

(A) रामेश्वरम

(b) इंदिरा पॉइंट ✔️

 

  1. भारत की कुल स्थलीय सीमा की लम्बाई है?

 

(A) 14570 किमी

(B) 15200 किमी ✔️

(C) 16500 किमी

(D) 18200 किमी

 

  1. भारत की कुल समुद्र तटीय रेखा या सीमा की लम्बाई कितनी है?

(A) 7516.5 किमी  ✔️

(B) 6100 किमी

(C) 8100 किमी

(D) 8500 किमी

 

 

  1. भारत की मुख्य भूमि से लगे समुद्र तटीय रेखा (सीमा) की लम्बाई कितनी है?

(A) 15000 किमी

(B) 7516.5 किमी

(C) 6100 किमी  ✔️

(D)7200 किमी

  1. भारत का मानक समय 82 1/2° पूर्वी देशांतर रेखा किसके मध्य से होकर गुजरती है?

(A) भोपाल से

(B) राँची से

(C) वाराणसी से

(D) मिर्जापुर से  ✔️

 

  1. सूर्य की ऊर्जा का मुख्य स्रोत क्या है?

 

(A) नाभिकीय विखंडन

(B) नाभिकीय संलयन  ✔️

(C) तापायनी उत्सर्जन

(D) फोटो इलेक्ट्रीक उत्सर्जन

 

  1. भारत में राज्यों की संख्या कितनी है?

(A) 24

(B) 26

(C) 28

(D) 29  ✔️

 

  1. सूर्य का मुख्य संघटक क्या है?

 

(A) हाइड्रोजन और हीलियम  ✔️

(B) नाइट्रोजन और ऑर्गन

(C) हाइड्रोजन और ऑक्सीजन

(D) ऑक्सीजन और नाइट्रोजन

 

  1. भारत की जल क्षेत्र सीमा कहाँ तक फैली है?

 

(A) 8 समुद्री मील

(B) 12 समुद्री मील  ✔️

(C) 16 समुद्री मील

(D) 20 समुद्री मील

 

  1. कर्क रेखा भारत के कितने राज्यों से होकर गुजरती है?

(A) 5

(B) 8 ✔️

(C) 10

(D) 12

 

 

  1. 82 1/2° पूर्वी देशांतर रेखा भारत कितने राज्यों से होकर गुजरती है?

(A) 3

(B) 4

(C) 5  ✔️

(D) 8

 

  1. सूर्य का दीप्तिमान सतह क्या कहलाता है?

 

(A) वर्णमंडल

(B) प्रकाशमंडल  ✔️

(C) स्थलमंडल

(D) कोरोना

 

  1. पृथ्वी के सबसे निकट स्थित ग्रह कौन है?

 

(A) बृहस्पति

(B) शुक्र  ✔️

(C) मंगल

(D) शनि

 

  1. सबसे प्राचीन पर्वत किसे माना जाता है?

 

(A) हिमालय को

(B) अरावली को  ✔️

(C) एंडीज पर्वतमाला को

(D) एटलस पर्वत को

 

  1. सबसे नवीन पर्वत किसे माना जाता है?

 

(A) हिन्दकुश पर्वतमाला को

(B) अरावली को 

(C) हिमालय को  ✔️

(D) नीलगिरि पर्वत को

 

  1. भारत के किस राज्य का प्राचीन नाम नेफा था?

 

(A) असम

(B) मेघालय

(C) सिक्किम

(D) अरूणाचल प्रदेश  ✔️

 

  1. भारत की प्रथम जनगणना की शुरूआत लार्ड मेयो के शासन काल में किस वर्ष की गई?

(A) 1865 ई. में

(B) 1872 ई. में  ✔️

(C) 1881 ई. में

(D) 1888 ई. में

 

 

  1. सबसे गर्म एवं चमकीला ग्रह कौन है?

 

(A) बुध

(B) शनि

(C) शुक्र  ✔️

(D) मंगल

 

  1. सूर्य के सबसे निकट स्थित ग्रह है?

 

(A) पृथ्वी

(B) शुक्र

(C) शनि

(D) बुध  ✔️

 

  1. सर्वाधिक उपग्रहों वाला ग्रह है?

 

(A) बृहस्पति  ✔️

(B) शुक्र

(C) बुध

(D) शनि

 

  1. भारत की प्रथम नियमित जनगणना 1881 ई. में किसके शासन काल मे शुरू हुआ ?

 

(A) लॉर्ड लिटन

(B) लॉर्ड मेयो

(C) लॉर्ड डलहौजी

(D) लॉर्ड रिपन  ✔️

 

  1. क्षुद्र ग्रह किन दो ग्रहों के बीच में स्थित है?

 

(A) शनि एवं अरूण

(B) पृथ्वी एवं शुक्र

(C) बृहस्पति एवं शुक्र

(D) बृहस्पति एवं मंगल  ✔️

 

 

  1. सी ऑफ ट्रांक्विलिटीकहाँ पर स्थित है?

 

(A) पृथ्वी पर

(B) शुक्र पर

(C) मंगल पर

(D) चंद्रमा पर  ✔️

 

  1. बिना उपग्रहों वाला ग्रह है?

 

(A) बुध और शुक्र ✔️

(B) बुध और मंगल

(C) मंगल और शुक्र

(D) वरूण और प्लूटो

 

  1. भोर या सांझ का तारा किस ग्रह को कहते हैं?

 

(A) बृहस्पति

(B) शुक्र  ✔️

(C) बुध

(D) शनि

 

  1. सबसे बड़ा उपग्रह कौन है?

 

(A) डिमोस

(B) फोबोस

(C) टिटानिया

(D) गैनीमेड  ✔️

 

  1. जनगणना का महाविभाजक वर्ष माना जाता है?

 

(A) 1911 को

(B) 1921 को  ✔️

(C) 1951 को

(D) 1981 को

 

  1. सौरमंडल का सबसे बड़ा एवं भारी ग्रह है?

 

(A) बृहस्पति  ✔️

(B) शुक्र

(C) बुध

(D) शनि

 

  1. विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है?

 

(A)11 जुलाई को ✔️

(B) 12 जून को

(C) 12 अगस्त को

(D) 8 मार्च को

 

  1. जनसंख्या का अध्ययन कहलाता है?

 

(A) एपीग्राफी

(B) पोमोलॉजी 

(C) डेन्ड्रोलॉजी

(D) डेमोग्राफी  ✔️

 

  1. भारत का कुल जनसंख्या घनत्व प्रतिवर्ग किलोमीटर कितना है?

(A) 280 व्यक्ति

(B) 382 व्यक्ति  ✔️

(C) 480 व्यक्ति

(D) 540 व्यक्ति

 

  1. पृथ्वी के विपरीत दिशा में घुमने वाला ग्रह है?

 

(A) अरुण एवं शुक्र

(B) शुक्र एवं बुध ✔️

(C) शनि एवं मंगल

(D) वरूण एवं अरूण

 

  1. भू-स्थिर उपग्रह की ऊँचाई कितनी होती है?

 

(A) 3200 किमी

(B) 800 किमी

(C)34000 किमी

(D) 36000 किमी  ✔️

 

  1. चन्द्रमा किस ग्रह का एकमात्र उपग्रह है?

(A) शुक्र का

(B) पृथ्वी का  ✔️

(C) मंगल का

(D) शनि का

 

  1. भारत का कुल लिंगानुपात प्रति हजार पुरुष कितना है?

(A) 943 महिलायें ✔️

(B) 843 महिलायें

(C) 743 महिलायें

(D) 948 महिलायें

 

  1. एक समुद्री मील बराबर होता है?

 

(A) 2.852 किमी.

(B) 1.356 किमी.

(C) 1.852 किमी. ✔️

(C) 1.756 किमी.

 

Sujeet Jha

Editor-in-Chief at Jaankari Rakho Web Portal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *