UPPSC PCS, ACF and RFO Pre Exam Paper 2 – 11 October 2020 (Official Answer Key) in Hindi

UPPSC PCS, ACF and RFO Pre Exam Paper 2 – 11 October 2020 (Official Answer Key) in Hindi

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC – Uttar Pradesh Public Service Commission) द्वारा आयोजित UPPSC PCS (Provincial Civil Services), ACF (Assistant Conservator of Forest) and RFO (Range Forest Officer) की प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination) 11 अक्टूबर 2020 को आयोजित की गई। इस परीक्षा का हल (Solved) सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्नपत्र (General Studies – 2nd Paper) यहाँ पर उपलब्ध है।

UPPSC – Uttar Pradesh Public Service Commission Conduct the UP PCS, ACF and RFO Preliminary Exam on 11 October 2020. This Question Paper 2 – General Studies (CSAT) Answer Key Available Here .

परीक्षा (Exam) – UPPCS Preliminary Exam 2020
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन – द्वितीय प्रश्नपत्र
कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 100
परीक्षा दिवस (Date of Exam) – 11 October, 2020
बुकलेट श्रृंखला (Booklet Series) – C

UPPSC PCS, ACF and RFO Pre Exam 2020 (Official Answer Key)
Paper 2 – General Studies

सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र – II

प्रश्न संख्या 1 से 5 के लिए: अधोलिखित गद्यांश को ध्यान से पढ़िए तथा प्रश्न संख्या 1 से 5 के उत्तर इस गद्यांश के आधार पर दीजिए ।

“धर्म मनुष्य के भीतर निहित देवत्व का विकास है ।” “धर्म न तो पुस्तकों में है, न धार्मिक सिद्धांतों में। वह केवल अनुभूति में निवास करता है।” “धर्म अन्धविश्वास नहीं है, धर्म अलौकिकता में नहीं है, वह जीवन का अत्यन्त स्वाभाविक तत्त्व है।” मनुष्य में पूर्णता की इच्छा है, अनन्त जीवन की कामना है, ज्ञान और आनन्द प्राप्त करने की चाह है । पूर्णता, ज्ञान और आनन्द ये निचले स्तर पर नहीं हैं, उनकी खोज जीवन के उच्च स्तर पर की जानी चाहिए । जहाँ ऊँचा स्तर आता है, वहीं धर्म का आरम्भ होता है । जीवन का स्तर जहाँ हीन है, इन्द्रियों का आनन्द वहीं अत्यन्त प्रखर होता है।

1. धर्म कहाँ निवास करता है ?
(a) समाज में
(b) राष्ट्र में
(c) अनुभूति में
(d) उपर्युक्त में से किसी में नहीं

 

2. जीवन के उच्च स्तर पर पहुँचने के लिए किन तत्त्वों की आवश्यकता होती है ?
(a) पैसा, सुख और प्रेम
(b) प्रेम और सद्भाव की भावना
(c) पूर्णता, ज्ञान और आनन्द
(d) इनमें से कोई नहीं

 

3. इन्द्रियों का आनन्द कहाँ पर प्रखर होता है ?
(a) जहाँ अच्छाईयाँ हों
(b) जहाँ जीवन का उच्च स्तर नहीं है
(c) स्वर्ग में
(d) नर्क में

 

4. उपर्युक्त गद्यांश का उचित शीर्षक क्या हो सकता है ?
(a) आपसी सद्भाव का स्वरूप
(b) कर्म का स्वरूप
(c) सुख का स्वरूप
(d) धर्म का स्वरूप

 

5. धर्म मनुष्य में किसका विकास करता है ?
(a) देवत्व का
(b) प्रकृति का
(c) व्यक्तित्व का
(d) घमण्ड का

 

6. ‘परिताप’ शब्द का अर्थ है
(a) जलन
(b) ज्वाला
(c) प्रमाण
(d) संताप

7. ‘कभी न कभी’ में कौन-सा क्रियाविशेषण है ?
(a) यौगिक
(b) मूल
(c) स्थानीय
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

8. निम्नलिखित में विवृत्त स्वर है
(a) ‘ई’
(b) ‘ऐ’
(c) ‘ऊ’
(d) ‘ओ’

 

9. निम्नलिखित वाक्यों में कौन-सा वाक्य विरामादि चिन्ह की दृष्टि से शुद्ध है ?
(a) क्रोध, चाहे जैसा भी हो । मनुष्य को दुर्बल बनाता है।
(b) क्रोध ! चाहे जैसा भी हों । मनुष्य को दुर्बल बनाता है।
(c) क्रोध, चाहे जैसा भी हो, मनुष्य को दुर्बल बनाता है।
(d) क्रोध । चाहे जैसा भी हों । मनुष्य को दुर्बल बनाता है ।

 

10. जगत + ईश = जगदीश में कौन-सी संधि है ?
(a) विसर्ग संधि
(b) स्वर संधि
(c) व्यंजन संधि
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

11. निम्नलिखित में से ‘काम’ के लिए कौन-सा शब्द प्रयुक्त नहीं होता ?
(a) कामना
(b) कार्य
(c) स्वभाव
(d) इच्छा

 

12. ‘मसृण’ शब्द का विलोम है
(a) ‘सुकुमार’
(b) ‘चिक्कण’
(c) ‘रुक्ष’
(d) ‘असृण’

 

13. ‘यथाशक्ति’ में कौन-सा समास है ?
(a) कर्मधारय
(b) बहुब्रीहि
(c) अव्ययीभाव
(d) द्विगु

 

14. ‘आठ कनौजिया नौ चूल्हे’ लोकोक्ति का अर्थ है
(a) अधिक व्यक्ति होने से काम बिगड़ना
(b) अलगाव की स्थिति
(c) खराब खाना बनाना
(d) आवश्यकता से अधिक सामान का होना

 

15. जिस मूल शब्द में विकार होने से क्रिया बनती है, उसे कहते हैं
(a) सर्वनाम
(b) विशेषण
(c) धातु
(d) प्रत्यय

 

16. ‘समवाय’ शब्द का अर्थ है
(a) समूह
(b) समव्यस्क
(c) अच्छा समय
(d) समान वायु

 

17 पुरुषवाची सर्वनामों के विषय में दिए गये निम्नलिखित कथना में कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(a) ‘वह’ का प्रयोग पुल्लिंग, स्त्रीलिंग दोनों में हो सकता है ।
(b) ‘हमें’ उत्तम पुरुष कर्मकारक का बहुवचनीय रूप है
(c) सम्बन्धकारक में ‘मैं’ का सही रूप ‘मेरे को’ होता है
(d) ‘यह’ के साथ ‘ने’ का प्रयोग सम्भव नहीं है ।

 

18. निम्नलिखित हिन्दी वर्गों में से ‘अयोगवाह’ कौन-सा वर्ण है ?
(a) ‘उ’, ‘ऊ’
(b) ‘अं’, ‘अ:’
(c) ‘आ’, ‘ओ’
(d) ‘ए’, ‘ऐ’

 

19. निम्नलिखित वर्गों में कौन-सा वर्ण मूर्धन्य नहीं है ?
(a) ‘ज’
(b) ‘ट’
(d) ‘ठ’
(c) ‘ड’

 

20. जिजीविषा का अर्थ है
(a) जीतने की इच्छा
(b) जीने की इच्छा
(c) परोपकार की इच्छा
(d) युद्ध की इच्छा

Instruction for Question Nos. 21 to 25:

Read the following passage carefully and answer the following questions that follows:
Education is a device for helping a man to grow to his full stature. It enables him to realize his nature both mentally and spiritually and in that realization to become all that he has it in him to be. It is to the child what perfect gardening is to the tree, a help so to grow that it may develop its own personality. A good gardener helps each plant to put forth that essential quality of its own that differentiates it from all other plants and makes it a thing of use and beauty in the world. The good education performs a similar office for the human being.
To the man of trained faculties and developed tastes the world becomes literally a larger place, larger and the more exciting. He is able to see in it more beauty, more variety, more scope for his sympathy and understanding than he saw before. So far as the understanding of the universe is concerned while education diminishes certainly of what is, it widens his sense of the possibilities of what may be and transforms the world from humdrum scene of workshop, factory and office to a universe of mystery and treasure house of beauty.

21. The world becomes a larger place and the more exciting
(a) For a wrestler
(b) For a thief
(c) For a cheat
(d) For a man of trained faculties and developed tastes

 

22. Education enables a man
(a) To realize his nature both mentally and spiritually
(b) To become a gardener
(c) To be physically strong
(d) To become a successful person

 

23. What an educated man is able to see in the world ?
(a) Mountains, hills and bushes
(b) Roads, meadows and inns
(c) More beauty, more variety, more scope for his sympathy and understanding than he saw before
(d) Rivers, lakes and rocks

 

24. The passage “universe of mystery and a treasure house of beauty” means
(a) Helping a man to develop the best in him
(b) Universe full of mysterious and beautiful things
(c) Education of universe makes a man wise and beautiful
(d) Education of universe makes him bounteous and large hearted

 

25. What is the work of a good gardener ?
(a) To help each plant to take water
(b) To help each plant to put forth the essential quality of its own
(c) To help each plant to grow
(d) To help each plant to be green and healthy

 

26. The word ‘rendezvous’ means
(a) Endeavour
(b) A place appointed for a meeting
(c) A secret place
(d) Adventure

 

27. Which of the following word is wrongly spelt ?
(a) Correspondence
(b) Conscience
(c) Occurrence
(d) Conveneince

 

28. Change the sentence “let it be done at once” into active voice.
(a) Let it happen at once
(b) Do it at least once
(c) Let it occur at once
(d) Do it at once

 

29. Punctuate the following sentence :
“Whatever is is right.”
(a) Whatever is. Is right?
(b) Whatever. Is is right.
(c) Whatever is, is right.
(d) Whatever, is, is right

 

30. Choose the correct synonym of the word ‘abominable’.
(a) Disgusting
(b) Cold
(c) Abusive
(d) Hot

 

31. Choose the correct conjunction from the following options to complete the sentence :
“He got ______ he was ill”.
(a) Until
(b) Because
(c) Although
(d) If

 

32. ‘In the pipeline’ means
(a) In the process of being developed
(b) Partake
(c) Pinnacle
(d) Prions

 

33. In the sentence, “he finished the job at one go”, the word ‘go’ is
(a) Verb
(b) Noun
(c) Adverb
(d) Adjective

 

34. Change the sentence “I never eat meat, he explained” into indirect speech.
(a) He explains that I eat meat
(b) He explained to eat meat
(c) He explained that he never ate meat
(d) I explained that he never eats meat

 

35. “White elephant” means
(a) A rare object
(b) An uneconomical possession
(c) An object that does not exist
(d) A useful possession

 

36. एक बंदर 12 मीटर ऊँचे चिकने खम्भे पर चढता है । पहले मिनट में वह 2 मीटर चढ़ता है और अगले मिनट में 1 मीटर नीचे फिसल जाता है । इस तरह वह कितने समय में खम्भे के शीर्ष पर पहुँच जायेगा ?
(a) 10 मिनट
(b) 21 मिनट
(c) 12 मिनट
(d) 11 मिनट

 

37. निम्नलिखित आकृति में त्रिभुजों की संख्या ज्ञात कीजिए :
UPPCS Pre Exam 2020 Answer Key
(a) 12
(b) 13
(c) 14
(d) 15

 

38. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए और सूची के नीचे दिए गए कूट के आधार पर अपने उत्तर का चुनाव कीजिए :
.    सूची-I                            सूची – II
A. सभी मनुष्य मरणशील है।   1. सर्वव्यापी निषेधात्मक
B. कोई मनुष्य पूर्ण नहीं है।     2. अंशव्यापी निषेधात्मक
C. कुछ विद्यार्थी बुद्धिमान है।  3. सर्वव्यापी सकारात्मक
D. कुछ किसान धनी नहीं है।  4. अंशव्यापी सकारात्मक
कूट :
.   A B C D
(a) 1 3 4 2
(b) 2 4 1 3
(c) 4 1 3 2
(d) 3 1 4 2

 

39. किसी समस्या की स्थिति में पूर्व में सामना की गयी समस्या से समानता के आधार पर निर्णय की प्रक्रिया को कहते हैं
(a) आश्रयण स्वशोध
(b) प्रतिनिधिकता का स्वशोध
(c) अभियोजन स्वशोध
(d) उपलब्धता

 

40. निम्नलिखित में से कौन-सा समस्या समाधान में कभी-कभी बाधा उत्पन्न करता है ?
(a) स्वशोध
(b) मानसिक विन्यास
(c) सादृश्यता
(d) एल्गोरिथ्म

 

41. निम्नलिखित निर्णयन शैली में से किसमें लम्बा समय लगता है ?
(a) विश्लेषणात्मक शैली
(b) व्यवहारपरक शैली
(c) निर्देशात्मक शैली
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

42. एक वृत्त चित्र में विभिन्न वृत्तखण्डों का अनुपात समानुपाती होता है
(a) वृत्तखण्डों के परिमापों के
(b) वृत्तखण्डों के कोणों के
(c) वृत्तखण्डों के क्षेत्रफल के
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

43. प्रेक्षणों 10, 11, 16, 17, 12, 13, 17, 16, 16, 12, 16, 10, 15, 16, 10 का बहुलक है
(a) 13
(b) 15
(c) 16
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

44. किसके निराकरण में ‘परिभाषा’ की प्रमुख उपयोगिता है ?
(a) तार्किक आकार के
(b) व्याकरण के नियम के
(c) अर्थ के
(d) संदिग्धता के

 

45. किसी वैध मानक आकार का निरपेक्ष न्यायवाक्य निष्कर्ष विशिष्ट हो एवं दोनों आधार वाक्य सर्वव्यापी हो, तो उसमें तर्कदोष निहित होगा
(a) अनियमित मुख्य पद
(b) सत्तात्मक तर्कदोष
(c) अनियमित अमुख्य पद
(d) अव्याप्त मध्यम

 

46. निम्नलिखित श्रृंखला
60, 180, 90, 270, ?, 405 में लुप्त संख्या (?) है
(a) 675
(b) 540
(c) 360
(d) 135

 

47. पिता की आयु उसके दो पुत्रों की आयु के योग की दुगुनी है। 20 वर्ष पश्चात् पिता की आयु दोनों पुत्रों के आयु के योग के बराबर हो जायेगी । पिता की वर्तमान आयु है
(a) 40 वर्ष
(b) 60 वर्ष
(c) 30 वर्ष
(d) 50 वर्ष

 

48. निम्नलिखित कूट संकेतों में से सही विकल्प द्वारा अनुक्रम को पूर्ण कीजिए :
EGIK : FILO : : FHJL : ?
(a) JGMP
(b) JGPM
(c) GJPM

(d) GJMP

49. निम्नलिखित में कितने ऐसे 4 हैं जिनके पहले 7 है, लेकिन बाद में 3 नहीं है ?
5 9 3 2 1 7 4 2 6 9 7 4 6 1 3 2 8 7 4 1 3 8 3 2 5 6 7 4 3 9 5 8 2 0 1 8 7 4 6 3
(a) चार
(b) तीन
(c) छः
(d) पाँच

 

50. लड़कों की एक पंक्ति में यदि A, बाईं ओर से 10 वें स्थान पर है और B दाईं ओर से 9 वें स्थान पर है, यदि दोनों अपन स्थान को आपस में बदल लेते हैं, तो A बाईं ओर से 15 वे स्थान पर हो जाता है । पंक्ति में कुल कितने लड़के हैं ?
(a) 24
(b) 31
(c) 23
(d) 28

 

51. नीचे दिए गये शब्दों को सार्थक क्रम में व्यवस्थित कीजिए :
1. प्रस्तुति
2. संस्तुति
3. आगमन
4. चर्चा
5. परिचय
(a) 3, 5, 1, 4, 2
(b) 5, 3, 4, 1, 2
(c) 3, 5, 4, 2, 1
(d) 5, 3, 1, 2, 4

 

52. 3 आदमी या 7 औरतें एक कार्य को 32 दिन में पूरा कर लेते हैं। 7 आदमी और 5 औरतें मिलकर उसके दुगुने कार्य को पूरा करेंगे
(a) 19 दिनों में
(b) 21 दिनों में
(c) 27 दिनों में
(d) 36 दिनों में

 

53. 127 मीटर और 98 मीटर लम्बी दो रेलगाड़ियाँ विपरीत दिशाओं में क्रमानुसार 35 कि.मी./घंटा तथा 55 कि.मी./घंटा की चाल से जा रही है । मिलने के कितने समय बाद वे एक-दूसरे को पार कर जायेंगी ?
(a) 6 सेकेण्ड
(b) 8 सेकेण्ड
(c) 9 सेकेण्ड
(d) 10 सेकेण्ड

 

54. यदि x3 + y3 = 35 और xy = 6, x > y, तो (x – y) का मान होगा
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

55. यदि बहुपद x6 – 1 के दो गुणनखण्ड (x – 1) एवं (x + 1) है, तो उसके अन्य गुणनखण्ड है
(a) (x2 + 1), (x2 + x + 1)
(b) (x2 + 1), (x2 – x – 1)
(c) (x2 – x + 1), (x2 + x + 1)
(d) (x2 – x – 1), (x2 + x -1)

 

56. एक आयताकार खेत की लम्बाई 112 मी. तथा चौड़ाई 62 मी. है। 6 मी. किनारे का एक घनाकार टैंक खेत के चारों कोनों पर खोदे गए और जो मिट्टी हटाई गयी उसे बचे खेत पर समतल बिछा दिया गया । खेत के स्तर में बढ़त हुआ
(a) 13.13 सेमी
(b) 11.9 सेमी
(c) 12.7 सेमी
(d) 14.24 सेमी

 

57. किसी धातु के एक ठोस गोले की त्रिज्या 3 सेमी है । इससे 4 मिमी व्यास का कितना लम्बा तार खींचा जा सकता है ?
(a) 8.8 मीटर
(b) 9.0 मीटर
(c) 9.6 मीटर
(d) 9.1 मीटर

 

58. सत्रह अभ्यर्थी किसी परीक्षा में सम्मिलित हुये । जो अभ्यर्थी परीक्षा में असफल हुये उनके प्राप्तांक 10, 9, 6, 7, 8, 8, 7, 5, 4, 6 है । सभी सत्रह अभ्यर्थियों के प्राप्तांक की माध्यिका है
(a) 6
(b) 7
(c) 9
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

59. संगठनात्मक सम्प्रेषण में निम्नलिखित में से कौन-सा अन्तरवैयक्तिक अवरोध नहीं है ?
(a) प्रजाति केंद्रिता
(b) अर्थात्मकता
(c) अनुग्रहण
(d) छवि प्रबन्धन

 

60. सम्प्रेषण निष्कपटता का उच्चतम अंश पाया जाता है
(a) अनौपचारिक सम्प्रेषण में
(b) मेटा-सम्प्रेषण में
(c) प्रत्यक्ष सम्प्रेषण में
(d) अप्रत्यक्ष सम्प्रेषण में

61. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यवहार सहकर्मियों के शाब्दिक अपशब्द को तितर-बितर करने में सर्वाधिक उपयुक्त है ?
(a) रक्षात्मक हो जाना
(b) वाद विवाद में पड़ना
(c) हानिकारक भाषा को स्वीकार करने से इंकार
(d) आक्रामक देह भाषा बनाये रखना

 

62. ‘सामीप्य’ (प्रोक्सेमिक्स) सम्बन्धित है
(a) तटस्थ सम्प्रेषण से
(b) एक दिशोन्मुख सम्प्रेषण से
(C) शाब्दिक सम्प्रेषण से
(d) अशाब्दिक सम्प्रेषण से

 

63. प्रभावी अन्तरवैयक्तिक सम्प्रेषण का मुख्य तत्त्व है
(a) अमूर्तता
(b) विसंवेदीकरण
(c) सक्रिय श्रवण
(d) आत्मकेन्द्रित सुदृढ़ीकरण

 

64. निम्नलिखित में से कौन-सा संगठनात्मक पारिस्थितिकी से सम्बन्धित है ?
(a) केन्द्रीकृत सम्प्रेषण
(b) ऊर्ध्वगामी सम्प्रेषण
(c) पार्श्विक सम्प्रेषण
(d) अधोगामी सम्प्रेषण

 

65. किसी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए लोगों में स्मिता का ऊपर से स्थान 16 वाँ तथा नीचे से 29 वाँ था । छः छात्रों ने परीक्षा छोड़ दिया और 5 छात्र उसमें अनुत्तीर्ण रहे । कक्षा में कुल कितने छात्र थे ?
(a) 40
(b) 44
(c) 50
(d) 55

 

66. रवि ने पूर्व की ओर चलना प्रारम्भ किया, 1 कि.मी. चलने के उपरान्त वह दक्षिण की तरफ मुड़ जाता है और 5 कि.मी. चलता है । पुन: वह पूर्व की तरफ मुड़ता है और 2 कि.मी. चलता है । अन्तिम बार वह उत्तर की तरफ मुड़ता है और 9 कि.मी. चलता है । अपने प्रारम्भिक बिंदु से वह कितनी दूरी पर है ?
(a) 7 कि.मी.
(b) 5 कि.मी.
(c) 4 कि.मी.
(d) 3 कि.मी.

 

67. निम्नलिखित में से कौन-सा रेखाचित्र ‘शरीर’, ‘कान’, ‘मुँह’ के सम्बन्ध को सही तरीके से व्यक्त करता है ?
UPPCS Pre Exam 2020 Answer Key

Answer – (A)

 

68. चार पुरुष A, B, C, D एवं चार महिलाएँ W, X, Y, Z एक मेज के चारों तरफ एक दूसरे की तरफ मुँह किये बैठे हैं । यदि
i. कोई भी दो पुरुष अथवा महिला साथ-साथ नहीं बैठे हैं।
ii. W, B के दाहिने तरफ बैठी है ।
iii. Y, X के सामने तथा A के बायीं तरफ बैठी है ।
iv. C, Z के दाहिने तरफ बैठा है ।
तो वे दो कौन हैं, जो D के दोनों ओर बैठे हैं ?
(a) W तथा Y
(b) X तथा W
(c) X तथा Z
(d) W तथा Z

 

69. किसी निश्चित कूट भाषा में 15789 को XTZAL और 2346 को NPSU के रूप में लिखा गया है । उसी कूट भाषा में 23549 को किस प्रकार लिखा जायेगा ?
(a) NPTUL
(b) PNTSL
(c) NPTSL
(d) NBTSL

 

70. निम्नलिखित आकृति में लुप्त अंक ज्ञात कीजिए :
UPPCS Pre Exam 2020 Answer Key
(a) 94
(b) 88
(c) 92
(d) 86

 

71. निर्णय लेने के संदर्भ में ‘फ्रेमिंग प्रभाव’ निम्नलिखित में से किसका उल्लेख करता है ?
(a) विकल्पों की प्रस्तुति का ढंग, विकल्प के चयन को प्रभावित करता है
(b) उस विकल्प का चयन करना जिसकी प्रत्याशित उपयोगिता सर्वाधिक है
(c) गलत दिशा में विचारों के विन्यास बिंदुओं का एक प्रकार
(d) उन आशयों को ढूँढ़ना जो वर्तमान विश्वासों की पुष्टी करते हैं

 

72. किसी उच्च संसक्त समूह के सदस्यों के समालोचनात्मक मूल्यांकनपरक निर्णयन क्षमताओं के नष्ट हो जाने की प्रवृत्ति कहलाती है
(a) समूह सोच
(b) दृढ़तापरकता
(c) समूह ध्रुवीकरण
(d) संज्ञानात्मक असंवादिता

 

73. निर्णयन की वह शैली जो “सभी को प्रसन्न रखने से अत्यधिक सम्बंधित है”, कही जाती है
(a) सम्प्रत्ययात्मक शैली
(b) निर्देशात्मक शैली
(c) व्यवहारपरक शैली
(d) विश्लेषणात्मक शैली

 

74. निम्नलिखित में से कौन-सा निर्णय के परिणामों की सम्भाव्यता के अनुमान का नियम नहीं है ?
(a) उपयोगिता का आकलन
(b) प्रतिनिधिकता
(c) उपलब्धता
(d) समायोजन

 

75. वैध मानक आकार के निरपेक्ष न्यायवाक्य में यदि मुख्य पद निष्कर्ष में व्याप्त है, तो उसे व्याप्त होना होगा
(a) दोनों आधार वाक्यों में
(b) अमुख्य आधार वाक्य में
(c) मुख्य आधार वाक्य में
(d) किसी भी आधार वाक्य में नहीं

 

76. प्रसम्भाव्यता गुण है
(a) आगमनात्मक युक्ति का
(b) निगमनात्मक युक्ति का
(c) वियोजक तर्कवाक्य का
(d) निरूपाधिक तर्कवाक्य का

 

77. निम्नलिखित में से किन निर्णयकर्ताओं में समस्याओं के सृजनात्मक समाधान खोजने की अच्छी प्रवृत्ति पायी जाती है ?
(a) निर्देशात्मक शैली के निर्णयकर्ताओं में
(b) विश्लेषणात्मक शैली के निर्णयकर्ताओं में
(c) सम्प्रत्ययात्मक शैली के निर्णयकर्ताओं में
(d) व्यवहारपरक शैली के निर्णयकर्ताओं में

 

78. प्रश्न चिन्ह के स्थान में कौन-सी संख्या आयेगी ?
UPPCS Pre Exam 2020 Answer Key
(a) 72
(b) 84
(c) 68
(d) 66

 

79. यदि ‘A’, B की बहन है, ‘C’, B की माँ है, ‘D’, C का पिता है, ‘E’, D की माँ है, तब A का D से क्या सम्बन्ध है ?
(a) दादा
(b) पोती
(d) बेटी
(c) दादी

 

80. यदि आप 1 से 100 तक की सभी संख्याएँ लिखते हैं, तो आप कितनी बार 3 लिखते हैं ?
(a) 20

(b) 11
(c) 21
(d) 10

81. निम्नलिखित कथनों को पढ़िए :
I. रमा, सोनम से उम्र में बड़ी है।
II. पूनम, रमा से उम्र में बड़ी है।
III. सोनम, पूनम से उम्र में बड़ी है।
यदि पहले दोनों कथन सत्य है, तो तीसरा कथन है
(a) सत्य
(b) अनिश्चित
(c) असत्य
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

82. शब्दों के विषम युग्म को चुनिये :
(a) आयतन : लीटर
(b) दबाब : बैरोमीटर
(c) लम्बाई : मीटर
(d) अवरोध : ओम

 

83. निम्नलिखित श्रृंखला को सही विकल्प द्वारा पूर्ण कीजिए :
3, 2, 6, 8, 18, 40, ?
(a) 70
(b) 71
(c) 72
(d) 75

 

84. एक दुकानदार किसी वस्तु का मूल्य उसके क्रय मूल्य से 20% अधिक अंकित करता है । वह अंकित मूल्य पर कुछ छूट देता है और 8% लाभ कमाता है । छूट की दर है
(a) 8%
(b) 10%
(c) 12%
(d) 15%

 

85. यदि ‘+’ का अर्थ ‘÷’, ‘-’ का अर्थ ‘x’, ‘x’ का अर्थ ‘+’ और ‘÷’ का अर्थ ‘-’ है, तब
6 ÷ 10 – 4 x 12 + 6 = ?
(a) – 32
(b) 32
(c) – 41.4
(d) 48

 

86. यदि y/x = 2 – x/y तो, (x3 + xy2)/(x3 + y3) का मान होगा
(a) 0
(b) ⅔
(c) ¾
(d) 1

 

87. A एवं B दो समुच्चय हैं। A में 10 सदस्य हैं तथा B में 18 सदस्य हैं । A ∪ B = 20, तो A ⋂ B में कितने सदस्य होंगे ?
(a) 10
(b) 12
(c) 8
(d) 6

 

88. किसी समचतुर्भुज के विकर्ण 32 सेमी तथा 24 सेमी है । उसका परिमाप होगा
(a) 50 सेमी
(b) 60 सेमी
(c) 70 सेमी
(d) 80 सेमी

 

89. दो चर y एवं x निम्नलिखित प्रकार से सम्बन्धित है :
y = 5x + 4 । यदि x का समानान्तर माध्य 10 है, तो y का समानान्तर माध्य होगा
(a) 50
(b) 54
(c) 29
(d) 46

 

90. प्रथम बीस धनात्मक सम संख्याओं का माध्य है
(a) 20
(b) 18
(c) 17
(d) 21

 

91. निम्नलिखित में से कौन-सा सम्प्रेषण में पराभाषिय संकेत है ?
(a) मुखाकृतीय अभिव्यक्ति
(b) हाव-भाव
(c) स्वर सम्बन्धी क्षेपण
(d) अंगविन्यास

 

92. किस प्रकार के सम्प्रेषण नेटवर्क में समूह के नेता के उद्भव की सम्भावना होती है लेकिन समूह के सदस्यों की तुष्टि निम्नतर होती है ?
(a) चक्र प्रकार में
(b) वृत्ताकार प्रकार में
(c) श्रृंखला प्रकार में
(d) बाधित प्रकार में

 

93. निम्नलिखित में से कौन-सा ऊर्ध्वमुखी सम्प्रेषण में संगठनात्मक मौन का एक उदाहरण है ?
(a) विकृति
(b) विलम्ब
(c) निस्पंदन
(d) अनुक्रिया का अभाव

 

94. निम्नलिखित में से कौन-सा सकारात्मक श्रवण का रूप नहीं है ?
(a) नैदानिक श्रवण
(b) परावर्तित श्रवण
(c) परानुभूतिक श्रवण
(d) निर्णयात्मक श्रवण

 

95. निम्नलिखित में से कौन-सा शोर से सम्बन्धित सम्प्रेषण में बाधा नहीं है ?
(a) प्रत्यक्ष-ज्ञानात्मक समस्याएँ
(b) सूचना अधिभार
(c) द्विक आद्यप्रारूप
(d) सांस्कृतिक विभिन्नताएँ

 

96. सम्प्रेषण प्रक्रिया में संदेश रूपान्तरण की सफलता की जाँच की जा सकती है
(a) कूट संकेतन द्वारा
(b) माध्यम द्वारा
(c) प्रतिपुष्टि द्वारा
(d) निष्क्रिय विसंकेतन द्वारा

 

97. पार-विभागीय समितियाँ रूप है
(a) इष्टतम सम्प्रेषण का
(b) ऊर्ध्वगामी सम्प्रेषण का
(c) अधोगामी सम्प्रेषण का
(d) पार्श्विक सम्प्रेषण का

 

98. एक व्यक्ति किसी फोटोग्राफ को दिखाते हुए कहता है –
“फोटोग्राफ में दर्शित महिला मेरे भांजे की नानी है।” फोटोग्राफ की इस महिला का उस व्यक्ति की बहन से क्या सम्बन्ध है, जिसकी अन्य कोई बहन नहीं है ? वह
(a) चचेरी बहन है
(b) ननद है
(c) माँ है
(d) सास है

 

99. निम्नलिखित में से सही विकल्प का चयन कीजिए :
महासागर : प्रशांत महासागर : : द्वीप : ?
(a) ग्रीनलैण्ड
(b) आयरलैण्ड
(c) नीदरलैण्ड
(d) बोर्नियो

 

100. निम्नलिखित को तार्किक क्रम में व्यवस्थित कीजिये :
1. मेंढक
2. बाज
3. टिड्डा
4. साँप
5. घास
(a) 1, 3, 5, 2, 4
(b) 3, 4, 2, 5, 1
(c) 5, 3, 1, 4, 2
(d) 5, 3, 4, 2, 1

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *