उत्तर प्रदेश PCS – 2018 हल (Solved) प्रश्नपत्र – सामान्य अध्ययन 2nd

उत्तर प्रदेश PCS – 2018 हल (Solved) प्रश्नपत्र – सामान्य अध्ययन 2nd

उत्तर प्रदेश P.C.S. (Uttar Pradesh Public Service Commission) की प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination) – 2018 का हल (Solved) सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्नपत्र (General Studies – 2nd Paper) उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित।

परीक्षा (Exam) – UPPCS Pre – 2018
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन – द्वितीय प्रश्नपत्र (General Studies – IInd Paper)
कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 100
परीक्षा 
दिवस (Date of Exam) – 28 – October – 2018 

सामान्य अध्ययन – प्रथम प्रश्नपत्र (General Studies – Ist Paper) के लिए यहाँ क्लिक करें

उत्तर प्रदेश PCS प्रारंभिक परीक्षा (UPPCS Pre Exam) – 2018
सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र – II

1. निम्नलिखित में तद्भव शब्द है।
(a) अग्नि
(b) पुष्प
(c) शलाका
(d) चौदह

 

2. ‘पगड़ी रख, घी चख’ लोकोक्ति का अर्थ है।
(a) मान सम्मान से ही जीवन का आनन्द है
(b) पढ़-लिख कर भी अनुभवहीन
(c) निर्लज्ज होकर कुछ पाना
(d) बदनामी से बुरा नेकनामी

 

3. ‘व्योम’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है।
(a) अन्तरिक्ष
(b) अम्बर
(c) पीयूष
(d) नभ

 

4. ‘जो स्त्री सूर्य भी न देख सके’ के लिए एक शब्द है।
(a) विदुषी
(b) अलक्ष्या
(C) असूर्यम्पश्या
(d) शास्त्रज्ञा

 

5. अज्ञ’ का अर्थ क्या है ?
(a) जो कुछ भी नहीं जानता हो
(b) जो सब कुछ जानता हो
(c) जो बहुत थोड़ा जानता हो
(d) जो जानता भी हो और नहीं भी जानता हो

 

6. प्रश्नवाचक चिह्न का प्रयोग किस वाक्य में होगा ?
(a) मोहन ने पूछा राम की वय कितनी है।
(b) सीता जानना चाहती है, भाई घर कब आयेगा
(c) मोहन बाजार गया था
(d) मोहन को बाजार क्यों जाना था।

 

7. अधोलिखित में से अशुद्ध वर्तनी वाला शब्द है।
(a) दधीचि
(b) याज्ञवल्क्य
(c) निवृत्ति
(d) घनिष्ट

 

8. उसे मृत्यु-दंड की सजा मिली प्रस्तुत वाक्य की अशुद्धि स्पष्ट करें।
(a) संस्कृत के शब्दों का प्रयोग हुआ है।
(b) विदेशी शब्द ‘सजा का प्रयोग हुआ है।
(c) दण्ड और सजा समानार्थी शब्दों का प्रयोग हुआ है।
(d) कोई अशुद्धि नहीं है।

 

9. खड़ी बोली हिंदी का अन्य सही नाम है।
(a) भारती
(b) कौरवी
(c) हरियाणवी
(d) हिंदी

 

10. जो क्रिया अभी हो रही है उसे कहते हैं
(a) अपूर्ण वर्तमान
(b) सामान्य वर्तमान
(c) संदिग्ध वर्तमान
(d) संदिग्ध भूत

 

11. ‘चरणकमल’ में समास है।
(a) कर्मधारय
(b) बहुव्रीहि.
(c) द्वन्द्व
(d) तत्पुरुष

 

12. ‘नयन’ का शुद्ध सन्धि विच्छेद है।
(a) ने + अन
(b) ने + अयन
(c) न + अन
(d) नय + अन

 

प्रश्न संख्या 13 से 17 के लिए :

अधोलिखित गद्यांश को ध्यान से पढ़िए तथा प्रश्न संख्या 13 से 17 के उत्तर इस गद्यांश के आधार पर दीजिए :

जिन कर्मों में किसी प्रकार का कष्ट या हानि सहने का साहस अपेक्षित होता है, उन सबके प्रति उत्कंठापूर्ण आनंद उत्साह के अन्तर्गत लिया जाता है। कष्ट या हानि के भेद के अनुसार उत्साह के भी भेद हो जाते हैं। साहित्य मीमांसकों ने इसी दृष्टि से युद्धवीर, दानवीर, दयावीर इत्यादि भेद किये हैं। इनमें सबसे प्राचीन और प्रधान युद्धवीरता है, जिसमें आघात, पीड़ा या मृत्यु की परवाह नहीं रहती। इस प्रकार की वीरता का प्रयोजन अत्यन्त प्राचीन काल से चला आ रहा है, जिसमें साहस और प्रयत्न दोनों चरम उत्कर्ष पर पहुँचते हैं। पर केवल कष्ट या पीड़ा सहन करने के साहस में ही उत्साह का स्वरूप स्फुरित नहीं होता। उसके साथ आनन्दपूर्ण प्रयत्न या उसकी उत्कंठा का योग चाहिये।

13. सबसे प्राचीन वीरता कौन सी है?
(a) वाक्वीरता
(b) दानवीरता
(c) युद्धवीरता
(d) दयावीरता

 

14. युद्धवीरता के लिए किस प्रकार की प्रकृति अपेक्षित है?
(a) चतुराई और भीरुता
(b) चंचलता और अस्थिरता
(c) धृष्टता और साहस
(d) साहस, प्रयत्न और कष्ट सहने का धीरज

 

15. उत्कंठापूर्ण आनन्द किसके अन्तर्गत लिया जाता है ?
(a) उत्साह के अन्तर्गत
(b) वीरता के अन्तर्गत
(c) युद्ध के अन्तर्गत
(d) दान के अन्तर्गत

 

16. साहित्य मीमांसकों ने वीरता के कौन-कौन से भेद किये हैं ?
(a) युद्धवीर, दानवीर और दयावीर
(b) कर्मवीर और धर्मवीर
(c) अध्यवसायी और ईमानदार
(d) शूरवीर और परिश्रमी

 

17. उत्साह के भेद किस आधार पर किए गये हैं ?
(a) उत्साह के आधार पर
(b) दुर्बलता के आधार पर
(c) पीड़ा या आघात के आधार पर
(d) कष्ट या हानि के भेद के आधार पर

 

18. ‘मसृण’ का विलोम है।
(a) कम
(b) रूक्ष
(C) साबुत
(d) गाफिल

 

19. ‘चन्द्रमा’ तथा ‘ब्राह्मण’ के लिये एक शब्द है।
(a) सोम
(b) द्विज
(C) वर्ण
(d) श्रेष्ठ

 

20. अधोलिखित किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है ?
(a) रामू खाना खा रहा है।
(b) चालक गाड़ी चलाता है।
(c) श्याम हँसता है।
(d) मां स्वेटर बुनती है।

21. Fill in the blank with the appropriate word :
It is difficult for me to part my belongings _______
(a) with
(b) from
(c) away
(d) off

 

22. Pick out the synonym of ‘ERUDITE’ from the following.
(a) execute
(b) expanse
(c) academic
(d) settle

 

23. Change the given sentence into passive voice :
Who killed the snake ?
(a) Who was killed by the snake ?
(b) By whom was the snake killed ?
(c) The snake was being killed.
(d) By whom is the snake killed ?

 

24. Fill in the blank with the correct option :
I tried to help him ______ the best of my ability:
(a) at
(b) to
(c) from
(d) of

 

Instruction for Question Nos 25 to 29 :

Read the following passage carefully and answer the questions that follow :

Speech is a great blessing but it can also be a great curse; for while it helps us to make our intentions and desires known to our fellows, it can also, if we use it carelessly, make our attitude completely misunderstood. A slip of the tongue, the use of an unusual word, or of an ambiguous word, and so on, may create an enemy where we had hoped to win a friend. Again different classes of people use different vocabularies and the ordinary speech of an educated man may strike an uneducated listener as pompous. Unwillingly we may use a word which hears a different meaning to our listener from what it does to men of our own class. Thus speech is not a gift to use lightly without thought, but one which demands careful handling. Only a fool will express himself alike to all kinds and conditions of men.

25. The best way to win a friend is to avoid
(a) irony in speech
(b) pomposity in speech
(c) verbosity in speech
(d) ambiguity in speech

 

26. While talking to an uneducated person, we should use
(a) ordinary speech
(b) his vocabulary
(c) simple words
(d) polite language

 

27. If one uses the same style of language with every one, one sounds
(a) flat
(b) boring
(c) foolish
(d) democratic

 

28. Speech becomes a curse, if it
(a) hurts others
(b) leads to carelessness
(c) creates misunderstanding
(d) reveals our intentions

 

29. Speech is a gift, if it
(a) creates confusion
(b) communicates our meaning clearly to our fellows
(c) becomes ambiguous
(d) is used lightly

 

30. The phrase “Pyrrhic Victory” stands for
(a) easy victory
(b) honest victory
(c) victory at a high cost
(d) victory at a low cost

 

31. Choose the word which is opposite in meaning to ‘VENERATE’.
(a) respect
(b) condemn
(c) severe
(d) initiate

 

32. Change the following sentence into complex sentence :
‘Without your help he can do nothing.’
(a) Without your help what can he do
(b) Unless you help him he can do nothing
(c) He can do nothing without your help
(d) He can not do anything unless you help him

 

33. Identify the part of speech of the underlined word :
The boys ran round the tree.
(a) adjective
(b) adverb
(c) noun
(d) preposition

 

34. Change the following sentence into indirect form :
The teacher said, “Be quiet, boys”.
(a) The teacher said that the boys should be quiet.
(b) The teacher called the boys and ordered them to be quiet
(c) The teacher urged the boys to be quiet
(d) The teacher commanded the boys that they be quiet

 

35. Complete the sentence with suitable alternative :
The son asked his mother if he
(a) can go out
(b) may go out
(c) might go out
(d) did go out

 

36. निम्नलिखित कथनों की जाँच कीजिए :
1. कमला रवि की पत्नी नहीं है।
2. प्रेमलता रवि की माँ है।
3. सीता प्रेमलता की एकमात्र पुत्रवधू है।
उपर्युक्त कथनों से कौन सा निष्कर्ष निकाला जा सकता है ?
(a) कमला सीता की बहन है।
(b) प्रेमलता कमला की माँ है।
(c) सीता रवि की पत्नी है।
(d) कमला प्रेमलता की पुत्रवधू है।

 

37. आधारवाक्यों के दिये गये समूह से निम्नलिखित में से कौन सा निष्कर्ष वैध रूप से निकलता है ?
1. कोई भी बहादुर कायर नहीं होता है।
2. कुछ सिपाही कायर होते हैं।
निष्कर्ष :
(a) कोई सिपाही कायर नहीं होता।
(b) सभी सिपाही बहादुर होते हैं।
(c) कुछ सिपाही बहादुर नहीं होते हैं।
(d) कुछ सिपाही बहादुर होते हैं।

 

38. भारतीयों का अमीर, गरीब, बुद्धिमान तथा मन्दबुद्धिमान में विभाजन’ एक उदाहरण है।
(a) मिश्रित विभाजन का
(b) भौतिक विभाजन का
(c) आध्यात्मिक विभाजन का
(d) तार्किक विभाजन का :

 

39. निम्नलिखित आकृतियों में से कौन शेष से भिन्न है?
UPPSC PCS PRE 2018

उत्तर – (C)

 

40. निम्न युक्तियों पर विचार कीजिए :
A. सभी कवि आलसी होते हैं।
B. कोई कवि आलसी नहीं होता है।
निम्नलिखित में से कौन-सा निष्कर्ष तर्कत: निकाला जा सकता है ?
(a) A सत्य तथा B असत्य हो सकता है।
(b) A असत्य तथा B सत्य हो सकता है।
(c) A और B दोनों कथन असत्य हो सकते हैं।
(d) A और B दोनों कथन सत्य हो सकते हैं।

41. निम्नलिखित युग्मों में किसमें वही सम्बन्ध है, जो GJ और QU के बीच में है ?
(a) BC और WZ
(b) AB और ST
(c) AD और SW
(d) DH और VY

 

42. अधोलिखित श्रृंखला में अगली संख्या कौन सी आयेगी ?
5, 16, 51, 158, ?
(a) 1454
(b) 483
(c) 1452
(D) 481

 

43. निम्नलिखित में से कौन-सा एक अन्य से भिन्न है?
DFH, KMO, RTV, TWZ
(a) KMO
(b) RTV
(c) TWZ
(d) DFH

 

44. यदि किसी माह का चौथा दिन शनिवार है, तो उस माह के 26 वें दिन से 5 दिन पहले कौन सा दिन होगा ?
(a) सोमवार
(b) मंगलवार
(c) शुक्रवार
(d) रविवार

 

45. अधोलिखित कूट संकेतों में से सही विकल्प द्वारा श्रृंखला को पूर्ण कीजिए :
M, T, W, T, __, __, __
(a) F, S,T
(b) F, S, S
(c) S, F, T
(d) T, F, S

 

46. दो अमरीकी जा रहे हैं । एक दूसरे के बेटे का पिता है। उन दोनों में क्या सम्बंध है ?
(a) पिता-पुत्र
(b) माता-पुत्र
(c) माता-पुत्री
(d) पति-पत्नी

 

47. √841 और √3249 के मध्य कितनी प्राकृतिक संख्याएं हैं ?
(a) 26
(b) 27
(c) 28
(d) 29

 

48. यदि (X + Y) का 20% = (X – Y) का 50% है, तो X : Y के बराबर है।
(a) 3:7
(b) 5:7
(c) 7: 3
(d) 7:5

 

49. यदि एक राशि का 2 वर्ष में 12 1/2% प्रतिवर्ष की दर पर चक्रवृद्धि ब्याज के ₹340 है, तो उसी दर से समान राशि पर उसी अवधि के लिये साधारण ब्याज क्या होगा ?
(a) ₹ 310
(b) ₹ 320
(c) ₹ 330
(d) ₹ 335

 

50. दिये गये वृत्त का क्षेत्रफल 36π है। इसको 6 बराबर भागों में बांटा गया है। चाप PQ की लम्बाई होगी
UPPSC PCS PRE 2018
(a) π
(b) 3π
(c) 4π
(d) 2π

 

51. एक समकोण त्रिभुज को, जिसका कर्ण 25 सेमी. है। एवं भुजाएँ 3:4 के अनुपात में है, कर्ण के परितः परिक्रमण कराया जाता है। इस प्रकार निर्मित द्विशंकु का आयतन है।
(a) 1000π सेमी3
(b) 1250π सेमी3
(c) 1500π सेमी3
(d) 1575π सेमी3

 

52. यदि   है, तो के मान के बराबर है।

(a) 0
(b) 1/2
(c) 1/4
(d) 1

 

53. यदि x, y, z धनात्मक पूर्णांक इस प्रकार हैं कि x:y=1:2 और y:z=3:5, तो निम्नलिखित में से कौन-सा 5x-3y+z का संभव मान होगा?
(a) 180
(b) 190
(c) 196
(d) 200

 

54. यदि बहुपद x3 + 4x2 – 3x – 18 का एक गुणनखण्ड x-2 है, तो इसके अन्य गुणनखण्ड हैं।
(a) x+2, x+3
(b) x-3, x+1
(c) x+3, x+3
(d) x+1, x+2

 

55. समीकरण x2+px+q=0 के मूल 1 तथा 2 है, तो समीकरण qx2-px+1=0 के मूल होंगे
(a) 1, -½,
(b) -½, 1
(c) -½, -1
(d) -1, ½

 

56. निम्नलिखित में से कौन-सा सम्प्रेषण प्रक्रिया का अंग नहीं है ?
(a) माध्यम
(b) जीवनमूल्य एवं दृष्टि
(c) संचरण
(d) सूचना

 

57. निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता सामाजिक रूप से वंचित व्यक्तियों के लिए उचित निर्णय लेने के लिए सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण है ?
(a) परानुभूति
(b) बहिर्मुखता
(c) संवेगात्मक अस्थिरता
(d) सत्तावादिता

 

58. किसी संगठन में अधिकारी तथा अधीनस्थों के मध्य नियमित अन्तक्रिया का सबसे बड़ा लाभ यह है कि
(a) यह अधीनस्थों को संतुष्टि प्रदान करती है।
(b) यह समूह संबंधों को घटाती है।
(c) यह प्रभावी निर्णय निर्माण को सुगम बनाती है
(d) यह अधीनस्थों को हतोत्साहित करती है।

 

59. उच्च अनुरूपता समूह में लिए गए अतार्किक निर्णय कहलाते है।
(a) सृजनात्मकता
(b) समूह सोच
(c) अनौपचारिकता
(d) मनोवैज्ञानिक सतर्कता

 

60. निर्णय लेने की कौन-सी पद्धति सर्वाधिक उपयोगी है ?
(a) निष्क्रिय
(b) आक्रामक
(c) दृढ़तापरक
(d) निष्क्रिय-आक्रामक

61. एक घड़ी को बेचते समय एक दुकानदार उसके अंकित मूल्य पर 5%की छूट देता है। यदि वह 10% की छूट देता, तो उसे लाभ के रूप में ₹25 कम प्राप्त होते। घड़ी का अंकित मूल्य है।
(a) ₹ 300
(b) ₹ 380
(c) ₹ 500
(d) ₹ 700

 

62. एक परीक्षा में एक छात्र को सफल होने के लिए 45% अंक प्राप्त करने होते हैं। वह केवल 50 अंक प्राप्त करता है और 4 अंको से असफल हो जाता है। अधिकतम अंक क्या है ?
(a) 110
(b) 120
(c) 135
(d) 150

 

63. एक कार्य को 10 औरतें 7 दिन में पूरा कर सकती है और उसी कार्य को 10 बच्चे 14 दिनों में पूरा कर सकते हैं । इस कार्य को 5 औरतें तथा 10 बच्चे कितने दिनों में पूरा करेंगे ?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 7

 

64. शादी के समय एक औरत और उसके पति की औसत आयु 23 वर्ष थी। 5 वर्ष बाद, उनके पास 1 वर्ष का बच्चा है। अब पूरे परिवार की औसत आयु कितनी है ?
(a) 19 वर्ष
(b) 23 वर्ष
(c) 28.5 वर्ष
(d) 29.3 वर्ष

 

65. प्रेमचन्द का प्रत्येक उपन्यास एक दिन में पढ़ा जा सकता है। इसलिए प्रेमचन्द के सभी उपन्यास एक दिन में पढ़े जा सकते हैं। इसमें निहित तर्क दोष है।
(a) विग्रह
(b) संग्रह
(c) आत्माश्रय
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

 

66. कथन (A) : सफलता के लिए शिक्षा अनिवार्य है।
कारण (R) : शिक्षा सफलता की कुंजी है।
अधोलिखित कूट से सही उत्तर चुनिए :
(a) (A) तथा (R) दोनों सत्य है और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सत्य है किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सत्य है और (R) असत्य है।
(d) (A) और (R) दोनों असत्य है।

 

67. ‘लोहा एक सस्ती धातु है’ यह उदाहरण है।
(a) आकस्मिक परिभाषा का
(b) अलंकारिक परिभाषा का
(c) पर्यायवाची परिभाषा का
(d) अव्याप्त परिभाषा का

 

68. ‘कुर्सियों का टांग, पिछला हिस्सा तथा सीट में विभाजन’ एक उदाहरण है।
(a) तार्किक विभाजन का
(b) भौतिक विभाजन का
(c) मिश्रित विभाजन का
(d) आध्यत्मिक विभाजन का

 

69. यदि x और y धनात्मक पूर्णांक इस प्रकार हैं कि x2 – y2 = 13, तो x2 + y2 का संभव मान होगा
(a) 90
(b) 85
(c) 72
(d) 65

 

70. एक समचतुर्भुज के विकर्णो की लम्बाईयाँ 24 सेमी. तथा 32 सेमी. हैं। समचतुर्भुज के भुजा की लम्बाई (सेमी. में) हैं।
(a) 16
(b) 20
(c) 24
(d) 30

 

71. एक अर्धगोला और एक शंकु के आधार समान है। यदि उनकी ऊंचाईयाँ भी समान है, तो उनके वक्र पृष्ठों का अनुपात होगा
(a) 2:1
(b) 1:2
(c) √2:1
(d) 1:√2

 

72. एक कमरे की लम्बाई, चौड़ाई तथा ऊंचाई क्रमशः 12 मी., 4 मी. तथा 3 मी. है। एक आदमी इस कमरे में 14 मी., 12 मी., 13 मी. तथा 15 मी. लम्बी छड़ों को रखना चाहता है। इस कमरे में वह अधिकतम कितनी छड़ों को रख सकता है ?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4

 

73. यदि x1, x2 का माध्य 7.5 तथा x1, x2, x3 का माध्य 8 है, तो x3 का मान है।
(a) 9
(b) 8
(c) 7.5
(d) 6

 

74. निम्नलिखित में से कौन-सा कक्षागत सम्प्रेषण में सम्मिलित नहीं है ?
(a) अप्रत्यक्ष सम्प्रेषण
(b) अनौपचारिक सम्प्रेषण
(c) मौन सम्प्रेषण
(d) औपचारिक सम्प्रेषण

 

75. किस उद्देश्य हेतु वृत्ताकार संचार सर्वाधिक उपयुक्त है ?
(a) सदस्य असन्तुष्टि
(b) सक्षम निर्णय प्रक्रिया
(c) सदस्य सन्तुष्टि
(d) सूचनाओं के सक्षम अन्तरण

 

76. सुनने को सर्वाधिक अच्छी तरह से परिभाषित किया जा सकता है।
(a) कूटवाचन की दैहिक प्रक्रिया के रूप में
(b) जो हम सुनते है उसका अर्थ निकालने में प्रयुक्त एक प्रक्रिया के रूप में
(c) संचारित की गई सूचना को अग्रसारित करना
(d) संचारित की गई सूचना का प्रत्यावाहन करना

 

77. प्रतिक्रिया देने से आप क्या समझते हैं ?
(a) एक विशिष्ट आवाज या संदेश पर ध्यान केन्द्रित करना
(b) आपका ध्यान खीचने वाली विभिन्न आवाजों को छांटना
(c) एक संदेश के प्रति अपनी समझ की पुष्टि करना
(d) संदेशों को अर्थ प्रदान करना

 

78. यदि प्रथम 10 अभाज्य संख्याओं की माध्यिका एवं माध्य क्रमश: M और m है, तो
(a) M = m
(b) M > m
(c) M < m
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

 

79. प्रेक्षणों 0, 1, 6, 7, 2, 3, 7, 0, 7, 2, 6, 6, 7, 5, 0, 7 का बहुलक है
(a) 3.8
(b) 6
(c) 7
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

 

80. एक पाई चित्र में विभिन्न मदों का अनुपात किसके समानुपाती होता है ?
(a) अंशों के क्षेत्रफल के
(b) अंशों के कोणों के
(c) अंशों के वक्र चापों की लम्बाई के
(d) अंशों के परिमापों के

81. जो सम्बंध 3 और 11 में है वही सम्बंध 7 और किस में होगा ?
(a) 22
(b) 29
(c) 18
(d) 51

 

82. निम्नलिखित में से कौन-सा क्षैतिज सम्प्रेषण का एक प्रकार है ?
(a) पार्श्विक सम्प्रेषण
(b) अधोगामी सम्प्रेषण
(c) ऊर्ध्वगामी सम्प्रेषण
(d) तटस्थ सम्प्रेषण

 

83. अधोलिखित में से कौन-सा विकल्प शाब्दिक संवाद को इंगित करता है?
(a) प्रोफेसर शर्मा ने अपना व्याख्यान कक्षा में दिया
(b) प्रोफेसर वर्मा ने अपना संदेश मोबाईल द्वारा छात्रों को दिया
(c) माँ का ध्यान अपनी ओर करने के लिए बच्चा रो रहा था
(d) दीपक ने छुट्टी के आवेदन के लिए पत्र लिखा

 

84. हाव-भाव द्वारा संप्रेषण संबंधित है।
(a) कायनेसिक्स से
(b) प्राक्सिमिक्स से
(c) पॅरा-लैंग्वेज से
(d) अशाब्दिक व्यवहार से

 

85. निम्नलिखित में से कौन-सा एक संप्रेषण का रूप नहीं है ?
(a) साक्षात्कार
(b) मनोरंजक उपन्यास पढ़ना
(c) संवाद
(d) सामाजिक अन्तःक्रिया

 

86. किसी कोड में, यदि
41-32 = 55
42-34 = 76
53-13 = 48
तो 33-22 है
(a) 11
(b) 44
(c) 46
(d) 64

 

87. एक पुरुष को अपने पति से परिचित कराते हुए, एक स्त्री ने कहा कि उसके भाई के पिता मेरे दादा के इकलौते पुत्र है। यह स्त्री किस प्रकार उस पुरुष से सम्बन्धित है ?
(a) चाची
(b) बहन
(d) पुत्री
(c) माँ

 

88. यदि 4 × 6 = 1812, 5 × 8 = 2415, 6 × 9 = 2718, तो 7 × 6 =
(a) 1821
(b) 2428
(c) 3035
(d) 3642

 

89. निम्नलिखित तालिका में लुप्त संख्या x है।
UPPSC PCS PRE 2018
(a) 24
(b) 28
(c) 30
(d) 32

 

90. यदि किसी निश्चित कोड में TABLE को UCEPJ लिखा जाता है, तो CHAIR को निम्नलिखित में से किस कोड में लिखा जायेगा ?
(a) DKMNT
(b) DJDMW
(c) KDFAT
(d) KCGOD

 

91. आठ मित्र एक पार्टी में मिलते हैं। सभी सबसे एक बार हाथ मिलाते हैं । सम्भावित हाथ मिलाने की संख्या है।
(a) 64
(b) 56
(c) 28
(d) 20

 

92. ‘कुछ भाषायें सीखने में कठिन होती है। संस्कृत एक भाषा है। अत एव संस्कृत सीखने में कठिन है। इसमें निहित तर्क दोष है।
(a) अव्याप्त मध्यम पद
(b) संग्रह
(c) विग्रह
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं.

 

93. एक निश्चित कूट में PAN को 31 लिखते हैं और PAR को 35 लिखते हैं, तो इस कूट में PAT कैसे लिखा जायेगा ?
(a) 30
(b) 37
(c) 38
(d) 39

 

94. सम्प्रेषण के प्रक्रम में अंतिम चरण है
(a) संकेतन
(b) संदेश
(c) विसंकेतन
(d) प्रतिपुष्टि

 

95. किसी संगठन में वह सम्प्रेषण जो अधीनस्थों को लक्ष्यों को निर्दिष्ट करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है, कहलाता है
(a) ऊर्ध्वगामी सम्प्रेषण
(b) अधोगामी सम्प्रेषण
(c) अनौपचारिक सम्प्रेषण
(d) पाश्विक सम्प्रेषण

 

96. निम्नलिखित में से कौन-सा किसी कार्यस्थल में सम्प्रेषण की एक बाधा नहीं है ?
(a) शोर
(b) पूर्वाग्रह
(c) सक्रिय श्रवण
(d) अनुपयुक्त माध्यम

97. निम्नलिखित में प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान पर कौन सी संख्या होगी ?

(a) 5876
(b) 5866
(c) 5776
(d) 5766

 

98. निम्नलिखित शब्दों का कौन-सा क्रम सही है ?
(a) पचाना, चबाना, पकाना
(b) चबाना, पकाना, पचाना
(c) पकाना, पचाना, चबाना
(d) पकाना, चबाना, पचाना

 

99. पौधा एक वनस्पति जीवधारी है’ यह उदाहरण है।
(a) अंलकारिक परिभाषा का
(b) निषेधात्मक परिभाषा का
(c) पर्यायवाची परिभाषा का
(d) आकस्मिक परिभाषा का

 

100. यदि ‘+’ का अर्थ ‘×’, ‘-‘ का अर्थ ‘÷’, ‘×’ का अर्थ ‘-‘ और ‘÷’ का अर्थ ‘+’ है, तो
4÷8-2×2+4=?
(a) 4
(b) 0
(c) 8
(d) 6

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *