samanya gyan in hindi !! GK in hindi !! Speedy Railway Samanya Gyan in Hindi

samanya gyan in hindi !! GK in hindi !! Speedy Railway Samanya Gyan in Hindi

  1. भारत को श्रीलंका से अलग करता है?

(A) पाक जलसंधि 

(B) सुंडा जलसंधि

(C) डोवर जलसंधि

(D) होरमुज जलसंधि

 

  1. भारत सबसे लम्बी स्थलीय सीमा बनाती है?

 

(A) चीन के साथ

(B) नेपाल के साथ

(C) भूटान के साथ

(D) बांगलादेश के साथ  ✔️

 

  1. भारत सबसे छोटी स्थलीय सीमा बनाती है?

 

(A) नेपाल के साथ

(B) भूटान के साथ

(C) चीन के साथ

(D) अफगानिस्तान के साथ ✔️

 

  1. तारें का रंग सूचक होता है?

 

(A) उसके ताप का ✔️

(B) उसके घनत्व का

(C) उसके द्रव्यमान का

(D) इनमें कोई नहीं

 

  1. भारत एवं पाकिस्तान के बीच की सीमा रेखा है?

 

(A) ड्यूरण्ड रेखा

(B) मैकमोहन रेखा

(C) रेडक्लिफ रेखा ✔️

(D) हिन्डनवर्ग रेखा

 

  1. तीन तरफ से बांग्लादेश से घिरा राज्य है?

 

 

(A) मेघालय

(B) मणिपुर

(C) नागालैण्ड

(D) त्रिपुरा  ✔️

 

  1. भारत का सबसे निकटतम समुद्री पड़ोसी देश है?

 

(A) बांग्लादेश

(B) पाकिस्तान

(C) इंडोनेशिया

(D) श्रीलंका  ✔️

 

samanya gyan in hindi !! GK in hindi !! Speedy Railway Samanya Gyan in Hindi

 

  1. रेडक्लिफ रेखा का निर्धारण किस वर्ष हुआ?

 

 

(A) 1940

(B) 1947  ✔️

(C) 1950

(D) 1954

 

 

 

  1. पृथ्वी से चंद्रमा का कितना भाग दिखाई देता है?

 

(A) 45%

(B) 55%

(C) 57% ✔️

(D) 65%

 

 

  1. दो देशांतर रेखाओं के बीच की दूरी को किस नाम से जाना जाता है?

 

(A) गोरे  ✔️

(B) ब्लैक

(C) सीमा

(D) क्षेत्रफल

 

  1. बिग-बैंग के सिद्धांत का प्रतिपादन किया था?

 

(A) काण्ट ने

(B) लात्लास ने

(C) जेम्स-जीन्स ने

(D) जॉर्ज लैमिन्टर ने  ✔️

 

  1. भारत एवं चीन के बीच की सीमा रेखा है?

 

(A) ड्यूरण्ड रेखा

(B) मैकमोहन रेखा  ✔️

(C) रेडक्लिफ रेखा

(D) 38वीं समानान्तर रेखा

 

  1. पृथ्वी की आयु ज्ञात करने के लिए किस विधि का प्रयोग किया जाता है?

(A) कार्बन C-14

(B) यूरेनियम डेंटिंग  ✔️

(C) आश्वन विधि

(D) इनमें से कोई नहीं

 

 

  1. आदमपुल किन दो देशों के मध्य में स्थित है?

 

(A) भारत एवं म्यांमार

(B) भारत एवं श्रीलंका  ✔️

(C) भारत एवं नेपाल

(D) भारत एवं चीन

 

  1. पृथ्वी पर दिन-रात बराबर होता है?

 

(A) 23 सितम्बर

(B) 21 मार्च

(C) A एवं B दोनों तिथि को

(D) 16 अगस्त  ✔️

 

 

  1. तीन बीघा कॉरिडोर किसको जोड़ता है?

 

(A) भारत एवं श्रीलंका को

(B) भारत एवं बांग्लादेश को  ✔️

(C) भारत एवं चीन को

(D) भारत एवं पाकिस्तान को

  1. भारत एवं पाकिस्तान के बीच शिमला समझौता कब हुआ?

(A) 1965

(B) 1972  ✔️

(C) 1980

(D) 1985

 

  1. पृथ्वी का सुरक्षा बॉल्ब किसे कहा जाता है?

 

(A) भूकम्प को

(B) समुद्र तरंग को 

(C) सुनामी को

(D) ज्वालामुखी को ✔️

 

  1. प्रकाश वर्ष किसका मात्रक है?

 

(A) समय का

(B) ध्वनि का

(C) दूरी का  ✔️

(D) दबाव का

  1. किसने कहा था सूर्य ब्रह्माण्ड का केन्द्र है?

 

 

(A) कॉपरनिक्स  ✔️

(B) गैलिलियो

(C) आर्यभट्ट

(D) ब्रह्मगुप्त

 

  1. चन्द्रग्रहण कब लगता है?

 

(A) जब सूर्य एवं पृथ्वी के बीच चंद्रमा आती है

(B) जब सूर्य एवं चंद्रमा के बीच पृथ्वी आती है  ✔️

(C) जब चंद्रमा एवं पृथ्वी के बीच सूर्य आता है

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. पृथ्वी तथा सूर्य के बीच अधिकतम दूरी 4 जुलाई को होती है, इसे किस नाम से जाना जाता है?

 

(A) अपसौर  ✔️

(B) प्रकाश मंडल

(C) सौर कलंक

(D) उपसौर

 

  1. पृथ्वी पर सबसे लम्बा दिन होता है?

 

(A) 21 जून एवं 22 दिसम्बर को  ✔️

(B) 8 जून एवं 8 मार्च को

(C) 8 दिसम्बर एवं 5 अप्रैल को

(D) इनमें से कोई नहीं

 

 

  1. ब्रह्माण्ड से संबंधित अध्ययन क्या कहलाता है?

(A) मेटालॉजी

(B) सिस्मोलॉजी

(C) कॉस्मोलॉजी  ✔️

(D) ग्राफोलॉजी

 

  1. पृथ्वी के भू-पर्पटी के निर्माण में कितने प्रतिशत ऑक्सीजन तत्व का योगदान है?

(A) 25%

(B) 35.42%

(C) 40.32%

(D) 46.80%  ✔️

 

  1. पृथ्वी एवं सूर्य के मध्य न्यूनतम दूरी 3 जनवरी को होता है, इसे किस नाम से जानते हैं?

(A) अपसौर

(B) उपसौर  ✔️

(C) A एवं B दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. खगोलीय दूरी मापने का सबसे बड़ा मात्रक है?

 

 

(A) पारसेक  ✔️

(B) प्रकाश वर्ष

(C) प्रकाश मंडल

(D) इनमें से कोई नहीं

samanya gyan in hindi !! GK in hindi !! Speedy Railway Samanya Gyan in Hindi

 

  1. सूर्यग्रहण कब लगता है?

 

(A) जब सूर्य, चंद्रमा एवं पृथ्वी के बीच आती है

(B) जब सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्वी आती है

(C) जब सूर्य एवं पृथ्वी के बीच चंद्रमा आती है  ✔️

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. तारामंडलों की कुल संख्या कितनी है?

(A) 75

(B) 80

(C) 89  ✔️

(D) 95

 

  1. पाकिस्तान एवं अफगानिस्तान के बीच कौन-सी सीमा रेखा है?

 

(A) मैकमोहन रेखा

(B) रेडक्लिफ रेखा

(C) मैगीनॉट रेखा

(D) ड्यूरण्ड रेखा  ✔️

 

  1. दुग्ध मेखला क्या है?

 

(A) एक ब्रह्माण्ड है

(B) एक खगोलिए पिण्ड

(C) एक ग्रह है

(D) एक मंदाकिनी है  ✔️

 

  1. एक पारसेक बराबर होता है?

 

(A) 3.26 प्रकाश वर्ष  ✔️

(B) 2.42 प्रकाश वर्ष

(C) 4.43 प्रकाश वर्ष

(D) 5.45 प्रकाश वर्ष

 

  1. आकाशगंगा की आकृति है?

 

(A) सर्पिलाकार  ✔️

(B) आयताकार

(C) वर्गाकार

(D) चतुर्भुजाकार 

 

  1. सबसे चमकीला तारामंडल कौन है?

 

(A) हाइड्रा

(B) देवयानी

(C) दुग्ध मेखला

(D) सेन्टॉरस  ✔️

 

  1. पृथ्वी का ध्रुवीय व्यास लगभग कितना है?

 

(A) 12714 किमी ✔️

(B) 10660 किमी

(C) 12756 किमी

(D) 12713 किमी

 

  1. पृथ्वी का विषुवीय व्यास एवं ध्रुवीय व्यास में कितने किलोमीटर का अंतर है?

(A) 40 किमी

(B) 42 किमी  ✔️

(C) 56 किमी

(D) 76 किमी

 

  1. पृथ्वी की अपेक्षा चंद्रमा का द्रव्यमान होता है?

 

(A) 1/81 ✔️

(B) 1/76

(C) 1/40

(D) 1/80

 

  1. कॉपरनिक्स किस देश का निवासी था?

 

(A) इंग्लैण्ड

(B) U.S.A.

(C) फ्रांस

(D) पोलैण्ड  ✔️

samanya gyan in hindi !! GK in hindi !! Speedy Railway Samanya Gyan in Hindi

 

  1. पड़ोसी देश की सीमा से लगने वाले राज्य है?

 

(A) 10

(B) 14

(C) 17  ✔️

(D) 22

 

 

  1. मैकमोहन रेखा का निर्धारण किस वर्ष हुआ?

 

(A) 1905

(B) 1914  ✔️

(C) 1918

(D) 1924

 

  1. पृथ्वी का कितना प्रतिशत भाग जल है?

 

(A) 71%  ✔️

(B) 74%

(C) 60%

(D) 63%

 

  1. किसने कहा था पृथ्वी गोलहै?

 

(A) कॉपरनिकस

(B) पाइथागोरस  ✔️

(C) केपलर

(D) रदरफोर्ड

 

  1. अंतरिक्ष यात्री को आकाश कैसा दिखता है?

 

(A) लाल

(B) पीला

(C) उजला

(D) काला  ✔️

Sujeet Jha

Editor-in-Chief at Jaankari Rakho Web Portal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *